Browser History Delete & Clear Kaise Kare in Hindi (Chrome, Edge)

0
kisi bhi browser history delete kaise kare in hindi

जब भी आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र के कोई भी शब्द लिखकर सर्च करते है तो आपके द्वारा सर्च किये सारे कीवर्ड, साइट आदि जो भी अपने Browser में देखे है वो Search History में दिखते है, बहुत से लोग अपने ब्राउज़र की हिस्ट्री को किसी को नही दिखाना चाहते है इसलिए Google पर Browser History Kaise Delete Kare इसके बारे के सर्च करते है,

सभी ब्राउज़र में हिस्ट्री देखने के लिए और इसे डिलीट करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, जो लोग इंटरनेट के बारे में अधिक जानकारी नही रखते उन्हें फ़ोन की Browsing History Delete कैसे करे, इसकी जानकारी नही होती है, लगभग सभी ब्राउज़र में ही उपयोगकर्ता को History वाला ऑप्शन Menu बार ही मिल जाता है, जिसे की आसानी देख सकते है इस ऑप्शन से अपने द्वारा सर्च की गयी सारी जानकारी को देख सकते है।

Browser History क्या है ?

Contents

यह Browser पर सर्च किया गया इतिहास होता है, जब आप किसी भी ब्राउज़र का उपयोग करते है और उसमे कुछ भी Search करते है या किसी भी वेबसाइट पर विजिट करते है, यानी Internet Surfing करते है, तो आपके द्वारा की गई सारी Search ही Browser History कहा जाता है, और आपने ब्राउज़र पर क्या क्या सर्च किया, कौनसी साइट को ओपन किया, और साइट के कौनसे Webpage को ओपन किया, इसे ब्राउज़र की हिस्ट्री में देख सकते है,

जब आप Browser में किसी साइट को ओपन कर देते है और गलटी से वो साइट आपसे Close हो जाती है, और इस साइट का नाम और URL आपको नही पता तो उसे फिरसे ओपन नही कर पाएंगे, इसलिए ब्राउज़र में History वाला ऑप्शन दिया रहता है, जिससे कि आप अगर किसी भी साइट को फिरसे देखना चाहते है जिसे आपने सर्च किया तो उसे हिस्ट्री में जाकर देख सकते है।

Browser History Delete & Clear Kaise Kare ( Chrome, Firefox, Opera, Edge )

इंटरनेट पर Chrome, Firefox, Opera Mini, Microsoft Edge आदि बहुत से ब्राउज़र है, और इन सभी मे आपको Browser History Delete करने वाला ऑप्शन दिखता है, अपनी प्राइवेसी के लिए सर्च को डिलीट करना आवश्यक है क्योकि अगर कोई पर्सन आपके ब्राउज़र को देखता है तो हिस्ट्री में आपने क्या क्या सर्च किया है इसे देख सकता है, लेकिन आप हिस्ट्री को डिलीट कर देते है तो जब कोई आपके ब्राउज़र को देखेगा, तो उसे Search नही Show करेगे, इससे आपकी Privacy भी बनी रहती है और Browser App में भी अधिक डाटा स्टोर नही होता है,

और अगर आप अपने Mobile Browser का अधिक उपयोग करते है और Browser App की History को Delete नही करते है तो इससे आपके डिवाइस में उस एप्प के का बहुत सारा डाटा Save हो है जिससे कि Device की Internet Storage भी थोड़ी भर जाती है, और ऐसा नही है कि आपको अपनी सारी ही हिस्ट्री को डिलीट करने करना होता है अगर आप सर्च को गयी कुछ साइट की हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते है तो इसके लिए भी ऑप्शन रहता है।

Chrome Browser History कैसे Delete करे ?

tap on history option
  • अपने Mobile या Computer में Chrome Browser को ओपन करने के बाद 3 डॉट पर क्लिक करे, इसके बाद New Tab, New Incognito tab, Download आदि ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे History वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
tap on  remove icon
  • इसके बाद आपको यहाँ पर अपनी सभी browsing History दिखने लगेगी, अगर आप सारी हिस्ट्री को रिमूव नही करना चाहते है, किसी particular Site की History को डिलीट करना चाहते है तो यहां पर आप जिस भी साइट की हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते है उसके आगे Cross Icon पर क्लिक करदे।
tap on clear browsing data
  • इसी तरह अगर आपको अपने Chrome Browser की सारी हिस्ट्री को रिमूव करना है तो Clear Browsing Data वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
kisi bhi browser ki history delete kaise kare
  • इसके बाद Basic ऑप्शन में Browser History, Cookies And Site Data, Caches Image & File ऑप्शन सेलेक्ट दिखेगे, यहां पर Advanced ऑप्शन में Saved Passwords, Autofill From Data आदि ऑप्शन भी देख सकते है, इनमेसे किसी को ऑप्शन को सेलेक्ट करके उस डाटा को रिमूव कर सकते है।
chrome browser history delete kaise kare
  • यहाँ पर आपको Time Range वाला ऑप्शन भी दिख जाता है, जिससे की आप कितने Time कि Browsing History Delete करना चाहते है इसे सेलेक्ट कर सकते है, Time Range के All Time वाले ऑप्शन पर क्लिक करने पर Last Hour, Last 24 Hours, Last 7 Days, Last 4 Weeks आदि ऑप्शन दिख जाता है, इनमेसे आप चुन सकते है कि किस टाइम की हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते है, उदहारण के लिए अगर आप 24 घण्टे की Browser History Delete करना चाहते तो Last 24 Hours वाला ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते है।
browser history delete kaise kare
  • Chrome Brower की पूरी हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए Time Range में All Time वाला ऑप्शन सेलेक्ट करे, इसके बाद clear Data वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपसे एक बार और कंफर्म करने के लिए कहा जायेगा कि आप सच मे क्रोम की हिस्ट्री डिलीट करना चाहते है और यहां पर कुछ वेबसाइट भी दिखेगी, जो आपने सर्च की होगी, आपको Clear वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Firefox Browser की History Delete कैसे करे ?

