Koo App क्या है ? कू एप्प ( भारतीय माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म ) डाउनलोड करे

0
koo app kya hai aur kaise use kare

Koo App Kya Hai In Hindi, इसके बारे में ही सर्च कर रहे है तो सही जगह पर है इस आर्टिकल में इसी के बारे में बताने वाला हु, इंटरनेट पर डेली नए नए अप्प्स लांच होते रहते है लेकिंन उनमेसे कुछ ही अप्प्स ऐसे होते है जो सही से काम करते है, इसलिए यूज़र्स के लिए ये जानना जरूरी हो जाता है कि कौनसा अप्प्स सही से काम करता है

और कौनसा नही, इंटरनेट केटेगरी में मैंने पहले से ही बहुत से अप्प्स के बारे में बताया है उन पोस्ट को पढ़ सकते है और इस आर्टिकल में आपको एक कमाल के अप्प्स जिसका नाम koo app है इसके बारे में बताने वाला हु,

जैसा कि दोस्तो आप जानते ही होंगे कि भारत मे 59 चीनी अप्प्स को बैन किया जा चुका है और बहुत से लोग अभी इंडियन अप्प्स को ही इस्तेमाल करना चाहते है, और आप मेसे जायदातर लोगो को पता होगा कि इंटरनेट पर अभी हजारों की संख्या में शार्ट वीडियो अप्प्स उपलब्ध है और डेली नए नए शार्ट वीडियो अप्प्स लांच हो रहे है,

भारत मे इन 59 चीनी अप्प्स के बैन होने के बाद इनके बहुत से इंडियन अल्टरनेटिव अप्प भी इंटरनेट पर लांच हो चुके हौ और इसके अलावा जो अप्प्स बहुत जाएदा पॉपुलर है जैसे कि व्हाट्सएप्प, ट्विटर, फेसबुक आदि इनके भी अल्टरनेटिव इंडियन अप्प्स उपलब्ध है और इस आर्टिकल में भी भारतीय ट्विटर अप्प्स के बारे में बताने वाला हु ।

कू एक पर्सनल अपडेट और ओपनियन शेयरिंग करने की माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म है, जिसमे यूज़र्स अपने ओपनियन शेयर कर सकते है नए दोस्त बना सकते है, नए लोगो से दोस्ती करना सभी को अच्छा लगता है, इसके लिए वैसे तो कई सारे प्लेटफार्म उपलब्ध है लेकिन यहाँ पर आपको इंडियन सोशल मीडिया प्लेटफार्म जिसका नाम Koo App हौ उसके बारे में बताने वाला हु, लगभग सभी लोग ट्विटर के बारे में जानते ही है, ट्विटर एक माइक्रो ब्लॉगिंग और सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म है, इसपर आप अपना ओपिनियन शेयर कर सकते है और नए लोगो से दोस्ती कर सकते है उन्हें फ्रेंड बना सकते है और उनके साथ मे चैट भी कर सकते है

ऐसे कई सारे फ़ीचर है जो कि ट्विटर के अप्प्स में मिल जाते है, ट्विटर पर जायेदायर लोग इंग्लिश में ही पोस्ट शेयर करते है, लेकिन कू एप्प एक इंडियन माइक्रो ब्लॉगिंग अप्प है जिसमे यूज़र्स अपनी मातृभाषाके अपना ओपिनियन शेयर कर सकते है यानि की हिंदी में पोस्ट कर सकते है, ये अप्प भारतीयों के लिए ही बनाया गया है इसलिए इसमे यूज़र्स को हिंदी जे अलावा और भी बहुत सी भारतीय भाषाए जैसे पंजाबी, तमिल, तेलगु, मराठी, गुजराती आदि मिल जाती है जो भी भाषा आपको अच्छी लगती है और समझ आती है उसमें पोस्ट शेयर कर सकते है।

Koo App Kya Hai ? Indian Micro Blogging Platform In Hindi

Contents

कू एक इंडियन माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म है जिसपर यूज़र्स पर्सनल न्यूज़, अपडेट और किसी भी टॉपिक पर अपना ओपिनियन शेयर कर सकते है, सरल शब्दो मे कहा जाए तो koo app को इंडियन ट्विटर भी कह सकते है जो कि भारतीय भाषाओं में मिल जाता है,

ये एक बहुत ही सरल और अच्छा तरीका है जिससे आप भारतीय लोगो से कनेक्ट कर सकते है और किसी भी टॉपिक पर अपना ओपिनियन दे सकते है, koo app में यूज़र्स अपने ओपीनियंस / अपडेट शेयर कर सकते है, कोई भी टॉपिक जो भारतीय भाषा मे है उसपर बातचीत कर सकते है

