Elyments App क्या है ? एलिमेंट्स मैसेंजर डाउनलोड कैसे करे

0
elyments app kya hai or kaise use kare

Elyments App Kya Hai In Hindi, इंटरनेट यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ में Social Media यूजर्स की संख्या भी बढ़ती जा रही है, इंटरनेट का यूज़ करने पर जायदातर लोग सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते है और अपना जाएदा से जाएदा टाइम सोशल मीडिया साइट जैसे Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter आदि पर स्पेंड करते है, Social Media Platform के इतने जाएदा लोकप्रिय होने का प्रमुख इसका यूजर इंटरफ़ेस और फ़ीचर्स है, जायदातर सोशल मीडिया अप्प जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप्प आदि पर अकाउंट बनाना बहुत आसान है

और कोई भी अपने मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस का इस्तेमाल करके इन सोशल मीडिया अप्प पर अकाउंट बना सकता है, सोशल मीडिया का यूज़ फ्रेंड से चैट करने, उन्हें वौइस् और वीडियो करने और नए लोगो से दोस्ती करने आदि कई कामो के लिये किया है ये एक अच्छा तरीका है जिससे आप अपने दोस्तो के साथ मे कनेक्टेड रह सकते है और नए दोस्त भी बना सकते है, और भी कई सारे फ़ीचर है

जो कि Social Messaging Apps में यूज़र्स को मिल जाते है जायदातर लोग सिर्फ WhatsApp, Facebook, Instagram, Twitter आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म का ही जाएदा यूज़ करते है लेकिन इनके अलावा भी बहुत से मैसेंजर इंटरनेट पर उपलब्ध है और बहुत से भारतीय मैसेंजर भी इंटरनेट पर उपलब्ध है जो कि इन मैसेंजर की तरह ही फीचर प्रदान करते है और इनके अलावा और भी कई सारे फीचर भी यूजर्स को मैसेजिंग अप्प्स में मिल जाते है और इस आर्टिकल में आपको ऐसे ही एक भारतीय मैसेंजर जिसका नाम एलिमेंट्स मैसेंजर है इसके बारे में बताने वाला हु।

Elyments App Kya Hai ? Elyments Messenger In HIndi

Contents

एलिमेंट्स एक इंडियन मैसेजिंग अप्प है, जिनमे यूज़र्स अपने दोस्तो के साथ मे चैट कर सकते है, उन्हें वॉइस और वीडियो कॉल भी कर सकते है ऐसे कई सारे फीचर इस अप्प में यूजर्स को मिल जाते है, अगर आप इंडिया से है और Indian Social Messenger को ही उपयोग करना चाहते है तो एलिमेंट्स अप्प का यूज़ कर सकते है, वैसे तो कई सारे सोशल मैसेंजर Internet पर उपलब्ध है जिसमे यूज़र्स को सभी प्रकार के फीचर जैसे वीडियो चैट, ग्रुप चैट, Dark Mode, Sticker, Status आदि फीचर मिल जाते है

लेकिन Elyments App की खास बात ये है कि ये अप्प भारतीयो के लिये डिज़ाइन किया गया है यानी की एलिमेंट्स मैसेंजर एक ऐसा मैसेंजर है जो खासकर भारतीयो के लिए बनाया गया है इस एप्प का यूजर इंटरफ़ेस भी बहुत जाएदा सिंपल है जो कि यूज़र्स को आसानी से समझ मे आ जाता है इस एप्प में आप अपने दोस्तों के साथ मे Group Chat भी कर सकते है

और ग्रुप चैट में 300 लोगो को जोड़ सकते है, इसमे आपको WhatsApp की तरह ही ग्रुप इनविटेशन लिंक वाला फीचर भी मिलता है जिसका यूज़ करके आप अपने ग्रुप का इनवाइट लिंक क्रिएट कर सकते है और उससे अपने फ्रेंड या किसी को भी ग्रुप में इनवाइट कर सकते है ये एक बहुत ही अच्छा फीचर है जिससे आप अपने elyments Group में जाएदा से जाएदा लोगो को जोड़ सकते है, इसमे भी यूज़र्स को दूसरे मैसेंजर की तरह ही इमेज, वीडियो, ऑडियो आदि शेयर करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है यानी कि आप अपने दोस्तों के साथ में फ़ोटो, वीडियो, डॉक्यूमेम्ट्स आदि साझा करना चाहते है तो इस मैसेंजर का यूज़ करके कर सकते है,

