Youtube Subscriber Hide कैसे करे ? और छुपाये ( Mobile & PC )

5
youtube subscriber hide kaise kare hide youtube subscriber counts in hindi

दोस्तों अपने youtube subscriber hide कैसे करे या छुपाये, youtube subscriber को hide कैसे करे ये मैं आज आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा, अगर आप इंटरनेट का यूज़ करते है तो youtube के बारे में सुना ही होगा ये एक बहुत ही लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग प्लेटफ्रॉम है

जहां पर पर अपने द्वारा बनाए किसी भी प्रकार के video को upload कर सकते है इसपर हर सेकंड में कोई न कोई वीडियो डाला जाता है आपको किसी भी चीज जैसे study, business आदि से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कोई जानकारी चाहिए

तो वो youtube पर आपको आसानी से मिल जाती है ये एक ऐसी साइट है जहाँ पर google के बाद दूसरी बार सर्च किया जाता है मतलब की जैसे आपको पता ही होगा कि सभी लोग किसी भी विषय से सम्बंधित जानकारी के लिए गूगल पर सर्च करते है लेकिन अगर उनको उस जानकारी को पढ़कर समझना कठिन लग रहा है

और वो वीडियो देखकर उसके बारे में सीखना चाहते है तो वो फिर youtube पर उस जानकारी को सर्च करते है इसलिए youtube user की संख्या भी millions से billions में है और यहाँ पर बहुत सारे लोग अपना कोई न कोई वीडियो डालते रहते है

और कुछ लोग अपना youtube channel भी बनाते है और जिन लोगो के आपके चैनल के वीडियो अच्छे लगते है वो आपके चैनल को subscribe कर लेते है इससे जब भी आप कोई नया वीडियो अपने channel पर अपलोड करते है तो उसकी notification उन लोगो को मिल जाती है जिन्होंने आपके चैनल को subscribe किया है

अगर आप yotuber है या नहीं भी हो है तो भी आपने youtube पर कोई वीडियो अपलोड किया होगा या कोई channel बनाकर वीडियो डाला होगा तो अगर कोई आपके चैनल या आपके अकाउंट को subscribe नहीं करता है तो subscribe 0 ऐसा show होता है subscribe 0 ऐसा दिखना किसी को भी अच्छा नहीं लगता है एंड बहुत से लोग सोचते है की काश हम छुपा पाते तो आपकी इस प्रॉब्लम इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद पूरी तरह solve हो जायेगी.

Subscriber Counts क्या है ? In Hindi

Contents

जैसा की आप समझ ही गए होंगे कि जो लोग आपके youtube channel को subscribe करते है वो आपके subscriber बन जाते है और कोई भी वीडियो जो आप अपने चैनल पर डालते है उसकी नोटिफिकेशन उन लोगो को मिलता है लेकिन आपको ये कैसे पता चलेगा कि आपके youtube channel को कितने लोगो ने Subscribe किया है तो youtube में एक फीचर रहता है जिसका नाम subscriber counts रहता है

Count मतलब गिनना यानि Youtube भी जो लोग आपके चेंनल को subscribe करते है उन्हें count करता या गिनता है की वो कितने है और उन्हें आपके subscribe button के आगे दिखाता है और ये सब लोग देख सकते है की आपके चैनल को कितने लोगो ने subscribe किया हुआ है ये एक बहुत ही अच्छा और कमाल का फीचर है जिसके द्वारा आप ही नहीं बल्कि सभी लोग आपके चैनल पर टोटल कितने subscriber है ये जान सकते है

Youtube पर Subscriber Hide क्यों करे ?

जैसा की आप जानते ही होंगे कि youtube पर बहुत से channel है और हर youtuber चाहता है की उसके channel को जायदा से जायदा लोग views करे क्योंकि जब जायदा से जायदा लोग आपके वीडियो देखेंगे तभी वो उसे subscribe करेंगे लेकिन अगर आप जिस टॉपिक पे वीडियो डालते है उसी टॉपिक पर कोई और video डाल रहा है और उसके Subscriber आपसे जाएदा है और बढ़ रहे है तो ये आपको अच्छा नहीं लगेगा

