Paytm से WiFi Recharge कैसे करे ( Broadband / Landline Recharge )

0
paytm se wifi recharge kaise kare in hindi

अपने किसी भी वाईफाई ब्रॉडबैंड कनेक्शन का रिचार्ज करने का ऑनलाइन तरीका खोज रहे है तो Paytm से WiFi Recharge कैसे करे इसके बारे में सीखेंगे, आपके पास Airtel, BSNL आदि ब्रॉडबैंड रिचार्ज कर सकते है, इंटरनेट पर वाई फाई रिचार्ज करने के लिए बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफार्म है, आप जिस भी कंपनी का ब्रॉडबैंड यूज़ करते है, उस कंपनी की साइट से भी अपने Broadband को Recharge कर सकते है,

लेकिन अगर किसी साइट पर रजिस्टर नही करना चाहते है तो आप Paytm से Wifi Recharge कर सकते है, अधिकतर लोगों के फोन में पेटीएम ऐप्प रहता है और इससे आप कुछ ही मिनट में रिचार्ज और पेमेंट कर सकते है, इससे ट्रांसक्शन करने पर प्रोमो कोड का यूज़ करते है तो कैशबैक भी मिलता है।

Paytm से WiFi Recharge कैसे करे ( Broadband / Landline Recharge )

Contents

पेटीएम से अपना वाईफाई रिचार्ज करने के लिए पेटीएम ऐप्प को ओपन करने के बाद ब्रॉडबैंड / लैंडलाइन पर क्लिक करे, जिस कंपनी का WiFi यूज़ करते है उस कंपनी के ऑपरेटर को चुनने के बाद Number या User ID डालने के बाद Proceed करदे।

Paytm से WiFi Recharge करने के लिए आपको सिर्फ अपना Number या User ID ही एंटर करना होता है और फिर अपने ब्रॉडबैंड का बिल देख सकते है और उसका पेमेंट कर सकते है, आपने जो प्लान लिया हुआ है उसी के हिसाब से आपका Bill Generate होता है, और इसका भुगतान कर सकते है, अगर आप प्लान को बदलना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने ब्रॉडबैंड की साइट पर जाकर अपने पसंद का WiFi Recharge Plan चुनना होता है।

WiFi Recharge कैसे करे

  • अपने डिवाइस में पेटीएम ऐप्प को ओपन करने के बाद में Recharge & Bill Payments में View More वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
tap on broadband landline option
  • इसके बाद आपको Pay Your Home Bills वाले ऑप्शन में Broadband /Landline वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
wifi recharge karne ka tarika
  • यहाँ पर आपको सारे Broadband के नाम दिखने लगेंगे, Airtel, BSNL, ACT Broadband, Connect Broadband, ANI Network आदि इनमेसे जिस भी कंपनी का आपका ब्रॉडबैंड कनेक्शन है उसपर क्लिक करदे।
  • अगर आप इस लिस्ट मेसे अपने WiFi Connection को Find नही कर पा रहे है तो Search Broadband /Landline Operator में जिस भी कंपनी का आपको WiFi Recharge करना है उसका नाम लिखकर सर्च कर सकते है, इसके बाद उस ब्रॉडबैंड पर क्लिक करदे।
wifi recharge kaise kare
  • फिर आपको यहाँ पर STD Code के साथ Number या User Id एंटर करने के लिए कहा जाएगा, आप जिस भी Wifi को Recharge को करना चाहते है उसका नंबर या यूजर आईडी लिखे, और Proceed पर क्लिक करदे।
  • इसके बाद आपको अपने ब्रॉडबैंड का बिल दिखने लगेगा, Pay पर क्लिक करके Net Banking, Debit और Credit Card, वॉलेट आदि किसी भी ऑप्शन से पेमेंट कर सकते है।
  • इसके बाद आपका Wifi Recharge सफलतापूर्वक हो जाएगा, और सभी डिवाइस में वाईफाई के द्वारा इंटरनेट चलने लगेगा।

