WiFi Calling क्या है ? WiFi से Call कैसे करे ( VoWiFi Explained )

1
wifi calling kya hai wifi se call kaise kare

दोस्तों Wifi calling क्या है पूरी जानकारी हिंदी में इसी के बारे में आप इस आर्टिकल में जानेंगे, wifi calling जिसको VoWifi यानि voice Over WI-FI भी कहते है जैसे की VoLTE है उसी तरह VoWifi भी है जिसका use करके आप wifi से call कर सकते है. अगर आप ऐसे एरिया में रहते है

जहां पर आपको नेटवर्क की प्रॉब्लम आती रहती है और जिस वजह से आपको call drop जैसी problem होती है,वैसे तो सभी लोगो को कभी कभी न नेटवर्क की प्रॉब्लम रहती ही है तो आपकी इस problem को solve करने के लिए Wifi Calling Feature लांच हो गया है

इससे आप अपने फ़ोन में नेटवर्क न होने के बाद भी call कर पाएंगे मतलव की अगर आपके सिम कार्ड में नेटवर्क नहीं आ रहा है और आपको किसी को कॉल करना है तो wifi calling का उपयोग करके ऐसा कर सकते है इसके द्वारा आप Home Wifi, Public Wifi आदि किसी भी WI-FI Connection को हॉटस्पॉट की मदद से अपने फ़ोन से कनेक्ट करके call कर सकते है

सरल शब्दो में कहा जाये तो ये एक ऐसा तरीका है जिसके द्वारा आप कभी भी अपने दोस्तों या किसी से भी बिना mobile network की फ़िक्र किये बात कर सकते है आप भी अगर जानना चाहते है की VoWifi Calling क्या होता है और Wifi से कॉल कैसे की जाती है तो इस पोस्ट में आपको इस्सके बारे में फुल इनफार्मेशन के साथ बताऊंगा

Wifi Calling क्या है ? VoWifi Explained in Hindi

Contents

wifi calling जिसे Vowifi भी कहते है Voice Over WI-FI के द्वारा कार्य करता है जैसा कि दोस्तों मैंने बताया है कि नेटवर्क प्रॉब्लम सभी नेटवर्क ऑपरेटर पर आते है और आप इस्सकी कंप्लेंट भी करते है तो भी वो जल्दी सोल्वे नहीं होते है उनमे समय लगता है और वैसे अगर आप मॉल में हो, घर में हो तो भी हमे नेटवर्क प्रॉब्लम आती है

जिस वजह से call drop जैसी प्रॉब्लम होती है लेकिन एयरटेल टेलीकॉम नेटवर्क ने Vowifi Calling के फीचर को इंडिया में roll out कर दिया है जिसका use करके आप इससे फ्री कालिंग कर सकते है. Wifi calling जिसका मतलब wifi से call करना भी होता है

एक ऐसा तरीका है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल में नेटवर्क न होने के बाद भी अपने फ़ोन को किसी को भी हॉटस्पॉट या wi-fi कनेक्शन से कनेक्ट करके call कर सकते है ये तरीका एक बहुत ही अच्छा तरीका है और इसमें नेटवर्क जैसी समस्या भी नहीं आती है

यानि अगर आपकी सिम में नेटवर्क नहीं आ रहा है और आपको कोई अर्जेंट call करनी है और आपके phone में wifi connect है तो आप कॉल कर पाएंगे. और इस्सके लिए आपको कोई भी एडिशनल चार्ज नहीं देना होगा.

vowifi जिसका full form Voice over WALN होता है इस्सके उपयोग करके आप Wifi कनेक्शन के साथ में सेलुलर नेटवर्क की तरह ही कालिंग कर सकते है.

और इस्सकी Sound Quality भी HD होती है यानि आपको Volte की तरह clear Voice Quality मिलती है. VoLTE में हम अगर किसी को Call करते है तो हमारी Call हमारे फ़ोन से उस टेलीकॉम नेटवर्क के टावर पर जाती है और फिर उस पर्सन से कनेक्ट होती है

लेकिन VoWifi कालिंग में आपकी कॉल डायरेक्ट उस पर्सन से कनेक्ट होती है जिसे आपने call किया है, और जरुरी नहीं है की आप अगर एयरटेल का सिम यूज़ कर रहे है तो एयरटेल के wifi का यूज़ करके ही इससे call सकते है बल्कि आप किसी भी WI-FI Connections जैसे Jio, BSNL Etc का यूज़ करके भी Wi-Fi कालिंग कर सकते है

और इसमे एक बात जो सबसे अच्छी है की Wifi पर Call करने पर आपका वोहि Existing Phone Number आपके फ्रेंड या जिसे आपने phone किया है उसको show करता है

और आपको किसी भी तरह के न्यू कनेक्शन लेने की जरुरत नहीं पड़ती है. इसका यूज़ करके आप इंडिया में कही भी call कर सकते है और Stable और Clearness Quality की साथ Calls कर सकते है और ये किसी भी wifi connection पर काम करता है.

