Zoom App क्या है ? जूम आईडी कैसे बनाये 2023

0
zoom app kya hai in hindi

जूम ऐप्प का उपयोग ग्रुप वीडियो कॉल और कांफ्रेंस कॉल करने के लिए किया जाता है, इसका उपयोग की सारे लोग मीटिंग करने के लिए करते है, Online School & Coaching Class, Business Meeting भी Zoom App के द्वारा की जाती है, ज़ूम ऐप्प के द्वारा ग्रुप वीडियो कॉल आसानी से की जा सकती है और उसमें कितने भी Participante को ऐड कर सकते है, दूसरे सोशल मैसेजिंग ऐप्प में भी ग्रुप वीडियो कॉल करने की सुविधा मिलती है,

लेकिन उनमें पार्टिसिपेंट की लिमिट रहती है यानि जाएदा लोग ग्रुप कॉल को जॉइन नही कर सकते है, बहुत से लोगो के साथ मे Conference Call करना है या कोई मीटिंग करना चाहते है तो उसके लिए Zoom App एक अच्छा विकल्प होता है, इस ऐप्प से आप वीडियो मीटिंग कर सकते है, इसमे ग्रुप चैट, कॉल आदि वाले ऑप्शन भी मिल जाते है।

Zoom App क्या है पूरी जानकारी ( What is Zoom App in Hindi)

Contents

जूम ऐप्प एक वीडियो मीटिंग ऐप्प है, जो चैट और वीडियो कॉलिंग की सुविधा प्रदान करती है, इसमें 100 पार्टिसिपेंट्स के साथ एक साथ कॉन्फ्रेंस कॉल कर सकते है और इस ऐप्प से Online Class, Online Meeting आदि कर सकते है।

Zoom App का उपयोग Conference Video Call करने के लिए होता है जिसमे अधिक से अधिक लोगो को ऐड करते है, इसमे आप मीटिंग लिंक बना सकते है, और इस लिंक से कोई भी आपकी वीडियो मीटिंग को जॉइन कर सकता है, जूम मीटिंग में वीडियो को बंद करने की सुविधा भी मिलती है, जिससे कि आप वीडियो को ऑफ कर सकते है और ऑडियो को ऑन रख सकते है, इसमे आप किसी भी Meeting में Schedule Set भी कर सकते है, यानी कि आप कितने बजे Zoom App पर मीटिंग करना चाहते है यह सेलेक्ट कर सकते है।

जूम ऐप्प में यूज़र्स को कुछ फ़ीचर्स मिलते है।

  1. Team Chat – इस ऐप्प से ग्रुप चैट कर सकते है, यानि कि अपने सभी फ्रेंड के साथ मे एक साथ चैट पर बातचीत कर सकते है।
  2. Channel – Zoom App में चैनल बनाने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, इसमे अपना नया चैनल क्रिएट कर सकते है।
  3. Calender – इसमे कैलंडर मिल जाता है, जिससे कि आप मीटिंग को शेड्यूल कर सकते है।
  4. Personal Meeting ID – ज़ूम ऐप्प में आपको एक मीटिंग आईडी मिलती है, और जब भी आप कोई नई मीटिंग स्टार्ट करते है तो इसी आईडी से कोई भी आपकी मीटिंग को जॉइन कर सकता है।

Zoom App में Account कैसे बनाये 2023

जूम ऐप्प में Email Id से अकाउंट बना सकते है, इसमे एप्पल आईडी, गूगल अकाउंट और फेसबुक अकाउंट से लॉगिन करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में प्लेस्टोर से Zoom App को डाउनलोड और इनस्टॉल करना है।
  • इसके बाद ऐप्प इनस्टॉल करने के बाद ओपन करना है, और Sign Up पर क्लिक करे।
  • फिर Birth Year को एंटर करने के बाद Continue पर क्लिक करे।
  • यहाँ पर Enter Your Email Address में अपना ईमेल एड्रेस लिखना है।
  • इसके बाद आपके Email Address पर एक Verification Code आएगा उस Verification Code को एंटर करे।
  1. First Name – इसमें आपको अपना नाम लिखना होगा।
  2. Last Name – इसमे अपना Last Name या Surname लिखना है।
  3. Password – Zoom App में जो भी पासवर्ड रखना चाहते है, उस पासवर्ड को एंटर कर सकते है, इसी पासवर्ड को एंटर करके ही इस ऐप्प में लॉगिन कर पायेंगे।
  4. Create – इसके बाद इन सभी ऑप्शन को भरने के बाद Create पर क्लिक करे।