Elyments App एक Free Messaging app है जिसे कोई भी पर्सन आसानी से अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकता है इसे यूज़ करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही देना होता है, अभी बहुत से लोग समझने लगे है कि प्राइवेसी कितनी जाएदा मत्वपूर्ण है इसलिए वो अपने मोबाइल में केवल उन्हीं अप्प को यूज़ करते है जिनमें उनका डाटा सिक्योर रहता है इसलिए अगर आप भी अपनी प्राइवेसी को लेकर कंसर्न है तो बताना चाहूंगा कि एलीमेंट्स अप्प को इंडिया में ही डेवेलप किया गया है और इसका सर्वर भी इंडिया में है

और ये एक बहुत ही Secure Messaging App है जिसमे यूज़र्स का डाटा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है इसमें आपकी चैट सिक्योर रहती है और आपके और आपके फ्रेंड के अलावा उस चैट को और कोई रीड नही कर सकता है, इससे Video Chat भी कर सकते है, Video Chatting करना लगभग सभी लोगो को अच्छा लगता है और ये फीचर वैसे तो सभी मैसेजिंग अप्प में मिल जाता है लेकिन इस एप्प से वीडियो कॉल करने पर उस कॉल की क्वालिटी बहुत ही क्लियर और बढ़िया होती है जिससे आपको और आपके फ्रेंड दोनों को कॉल लार बात करने में अच्छा लगता है,

जैसा कि मैने बताया कि एलिमेंट्स एक भारतीय अप्प है इसलिए इसमे इंग्लिश के साथ मे और भी भारतीय भाषाएं जैसे हिंदी, पंजाबी, गुजराती, तमिल, तेलगु आदि भी मिल जाती है जिससे यूज़र्स अपनी पसंद की भाषा को सेलेक्ट कर सकती है और अपनी भाषा में इस अप्प को चला सकते है और अपने दोस्तों के साथ मे बात कर सकते है, Elyments App में यूज़र्स फॉन्ट स्टाइल को भी चेंज कर सकते है इसमें Bold, Italics and Strikethrough फॉन्ट में लिख सकते है और gif सेंड करने के लिए ऑप्शन भी इसमें मिल जाता है कई लोगो को gif animation भेजना अच्छा लगता है तो इस फीचर के द्वारा ऐसा कर सकते है,

इससे आप सेकंड में अपने कांटेक्ट को सिंक करके दोस्तो के साथ मे चैट स्टार्ट कर सकते है यानी आपके कांटेक्ट में जितने भी लोग एलिमेंट्स अप्प का यूज़ करते है उनसे इंस्टेंट चैट कर सकते है, इसमे आप अपना नंबर शेयर किए बिना दोस्तो के साथ मे चैट कर सकते है जो कि बहुत ही बढ़िया फीचर है जिससे आपका डाटा भी सुरक्षित रहता है और अपने दोस्तो या किसी के साथ में चैट भी कर सकते है, एलीमेंट्स बहुत ही सिंपल मैसेंजर है

और इसका साइज भी बहुत कम केवल 20 mb है जिसे कोई भी अपने मोबाइल में आसानी से डाउनलोड कर सकता है और ये आपके मोबाइल की जाएदा स्टोरेज का भी यूज़ नही करता है यानी आपके मोबाइल की रैम या इंटरनल स्टोरेज कम भी है तो भी इस मैसेंजर को आसानी से अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है, ये एक नया मैसेजिंग अप्प है लेकिन ये बहुत ही जल्दी लोकप्रिये भी हो गया है और इसे 10 लाख से जाएदा लोगो ने डाउनलोड भी कर लिया है।

Elyments App Ko Download Kaise Kare ?

