WiFi Connect Kaise Kare ( 2 तरीके हॉटस्पॉट और वाईफाई कनेक्ट करे )

0
wifi connect kaise kare in hindi

जायदातर लोग फ़ोन में नेट चलाने के लिए Mobile Data का यूज़ करते है, क्योकि उन्हें वाई फाई से इंटरनेट चला सकते है इसके बारे में जानकारी नही होती है, Mobile Hotspot & WiFi Connect कैसे करे इसी के बारे में बताने वाला हु, लगभग सभी फोन में WiFi वाला ऑप्शन मिलता है, यह एक वायरलेस नेटवर्क होता है जिससे की अपने फ़ोन, कंप्यूटर, टेबलेट आदि किसी भी डिवाइस को कनेक्ट कर सकते है

वाई फाई का यूज़ सिर्फ इंटरनेट का यूज़ करने के लिए ही नही जाता बल्कि इससे Screen Sharing, File Sharing आदि कई तरह के काम कर सकते है, और एक फोन से दूसरे फ़ोन में नेट चला सकते है, इंटरनेट पर सोशल मीडिया यूज़ करने, और वीडियो देखने पर कब सारा डाटा स्पेंड हो जाता है इसका पता ही नही चलता है, और उसके बाद इंटरनेट स्पीड बहुत ही जाएदा स्लो हो जाती है, तो आप दूसरे के फ़ोन या किसी का WiFi Connect करके अपने फोन में इंटरनेट चला सकते है,

WiFi Connect कैसे करे ?

Contents

लगभग सभी स्मार्टफ़ोन में WiFi और Hotspot वाले ऑप्शन मिल जाते है जिनका इस्तेमाल करके एक फ़ोन को दूसरे फोन से कनेक्ट कर सकते है, Hotspot का उपयोग Internet Share करने के लिए कर सकते है जबकि Wi-Fi से आप इंटरनेट का यूज़ कर सकते है, जिओ सिम या एयरटेल सिम में भी यूज़र्स को डेली लिमिटेड डाटा मिलता है, जो आपके रिचार्ज प्लान पर निर्भर करता है,

अगर आपके नंबर पर आपने 1.5GB प्रतिदिन यानी कि 199 वाला रिचार्ज प्लान एक्टिवेट किया हुआ है तो आपको डेली 1.5GB डाटा मिलता है जिसका पूरा यूज़ करने के बाद आपकी मोबाइल की इंटरनेट स्पीड बहुत जाएदा स्लो हो जाती है, वैसे Jio Sim में No Daily Limit वाले प्लान पर भी उपलब्ध है जिनमें डेली लिमिट नही होती और आप कितना भी डाटा का उपयोग कर सकते है,

लेकिन जायदातर लोग जिंन्होने जिओ सिम में 1.5GB या 2GB वाला डाटा प्लान लिया है, तो वो वीडियो देखने, इमेज, म्यूजिक आदि डाउनलोड करने में सारे डाटा का उपयोग कर लेते है तो उनकी नेट स्पीड स्लो होती है, तो आपकी मोबाइल की भी इंटरनेट स्पीड स्लो हो गयी है तो आप अपने दोस्त या किसी के Wifi से Connect करके इंटरनेट का उपयोग कर सकते है, यह एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में इंटरनेट चलाने का सबसे अच्छा तरीका है जिसके लिए आपको एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस को USB या किसी भी वायर से नही कनेक्ट करना होता है, बल्कि यह वायरलेस कनेक्शन होता है जिससे की आपका डिवाइस दूसरे डिवाइस से कनेक्ट हो जाता है।

Mobile Hotspot & WiFi Connect कैसे करे ( एक फ़ोन से दूसरे फोन में नेट चलाये )

फोन के हॉटस्पॉट से वाईफाई को कनेक्ट करने के बाद आप एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में इंटरनेट चला सकते है इसके।अलावा File Sharing भी कर सकते है और Screen Casting के लिए भी इस मेथड का उपयोग किया जाता है जिससे कि अपनी मोबाइल स्क्रीन को कंप्यूटर या टेलीविज़न पर भी कास्ट कर सकते है, कई सारे लोगो को एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में Hotspot & WiFi Connect कैसे करते है इसकी जानकारी नही होती है तो यह बहुत ही सरल तरीका है