अभी आपका Zoom Account सफलतापूर्वक बन जायेगा।

Zoom App को Use कैसे करे

जूम ऐप्प का उपयोग करना बहुत सरल है, इसमे आपको New Meeting, Join, Schedule और Share Screen वाले कई सारे फ़ीचर्स मिल जाते है, इसमे Scan QR Code वाला फीचर भी मिल जाता है, Zoom App में Meeting Setting में भी बदलाव कर सकते है।

zoom app ki puri jankari hindi

New Meeting -इस ऑप्शन से Zoom App में नयी मीटिंग को शुरू कर सकते है और उसमें पार्टिसिपेंट को भी जोड़ सकते है, और उन सब लोगो के साथ वीडियो मीटिंग कर सकते है, और मीटिंग लिंक भी बना सकते है और Share भी कर सकते है, Zoom Meeting की पूरी जानकारी से संबंधित मैंने पहले से पोस्ट किया है, इस पोस्ट को यहाँ से पढ़ सकते है।

Join – इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप Meeting ID को डालकर किसी भी मीटिंग को Join कर सकते है और Personal Link का नाम लिखकर भी किसी भी Video Meeting को Join किया जा सकता है।

Schedule – अगर आप किसी Zoom App Meeting को Schedule करना चाहते है यानी कि एक निश्चित समय मे कोई मीटिंग रखना चाहते है तो Schedule पर क्लिक करके Date में वो उस डेट को सिलेक्ट कर सकते है, From में कितने बजे से मीटिंग शुरू करना चाहते है और To में कितने बजे तक मीटिंग बंद करना चाहते है उसे सेलेक्ट कर सकते है।

Share Screen – आप Zoom Meeting Screen को Share करने के लिए यहाँ पर Share Screen वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और इसके बाद Meeting id को एंटर करके अपनी Screen को साझा कर सकते है।

FAQs –

Zoom App क्या है और कैसे काम करता है ?

जूम ऐप्प एक वीडियो कॉन्फ्रेंस ऐप्प और ऑनलाइन मीटिंग ऐप्प है, इससे आप दूसरे सोशल मैसेजिंग ऐप्प की तरह Participant को ऐड करने के लिए लिमिट नही होती है, जूम ऐप्प में मीटिंग शुरू करना बहुत ही सरल है, अपना अकाउंट बनाने के बाद कुछ ही मिनट में नयी मीटिंग को शुरू कर सकते है, और उसका Invite Link भी बना सकते है, और इसके लिए कोई चार्ज भी नही देता होता है और 100 Participants के साथ मे फ्री में वीडियो मीटिंग कर सकते है।

Zoom App से Conference Call कैसे करे ?

जूम ऐप्प से Conference Call करने के लिए इसमें अकाउंट बनाना होता है, अपने Email या Facebook से Zoom App में लॉगिन करने के बाद इसमें आपको Conference Call करने के लिए या मीटिंग के लिए विकल्प दिखने लगता है और इसमे चैनल बनाने वाला ऑप्शन भी दिखता है जिसमें Contacts को ऐड कर सकते है, दूसरे मैसेंजर की तरह ही आपके फोन कॉन्टेक्ट्स मेसे जितने भी कॉन्टेक्ट्स ज़ूम ऐप्प का यूज़ करते है वो Zoom Contacts होते है

Zoom App क्या है वाली इस पोस्ट को सोशल मीडिया साइट पर साझा कर सकते है, इस आर्टिकल में जूम ऐप्प के बारे में पूरी जानकारी बताई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here