Yahoo Mail पर नयी Email ID कैसे बनाये – Create Yahoo Email Account

0
yahoo mail par new email id kaise banaye puri jankari hindi me

Yahoo Mail पर Email Account कैसे बनाये, Yahoo Mail पर नई ईमेल आई डी कैसे बनाये, internet user के लिए yahoo जाना पहचाना नाम है Google के बाद सभी लोग yahoo पर ही search करते है ये एक पॉपुलर search engine है

अगर आप याहू के बारे में जानते है तो आपने yahoo mail का नाम भी सुना होगा जैसा कि आप सभी को पता है कि आज कल हर किसी ककाम के लिए हमसे email id मांगा जाता है जैसे कि आप student हो और कोई form fill कर रहे है या resume submit करते समय, या किसी भी साइट पर register करते समय हमसे email id मांगा जाता है

वैसे तो बहुत से email provider है लेकिन उनमेसे कुछ ही पॉपुलर और सबसे अच्छे email provider है जैसे gmail, yahoo mail, outlook आदि

Yahoo Mail क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में

Contents

Yahoo एक popular search engine है जिसमे हमे yahoo answer, news, mail आदि services मिलती है yahoo mail भी एक email service है जो 1997 में yahoo ने शुरू की थी जिस तरह google की service gmail है उसी तरह ही इसे भी समझ सकते है yahoo mail पर आप free में email id बना सकते है

कभी कभी हमे एक से जाएदा email account की जरूरत होती है और हम सोचते है कि क्या एक से जाएदा email account बनाया जा सकता है तो ये पोस्ट आपके लिए ही है अगर आपके पास gmail account है

फिर भी आप yahoo पर email id बना सकते है इसी तरह ये इसलिए बनाना भी जरूरी है क्योकि yahoo की जायदातर service का इस्तेमाल करने के लिए हमसे ये mail id पूछा जाता है।

Yahoo पर Email ID कैसे बनाये Step By Step जाने

अगर आप भी अब याहू पर ईमेल अकाउंट बनाना चाहते है तो बहुत ही आसानी से बना सकते है सिर्फ आपको अपना number verify कराना होता है कुछ ही minute में आपका yahoo mail account create हो जाता है।

  • सबसे पहले आपको yahoo mail की साइट पर जाना होगा जिसपर direct यहां से जा सकते है।
tap-on-create-account
  • अब यहां पर आपको create account वाला एक option दिखेगा इसपर क्लिक करदे। फिर एक form दिखेगा जिसको भरने के लिए नीचे बताये instructions को follow करे।
yahoo-mail-par-account-kaise-banaye

1.First name में अपना नाम डाले।

2.Surname में अपना last name यानी कि उपनाम डाले।

3.Email address – यहां पर आपको email address चुनना है ऐसा email चुने जो पहले से किसी ने इस्तेमाल न किया हो यहां पर आप alphabet और number का इस्तेमाल कर सकते है। जैसे – Manishlodhi1234

Important – यहां पर आप जो भी email choose कर रहे है उसको याद करले या कही पर लिख ले क्योकि यही आपकी yahoo id होगी।

4.Password – यहां पर आपको एक strong password डालना है ऐसा password डाले जो आपको याद रहे और दूसरों के लिए मुश्किल हो।

5.Mobile phone number में आपको अपना 10 digit का number डालना है और ऐसा नंबर डाले जो चालू हो क्योकि आप जो number यहां पर enter करेगे उसपर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा।

6. यहाँ पर आपको अपनी Date Of Birth डालनी है

7.Gender में आपको अपना gender select करना है यानी आप अगर boy या man है तो male select करे और girl या woman है टी female select करे।

8.सभी option को सही से fill करने के बाद continue वाले option पर क्लिक करदे।

enter-mobile-number-and-tap-on-text-me-a-verification-code
  • Now फिर आपसे mobile number verify करने के लिए बोला जाएगा text me an account key वाले option पर क्लिक करदे।
enter-verification-code-and-verify
  • फिर आपके number पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा वो कोड बॉक्स में डाले और verify पर क्लिक करदे।
now-your-yahoo-account-successfully-created

Congrats अब आपका mail account successfully create हो जाएगा और फिर continue पर क्लिक करदे ।

दोस्तो Yahoo Mail पर Email ID कैसे बनाये हिंदी ये अब आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी आपके लिए अगर फायदेमंद रही और ऐसी और भी internet से related नई नई जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारी साइट पर visit करते रहे। और इस पोस्ट को अपने दूसरे दोस्तो के साथ social media site पर share जरूर करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here