  • अपने डिवाइस में Firefox Browser को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, इसके बाद 3 Dot Menu वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद History वाले ऑप्शन को चुने।
tap on delete icon in firefox
  • इसके बाद यहा Firefox की सारी History दिखने लगेगी, Delete वाले Icon पर क्लिक करे।
firefox browser ki history delete kaise kare
  • फिर Time Range To Delete वाला ऑप्शन दिखेगा, Last Hour, Today and Yesterday, Everything आदि ऑप्शन दिखेगे, इनमेसे आप किसी भी ऑप्शन को चुन सकते है, अपनी Firebox Browser की All Browsing History Delete करने के लिए Everything वाले विकल्प का चयन करे, और Delete वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

Opera Mini की Browsing History Delete करने का तरीका

opera mini browser ki history delete kaise kare
  • अपने मोबाइल में Opera Mini को ओपन करे, इसके बाद यहाँ पर Opera Icon पर क्लिक करे, फिर कुछ ऑप्शन दिखने लगेंगे, जिनमेसे History Icon पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद अपने द्वारा Opera Browser में सर्च की गई सारी Browsing History दिखने लगेगी, जिसे डिलीट करने के लिए Delete Icon पर क्लीक करे।
  • और फिर Clear वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

Microsoft Edge Browser की History कैसे डिलीट करे ?

यह माइक्रोसॉफ्ट द्वारा मोबाइल यूज़र्स के लिए बनाया गया वेब ब्राउज़र है विंडोज़ कंप्यूटर में Edge ब्राउज़र डिफ़ॉल्ट मिलता है जिसमें New Window को ओपन कर सकते है, Page को Zoom in और Zoom Out कर सकते है, और प्रिंट करने आदि बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते है।

tap on history in edge browser
  • अपने मोबाइल में Microsoft Edge को ओपन करने के बाद में यहाँ पर Center में 3 Dot पर क्लिक करना है इसके बाद मेनू में बहुत सारे ऑप्शन दिखने लगेंगे, जिनमेसे आपको History वाले Option पर क्लिक करना है।
tap on delete option
  • History में जाने के बाद यहां पर आपको द्वारा Microsoft Edge Browser में Search की गई सारी Browsing History दिखने लगेगी, यहा पर Delete Icon पर क्लिक करे।
browser ki history ko delete kaise kare
  • इसके बाद यहां पर Time Range वाले ऑप्शन से आपको जिस भी टाइम की हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते है उसे चुन सकते है, यहाँ पर Last Hour सिलेक्ट होगा, इसके बाद कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे आपको All Time को सेलेक्ट कर देना है, इसका मतलब होता है कि पूरी हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते है इसके बाद में Clear Data वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

FAQ ( सवाल जवाब ) –

1. ब्राउज़र सर्च हिस्ट्री क्या होती है ?

किसी भी ब्राउज़र पर कुछ भी सर्च करते है, Text, Image, Video आदि को सर्च करते है तो यही आपके ब्राउज़र की सर्च हिस्ट्री कहलाती है।

2. इंटरनेट पर कितने वेब ब्राउज़र है ?

इंटरनेट पर हज़ारों की संख्या में वेब ब्राउज़र उपलब्ध है जिनमें अलग अलग फीचर उपयोगकर्ता को मिल जाते है।

3. क्या सर्च हिस्ट्री सच मे डिलीट हो सकती है ?

हां, Browser History को Delete करने वाला ऑप्शन प्रत्येक ब्राउज़र एप्प में मिल जाता है।

4.सबसे अच्छे मोबाइल ब्राउज़र कौन से है ?

Google Chrome, Firefox, Opera Mini, Microsoft Edge आदि सबसे अच्छे और बेहतरीन वेब ब्राउज़र है।

निष्कर्ष –

किसी भी Browser History को Delete कैसे करे, इस आर्टिकल में उन सारे तरीको के बारे में बताया गया है जिनसे की आप अपने ब्राउज़र की हिस्ट्री को डिलीट कर पाएंगे, अगर आप नही चाहते है कि आपकी Search History Browser में दिखे तो आप किसी भी साइट को ब्राउज़र के incognito Tab में ओपन कर सकते है, Incognito Tab में आप कुछ भी सर्च करते है उसकी हिस्ट्री सेव नही होती है बल्कि टैब को क्लोज करने के बाद ही ऑटोमटिकॉली डिलीट हो जाती है।

दोस्तो Browser History Delete Kaise Kare इसके बारे में जानकारी अगर अच्छी लगी तो इसे सोशल मीडिया पर दूसरे दोस्तो के साथ भी साझा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here