WhatsApp Single Tick कैसे Set करे ( Disable Double Tick )

0
whatsapp single tick kaise set kare in hindi

bव्हाट्सएप्प मैसेंजर का उपयोग करते है तो जानते ही होंगे कि इसमे आप जब भी किसी को मैसेज भेजते है तो आपको Double Tick दिखता है इसका मतलब होता है कि आपने जिस पर्सन को मैसेज भेजा है उसे आपका मैसेज मिल गया है और जब वो पर्सन आपका मैसेज पढ़ लेता है तो आपको मैसेज पर Blue Tick भी दिखने लगता है लेकिन क्या आप जानते है कि WhatsApp Single Tick कैसे Set करे, WhatsApp पर जब आप किसी को मैसेज सेंड करते है

और वो मैसेज उस पर्सन को रिसीव नही होता है तो WhatsApp Message पर Single Tick दिखता है, उदहारण के लिए अगर आप अपने किसी दोस्त को व्हाट्सएप्प पर मैसेज भेजते है लेकिंन उसके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन नही है तो आपको उस मैसेज पर Single Tick दिखेगा, इसी तरह अगर आप भी चाहते है कि आपके हर WhatsApp Message पर सिंगल टिक दिखे तो बहुत ही आसानी से ऐसा कर सकते है।

WhatsApp पर Single Tick कैसे Set करे ?

Contents

जैसा कि आप जानते होंगे कि जब भी आपके मोबाइल में नेट ऑन होता है तो कोई भी आपको WhatsApp पर मैसेज भेजता है तो Double Tick दिखता है जिससे उस पर्सन को पता चल जाता है कि आपको उसका मैसेज मिल गया है, बहुत से लोग ऑनलाइन काम कर रहे होते है तो व्हाट्सएप्प को यूज़ नही करना चाहते है, और WhatsApp पर Offline कैसे दिखे इसके बारे में इंटरनेट पर सर्च करते रहते है

तो WhatsApp Single Tick को Set करना अच्छा तरीका है जिससे की कोई आपको मैसेज भेजता है तो उसे मैसेज पर Double Tick की जगह पर Single Tick दिखता है जिससे की उसको लगता है कि आप ऑनलाइन नही है, इस तरह आप ऑनलाइन होकर भी ऑफलाइन स्टेटस दिखा सकते है।

WhatsApp Single Tick कैसे Set करे ? ब्लू टिक और डबल टिक हटाये

WhatsApp पर Single Tick Set करने के लिए Net Blocker App का उपयोग किया जा सकता है लेकिन अगर आप Single Tick के साथ मे Message Schedule, Last Seen For Specific Contact, Theme Change आदि फीचर का यूज़ करना चाहते है तो GB WhatsApp के द्वारा कर सकते है, यह व्हाट्सएप्प जैसा ही एप्प है लेकिन इसमे कई सारे फीचर्स मिल जाते है, जो कि WhatsApp में नही मिलते है, जैसे Single Tick को सेट करना, और इसमे आपको Double Tick यानी कि Second Tick को Hide करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है,

WhatsApp पर Read Receipts को Disable करने के लिए ऑप्शन प्रदान करता है जिससे की आप मैसेज पर Blue Tick हटा सकते है, इतना ही नही जब आप Read Receipts को Hide कर देते है तो आप अपने फ्रेंड का स्टेटस देखते है तो आपके फ्रेंड को पता नही चलता है कि आपने उनका स्टेटस सीन कर लिया है, लेकिन जब आप WhatsApp Read Receipts को Disable कर देते है तो जब आपका मैसेज कोई सीन कर लेता है तो आपको Double Tick ही दिखता है, Blue Tick नही Show करता है और आपका WhatsApp Status को किसने देखा है यह भी नही पता चलता है,

लेकिन GB WhatsApp में आपको Read Receipt के साथ में Double tick हटाने के लिये भी ऑप्शन मिल जाता है और आप WhatsApp Single Tick को Set कर सकते है और थीम को भी बदल सकते है और इसमे Last Seen सेलेक्ट करने के लिए भी Specific Contact वाला ऑप्शन मिलता है जिससे आप Selected Contact को Last seen दिखा सकते है, यह एक बहुत ही बढ़िया फीचर है जिससे कि आप जिन लोगो को अपना Last seen दिखाना चाहते है सिर्फ उन्ही को आपका लास्ट सीन दिखता है।

whatsapp single tick kaise set kare

WhatsApp Single Tick कैसे Set करे ( Disable Double Tick )

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में GB WhatsApp को डाउनलोड करना होगा, इसे इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते है।
  • इस मैसेंजर को डाउनलोड और इनस्टॉल करने में बाद ओपन करे, इसके आपसे मोबाइल नंबर वेरीफाई कराने के लिए कहा जाएगा,
  • फिर आपको Gb WhatsApp में होम पर 3 Dot पर क्लिक कर देना है इसके बाद में कई सारे ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे आपको Privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर second Tick वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • और यहां पर आपको Second Tick वाले ऑप्शन को Disable कर देना है।

निष्कर्ष –

WhatsApp Single Tick कैसे Set करे, व्हाट्सएप्प मैसेंजर का उपयोग कई सारे लोग अपने दोस्तों के साथ मे चैट करने के लिए करते है क्योकि इससे आपको चैट करने के लिये कई सारे फीचर्स मिल जाते है, WhatsApp पर चैट करने के साथ ही Emoji भेजने और Sticker भेजने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है इमोजी और स्टीकर का उपयोग करने से Chat Experience बेहतर हो जाता है, क्योकि लगभग सभी लोगो को टेक्स्ट में चैट करना बोरिंग लगता है, इसलिए स्टीकर का यूज़ कर सकते है वैसे तो व्हाट्सएप्प पर कुछ ही प्रकार के स्टीकर मिलते है लेकिन WhatsApp पर New Sticker को जोड़ने का ऑप्शन प्रदान करता है जिससे कि आप नए स्टीकर को व्हाट्सएप्प पर ऐड कर सकते है, आप अपना खुद का स्टीकर भी बना सकते है इसके बारे में मैंने पोस्ट में बताया है जिसे यहां से पढ़ सकते है।

WhatsApp Single Tick सेट करने वाला ऑप्शन प्रदान नही करता है यानी कि इसमे आपको Privacy में सिर्फ Last Seen, Profile Photo, About, Status और Read Receipts की Privacy को सेलेक्ट करने के लिए ऑप्शन मिलता है, जिससे कि आप अपना Last seen, Profile Photo, Status किसे दिखाना चाहते है यह सेलेक्ट कर सकते है, ऐसे और भी कई सारे फ़ीचर्स WhatsApp पर मिल जाते है, इसमे आपको Group Video Calling वाला ऑप्शन मिल जाता है, जिससे कि आप अपने सभी दोस्तों के साथ मे एक साथ वीडियो कॉल पर बात कर सकते है, इंटरनेट पर वैसे तो कई सारे social messaging platform उपलब्ध है, लेकिन जायेदातर लोग WhatsApp का उपयोग करते है क्योकि इसका यूजर इंटरफ़ेस बहुत ही जाएदा सिंपल है जो कि सभी लोगो को आसानी से समझ में आ जाता है।

महत्वपूर्ण – GB WhatsApp एक थर्ड पार्टी एप्प है, यह व्हाट्सएप्प का Official App नही है, इसलिये इसका उपयोग न करे, यह पोस्ट सिर्फ Educational Purpose से साझा की गयी है,

दोस्तो WhatsApp Single Tick कैसे Set करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करे और ऐसी और भी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here