और आप उसके channel के subscriber को देखकर अपने चैनल को उससे आगे करने की ही सोचते रहोगे ऐसा ही सभी करते है और इतना ही नहीं बहुत से लोग ऐसे रहते है जिनका अगर channel grow नहीं करता है वो आपका channel ban करने का प्रयास करते है इसलिए ऐसी समस्या न हो तो इसके लिए आप अपने youtube subscriber hide भी कर सकते है ऐसा करने से आपके अलावा कोई भी आपके चैनल को कितने लोगो ने सब्सक्राइब किया है ये नहीं देख पाएंगे

और आपके Youtube Channel पर only 12-14 subscriber है तो आप नहीं चाहते है की उन्हें कोई देखे तो आप ऐसा कर सकते हो इसी तरह आप किसी को अपने channel की ज्यादा जानकारी नहीं देना चाहते है तो भी ये बेस्ट तरीका है बहुत से लोग इस्सलिये अपने channel के subscriber को hide करते है क्योंकि वो जब दुसरे लोगो को अपने channel को subscriber करने के लिए बोले तो वो लोग यानि other youtuber उनके subscriber न देख पाये.

Youtube Subscriber Hide कैसे करते है ? Mobile & PC से

प्रतेक youtuber चाहता है कि उसके चैनल को जायदा से जायदा लोग subscribe करे क्योंकि जितने अधिक subscriber होंगे उतना ही channel grow करेगा क्योंकि subscriber से ही आपके चैनल की लोकप्रियता का पता चलता है लेकिन कुछ यूटूबेर नहीं चाहते है की उनके चैनल के सब्सक्राइबर किसी को दिखे और आपने भी youtube पर बहुत से ऐसे चैनल देखे होंगे जहां पर subscriber show नहीं करते है क्योंकि उस channel owner ने अपने youtube subscriber hide कर रखे होते है तो बहुत से लोगो के मन में सवाल आता है

क्या हम भी अपने youtube channel के subscriber को hide कर सकते है तो आपके सवाल का जवाब है की हा ऐसा कर सकते है और इसके लिए किसी भी एप्प और सॉफ्टवेयर का उसे भी नहीं करना होगा और न ही आपको किसी भी तरह ही प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आना जरुरी है बिना किसी एप्प और सॉफ्टवेयर के भी youtube subscriber hide कर सकते है और मोबाइल और कंप्यूटर किसी भी डिवाइस से ऐसा कर सकते है मैंने दोनों ही तरीको के बारे में इस पोस्ट में बताया है आप जिस भी डिवाइस का इस्तेमाल करते है उस मेथड को फॉलो कर सकते है

मोबाइल से Youtube Subscriber को Hide कैसे करे ? in Hindi

अगर आपने अपना youtube channel मोबाइल से ही बनाया है और मोबाइल से youtube subscriber hide करना चाहते है तो ऐसा कर सकते है लगभग सभी प्रकार के काम जो कंप्यूटर से किये जा सकते है उन्हें smartphone के द्वारा भी किया जा सकता है क्योकि smartphone भी एक तरह से एक मिनी कंप्यूटर की तरह ही होता है जिसे कही पर ही आसानी से लेकर जा सकते है

  • अपने मोबाइल से youtube subscriber को hide करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र को ओपन करना है अगर आप सोच रहे है की youtube app में भी तो channel वाला मिल जाता है तो में आपको बताना चाहूंगा कि यूट्यूब की डेस्कटॉप साइट में जो ऑप्शन रहते है उनमेसे बहुत ही कम ऑप्शन इसकी app और mobile version में रहते है
  • मोबाइल में chrome को ओपन करने के बाद 3 dot वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और show desktop site वाले आप्शन को tik करके enable करदे
  • अभी आप अपने मोबाइल में जो भी साइट ओपन करोगे वो desktop version में ओपन होगी आपको अभी youtube की site पर जाना है और sign in पर क्लिक करना है
  • अपने youtube account में sign in करने के बाद यहाँ पर आपको अपना profile icon show करेगा उसपर क्लिक करदे और फिर यहाँ पर आपको सभी channel दिखेंगे अपने जिस भी channel के subscriber को hide करना चाहते है उसपर क्लिक करदे
  • फिर यहाँ पर कुछ आप्शन दिखेंगे उनमसे my channel पर क्लिक करे फिर आपको अपने channel का banner के नीचे setting icon दिखेगा उसपर क्लिक करदे.
  • फिर आप अपनी channel की setting\ में पहुँच जायेंगे यहाँ पर बहुत सारे आप्शन दिखेंगे सबसे निचे advanced setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करे
  • advanced setting वाले ऑप्शन में जाने के बाद यहाँ पर सबसे नीचे जाये आपको सुबकरिबेर काउंट्स वाला एक ऑप्शन दिखेगा जिसमें 1st ऑप्शन सेलेक्ट होगा आपको यहाँ पर 2nd ऑप्शन “do not display the number of people subscribed my channel” को सेलेक्ट कर देना है और save पर क्लिक करदे

