WhatsApp Pin Chat क्या है ? व्हाट्सएप्प चैट को पिन कैसे करे

5
whatsapp pin chat feature kya hai in hindi

WhatsApp Pin Chat फीचर्स क्या है और कैसे यूज़ करे ये में आज आपको इस पोस्ट में बताने वाला हु, व्हाट्सएप्प अपने एप्प में नई अपडेट देते रहते है ये आपको पता ही होगा इसी के चलते अब इसमे नई फीचर ऐड किया गया है, व्हाट्सएप्प ने अपने नई अपडेट में 2.17.200 वर्शन में Pin Chat नाम का फीचर ऐड किया है ये फीचर उन लोगो के लिए जायदा हेल्पफुल होगा जो की 50-100 या 100-200 व्हाट्सएप्प ग्रुप में ज्वाइन है, या जिनके 20-40 फ्रेंड्स है और वो उनसे चैट करते रहते है, पिन चैट फीचर से आप किसी के भी चैट को टॉप पर पिन कर सकते है

WhatsApp Chat को Pin करना इसलिए भी जरुरी है, क्योंकि अगर आपका फ्रेंड आपको कोई Important Message भेजता है और आपके अकाउंट पर बहुत से मैसेज होने की वजह से अगर आप उसके मैसेज का रिप्लाई नहीं कर पाते तो इससे उसे बुरा लग सकता है, और भी रीज़न है जिनकी वजह से बहुत से लोग व्हाट्सएप्प में Favorite Conversation को टॉप पर दिखना चाहते है लेकिन पहले इस्सके लिए आपको थर्ड पार्टी एप्प का यूज़ करना होता था लेकिन अब आप बिना किसी एप्प का यूज़ किये ही WhatsApp Pin Chat फीचर का उपयोग करके चैट को टॉप पर दिखा सकते है

इन्हे भी पढ़े

WhatsApp Pin Chat क्या है पूरी जानकारी

Contents

आपने व्हाट्सएप्प पर जब देखा होगा कि आपको सिर्फ नई चैट ही टॉप पर दिखती है, यानि कि ग्रुप में कोई मैसेज आता है, या आपका फ्रेंड कोई मैसेज भेजता है, या आप किसी को कोई फोटो या वीडियो भेजते है तो जो भी New Chat होती है वोही Top पर दिखती है, यानि कि Chats में सबसे ऊपर दिखती है, लेकिन अभी आप अपनी पसंदीदा चैट को टॉप दिखा आ सकते है, इसके लिए WhatsApp Pin Chat फीचर का उपयोग करना होता है।

उदाहरण के लिए किसी के WhatsApp में 20-40 ग्रुप है और उन पर डेली 1 से 2 Hour में मैसेज आते रहते है जिससे वो टॉप पर दीखते है, और अगर आपको अपने फ्रेंड को मैसेज करना है तो इन ग्रुप्स मेसे फ्रेंड की कन्वर्सेशन को खोजने में अधिक समय लग जायेगा, इसलिए इस फीचर का उपयोग करके अपनी WhatsApp Friends की चैट को Top पर Pin कर सकते है, इससे कोई भी ग्रुप में मैसेज, फ़ोटो, वीडियो आदि भेजेगा तो भी आपकी फ्रेंड की चैट ही टॉप पर दिखेगी, इस फीचर से सिर्फ 3 Chat Pin कर सकते है, इसमे आप Contacts, Group, Community आदि किसी को चुन सकते है।

WhatsApp में Chat को Pin कैसे करे

  • सबसे पहले अगर आपके मोबाइल में WhatsApp को अपडेट करले क्योकि क्योंकि ये फीचर नई अपडेट वर्शन में ही है, इस्सलिये अगर आपने अपना इस मैसेंजर को अपडेट नहीं किया है तो गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इसे अपडेट करे।
  • अब WhatsApp को ओपन करे, यहाँ आपको अपनी Chats दिखेगी।
whatsapp chat pin kaise kare
  •  अपनी जिस भी Chat को Pin करना चाहते है, उस चैट पर Long Press करे, फिर आपको ऊपर पिन आइकॉन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।

अब आप देख सकते है की Chat Pin हो चूका है और टॉप पर Show होने लगा लगा है इस तरह आप आसानी से 2 स्टेप को फॉलो कर अपने Favorite Conversation को Pin कर टॉप पर शो करा सकते है आप इसे Maximum 3 Chats को पिन कर सकते है।

WhatsApp Chat Unpin कैसे करे

व्हाट्सएप्प पर अगर आप नयी चैट को पिन करना चाहते है तो आपको पुरानी चैट को पिन से हटाना होता है, इसके लिए आपको व्हाट्सएप्प में Unpin वाला ऑप्शन भी मिल जाता है।

tap on unpin icon
  • WhatsApp पर जिस भी Pin Chat को Unpin करना चाहते है, उस चैट पर Long Press करे।
  • और फिर कुछ ऑप्शन आइकॉन दिखेगे, जिनमेसे Unpin वाले आइकॉन पर क्लिक करदे।

WhatsApp Pin Chat फीचर के फायदे –

  1. इस फीचर का यूज़ करके आप अपनी महत्वपूर्ण चैट की आसानी से खोज सकते है।
  2. अपने Favorite Friends या Best Friends की चैट को पिन कर सकते है।
  3. व्हाट्सएप्प पर कई सारे कन्वर्सेशन होने के बाद भी महत्वपूर्ण Conversation को जल्दी देख सकते है।
  4. इसमे 1 नही बल्कि 3 व्हाट्सएप्प कांटेक्ट, ग्रुप, कम्युनिटी आदि किसी की भी कन्वर्सेशन को पिन कर सकते है।

FAQs –

1. WhatsApp में कितनी चैट पिन कर सकते है ?

व्हाट्सएप्प पर यूजर्स अधिकतम 3 चैट को पिन कर सकते है।

2. व्हाट्सएप्प चैट को पिन से कैसे हटाये ?

जिस भी चैट को पिन से हटाना चाहते है, उसपर क्लिक होल्ड करने के बाद Unpin वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

इन्हे भी पढ़े

WhatsApp Pin Chat कैसे करे वाला पोस्ट आपको अच्छा लगे तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ सोशल मीडिया साइट पर शेयर जरूर करे, और ऐसी और भी सोशल नेटवर्किंग पोस्ट की नोटिफिकेशन अपने ईमेल पर प्राप्त करने के लिए हमारी साइट को सब्सक्राइब करे, और लेटेस्ट अपडेट के लिए फेसबुक पेज लाइक करे, व्हात्सप्प से रिलेटेड नई  पोस्ट रीड करने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे

5 COMMENTS

    • thanks Whatsapp chat Feature wala ye post aapko accha laga essi or bhi whatsapp se realted post read karne ke liye humari site par visit karte rahe. 🙂

    • Thanks whatsapp pin chat feature wala ye post accha laga essi or bhi whatsapp se related post read karne ke liye humari site par visit karte rahe.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here