Yandex Search Engine क्या है ? यंडेक्स सर्च से ब्लॉग ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं

0
yandex search engine kya hai isse blog ki traffic kaise badhaye

Yandex Search Engine Kya Hai In Hindi ब्लॉग बनाने के बाद उसपर ट्रैफिक लाने के लिए बहुत से ब्लॉगर कई प्लेटफार्म का यूज़ करते है जैसे कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म, फॉर्म आदि, लेकिन लगभग सभी ब्लॉगर सर्च इंजन से भी ट्रैफिक प्राप्त करना चाहते है

और इसके लिए वो कई तरिको का यूज़ करते है इसलिए इस आर्टिकल में भी आपको ऐसे ही सर्च इंजन के बारे में बताने वाला हु

जिसका यूज़ करके आप अपने ब्लॉग पर जाएदा से जाएदा ट्रैफिक ला सकते है इसका नाम yandex search engine है वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारे सर्च इंजन उपलब्ध है लेकिन उनमेसे कुछ ही सर्च इंजन ऐसे है जो लोकप्रिये है जैसे कि गूगल, यूट्यूब, बिंग, याहू, यंडेक्स आदि,

जिनमे ब्लॉगर के लिए वेबमास्टर वाला फीचर भी मिल जाता है, इसका यूज़ करके कोई भी ब्लॉग ओनर अपने ब्लॉग को सर्च इंजन में सबमिट कर सकता है और उसपर ट्रैफिक भी प्राप्त कर सकता है।

Yandex Search Engine Kya Hai ? In Hindi

Contents

यंडेक्स एक रसियन सर्च इंजन है जिसके डेली विजिटर की संख्या मिलियंस में है, और इसमे भी दूसरे सर्च इंजन की तरह, image search, maps, video, translate, browser और मेल ली सुविधा भी मिल जाती है,

इस सर्च इंजन पर भी आप किसी भी जानकारी के बारे में पता करना चाहते है उसके बारे में कुछ शब्द लिख सकते है फिर ये yandex search engine इंटरनेट पर उपलब्ध करोड़ो वेबसाइट पर उन शब्दों को सर्च करता है और जिन वेबसाइट पर वो जानकारी है

जो आपने सर्च की है उससे रेलटेड रिजल्ट शो करता है, ये एक अच्छा तरीका है जिससे आप आप ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक प्राप्त कर सकते है वैसे तो ये एक रसियन सर्च इंजन है

जिसके जायदा विजिटर रशिया कंट्री के है लेकिन ऐसा नहीं है कि इसके सभी विजिटर्स ही रशिया कंट्री है कुछ विजिटर दूसरी कंट्री से भी है और अगर आप अपने ब्लॉग पर रशियन ट्रैफिक प्राप्त करना चाहते है तो इस सर्च इंजन का यूज़ करके ऐसा कर सकते है।

Yandex Search Me Blog Ko Submit Kaise Kare ?

जैसा कि मैंने बताया कि यंडेक्स सर्च इंजन में ब्लॉग को जोड़कर उसपर ट्रैफिक लाया जा सकता है अगर आप भी अपने ब्लॉग पर जाएदा से जाएदा ट्रैफिक प्राप्त करना चाहते है

तो इस मेथड का यूज़ करके ऐसा कर सकते है, वैसे तो यंडेक्स ही नही बल्कि और भी बहुत से लोकप्रिय सर्च इंजन जैसे गूगल, बिंग, याहू आदि में भी वेबमास्टर वाला ऑप्शन मिल जाता है,

वेबमास्टर ब्लॉगर के लिए एक बहुत ही अच्छा फीचर रहता है क्योकि इसके द्वारा ब्लॉगर अपने ब्लॉग और साइट को Yandex Search Engine में जोड़ सकते है,वेबमास्टर के द्वारा आप अपने ब्लॉग को सर्च में जोड़ भी सकते है और उसपर सर्च इंजन से आने वाले ट्रैफिक को मॉनिटर भी कर सकते है।