जिसके लिए आपके डिवाइस में Wifi और Hotspot वाले ऑप्शन होने चाहिए, वैसे तो अगर किसी दूसरे पर्सन के मोबाइल से अपने फोन में इंटरनेट चलाना चाहते है तो इसके लिए सिर्फ wifi ही आपके डिवाइस में होगा तो भी अपने डिवाइस में इंटरनेट का यूज़ कर सकते है, लेकिन अगर आपको Internet Sharing करनी है तो उसके लिए मोबाइल में Hotspot वाला ऑप्शन भी होना चाहिए जिससे कि वाई फाई कनेक्ट कर सके,

आपने अपने फ़ोन में Sharing App का यूज़ किया होगा, जिससे कि एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में Video, Song, Image आदि को साझा कर सकते है और जायदातर Sharing App मे Hotspot और Wifi Connect करके ही एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में फ़ाइल शेयर करते है क्योकि इससे तेजी से फ़ाइल ट्रांसफर होती है और इस तरीके से कितनी भी बडी साइज की फ़ाइल को एक फोन से दूसरे फ़ोन मे भेजा जा सकता है।

अभी आपको Hotspot से WiFi Connect करने के लिए एक डिवाइस में Hotspot और दूसरे डिवाइस में Wifi को इनेबल करना होगा, ध्यान देने वाली बात यही है कि एक डिवाइस से इंटरनेट शेयर करके उसे दूसरे डिवाइस में यूज़ करना है, इसलिये यहां पर में आपको दोनों ही डिवाइस में किस ऑप्शन को इनेबल करना यह बता रहा हु।

Mobile में Hotspot Connect कैसे करे ( First Device )

जिस फ़ोन से अपने दूसरे फ़ोन में इंटरनेट चलाना चाहते है यानी कि जिस डिवाइस से इंटरनेट लेना चाहते है उसमें Hotspot को Enable करना होगा।

tap on connection and sharing option
  • अपने मोबाइल की सेटिंग में जाये, यहां पर आपको कई सारे ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Connection & Sharing वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
tap on personal hotspot option
  • इसके बाद यहां पर आपको personal Hotspot वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।

Note – कुछ डिवाइस में यह ऑप्शन portable Hotspot के नाम से भी हो सकता है इसलिए इसे अलग ऑप्शन न समझे यह एक ही ऑप्शन है।

enable personal hotspot option
  • फिर आपको Personal Hotspot & Personal Hotspot setting आदि ऑप्शन दिखेगे, और यह ऑप्शन डिसेबल होगा, आपको Personal Hotspot वाले ऑप्शन को Enable कर देना है।
mobile hotspot connect kaise kare
  • इसके बाद आपको Personal Hotspot Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, यहां पर आपको Name, Security, Password आदि ऑप्शन दिखेगे, जिनमे बदलाव कर सकते है।
mobile hotspot wifi connect kaise kare
  1. Name – यहां से आप Hotspot को कोई भी नाम सकते है यहा पर आप अपना नाम भी एंटर कर सकते है।
  2. Security – यहां से आप सिक्योरिटी में WPA2 PSK को सिलेक्ट कर सकते है और अगर आप कोई हॉटस्पॉट पर कोई भी पासवर्ड नही लगाना चाहते है तो None वाले ऑप्शन को सलेक्ट कर सकते है।
  3. Password – यहां पर आप आपको अपना Hotspot का पासवर्ड दिखेगा जिसको बदल भी सकते है, यहां पर आप जो भी पासवर्ड रखना चाहते है वो एंटर कर सकते है।
    इन सभी ऑप्शन का यूज़ करने के बाद Right Arrow पर क्लिक करके सेव करे।

Important – अगर आपके डिवाइस में Portable Hotspot वाला ऑप्शन है तो आपको Set Up Portable Hotspot वाला डऑप्शन।दिखेगा उसमे आपको अपने फ़ोन के हॉटस्पॉट का पासवर्ड दिख जाएगा, और उसको बदल सकते है।

