WhatsApp Notepad की तरह कैसे Use करे ? और चलाये

0
whatsapp notepad ki tarah kaise use kare

WhatsApp को Notepad कैसे बनाये, Whatsapp Notepad की तरह कैसे Use करे, अगर आप व्हाट्ससप्प यूजर है तो आप इसके फीचर के बारे में जानते ही होंगे ये एक बहुत ही लोकप्रिय instant messaging app है जिसका इस्तेमाल लगभग सभी लोग जैसे बच्चो से लेकर बुजर्गो तक सभी whatsapp messenger का करते है क्योंकि इस messaging app में आपको बहुत सारे फीचर मिलते है whatsapp से आप अपने दोस्तों या किसी को भी video call या voice call कर सकते है, अपने दोस्तों के साथ मे chat कर सकते है

और audio, video, images आदि को अपने दोस्तों के साथ मे साझा भी कर सकते है अपना ग्रुप बना सकते है जहां पर अपने दोस्तों को जोड़ सकते है ऐसे और भी बहुत सारे फ़ीचर्स है जो इस messenger में आपको मिलते है। लेकिन क्या आपको की आप whatsapp को notepad की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है। ये सुनकर आपको यकीन नही होगा लेकिन ऐसा संभव है whatsapp notepad की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है

notepad जहां पर आप अपना कोई नोट्स यानी text लिख सकते है सभी android phone और computer पर आपको notepad मिलता है लेकिन आप चाहे तो अपने whatsapp messenger को ही notepad बना सकते है और इसके लिए जाएदा कुछ करने और किसी भी दूसरे एप्लीकेशन को भी अपने फ़ोन में install नही करना होगा बिना किसी app का use किये ही अपने whatsapp को notepad बना सकते है।

WhatsApp को Notepad कैसे बनाये ?

Contents

ये सुनकर बहुत से लोगो को अजीब लग रहा होगा कि whatsapp तो एक messaging app है और उसको notepad बनाना या notepad की तरह इस्तेमाल करना कैसे संभव है तो इसी की ट्रिक इस पोस्ट में आपको बताने वाला हु। और ये एक बहुत ही easy trick है

जो कि whatsapp group से ही जुड़ी हुई है। आप अपने मोबाइल में किसी भी प्रकार का कोई text लिखने जैसे किसी का नंबर लिखने या किसी का एड्रेस आदि लिखने के लिए notepad का यूज़ करते होंगे और कुछ लोग notepad apps का इस्तेमाल भी करते होंगे लेकिन क्या आपने सोचा है की whatsapp notepad की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है

और इसको notepad की तरह इस्तेमाल करने की एक सबसे बड़ी खास बात है ये है कि इसमें आप text के साथ video, image, audio को भी जोड़ सकते है। क्योकि नोट्स बनाते समय उसमे इमेज, वीडियो की भी जरूरत पड़ती है तो इसे एक तरह से आप अपना personal notepad भी बना सकते और अपनी डायरी की तरह भी इसको इस्तेमाल कर सकते है

जहां पर आप अपने बारे में लिख सकते है और अपनी image और video को भी जोड़ सकते है। whatsapp notepad की तरह इस्तेमाल करने से आप अपने किसी भी प्रकार के टेक्स्ट और नोट्स को इसपर लिख सकते है और ये सिक्योर भी रहेगा।

Whatsapp को Notepad की तरह कैसे चलाये ?

जैसा कि दोस्तो मैंने आपको बताया कि whatsapp एक लोकप्रिय सोशल मेस्सगिंग अप्प है जिसके यूजर की संख्या मिलियंस से बिलियन में है और लगभग सभी लोगो के फ़ोन में आपको whatsapp messenger का application मिल जाएगा ये इतना लोकप्रिय इसलिए भी है

क्योंकि इसका यूजर इंटरफ़ेस बहुत साधारण है जो हर किसी को आसानी से समझ मे आ जाता है कोई भी व्यक्ति जो जाएदा पढ़ा लिखा नही है तो भी इसे आसानी से चला सकता है और इसमे बहुत सारे फीचर है लेकिन क्या आप whatsapp के सभी फ़ीचर्स के बारे में जानते है क्या आपको पता है कि whatsapp notepad की तरह इस्तेमाल कैसे करते है