एंड्राइड यूज़र्स इस मैसेंजर को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है, ये मैसेंजर एंड्राइड और एप्पल दोनों ही यूज़र्स के लिये उपलब्ध है, एलिमेंट्स अप्प को अभी तक 10 लाख लोगों ने डाउनलोड कर लिया है और इसकी रेटिंग 4.2 है और इस मैसेंजर का साइज भी बहुत कम सिर्फ 20Mb है इसे यहाँ से भी डाउनलोड कर सकते है।

एलिमेंट्स अप्प को इस्तेमाल करने के लिए इसमे अकाउंट क्रिएट करना होता है और इसमें अकाउंट बनाना जाएदा मुश्किल नही है, आप अपने मोबाइल नंबर से elymemts app अकाउंट बना सकते है यानि कि व्हाट्सएप्प की तरह ही कुछ ही सेकंड में एलीमेंट्स अकाउंट बनाया जा सकता है और यहां पर में आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाला ही कि कैसे आप इसमें अकाउंट क्रिएट कर सकते है इसके लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें।।

Elyments Account Kaise Banaye ?

1. Open Elyments App

tap on get started
  • इस Messenger को अपने मोबाइल ने डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे फिर यहां पर Get Started वाला ऑप्शन दिखेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करदे।

2. Choose Language

Select language in elyments app

Get started पर क्लिक करने के बाद ये आपसे लैंग्वेज सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, यहाँ इअर बहुत सारी भारतीय भाषाए जैसे इंग्लिश, हिंदी, पंजाबी, तमिल, तेलगु, गुजराती, मराठी आदि दिखेगी जिनमेसे जो भी भाषा आपको पसन्द हो और समझ आती है उसको सेलेक्ट कर सकते है।

3 Enter Mobile Number

enter your number and next

इसके बाद आपसे अपना 10 अंक का मोबाइल नंबर एंटर करने के लिए कहा जायेगा यहाँ पर अपना वही नंबर एंटर करे जो चालू हो क्योकि आप जो नंबर एंटर करेगे उसपर एक otp कोड आएगा, इसके बाद next पर क्लिक करदे।

4. Verify Number

verify your number

अभी आपने जो नंबर एंटर किया उसपर एक otp code आएगा उस कोड को बॉक्स में डाले और next पर क्लिक करदे, उसके बाद आपसे प्रोफाइल क्रिएट करने के लिए कहा जायेगा।

5. Create Profile

elyments app account kaise banaye
  1. Choose Profile Picture – इस ऑप्शन का यूज़ करके आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर को चुन सकते है, अपने Elymemts App Account में आप जो भी प्रोफाइल फोटो लगाना चाहते है उसे अपने मोबाइल गैलरी से सेलेक्ट करके अपलोड कर सकते है।
  2. First Name – यहाँ पर आपको अपना नाम लिखना है।
  3. Last Name – यहाँ पर आपको अपना surname लिखना है।
  4. Profile Handle – यहाँ पर आपको यूजरनाम डालना होगा, जिसमे एल्फाबेट और नंबर का भी यूज़ कर सकते है, इस ऑप्शन में आप अपना पूरा नाम भी एंटर कर सकते है लेकिन वो पहले से किसी यूजर ने न यूज़ किया हो तभी उसे इस्तेमाल कर सकते है।
  5. सभी ऑप्शन को सही से भरने के बाद में Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

अभी आपका elyments App में अकाउंट सफलतापूर्वक बन चुका है, यहाँ पर आपसे contact को सर्च करने के लिए कहा जायेगा, ये अप्प कांटेक्ट की परमिशन लेगा, परमिशन देने के बाद आपके मोबाइल के जितने भी कांटेक्ट इस मैसेंजर को यूज़ करते है वो सभी इसमे दिखने लगेंगे, और यहाँ ओर invite contacts वाला ऑप्शन भी दिखेगा जिससे अपने दूसरे फ्रेंड को भी इसमें इनवाइट कर सकते है।

Elyments App Ko Kaise Use Kare ?