Wifi Calling कैसे करे ?

अगर आप भी Wifi Calling करना चाहते है तो में आपको बताता चाहूंगा कि अभी एयरटेल और jio ये दोनों टेलीकॉम ऑपरेटर ही wifi calling की फैसिलिटी दे रहे है लेकिन जैसे जैसे इसकी लोकप्रियता बढ़ती जाएगी वैसे वैसे सभी टेलीकॉम ऑपरेटर ये फैसिलिटी अपने उसेर्स को प्रोवाइड करने लगेंगे

अगर आपके पास एयरटेल या जिओ इनमेसे कोई भी सिम है तो wifi calling का यूज़ कर सकते है और इसी के साथ आपका हैंडसेट भी wifi compatible होना चाहिए

वैसे तो लगभग सभी स्मार्टफोन ही wifi calling को सपोर्ट करते है लेकिन अगर आपका हैंडसेट इसे सपोर्ट नहीं कर रहा है या आपको नहीं पता है की wifi calling को इनेबल कैसे किया जाता है तो इस्सके बारे में मैंने पहले से अपनी पोस्ट में बताया हुआ है.

wifi calling का use करके आप voice और video call कर सकते है और इसमे sound quality भी पूरी तरह से clear होती है और आपको network problem भी नहीं आती, ये एक बहुत अच्छा तरीका है जिससे call drop जैसी प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते है और अगर आप इस्सके यूज़ करते है तो आपको कोई भी एडिशनल चार्जेस नहीं देने होते है.

WiFi से Call कैसे करे पूरी जानकारी हिंदी में

  • सबसे पहले आपके पास ऐसा Handset या Device होना चाहिए जो Wifi Calling को सपोर्ट करे और आपके फ़ोन में एयरटेल या जिओ का सिम होना चाहिए.
  • फिर आपको अपने फ़ोन को किसी भी Wi-FI से कनेक्ट करना है और मोबाइल सेटिंग में कनेक्शन में जाना है वह पर आपको wifi Calling वाला एक ऑप्शन Show होगा उसको Enable करदे.
  • फिर आपके wifi icon में call icon भी add हो जायेगा और आप जिसे phone करना चाहते है उसे call करे वो call wifi के द्वारा ही होगा.

इस तरह फ्रेंड्स आप wi-fi से call कर सकते है.

Conclusion –

Wifi Calling का फीचर सबसे पहले एयरटेल ने इंडिया में launch किया है और फिर उसके बाद जिओ में भी हमे ये फीचर मिलता है, ये भी normal call जैसे फीचर ही है लेकिन इसमे आप wifi का use करके direct call कर सकते है जिससे कवरेज और नेटवर्क जैसी प्रॉब्लम नहीं रहती है

और calll waiting और drops जैसी प्रॉब्लम भी नहीं होती है, कभी कभी हमारी सिम में नेटवर्क की प्रॉब्लम हो जाती है आप इस्सके यूज़ करके volte से VoWIFI में स्विच कर सकते है और Wi-FI कनेक्शन का यूज़ करके Call कर सकते है. और आप जब आपकी सिम कार्ड में नेटवर्क आने लगे तो आप wifi disconnect करेंगे तो ये फीचर भी Disable हो जायेगा

दोस्तों Wifi Calling क्या है इन हिंदी, VoWifi क्या होता है Explained इन हिंदी ये अब आप सीख ही गये होंगे ये जानकारी आपके लिए उसेफुल रही तो इससे अपने इतर फ्रेंड्स के साथ में सोशल मीडिया साइट पर शेयर जरुर करे और आपको इस पोस्ट में कुछ समझ न आया हो या आपका कोई क्वेश्चन है तो कमेंट करके जरूर बताये और ऐसी और भी पोस्ट रीड करने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here