नाउ आपके youtube subscriber hide हो जायेगे और किसी को नहीं दिखेंगे

Youtube Channel के Subscriber Hide कैसे करे और छुपाये ? Using Computer

अगर आप पहले मेथड का इस्तेमाल नहीं करना चाहते है और अपने कंप्यूटर से youtube subscriber hide करना चहते है तो ऐसा भी कर सकते है इसके लगभग सभी स्टेप्स एक जैसे ही है और आपको किसी भी तरह के कोई भी सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल भी नहीं करना होगा और न ही इसके लिए programming language का use करना होगा सिर्फ नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करना है

  • सबसे पहले youtube में अपना ईमेल और पासवर्ड एंटर कर sign in करे.
tap-on-profile-icon-and-channel
  • अब यहाँ राइट साइड में आपको profile icon दिखेगा उसपर क्लिक करे यहाँ आप जिस चेंनल के subscriber hide करना चाहते है उसस्के आइकॉन पर क्लिक करदे.
tap-on-my-channel
  • अब लेफ्ट साइड में my channel पर क्लिक करे
tap-on-setting-icon
  • यहाँ आपको अपने channel का banner के नीचे setting icon दिखेगा उसपर क्लिक करदे.
tap-on-advanced-setting
  • यहाँ बहुत से ओपन शो होंगे advanced setting पर क्लिक करदे.
select-do-not-display-option-and-save
  • advanced setting पर क्लिक करने के बाद अब आपको सबसे लास्ट में जाना है यहाँ आपको subscriber counts का ऑप्शन दिखेगा जिसमे पहला ऑप्शन display the number of people सेलेक्ट होगा आपको 2nd option do not display the number of people subscribed my channel सेलेक्ट करना है. or save पर क्लिक करदे.

नाउ आपके यूट्यूब सब्सक्राइबर हाईड हो चुके है.

निष्कर्ष –

youtube पर channel बनने के बाद सभी लोग subscriber बढ़ाने के बारे में ही सोचते है इसलिए अपने वीडियो में भी अपने channel को subscribe करने के लिए कहते है ये आवश्यक भी है इसलिए सभी लोग चाहते है की उनके channel पर subscriber बढे और कम न हो तो इसके लिए इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते है

क्योंकि अगर आपके channel को जाएदा लोगो ने subscribe नहीं भी किया है तो भी किसी को पता नहीं चलेगा की आपके चैनल के कितने subscriber है क्योंकि सभी लोग अच्छे से अच्छे कंटेंट को देखना चाहते है तो आप अपने youtube subscriber को छुपा सकते है और सिर्फ अच्छे से अच्छा वीडियो बनाने की कोशिश कर सकते है

इसी तरह फ्रेंड्स आप आसानी से Youtube पर अपने subscriber को hideकर सकते है या छुपा सकते है जिससे फिर उन्हें कोई नहीं देख पाएगा. अगर आपको ये इंटरनेट से सम्बंधित जानकारी अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे दूसरे दोस्तों के साथ भी साझा करे और ऐसी और भी इंटरनेट से रिलेटेड पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे

5 COMMENTS

  1. Aapne youtube subscribers ko hide krne ke bare me bahut achhe se btaya Thanks.

    Mere ek youtube viewer ne mujse iske bare me puchha tha, but mene to iske bare me koi post likhi nhi thi to mene aapki post link hi ushe diya.

    Thanks once again

    • thanks a lot jo aapne humari post ka link share kiya and isse aapke youtube viewer ki help hui bhut acchi baat hai. meri site par bhi par jab kisi topic se related se post nahi rahti hai to me bhi other blogger ki site ka link de deta hu. and koi visitor agar esa question puchega jiski post maine nahi ki hogi or aapki site par vo post hogi to me usse aapki site ka link de dunga. main baat ye hai ki visitors ki help honi chahaiye. 🙂

  2. aap youtube subscriber hide karne ke bare mai bahut achi janakri share ki…Aise hi hamare sath information share karte rahe or hame kuch naya sikhate rahe.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here