WiFi Connect कैसे करे ( Second Device )

tap on wifi option
  • अपने मोबाइल की सेटिंग में जाये और उसके बाद यहां पर आपको WiFi वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करे।
wifi connect karne ka tarika
  • Wifi वाले ऑप्शन को Enable करे, इसके बाद यहां पर आपको सभी वाई फाई नेटवर्क दिखने लगेंगे, जिनमेंसे किसी भी Wifi Connect कर सकते है
wifi connect kaise kare in hindi
  • और यहां पर आपको अपने First Device जिसमे आपने Hotspot को इनेबल किया है, WiFi Network में उसका नाम भी दिखेगा, उसपर क्लिक करदे।
  • फिर आपको पासवर्ड में Hotspot का पासवर्ड एंटर करना है जो कि आपने First Device में सेट किया है, और राइट मार्क पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके दोनों डिवाइस में Hotspot & Wifi Connect हो जाएगा, और फिर अपने हॉटस्पॉट वाले डिवाइस में डाटा को इनेबल करे, इससे आपके दूसरे डिवाइस में भी इंटरनेट चलने लगेगा।

WiFi Connect करने के फायदे –

मोबाइल डाटा का उपयोग किये बिना इंटरनेट का उपयोग कर सकते है और इंटरनेट स्पीड भी अच्छी मिलती है, एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में Photo, Video, Document आदि फ़ाइल को ट्रांसफर करने का बेस्ट मेथड है जिससे कि आप तेजी से एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में डाटा फ़ाइल को ट्रांसफर कर सकते है।

Wifi Connect करने पर मोबाइल की इंटरनेट स्पीड दुगनी हो जाती है, जैसे कि पहले आपके फ़ोन की स्पीड 1MBPS थी तो वो बढ़कर 2MBPS हो जाती है।
Wifi से आप अपने मोबाइल के Software और Apps को update कर सकते है, क्योकि जब मोबाइल डाटा से एप्प को अपडेट करते है तो इससे सारा डाटा स्पेंड हो जाता है जबकि आप किसी ब्रॉडबैंड से मोबाइल का Wifi connect करके अपने सभी Apps को अपडेट कर सकते है, क्योकि उसमे अनलिमिटेड डाटा रहता है।

Mobile Hotspot & WiFi Connect FAQ –

Q.1 फ़ोन में हॉटस्पॉट ऑन करने से क्या होता है।

Answer -अपने मोबाइल में हॉटस्पॉट ऑन करके दूसरे मोबाइल या दूसरे डिवाइस में इंटरनेट शेयर कर सकते है।

Q.2 वाईफाई कनेक्ट कैसे करे।

Answer – एक मोबाइल में हॉटस्पॉट ऑन करके और दूसरे मोबाइल में वाईफाई ऑन करके, एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में वाईफाई कनेक्ट कर सकते है।

Q.3 वाईफाई से फ़ाइल ट्रांसफर कैसे करे।

Answer -एक फ़ोन से दूसरे फोन में वाईफाई के द्वारा फ़ाइल ट्रांसफर।करने के लिए फ़ाइल शेयरिंग अप्प का उपयोग करना होता है।

Q.4 एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में नेट कैसे चलाये

Answer – मोबाइल हॉटस्पॉट और वाईफाई को कनेक्ट करके एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में नेट चला सकते है, इससे आप बिना नेटवर्क के भी इंटरनेट चला सकते है।

निष्कर्ष –

WiFi Connect करने का तरीका, ऐसा नही है कि सिर्फ आप अपने मोबाइल के Hotspot से ही Wifi को Connect कर सकते है बल्कि आप अपने दोस्त या किसी के भी हॉटस्पॉट और ब्रॉडबैंड से Wifi को कनेक्ट करके अपने डिवाइस में इंटरनेट यूज़ कर सकते है, एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में नेट चलाने का बेहतरीन तरीका है जिसमे किसी भी एप्प का उपयोग नही करना होता है, और न ही USB Cable का उपयोग करना होता है और एक डिवाइस को दूसरे डिवाइस से कनेक्ट कर सकते है इस मेथड का यूज़ करके मोबाइल को कंप्यूटर से भी कनेक्ट कर सकते है, और फोन से कंप्यूटर में नेट चला सकते है।

दोस्तो mobile Hotspot & WiFi Connect कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको।अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ में सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here