WhatsApp Print Kaise Nikale ( Messages, Document को प्रिंट करे )

0
whatsapp print kaise nikale in hindi

अगर आप किसी एक फ़ोन से दूसरे फोन, कंप्यूटर या किसी भी डिवाइस में Photo, Video, Document आदि को Share करने के लिए WhatsApp Messenger का उपयोग करते है तो WhatsApp Print Kaise Nikale इसकी जानकारी होनी ही चाहिए, क्योकि इससे आप किसी भी मैसेज, डॉक्यूमेंट को कुछ ही मिनिट में प्रिंट कर सकते है, व्हाट्सएप्प मैसेंजर को डेस्कटॉप पर चलाने के लिए इसके Web Version का उपयोग अधिकतर लोग करते है, और जब आपको अपनी किसी Photo, PDF File, Excel File, Word File, आदि को Pc पर देखना होता है या उनका प्रिंट निकलना होता है,

तो भी आपको WhatsApp Web का उपयोग करना होता है, लेकिन क्या इसी मैसेंजर से ही किसी डॉक्यूमेंट को प्रिंट किया जा सकता है, तो Print वाला कोई भी ऑप्शन इस मैसेजिंग एप्प में नही मिलता है, लेकिन व्हाट्सएप्प Web Version से कंप्यूटर यूज़र्स प्रिंट ले सकते है इसके लिए आपको Keyboard Shortcut Key का उपयोग करना होता है।

WhatsApp Print Kaise Nikale ? Message & Document को प्रिंट करे

Contents

Whatsapp के संदेशों की Hard Copy बनाने लिए लिए उनका Print निकाल सकते है, Soft Copy में आपके संदेश कंप्यूटर में किसी भी फ़ाइल के रूप में होते है, इस फ़ाइल को किसी भी डिवाइस में देख सकते है जबकि Hard Copy में आपके संदेश प्रिंटेड फॉर्म में होते है, जो कि पेज में रहता है,

Soft Copy में किसी File, Document को स्टोर करने से वो की फ़ाइल कभी डिलीट भी हो जाती है, क्योकि अगर बिना डाटा का बैकअप लिए ही मोबाइल या कंप्यूटर को फॉरमेट कर देते है, तो आपके डिवाइस की सारी डाटा फ़ाइल भी डिलीट हो जाती है,

लेकिन हार्ड कॉपी में प्रिंटेड डॉक्यूमेंट पेज में होने से उसे बिना किसी डिवाइस के भी रीड कर सकते है और यह Printed Page Computer या Mobile में Store न होकड Hard Copy में रहता है इसलिए डिलीट भी नही होता है,

अपनी Chat, Messages को WhatsApp Print कर सकते है, इसमें आप किसी को भेजी गई और प्राप्त की गई डॉक्यूमेंट फ़ाइल का भी प्रिंट निकाल सकते है।

WhatsApp Se Print Kaise Nikale

  • अपने Computer Browser के Search बार WhatsApp Web लिखकर सर्च करे, इसके बाद आपको इस मैसेंजर के Web Version की साइट दिखेगी, इसपर क्लिक करे।
  • अभी व्हाट्सएप्प वेब में Qr Code दिखने लगेगा, इसे आपको अपने मोबाइल से स्कैन करना होगा।
  • इससे पहले अगर आपने Computer से Printer को Connect नही किया है तो अपने डेस्कटॉप Pc से प्रिंटर को कनेक्ट करले, क्योकि जब आपका प्रिंटर कनेक्ट होगा तभी उससे प्रिंट निकाल पाएंगे।
  • अपने मोबाइल में WhatsApp को ओपन करने के बाद मेनू पर क्लिक करके Linked Devices वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Link a Device पर क्लिक करे, फिर आपके मोबाइल का कैमरा ओपन हो जाएगा, आपको कंप्यूटर ब्राउज़र में WhatsApp Web पर दिखने वाले Qr Code को Scan करना है।
  • आपका WhatsApp Account कंप्यूटर पर दिखने लगेंगे, यहां पर आपको सभी Friends, Contacts की चैट दिखेगी, जिस भी कांटेक्ट को भेजी गई या प्राप्त की गई File, Pictures, Document आदि का Print करना चाहते है, उसके इनबॉक्स में जाये।
  • और इसके बाद जिस भी Picture, Word, Excel, Text File, या PDF को Print करना चाहते है उस फ़ाइल को ओपन करने के बाद कीबोर्ड से Ctrl + P key को दबाए।
    इसके बाद File को प्रिंट करने वाला ऑप्शन दिखने लगेगा, इन सभी ऑप्शन को सही से सिलेक्ट करने के बाद Print पर क्लिक करदे और इसके बाद कुछ ही मिनट में आपकी डॉक्यूमेंट प्रिंट हो जाएगी।