और अपना ओपिनियन दे सकते है, बॉलीवुड एक्ट्रेस, जर्नलिस्ट, पॉलिटिशन, क्रिकेटर, इंडियन एक्टर, ऐक्टर्स आदि को फॉलो कर सकते है, जिन लोगो को आपने फॉलो किया है उनके द्वारा किये गए पोस्ट को अपनी फीड में देख सकते है, koo एक आत्मनिर्भर अप्प्स है जिसे भारत मे ही डेवलोप किया गया है, अगर आपको भी भारतीय अप्प्स को यूज़ करना अच्छा लगता है तो इस एप्प को ट्री कर सकते है,

जैसा कि मैंने बताया कि कू एक माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म है जिसपर यूजर अपने विचार साझा कर सकते है। दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म की तरह इसपर भी यूजर्स नए लोगो को फॉलो कर सकते है और आपको भी कोई इसपर फॉलो कर सकता है

यहां पर किसी की भी पोस्ट पर लाइक और कमेंट कर सकते है और यहां पर बहुत से टॉपिक्स अलग अलग केटेगरी में मिल जाते है जिनपर अपना ओपिनियन शेयर कर सकते है,

koo app में पोस्ट के साथ मे वीडियो वाला ऑप्शन भी मिल जाता है जिसमे यूज़र्स को बहुत सारे वीडियो देखने को मिल जाते है इसी के साथ इसमे आपको ट्रेडिंग कू यानी जो 24 घण्टे में यूज़र्स के द्वारा पोस्ट की गयी है वो भी देखने को मिल जाती है, कु अप्प में पत्रकार, समाज सेवक, लेखक, मनोरंजन, राजनेता, सरकारी अधिकारी आदि कैटेगरी मिल जाती है

इन कैटेगिरी में बहुत से लोग मिल जाते है जिनको फॉलो कर सकते है। koo app का यूजर इंटरफ़ेस बहुत सरल है जो किसी भी पर्सन को आसानी से समझ मे आ जाता है और इसमे डिटेल स्टेटिसस भी देख सकते है की डेली, वीक में मंथ में आपको कितने लोगों ने फॉलो किया है

Koo की खास बात ये है कि इसमें भारतीय भाषाओं को अत्यधिक महत्व दिया गया है, और इसमे बहुत सारी भारतीय भाषाएं जैसे तमिल, तेलगु, मराठी, पंजाबी, गुजराती, मलयालम, ओड़िया, उर्दू, संस्कृति, हिंदी आदि यूज़र्स को मिल जाती है जो भी भाषा आपको अच्छी लगती है और समझ मे आती है उस भाषा मे इस एप्प को इस्तेमाल कर सकते है।

Koo App Ko Download Kaise Kare ?

एंड्राइड यूज़र्स इस एप्प को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है, koo app को अभी तक 1 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.7 है। इस एप्प का साइज भी बहुत कम है जिसे आप अपने किसी भी मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है।

Koo Account Kaise Banaye ?

कू अप्प में अकाउंट बनाना बहुत सरल है इसमें आप अपने मोबाइल नंबर से रेजिस्टर कर सकते है यानी एकाउंट बना सकते है, लेकिन मोबाइल नंबर ऐसा होना चाहिए जो आपके पास हो या उस नंबर का सिम कार्ड आपके मोबाइल में होना जरूरी है क्योकि जिस नंबर से इस एप्प में रजिस्टर करेगे उस नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा और उस कोड को एंटर करने के बाद ही आप koo app में अकाउंट बना सकते है। इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

select language in koo app
  • कू अप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे फिर यहां पर आपको तमिल, तेलगु, मराठी, पंजाबी, मलयालम, पंजाबी, ओड़िया, हिंदी आदि भाषाएं दिखेगी जिनमेसे जो भी भाषा आपको समझ आती है उस भाषा को सेलेक्ट करे।\
enter your mobile number and next
  • अपनी पसंद की भाषा को सेलेक्ट करने के बाद फिर ये आपसे मोबाइल नंबर एंटर करने के लिए कहेगा, मोबाइल नंबर वाले ऑप्शन में आपको अपना 10 अंक का नंबर एंटर करना है और next पर क्लिक करदे।
enter otp code and next
  • मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद फिर आपके नंबर पर एक otp code आएगा उंस कोड को बॉक्स में डाले और नेक्स्ट पर क्लिक करदे।
select  profile picture and next
  • फिर इस एप्प में आपको प्रोफाइल फोटो ऐड करने वाला ऑप्शन मिलेगा यहां पर पिक्चर में कैमेरा आइकॉन पर क्लिक करके अपने मोबाइल गैलरी से पिक्चर सेलेक्ट कर सकते है और अपनी फोटो को यहां पर अपलोड करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करदे।

अभी आप सफलतापूर्वक koo app में रजिस्टर हो जायेगे, और इस एप्प को इस्तेमाल करने के लिए रेडी हो जाएंगे।

Koo App Ko Kaise Use Kare ?