अगर नही तो इसी के बारे में इस आर्टिकल में बताऊंगा और बिना किसी अप्प को अपने डिवाइस में इनस्टॉल किये भी आप ऐसा कर सकते है और न ही इसके लिए आपको Gb whatsapp या whatsapp plus जैसे थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना होगा क्योकी इन अप्प्स में आपको whatsapp के जाएदा फीचर तो मिल जाते है लेकिन ये ऑफिसियल नही होते है और इसलिए google play store पर भी ये app उपलब्ध नही होते है।

लेकिन इस पोस्ट में आपको जो तरीका बताने वाला हु उसके लिए आपको न ही किसी अप्प की जरूरत होगी और न ही उसके लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल करना होगा बिना किसी अप्प के ही अपने whatsapp को notepad बना सकते है और किसी भी टेक्स्ट, डॉक्यूमेंट, वीडियो, ऑडियो फ़ाइल को वहां पर रख सकते है और ये पूरी तरह से सुरक्षित भी होगा। बहुत से लोग अपने मोबाइल में internet से notepad app को डाउनलोड करते है।

जिसका साइज 4mb से 10mb का होता है और ये थर्ड पार्टी एप्लीकेशन होते है जिनमे आपका डाटा कितना सुरक्षित है ये भी आपको नही पता है और इससे आपके मोबाइल की इंटरनल स्टोरेज भी यूज़ होती है लेकिन आप चाहे तो बिना किसी notepad app को इस्तेमाल किये ही whatsapp messenger notepad बनाकर इस्तेमाल कर सकते है और अपने सभी प्रकार के नोट्स को यहां पर लिख सकते है इसके लिए आपको नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

WhatsApp Notepad की तरह कैसे Use करे – Whatsapp Convert Notepad

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में whatsapp को ओपन करना है फिर यहाँ पर आपको राइट साइड में 3 dots पर क्लिक करना है और फिर कुछ ऑप्शन दिखेगे इनमेसे new group वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।।
  • फिर आपको add participant वाला एक ऑप्शन दिखेगा यहां पर आप किसी भी एक पर्सन को सेलेक्ट कर सकते है या आपके ही किसी दूसरे whatsapp के नंबर को भी यहां पर सेलेक्ट कर सकते है और फिर आपको राइट वाला एक आइकॉन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।।
  • फिर आपको type your group subject here वाला ऑप्शन दिखेगा यहां पर आप इसे notes या personal notes जो भी नाम देना चाहते है वो दे सकते है और photo icon पर क्लिक करके कोई भी photo भी यहां पर set कर सकते है और फिर name और photo set करने के बाद राइट मार्क वाले आइकॉन पर क्लिक करदे।।
  • फिर आपका group successfully create हो जाएगा अभी अपने इस group में राइट में 3 dot दिखेगे उनपर क्लिक करे और फिर कुछ ऑप्शन दिखेगे उनमेसे group info वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • फिर यहां नीचे स्क्रॉल करने पर आपको अपने ग्रुप में 2 participants दिखेगे एक आप और दूसरा वो पर्सन जिसे आपने ग्रुप में जोड़ा है और आपको उस person के नाम पर क्लिक करना है और फिर कुछ ऑप्शन जैसे message, make group admin आदि ऑप्शन दिखेगे उनमेसे आपको remove वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपसे एक बार और confirm करने के लिए पूछा जाएगा कि आप सच मे उस पर्सन को ग्रुप से remove करना चाहते है आपको ok पर क्लिक कर देना है।

Now फिर सिर्फ आप ही अपने ग्रुप में होंगे यानी आपके whatsapp group में कोई भी member नही होगा जो आपकी message, image, video को रीड कर सके इस तरह आप आप अपने इस whatsapp group को notepad की तरह इस्तेमाल कर सकते है यहां पर कुछ भी साझा कर सकते है।

Important –

दोस्तो whatsapp notepad बनाने की trick सिर्फ education purpose से साझा कु गयी है इसका किसी भी तरह से misuse न करे। और अपनी जाएदा पर्सनल जानकारी को भी यहां पर न साझा करें whatsapp एक secure messaging app है लेकिन आपकी प्राइवेसी के लिए जरूरी है की आप अपनी किसी भी प्रकार की निजी जानकारी यहाँ पर साझा न करे केवल पढ़ाई से संभावित notes ही यहां पर साझा करें।

दोस्तो whatsapp notepad की तरह कैसे चलाये,whatsapp को notepad कैसे बनाते है ये आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें और ऐसी ओर भी whatsapp tricks से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here