Gumti App से अपनी दुकान को डिजिटल दुकान कैसे बनाये

0
gumti app se apni dukan-ko-online dukan kaise banaye

Gumti App Kya Hai In Hindi, इंटरनेट का यूज़ बढ़ने के बाद सभी काम ऑनलाइन होने लगे, बहुत से लोग जो पहले मार्किट से कोई प्रोडक्ट जैसे मोबाइल, कंप्यूटर, इयरफोन, हैडफ़ोन आदि परचेस करते थे वही अभी ऑनलाइन इन सभी प्रोडक्ट को परचेस करते है, इसलिए ऑनलाइन शॉपिंग करने की लोकप्रियता भी बढ़ती जा रही है,

लेकिन क्या सभी लोग अपनी दुकान को ऑनलाइन दुकान बना सकते है ये सवाल हर दुकानदार के मन मे होता है और क्या इसका कोई चार्ज भी देना होता है नही ऐसा नही है आपको कोई भी चार्ज नही देना होगा और अपनी दुकान को ऑनलाइन दुकान बना पाएंगे,

वैसे भी ऑनलाइन शॉपिंग करना सभी को अच्छा लगता है क्योकि ये बहुत ही आसान तरीका है जिससे आप कही से भी शॉपिंग कर सकते है।

Online Shop / Online Dukan Kya Hai ?

Contents

इंटरनेट से बहुत से काम जैसे मोबाइल रिचार्ज, बिल्स पेमेंट आदि ऑनलाइन हो जाते है ऐसे ही आप जब ऑनलाइन शॉपिंग करते है या कोई प्रोडक्ट ऑनलाइन खरीदते है तो जिस भी साइट या अप्प्स से उंस प्रोडक्ट को खरीदते है वो ऑनलाइन शॉप ही होती है,

वैसे तो बहुत सी ECommerce वेबसाइट जैसे amazon, Snapdeal, Flipkart आदि में बहुत सी केटेगरी जैसे मोबाइल, फ़ैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि सभी केटेगरी के प्रोडक्ट मिल जाते है

लेकिन इन सभी बड़ी बड़ी Ecommerce वेबसाइट में बहुत से सेलर जुड़े होते है जो अपने प्रोडक्ट को इन साइट पर सेल करते है , ऑनलाइन दुकान भी इसी तरह ही होता है

इसका मतलब अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल करना होता है, मतलब की जब आप अपने दुकान के किसी भी समान जैसे मोबाइल, इयरफोन आदि को ऑनलाइन सेल किसी साइट या अप्प्स के द्वारा करते है तो वो आपकी ऑनलाइन दुकान ही होती है,

इसे digital shop भी कह सकते है, अभी जायदातर लोगो के मन मे सवाल होगा कि क्या कोई भी अपनी दुकान को ऑनलाइन दुकान बना सकता है तो इसका जवाब है हा ऐसा कर सकते है और इसके लिए बहुत सारे अप्प्स और साइट भी इंटरनेट पर उपलब्ध है।

Gumti App Kya Hai ? Gumti Free Online Shop In Hindi

गुमटी एक ऑनलाइन शॉप है जिससे कोई भी दुकानदार अपनी ऑनलाइन दुकान कुछ ही सेकंड में बना सकते है और इसके लिए कोई भी चार्ज नही देना होता है, गुमटी अप्प में कोई भी दुकानदार अपने प्रोडक्ट को ऐड कर सकता है इसके लिए जरूरी नही है कि आपकी दुकान बड़ी ही हो क्योकि जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि गुमटी जिसका मतलब होता है कि एक ऐसी दुकान जो जो जाएदा बड़ी नही नही होती है और गुमटी एक बहुत ही लोकप्रिय शब्द है

जिसे सभी लोगो ने सुना ही होगा, कोई भी किराने की दुकान, राशन की दुकान आदि जो जाएदा बड़ी नही होती उन्हें गुमटी ही कहा जाता है, और gumati app के द्वारा आप अपनी ऑनलाइन शॉप क्रिएट कर सकते है

जिसमे आप किसी भी प्रोडक्ट जैसे Clothes, shoes and other accessories, beauty parlors, Restaurants, Electronics shops, Tailors, Kirana and grocery stores, Home services – carpenter, electrician, Garage sales आदि बेच सकते है इसमें ऑनलाइन शॉप क्रिएट करना बिल्कुल फ्री है और बहुत ही सरल है,

ये बहुत हु सेफ और सिक्योर है,इसका नेविगेशन बहुत इजी है जिससे प्रोडक्ट को आसानी से ट्रैक कर सकते है और कैटालोग को बनाना और एडिट करने का ऑप्शन भी इस एप्प में मिल जाता है, इसमे यूज़र्स को ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए UPI और वॉलेट वाले ऑप्शन भी मिलते है,

Gumati app से आप अपने प्रोडक्ट को व्हाट्सएप्प, फेसबुक आदि पर आसानी से शेयर कर सकते है इसके लिए आपको केवल अपने प्रोडक्ट का लिंक सेंड करना होता है जिसपर क्लिक करके कोई भी उस प्रोडक्ट को आसानी से चेक कर सकता है।

Gumti App Ko Download Kaise Kare ?