Yandex Search Engine Se Blog Traffic Kaise Badhaye

tap on login option
  • फिर इसके webmaster टूल पर जाने के बाद आपको login वाला ऑप्शन करेगा इसपपर क्लिक करदे फिर यहां पर register वाला ऑप्शन मिलेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करदे, रजिस्टर पर क्लिक करने के बाद आपको एक फॉर्म टाइप का मिलेगा जिसको फिल करने के लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
Yandex account kaise banaye
  1. First name में अपना नाम डाले।
  2. Last Name में अपना उपनाम डाले।
  3. Enter a login वाले ऑप्शन में username एंटर करना होगा यहाँ पर आप अपने नामके साथ मे नंबर लिख सकते है ऐसा यूजरनाम एंटर करे जो available हो अगर आप ऐसा यूजरनाम डालते है जो available नही है तो उसके नीचे कुछ यूजरनाम आपको suggest किये जायेंगे जिनमेसे आप अपनी पसंद के यूजरनाम को सेलेक्ट कर सकते है।
  4. Enter A Password में आपको पासवर्ड एंटर करना है, ऐसा पासवर्ड डाले जो आपको याद रहे और दूसरों के लिए मुश्किल हो, यहां पर आप जो पासवर्ड एंटर कर रहे है उसे कही पर लिख भी सकते है।
  5. Mobile number में आपको अपना मोबाइल नंबर कंट्री कोड के साथ मे डालना है जैसे अगर इंडिया से है तो +91 कंट्री कोड के साथ में अपना number डाले, और ऐसा नंबर एंटर करे जो चालू हो क्योकि यहां पर आप अपना जो नंबर एंटर करेगे उसपर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा।
  6. Number एंटर करने के बाद में confirm number वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  7. फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा उस कोड को verification code वाले बॉक्स में डाले और कन्फर्म वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  8. सभी ऑप्शन को सही से फिल करने के बाद Register पर क्लिक करदे।

फिर आप सफलतापूर्वक yandex में रजिस्टर हो जायेगे,

Yandex Search Engine Me Blog ( Website ) Kaise Jode ? Add Kare

  • यहां पर आपको इसका webmaster वाला पेज शो होगा, यहां पर start work वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • Start work वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको my site।में add site वाला ऑप्शन मिलेगा इस ऑप्शनप पर क्लिक करदे उसके बाद आपको यहां पर साइट को ऐड करने के लिए कहा जायेगा जिसमे आप अपनी किसी भी साइट का एड्रेस डाल सकते है, इसमे आप www और बिना www के भी अपने साइट का url डाल सकते है, इसके बाद add पर क्लिक करदे।
  • उसके बाद html file, meta tag, txt file आदि ऑप्शन शो होंगे इनसे आपको अपने ब्लॉग को वेरीफाई करना होगा इनमेसे meta tag वाला ऑप्शन सेलेक्ट करे।
  • Meta tag वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको एक कोड मिलेगा इस कोड को कॉपी करें और अपने ब्लॉगर एकाउंट में लॉगिन करे, उसके बाद template वाले ऑप्शन पर क्लिक करके edit template पर क्लिक करे और लिखकर सर्च कर और इसके ठीक नीचे ये meta tag वाला कोड पेस्ट करदे।
  • ब्लॉग में meta tag code को ऐड करने के बाद में check वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे। इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका ब्लॉग yandex search engine में ऐड हो जाएगा। और my site वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने ब्लॉग को चेक कर सकते है अगर आपका ब्लॉग यहां पर शो करता है तो वो yandex webmaster में ऐड हो गया है।

Conclusion –

Yandex Search Engine Se Blog Traffic Kaise Badhaye In Hindi इसके बारे में पता चल गया होगा ये एक अच्छा तरीका है जिससे आप अपने ब्लॉग पर जाएदा से जाएदा विज़िटर्स प्राप्त कर सकते है, और भी बहुत से सर्च इंजन जैसे गूगल, बिंग आदि है जिनसे ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाया जा सकता है, गूगल पर ब्लॉग को सबमिट करने के बारे में मैंने पहले से पोस्ट में बताया है जिसे blogging केटेगरी में जाकर रीड कर सकते है।

दोस्तो Yandex Search Engine Kya Hai Or Kaise Kaam Karta Hai, Yandex Se Blog Par Traffic Kaise Laye इसके बारे में सीख ही गये होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ में सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें और ऐसी और भी ब्लॉगिंग और इंटरनेट से संबंधित जानकारी रीड करने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here