WhatsApp Messages Ko Print Kaise Kare

अपने WhatsApp Friend के मैसेज और चैट का भी Print ले सकते है, अगर आपकी कोई Chat बहुत महत्वपूर्ण है तो उसे हार्डकॉपी में सेव करने के लिए उसका प्रिंट निकाल सकते है, इसके लिए आपको Chat को Export करना होता है, और WhatsApp Chat को PDF में बदलकर उन्हें आसानी से प्रिंट किया का सकता है।

whatsapp se print kaise nikale
  • WhatsApp को ओपन करने के बाद इसकी Setting में जाये, और Chats वाले विकल्प पर क्लिक करे, इसके बाद यहा पर नीचे स्क्रॉल करने पर Chat History पर क्लिक करे।
tap on export chat
  • फिर Archive All Chats, Delete All Charts आदि विकल्प दिखेगे जिनमेसे Export Charts पर क्लिक करे।
  • और फिर आपको अपने अभी सभी WhatsApp Contacts की लिस्ट दिखने लगेगी, जिस भी Contacts की Chat का Print निकालना चाहते है उसपर क्लिक करे।
  • अगर बिना Media Files ( Photo, Video, Gifs, Document ) आदि के चैट को प्रिंट करना चाहते है तो यहाँ Without Media वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, और अगर आप मीडिया को भी इस फ़ाइल में Include करना चाहते है तो Include media वाले विकल्प को चुन सकते है, सिर्फ मैसेज और चैट को Text File में Save करने के लिए Without Media वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपकी WhatsApp Chat का Text File बन जायेगा, इसे फोन के File Manager में Save करले।
  • आपको इस Text File को मोबाइल से Computer पर साझा करना है,
  • डेस्कटॉप में जब आप इस व्हाट्सएप्प Chat की Text File को ओपन करेगे, तो यह Notepad में ओपन होगी, और Notepad में File पर क्लिक करने के बाद Print वाले विकल्प को चुने।

इसके बाद WhatsApp Chat File को Print करने के लिए ऑप्शन दिखने लगेगा, इसमें Select Printer, Page Range आदि को सेलेक्ट करने के बाद Print पर क्लिक करे।

मोबाइल से प्रिंट कैसे निकाले

फ़ोन से प्रिंट निकालने के लिए अपने मोबाइल को केबल से कनेक्ट करना होता है, और प्रिंटर एप्लीकेशन का उपयोग करना होता है।

  • अपने Mobile और Printer को OTG Cable के द्वारा Connect करले।
  • इसके बाद Printershare Mobile Print App को प्लेस्टोर से अपने डिवाइस में डाउनलोड और इनस्टॉल करे।
whatsapp message ka print kaise nikale
  • एप्प में Pictures, Contacts, Calendar, Web Pages, Message, Document आदि ऑप्शन दिखेगे, अगर Photo को प्रिंट करना चाहते है तो Pictures पर क्लिक करे और किसी WhatsApp की किसी Document का Print निकालना चाहते है तो Documents वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • फिर डॉक्यूमेंट को डिवाइस से सिलेक्ट करे, और प्रिंटर को सिलेक्ट करे
tap on print option
  • इसके बाद आपकी फ़ाइल इस एप्प में दिखने लगेगी, इसको Print करने से इसमे कुछ बदलाव भी कर सकते है यहां पर Option में Font Size, Page Margins, Paper Size, Printout Mode आदि को अपने हिसाब से रख सकते है।
  • और कितनी Copies निकालना चाहते है, इसे सिलेक्ट करने के बाद ok पर क्लिक करे।

अभी कुछ ही समय मे आपकी फ़ाइल सफलतापूर्वक प्रिंट हो जाएगी।

FAQ –

व्हाट्सएप्प की चैट को प्रिंट कैसे करे ?

इसके लिए आपको व्हाट्सएप्प चैट को अपने डिवाइस एक्सपोर्ट में एक्सपोर्ट करना होता है और फिर चैट का प्रिंट ले सकते है।

क्या WhatsApp पर Print Option मिलता है ?

नही, WhatsApp पर मैसेज या चैट में प्रिंट वाला कोई भी ऑप्शन नही मिलता है।

मोबाइल से फ़ोटो का प्रिंट कैसे निकाले

इसके लिए आपको Mobile Print App में Photos पर क्लिक करके अपनी मोबाइल से फ़ोटो को सिलेक्ट करना होता है और फिर उसका प्रिंट निकाल सकते है।

व्हाट्सएप्प वेब क्या है ?

यह व्हाट्सएप्प का वेब वर्शन है जिससे कि आप अपने मोबाइल के व्हाट्सएप्प अकाउंट को कंप्यूटर पर देख सकते है, यहां पर आपको अपने सारे कॉन्टेक्ट्स को चैट और मैसेज दिख जाते है।

दोस्तो WhatsApp Print Kaise Nikale इसकी जानकारी अगर अच्छी लगी तो इसे अपने फ्रेंड के साथ मे भी साझा करें और सोशल मीडिया से रिलेटेड पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here