Jio Fiber Calling कैसे करे ( जिओ फाइबर फ्री अनलिमिटेड कॉल करे )

0
jio fiber calling kaise kare in hindi

जिओ फाइबर का उपयोग नेट चलाने के लिए करते होंगे, इससे कॉल भी कर सकते है, जब आप फाइबर कनेक्शन लेते है, तो इसमे लैंडलाइन को भी ऐड कर सकते है, Jio Fiber Calling कैसे करे इसका तरीका बताऊंगा, बहुत सारे लोग लैंडलाइन फोन का उपयोग करते है, JioFiber Broadband में आपको Free Landline की सुविधा मिल जाती है और इसे आसानी से एक्टिवेट भी कर सकते है, यहां पर Landline Phone और बिना लैंडलाइन के भी Jio Fiber से Call करने का तरीका बताऊंगा,

अधिकतर लोग ब्रॉडबैंड कनेक्शन का उपयोग करते है, और कुछ ब्रॉडबैंड कॉलिंग वाला ऑप्शन भी प्रदान करते है, जिससे कि आप Free Calling कर सकते है और इसके लिए आपको Mobile Recharge करने की भी जरूरत नही होती है और न आपको कोई भी Calling Recharge करना होता है।

Jio Fiber Calling कैसे करे ( जियो फाइबर से कॉलिंग करने का तरीका )

Contents

जिओ फाइबर से कॉलिंग करने के लिए आपको JioJoin App को डिवाइस में इनस्टॉल करने के बाद इसमें रजिस्टर्ड नंबर से लॉगिन करना होगा, इसके बाद आप वाईफाई से कॉल कर पायेंगे।

अधिकतर लोग वाईफाई से सिर्फ इंटरनेट चलाते है लेकिन अभी WiFi Call वाला फीचर बहुत से एंड्राइड डिवाइस में मिल जाता है, Jio Fiber से Calling करने के लिए आपको जिओ के एक ऐप्प जिसका नाम JioJoin है इसका उपयोग करना होता है, इसमे आपको Hd Voice और Video Calling, Conference Call करने वाले ऑप्शन मिल जाते है, और इस ऐप्प में Call Log और Contacts को भी देख सकते है,

इससे आप Android Tv में भी Calling को देख सकते है, इसके लिए आपको Mobile Camera का उपयोग कर सकते है और स्क्रीन कास्टिंग फ़ीचर के द्वारा भी फ़ोन की स्क्रीन को Tv, Computer पर देख सकते है, यह ऐप्प Picture-Picture Mode को भी सपोर्ट करता है, और डार्क मोड को भी अप्लाई कर सकते है।

यहाँ पर आपको Jio Fiber Calling करने के दोनो तरीको के बारे में बताऊंगा,

1. Jio Fiber से Landline Phone से Call कैसे करे

जिओ ब्रॉडबैंड को Landline Phone से कनेक्ट करना बहुत सिंपल है, और इसके लिए आपको किसी भी ऐप्प का उपयोग भी नही करना होता है, और कुछ ही मिनट में आपका फोन वाईफाई से कनेक्ट हो जाता है और इससे कॉल भी कर सकते है।

  • अपने Jio Fiber Router को Wire Port के द्वारा Landline Phone से कनेक्ट कर सकते है, इस Router में आप लैंडलाइन केबल को कनेक्ट कर सकते है।
  • जैसे ही आप जिओ फाइबर में लैंडलाइन फोन की केबल को लगाएंगे, तो आपका डिवाइस इस ब्रॉडबैंड से कनेक्ट हो जाएगा।
  • फिर आप Landline Phone के द्वारा Jio Fiber Calling कर पाएंगे, और किसी की कॉल को रिसीव भी कर पायेंगे।
  • इसके लिए आपको किसी भी दूसरी ऐप्प का उपयोग नही करना होता है और बिना किसी ऐप्प के ही अपने ब्रॉडबैंड को लैंडलाइन से कनेक्ट कर सकते है।