एलिमेंट्स अकाउंट बनाने के बाद इस मैसेंजर को आसानी से यूज़ कर सकते है अपने दोस्तों के साथ मे वौइस् और वीडियो कॉल पर बात कर सकते है उनके साथ मे चैट कर सकते है और अपनी प्रोफाइल को एडिट भी कर सकते है, दूसरे लोकप्रिय मैसेजिंग अप्प्स की तरह ही इसका यूजर इंटरफ़ेस बहुत ही सिंपल है जिसे सभी यूज़र्स आसानी से समझ सकते है।

start conversation

एलिमेंट्स मैसेंजर में होमपेज पर ही कन्वर्सेशन वाला ऑप्शन मिलता है, यहाँ पर + वाले ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको अपने वो सभी फ़्रेंड दिखेगे जो इस मैसेंजर को यूज़ करते है अपने जिस भी फ्रेंड के साथ मे चैट करना या कॉल करने चाहते है उसपर क्लिक करदे, उसके बाद आपके फ्रेंड कस इनबॉक्स ओपन हो जाएगा, यहाँ पर कई सारे ऑप्शन दिखेगे, जिनका यूज़ करके म्यूजिक, वीडियो, ऑडियो आदि शेयर भी कर सकते है, और वॉइस और वीडियो कॉल करने के लिए भी ऑप्शन इसमें मिल जाता है।

elyments app ko kaise use kare

Contacts – यहां से आप अपने सभी कांटेक्ट को चेक कर सकते है जो Elyments App को यूज़ करते है।

Calls – अपने फ्रेंड या किसी को वौइस् और वीडियो कॉल जार सकते है और अपने द्वारा की गई कॉल्स की लिस्ट भी यहां ओर देख सकते है।

Chat – यहां से अपने दोस्तो के साथ मे चैट कर सकते है और अपने द्वारा की गई चैट को भी देख सकते है।

Setting – यहाँ से आप अपनी प्रोफाइल को एडिट कर सकते है, प्रोफाइल फोटो को बदल सकते है, भाषा को चेंज कर सकते है, और यहाँ ओर chat media setting और change chat background वाला ऑप्शन भी मिल जाता है जिससे आप auto download मीडिया फ़ाइल को इनेबल या डिसएबल कर सकते है और चैट बैकग्राउंड भी बदल सकते है, यानी चैट बैकग्राउंड में अपने मोबाइल की गैलरी से कोई भी पिक्चर अपलोड करके सेट कर सकते है।

Conclusion –

Elyments App Ko Download Kaise Kare In Hindi, इंटरनेट पर कई सारे सोशल मैसेजिंग अप्प्स उपलब्ध है लेकिन बहुत ही कम अप्प्स ऐसे है जो लोकप्रिय है और सही से काम करते है उन्ही मेसे एक अप्प जिसका नाम एलिमेंट्स है इसमे यूज़र्स अपनी प्रोफाइल क्रिएट कर सकते है, फ्रेंड के साथ मे चैट करने के साथ मे वौइस् और Video Call भी कर सकते है, चैट एक्सपीरियंस को और जाएदा अच्छा बनाने के लिए इसमे चैट बैकग्राउंड को चेंज करने वाला ऑप्शन भी मिल जाता है

जिससे कि अपने मोबाइल की किसी भी पिक्चर को एलिमेंट्स अप्प के चैट बैकग्राउंड में सेट कर सकते है क्योकि एक जैसा चैट बैकग्राउंड किसी को भी अच्छा नही लगता है और इससे चैट करना भी बोरिंग हो जाता है इसलिए इस फीचर का इस्तेमाल करने यूज़र्स को चैट करने में भी बहुत जाएदा अच्छा लगता है, और ऑटो मीडिया डाउनलोड वाला ऑप्शन भी मिल जाता है जिससे कि अगर आप इंटरनेट ऑन होने और ही मीडिया को ऑटोमेटिकली डाउनलोड करना चाहते है तो इस ऑप्शन को इनेबल कर सकते है और अगर इंटरनेट ऑन होने पर मीडिया ऑटोमेटिकली डाउनलोड न हो इसके लिए इस ऑप्शन को ऑफ ही रहने दे।

दोस्तो Elyments App Kya Hai In Hindi इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट्स पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से रिलेटेड पोस्ट पढ़ने के लिये हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here