Mobile में App Lock कैसे करे ? मोबाइल एप्प में पासवर्ड कैसे सेट करे

0
mobile me app lock kaise lagaye

लगभग सभी लोगो के फोन में अलग अलग तरह के एप्प्स होते है, और एंड्राइड मोबाइल के किसी भी प्रकार के काम पिक्चर एडिटिंग, वीडियो एडिटिंग, शॉपिंग, पेमेंट आदि के लिए एप्प्स का यूज़ ही किया जाता है, इसलिए यह भी फोन का महत्वपूर्ण डाटा ही होता है, इसलिए कई सारे लोग Mobile में App Lock कैसे करे, इसके बार में सर्च करते है तो इस आर्टिकल में आपको इसी के बारे के बताने वाला हु, आपने कई लोगो के मोबाइल में देखा होगा कि जब भी उनके फोन में किसी App को ओपन करते है तो पासवर्ड एंटर करने के लिए कहा जाता है, और बिना पासवर्ड के वह एप्लीकेशन ओपन नही होता है, इसी तरह आप भी अपने मोबाइल के किसी भी एप्प में पासवर्ड लगा सकते है, और उसे सिक्योर कर सकते है।

Mobile में App Lock कैसे लगाए ?

Contents

लगभग सभी फ़ोन में यूज़र्स को Password & Biometrics वाला ऑप्शन मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फ़ोन में पासवर्ड लगा सकते है, आप Lock Screen Password में Pattern या Pin कोई भी पासवर्ड सेट कर सकते है और Fingerprint और Face Lock Set करने वाला ऑप्शन भी फोन में मिल जाता है,
लेकिन अगर आप अपने फोन में लॉक नही लगाना चाहते है सिर्फ फ़ोन की App Lock करना चाहते है

तो इसके लिए भी कुछ मोबाइल में ऑप्शन मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करके आप फ़ोन की एप्लीकेशन पर पासवर्ड सेट कर सकते है, मोबाइल में यह ऑप्शन App Lock नाम से होता है, जिंसमे आपको अपने डिवाइस के सारे Apps दिखते है और उनमेसे किसी भी एप्लीकेशन पर पासवर्ड सेट कर सकते है, इसके बाद जब भी कोई उस App को ओपन करता है तो उसे पासवर्ड लगा दिखता है।

Mobile में App Lock कैसे करे ? मोबाइल एप्प में पासवर्ड लगाए

जैसा कि मैने बताया कि फ़ोन में जिस तरह Photo, Video, Document आदि महत्वपूर्ण डाटा होता है उसी तरह Mobile Apps भी महत्वपूर्ण होते है, और कई सारे लोग मोबाइल से ही शॉपिंग, रिचार्ज और किसी भी प्रकार का भुगतान करते है, इसलिए अगर आप नही चाहते है कि आपका दोस्त या किसी भी आपके डिवाइस के किसी एप्प को यूज़ कर पाए तो App Lock के द्वारा ऐसा कर सकते है, वैसे तो कुछ मोबाइल में App पर password लगाने वाला ऑप्शन होता है, लेकिन जायदातर डिवाइस में यह ऑप्शन नही होता है, इसलिए यहां पर आपको App Lock वाली एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हु,

जिसका यूज़ करके आप अपने Phone की किसी भी एप्प में Pin, Password और Pattern Lock तो लगा ही सकते है, और इसके साथ ही आपको Reset Password और One Click To Enable & Disable App Lock आदि ऑप्शन भी मिल जाते है, और इससे आप एक साथ अपने फ़ोन के सभी Apps पर लॉक लगा सकते है, यहां पर आपको Fingerprint वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, कई सारे लोगो को फिंगरप्रिंट लॉक अच्छा लगता है, क्योकि इसमे आपको बार बार पासवर्ड एंटर नही करना होता है बल्कि अपने फिंगरप्रिंट से फ़ोन को अनलॉक कर सकते है।

Mobile में App Lock कैसे करे ?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में प्लेस्टोर से App Lock को डाउनलोड करना होगा,
  • इस एप्प को अपने फोन में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, फिर यह आपसे App Uses की परमिशन लेगा, Allow पर क्लिक करके परमिशन दे सकते है।
    इसके बाद आपको 4 अंक का Passcode एंटर करने के लिए कहा जाएगा, यहां पर आप कोई भी पासकोड लिख सकते है, ध्यान रहे कि आप यहाँ पर जो Passcode एंटर करेगे, उसी से आप अपनी मोबाइल की लॉक की गई Apps की ओपन कर पाएंगे,
  • Passcode Enter करने के बाद दुबारा वही पासकोड एंटर करे।
mobile me app lock kaise kare
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल के सारे Apps दिखने लगेंगे, इनमेसे जिस भी App को Lock करना चाहते है, उसके आगे लॉक आइकॉन पर क्लिक करे, इस तरीके से आप अपने डिवाइस के जिन भी एप्लीकेशन पर पासवर्ड लगाना चाहते है उनको सेलेक्ट कर सकते है।

अभी आपने सफलतापूर्वक Mobile की Apps पर Lock set कर दिया है अभी एप्लीकेशन को ओपन करेगे तो पासवर्ड एंटर करने के लिये कहा जायेगा।

Mobile में App Lock कैसे हटाये ?

जितना आसान फोन में एप्लीकेशन पर पासवर्ड लगाना है उतना आसान इसको हटाना है, और जैसा कि मैंने बताया कि आप One Click में App Lock को Enable और Disable कर सकते है, वैसे तो आप इस एप्प को uninstall कर देते है तो इससे पासवर्ड भी हट जाता है, लेकिन बिना एप्लीकेशन को Uninstall किये भी आप किसी भी एप्प से लॉक को हटा सकते है, इसके लिये नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • अपने मोबाइल में App lock को ओपन करेगे, इसके बाद आपको passcode Enter करने के लिए कहा जायेगा, अपना 4 अंक पासकोड एंटर करे।
app lock kaise hataye
  • इसके बाद आपको अपने फोन के सभी Apps दिखेगे, इनमेसे जिस भी App से पासवर्ड को हटाना चाहते है उसपर क्लिक करके Lock को Disable करे।

निष्कर्ष –

Mobile में App Lock कैसे Set करे, यहां पर आपको जो तरीका बताया है उसका यूज़ करके आप अपने फ़ोन की किसी भी Apps जैसे Gallery, Facebook, WhatsApp, Instagram आदि पर Lock लगा सकते है, और App Lock में आपको कई सारे एडवांस फीचर भी मिल जाते है, इसमे आपको App Icon बदलने वाला ऑप्शन मिल जाता है, जिससे कि आप इसकी आइकॉन को बदलकर calculator, Compass, Recorder की आइकॉन लगा सकते है,

यानी कि यह वाला एप्प आपके मोबाइल में कैलकुलेटर और रिकॉर्डर की तरह दिखने लगता है, जिससे कि कोई भी आपके मोबाइल को देखता है तो उसे नही पता चलता है कि आपने आपके मोबाइल में App Lock है क्योकि इसका आइकॉन ही बदल जाता है और यह रिकॉर्डर की तरह दिखने लगता है यानी कि अपने फ़ोन में Sound Recording करने के लिये रिकॉर्डर का उपयोग करते होंगे, और यह Pre-Installed रहता है, तो इसी रिकॉर्डर की तरह ही आप एप्प लॉक को भी रिकॉर्डर की तरह दिखा सकते है, और इसमे आपको Screen Lock Time सिलेक्ट करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, जिसको आप अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते है।

दोस्तो Mobile में App Lock कैसे करे इसके बारे के सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here