अगर आप अपने दुकान को ऑनलाइन बनाना चाहते है और E-Commerces bussiness को स्टार्ट करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल प्लेस्टोर से gumti app को डाउनलोड करना होगा, इसे 1 हज़ार से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 5.0 है

Gumti App Se Digital Dukan Kaise Banaye ?

enter your phone number and next
  • अपने मोबाइल में gumti app को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे और फिर ये आपसे phone call और मेडिया की परमिशन लेगा जिसको आप allow और disallow भी कर। सकते है, फिर आपसे आपका 10 अंक का मोबाइल नंबर एंटर करने के किये कहा जायेगा, अपना 10 अंक का मोबाइल नंबर यहाँ पर डाले और कंटिन्यू पर क्लिक करदे।
  • अपना मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद उसपर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा, वो कोड बॉक्स में डाले और वेरीफाई पर क्लिक करदे। इसके बाद आपके सामने gumti app में फॉर्म टाइप का ओपन हो जाएगा जिसको भरने के लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
name of business
  1. Name Of Business / brand इस ऑप्शन में आपको अपनी शॉप या बिज़नेस का नाम डालना है, इसमे आप चाहे तो अपना नाम भी डाल सकते है।
  2. Address – यहां पर आपको अपना एड्रेस डालना है।
  3. City – इस ऑप्शन में आपको अपनी सिटी का नाम डालना है।
  4. Type Of Business वाले ऑप्शन ने शॉप किंस चीज का है यानि beauty, grossary आदि जिस भी केटेगरी का शॉप हो उसके बारे में यहां पर बता सकते है।
    अपनी सभी जानकारी को सही से भरने के बाद register पर क्लिक करदे।
gumti app se online dukan kaise banaye
  • फिर आपकी gumti app shop सफलतापूर्वक क्रिएट हो जाएगी, और यहां पर आपको उसका लिंक भी शो करेगा जिसे आप व्हाट्सएप्प, फेसबुक आदि कही पर भी सेंड कर सकते है।

Apni dukan Ko Online Dukan Kaise Banaye ?

gumti app में दुकान को क्रिएट करने के बाद अभी आपको इसे अपनी शॉप की तरह बनाने के लिए इसमे प्रोडक्ट को जोड़ना होगा जिसके लिए यहाँ पर आपकों add प्रोडक्ट वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करदे फिर यहां पर एक फॉर्म टाइप का शो होगा जिसमे आपको अपने प्रोडक्ट के बारे में बताना है।

apni dukan ko online dukan kaise banaye
  1. Camera icon – इस ऑप्शन से आप अपने प्रोडक्ट की फ़ोटो क्लिक करके उसे यहां पर अपलोड कर सकते है, या आप अपने मोबाइल की गैलरी से भी फ़ोटो सेलेक्ट कर सकते है।
  2. Select a Category में आपको प्रोडक्ट की कैटगिरी को सेलेक्ट करना है, जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स, फ़ैशन आदि
  3. Selling price में Per 1 Peice का कितने सेल करना चाहते है सेलेक्ट करना है यहां पर आप अपने प्रोडक्ट के हिसाब उसकी प्राइस रख सकते है।।
  4. Description – ये वाला ऑप्शन optional है मतलब की इसको आप ब्लेंक भी रख सकते है, या इसमे आप अपने प्रोडक्ट के बारे में कुछ जानकारी लिख सकते है और उसके बारे में बता सकते है।।
    Add Product – सभी ऑप्शन को सही से भरने के बाद में add product वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

फिर आपका प्रोडक्ट सफलतापूर्वक ऐड हो जाएगा इसी तरह सभी प्रोडक्ट को एक एक करके इसमें जोड़ सकते है,

Tap on add category option
  • इसमे अलग अलग केटेगरी भी बना सकते है जिसमे अलग अलग केटेगरी के प्रोडक्ट को रख सकते है, इसके लिए यहां पर categories वाले आइकॉन पर क्लिक करदे और add category वाला ऑप्शन सेलेक्ट करे।

इस तरह gumti app से अपनी ऑनलाइन दुकान बना सकते है और इसमे आप आर्डर भी चेक कर सकते है, आप अपनी ऑनलाइन शॉप का लिंक व्हाट्सएप्प, फेसबुक के द्वारा शेयर करते है और कोई पर्सन प्रोडक्ट खरीदने के लिए आर्डर प्लेस करता है तो उसे इस एप्प के my order वाले सेक्शन में चेक कर सकते है।

Conclusion –

Gumti App Me Online Shop Kaise Banaye इसके बारे में पता चल गया होगा, वैसे तो इस एप्प के अलावा और भी बहुत सारी अप्प्स है जिससे आप अपनी दुकान को ऑनलाइन दुकान बना सकते है लेकिन ये अप्प्स उन लोगो के लिए जाएदा अच्छा है जिनका बिज़नेस जाएदा बड़ा नही है और इस एप्प को यूज़ करना भी आसान है जिसे कोई भी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है

दोस्तो Gumti App Kya Hai In Hindi, अपनी दुकान को ऑनलाइन दुकान कैसे बनाये इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर शेयर जरूर करे और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here