Wifi Recharge करने वाला Apps

सिर्फ पेटीएम ही नही बल्कि दूसरे ऐप्प से भी अपने वाईफाई ब्रॉडबैंड को भी रिचार्ज किया जा सकता है, यहाँ पर में आपको कुछ ऐसे ही ऐप्प के बारे में बताजे रहा हु जिनमें ब्रॉडबैंड को रिचार्ज करने वाले ऑप्शन मिल जाते है।

Phonepe – Phonepe का उपयोग करके अपना WiFi Recharge कर सकते है, इसमें आपको Utilities में Broadband / Landline वाला ऑप्शन मिल जाता है, और इसमें यहाँ पर सारे Billers को देख सकते है, और अपने Biller को Choose करने के बाद Number डालकर बिल का पेमेंट कर सकते है।

Google Payगूगल पे में भी Payment Categories में Broadband वाला विकल्प मिल जाता है, यहाँ पर भी आपको सारे Broadband और Landline Operator देखने को मिल जाते है, इसके बाद आपको Number या Customer ID को एंटर करना होता है और एक Nickname वाला ऑप्शन भी मिलता है, Customer ID या Number को एंटर करना जरूरी है जबकि Nickname वाला ऑप्शन Opitional है जिसे भरना जरूरी नही है और Link Account पर क्लिक करने के बाद अपना WiFi Recharge का Payment कर सकते है, Link Account करने से आपको बार बार अपने ब्रॉडबैंड की डिटेल नही भरना होता है, और कुछ ही सेकंड में रिचार्ज कर सकते है।

Freecharge Freecharge में भी यूजर को WiFi को Recharge करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, इसमे Bills Payment वाले ऑप्शन में Broadband पर क्लिक करने सारे Broadband Connection Provider के नाम दिखने लगते है, जिनमेसे किसी को चुनने के बाद Username या Customer Id पर Next पर अपना बिल देख सकते है और उसका पेमेंट कर सकते है।

Amazon Pay – अमेज़न पे में भी यूजर्स को इलेक्ट्रिसिटी, क्रेडिट कार्ड बिल, मोबाइल पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड रिचार्ज करने वाले ऑप्शन भी मिल जाते है, Amazon Pay में Pay Bills में See More पर क्लिक करने के बाद आपको Search Operator में अपने ऑपरेटर का नाम लिखकर सर्च करना है, इसके बाद अपने Broadband Operator को सिलेक्ट करने के बाद में Telephone Number में अपना Number लिखना है, और Fetch Bill पर क्लिक कर देना है, फिर अपने बिल का भुगतान कर सकते है।

FAQs –

1.मोबाइल से WiFi Recharge कैसे करते है ?

अपने Phone से Broadband को Recharge करने के लिए Phonepe, Paytm, Amazon P9ay आदि किसी भी ऐप्प का यूज़ कर सकते है, इन एप्प्स का यूज़ करने पर आपको कैशबैक भी मिलता है, प्रोमो कोड का कूपन कोड का उपयोग करके अधिक कैशबैक प्राप्त कर सकते है।

2.क्या WiFi Broadband Recharge करना जरूरी है ?

हां, आपको अपना Broadband Recharge करना चाहिए क्योंकि अगर आप अपने बिल का पेमेंट नही करते है, तो आपके डिवाइस में इंटरनेट भी नही यूज़ कर पाएंगे, यानि कि वाईफाई कनेक्शन होने के बाद भी इंटरनेट एक्सेस नही कर पाएंगे, और डिवाइस में नेट कनेक्ट नही होगा, इसलिए इंटरनेट को यूज़ करने के लिए आपको ब्रॉडबैंड रिचार्ज करना चाहिये।

दोस्तो Paytm से WiFi Recharge कैसे करे वाली इस जानकारी को अपने सोशल मीडिया पर साइट पर अपने फ्रेंड्स के साथ मे साझा कर सकते है, और ऐसी नयी जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here