Koo app में अकाउंट बनाने के बाद यहां पर फीड, लोग, ट्रेंडिंग, लोकप्रिय, नए, मतदान, वीडियो आदि बहुत सी कैटेगरी मिल जाती है,

koo app ko kaise use kare

Feed – जिन लोगो को आपने फॉलो किया है उन लोगो के द्वारा की गई पोस्ट को यहां पर देख सकते है।

लोग – यहां पर आपको बहुत से लोग जैसे राजनेता, पत्रकार आदि मिल जाते है जिनमेसे जो भी पर्सन अच्छा लगता है उसे फॉलो कर सकते है।

ट्रेंडिंग – इस वाले ऑप्शन में आपको ट्रेडिंग पोस्ट मिल जाती है

लोकप्रिय – यहां पर जो लोकप्रिय जानकारी और पोस्ट है वो इस ऑप्शन में मिल जाती है।

नए – नए पोस्ट को यहां से देख सकते है।

मतदान – यहां पर आपको पॉल जैसा मिल जाता है जिसपर एक सवाल रहता है और उसके कुछ उत्तर रहते है आपको जो भी उत्तर अच्छा लगे उसे सेलेक्ट कर सकते है और अपना मत दे सकते है।

वीडियो – इस ऑप्शन में आपको बहुत से वीडियो देखने को मिल जाते है।

अभी आप koo app के इन सभी ऑप्शन के बारे में सीख ही गये होंगे।

koo app ko kaise chalaye
  • इनके अलावा यहां पर नीचे की साइड में home icon, treding search icon, search icon, मैसेज icon, notification आदि मिल ऑप्शन मिल जाते है, होम पर आपको सभी प्रकार की पोस्ट्स मिल जाती है, trending search icon में जो पोस्ट ट्रेंड में है उनसे रेलटेड सर्च यहां पर मिल जाती है, सर्च वाले ऑप्शन में आप लोग, हैशटैग, कू आदि ऑप्शन मिलते है
  • जिनमेसे लोग पर क्लिक करके अपने फ्रेंड्स या किसी पर्सन का नाम लिखकर सर्च कर सकते है, हैशटैग वाले ऑप्शन से किसी हैशटैग को सर्च कर सकते है और कू वाले ऑप्शन से पोस्ट से रेलटेड सर्च कर सकते है,
  • मैसेज वाले ऑप्शन में आप जिन लोगो को फॉलो कर रहे है उनके द्वारा भेजे गए संदेश देख सकते है, और अन्य वाले ऑप्शन के किसी के भी द्वारा भेजे गए संदेशों को देख सकते है, नोटिफिकेशन में किन लोगों ने आपको फॉलो किया है या पोस्ट को लाइक या कमेंट किया उसकी जानकारी होती है।

Koo App Me Post ( Status ) Kaise Share Kare

कू में अपने विचारों को आप टेक्स्ट के द्वारा, इमेज के द्वारा और वीडियो के द्वारा भी बता सकते है, यहां पर आप 400 character में अपने विचार को साझा कर सकते है। इसके अलावा यहां पर पॉल वाला ऑप्शन जिसे मतदान भी कहते है वो भी मिल जाता है जिससे आप अपने सवाल ले साथ मे विकल्प भी जोड़ सकते है, इसकी सबसे अच्छी बात यहीं है कि इस हिंदी, मराठी, पंजाबी, संस्कृति आदि अपनी भाषा मे विचार साझा कर सकते है और ऑडियो, वीडियो भी भी पोस्ट करने का ऑप्शन इस एप्प में मिल जाता है इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करे।

tap on koo icon
  • सबसे पहले koo app को ओपन करे, फ़िर यहां पर आपको यहां पर राइट साइड में + कू वाला एक ऑप्शन दिखेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करदे ।
koo app me status kaise share kare
  • फिर इसमें पोस्ट एडिटर वाला ऑप्शन मिलेगा जिसमे कुछ भी लिख सकते है और कुछ आइकॉन भी शो होंगे जिनका यूज़ करके पोस्ट में इमेज, और वीडियो को जोड़ सकते है और सिर्फ audio और वीडियो में ही पोस्ट करना चाहते है
  • पोस्ट एडिटर के ठीक नीचे यहां पर ऑडियो आइकॉन और वीडियो आइकॉन दिखेगा जिसपर क्लिक करके ऑडियो और वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है और उन्हें स्टेटस में जोड़ सकते है और पोस्ट को साझा करने के लिए यहां पर पोस्ट करे वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