2. Jio Fiber से Calling कैसे करे ( JioJoin App )

JioJoin App के द्वारा आप जिओ ब्रॉडबैंड से कॉल कर सकते है, इसके लिए आपके पास Landline Phone होना भी जरूरी नही है आप अपने किसी भी एंड्राइड फोन से ही Jio Fiber Calling कर सकते है, इसमें यूज़र्स को Dialer, Conference Call आदि कई सारे विकल्प देखने के लिए मिल जाते है।

  • अपने मोबाइल में Play Store से JioJoin app को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद में ओपन करना है।
jio fiber se call karne ka tarika
  • इसके बाद इस ऐप्प में आपको Grant Access वाला ऑप्शन दिखेगा, यह ऐप्प आपसे Call Logs, Contacts आदि की परमिशन लेगा,Grant Access पर क्लिक करके परमिशन को Allow कर सकते है।
  • जब आप सारी परमिशन को Allow कर देंगे, तब आपको यहां पर अपने Jio Fiber ब्रॉडबैंड का का नाम Calling करने के लिए दिखने लगेगा, इसपर क्लिक करदे।
  • फिर यहाँ पर Generate OTP पर क्लिक करदे, इसके बाद आपका जो नंबर Jio Fiber से रजिस्टर्ड होगा, उस नंबर पर एक ओटीपी कोड आएगा, उस कोड को एंटर करना है।
  • इसके बाद Enter Your Name वाला ऑप्शन दिखने लगेगा, यहाँ पर अपना नाम एंटर कर सकते है, या अपना नाम एंटर नही करना चाहते है तो Skip this Steps पर क्लिक कर सकते है।
  • आपको JioJoin App के बारे में बताया जाएगा, Next पर क्लिक करने के बाद में Start Now पर क्लिक करदे।
  • फिर इस ऐप्प में बहुत सारे ऑप्शन दिखने लगेंगे, यहाँ पर आपको अपने मोबाइल के सारे कांटेक्ट देखने को मिल जायेंगे, और अगर अपने फोन की Recents Call को देखना चाहते है तो All Calls में आपको सारे डायल नंबर दिख जाएंगे, और आप किसी का Number इस ऐप्प के Dial में लिखकर भी उसे कॉल कर सकते है।
  • आप JioJoin App से कॉल करेंगे, वो जिओ फाइबर से होगा, इस तरह से आप इससे फ्री कॉल कर सकते है, और कितनी भी देर तक कॉल पर बात कर सकते है।

Important – इस मेथड को फॉलो करने के लिये आपका Jio Fiber Mobile से Connect होना जरूरी है, और जब आपका ब्रॉडबैंड मोबाइल से कनेक्ट होगा, तभी उसका नाम दिखेगा,और उससे Calling कर पाएंगे ।

FAQs –

Jio Fiber से Calling कैसे करे ?

जिओ फाइबर से कॉल करने के दो अलग अलग तरिको के बारे में बताया है, इनमेसे किसी भी मेथड का उपयोग कर सकते है, Jio Fiber Broadband लेते समय आपको Number बताना होता है और यही आपका जिओ फाइबर रजिस्टर्ड नंबर होता है।

क्या जिओ वाईफ़ाई से कॉल करने के लिए चार्ज लगता है ?

नहीं, Jio Fiber Calling करने के लिए कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नही लगता है, और इससे फ्री में अपने मोबाइल से जिओ फाइबर के द्वारा कॉल कर सकते है, इस तरीके से आप इंटरनेट चलाने के साथ मे वाईफ़ाई के द्वारा कॉलिंग भी कर पायेंगे और यह कॉल भी बहुत ही अच्छी क्वालिटी में होती है, जिओ वाईफ़ाई से वौइस् कॉल के साथ Hd Video Call भी कर सकते है, यह ऐप्प वीडियो कॉल्स को भी सपोर्ट करता है, इस ऐप्प में भी Phone Dialer की तरह कई सारे कॉलिंग ऑप्शन देखने को मिलते है और इनसे आप ऐड कॉल करके किसी से भी कांफ्रेंस कॉल पर भी बात कर सकते है।

Jio Fiber से Calling कैसे करे, इसके बारे में सीख ही गए होंगे, इस इंटरनेट से संबंधित जानकारी को सोशल मीडिया पर साझा कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here