इस तरह आसानी से कू अप्प्स में पोस्ट कर सकते है।

Koo App Ke Features In Hindi

कू अप्प ( इंडियन ट्विटर अप्प ) के कई सारे फीचर भी है जिनका यूज़ करके बहुत से काम कर सकते है।

1. Discuss Opinion In Indian App

कू एक इंडियन अप्प है इसलिए इसमे भारतीय भाषाओ को जाएदा महत्व दिया है, आप अपना ओपिनियन हिंदी भाषा मे साझा कर सकते है यानि कि किसी भी टॉपिक पर अगर आपका कोई ओपिनियन है तो उसे अपनी भाषा जैसे हिंदी, पंजाबी, तमिल, तेलगु, मराठी आदि में शेयर कर सकते है, किसी भी विषय पर अपनी राय देना चाहते है या उसके बारे में चर्चा करना चाहते तो ऐसा कर सकते है और भारतीय भाषा मे किसी भी विषय पर अपनी राय पर चर्चा कर सकते है कई लोगो की इंग्लिश जाएदा अच्छी नही होती है इसलिए आपको जो भी भाषा अच्छी तरह से समझ आती है जैसे कि हिंदी, बंगाली, मराठी, तमिल आदि जो भी भाषा आपको समझ आती है उसमें कू अप्प को यूज़ कर सकते है

2. Talk To Type

ये एक अच्छा फीचर है जिसका इस्तेमाल करके कू अप्प में वौइस् को टेक्स्ट में कन्वर्ट कर सकते है यानी कि बोलकर टाइप कर सकते है, कुछ लोगो को बोलकर टाइप करना अच्छा लगता है अगर आपको भी ऐसा फीचर पसंद है तो talk to type वाले ऑप्शन का यूज़ करके ऐसा कर सकते है, इसमे आप भारतीय भाषाओ में तमिल, तेलेगु, मराठी, पंजाबी, गुजराती आदि में वौइस् से टाइप कर सकते है, वौइस् से टाइप करना इसलिए भी अच्छा फीचर है क्योकि अगर आपको जाएदा लंबा मैसेज लिखना अच्छा लगता है तो बड़े मैसेज लिखने के लिये इसका यूज़ कर सकते है।

3. 25+ Indian Language

कू अप्प में यूज़र्स को इंग्लिश के अलावा बहुत सी भारतीये भाषाए जैसे हिंदी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, तमिल, तेलगु, उर्दू, उड़िया, मलयालम, संस्कृत आदि 25+ भारतीय भाषाए मिल जाती है,यानि आपको भी भारतीय भाषा मे बात करना अच्छा लगता है तो इस एप्प के द्वारा ऐसा कर सकते है और भारतीय भाषाओं में ही पोस्ट शेयर कर सकते है।

4. Follow

जो लोगो आपको पसंद है या अपने इंटरेस्ट के हिसाब किसी को फॉलो कर सकते है, इस एप्प में बहुत सर कैटेगरी जैसे पत्रकार, लेखक, राजनेता, समाज सेवक आदि मिल जाती है जो भी कैटेगरी आपको अच्छी लगती है उसे सेलेक्ट कर सकते है और उसमेंसे किसी को भी फॉलो कर सकते है इसमे किसी भी पर्सन को फॉलो करना दूसरे प्लेटफार्म की तरह ही आसान है यहाँ पर आप जिसे फॉलो करना चाहते है उसके आगे फॉलो वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उस पर्सन को फॉलो कर सकते है।

Conclusion –

Koo app kaise kaam karta hai in hindi इसके बारे में पता चल ही गया होगा, इस एप्प का यूजर इंटरफ़ेस बहुत सरल है जो सभी यूज़र्स को आसानी से समझ मे आ जाता है, कू एप्प में भारतीय भाषाओं को अत्यधिक महत्व दिया गया है और इस एप्प में केवल भारतीय भाषाएं ही मिलती है ये अच्छी बात ह है क्योकि भारत मे लगभग 90% से जाएदा लोगो को हिंदी भाषा आती है।

दोस्तो koo app kya hai in hindi इसके बारे में आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here