Instagram में Video History कैसे Check और Delete करे

0
instagram video history kaise check kare

इंस्टाग्राम में जब आप कोई भी वीडियो देखते है तो उसकी हिस्ट्री सेव हो जाती है, ऐसा ही फोटो के साथ भी होता है, Instagram में Video History कैसे देखे, इंस्टाग्राम पर हर कोई अपने पसंद के Reels और Video को Save करके रखना चाहता है,

और इस मैसेजिंग ऐप्प में सेव वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, लेकिन अगर आप रील्स को सेव भी नही करते है, और Like या Comment करते है तो भी उसे देख सकते है, बहुत सारे लोग कुछ रील्स वीडियो को बहुत पसंद करते है, लेकिन उस क्रिएटर को फॉलो करना भूल जाते है, जिस क्रिएटर की रील है तो Reels History को देखने के बारे में सोचते है लेकिन रील की डिटेल्ड को चेक करने वाला कोई विकल्प इंस्टाग्राम में नही मिलता है।

Instagram Video History कैसे Check और Delete करे

Contents

इंस्टाग्राम पर वीडियो हिस्ट्री को देखने के लिए अपने फोन में एकाउंट वाले सेक्शन में जाने के बाद My Activity पर क्लिक करके आपने जिन रील्स वीडियो को लाइक और कमेंट किया है उनको देख सकते है।

Instagram पर Video History और फोटो हिस्ट्री में सभी Photo और Video दिखाई देते है इनको आप डाउनलोड भी कर सकते है, हर कोई रील वीडियो को देखना पसंद करते है, और बहुत से लोग 50 से 100 Reels Daily देखते है, और अपनी खुद की वीडियो भी बनाते है, आप जो वीडियो बनाते है और पोस्ट नही करते है वो Draft में सेव हो जाता है और उसे फिरसे पोस्ट कर सकते है, और Draft को देख भी सकते है, इसी तरह ही इस मैसेजिंग ऐप्प में बहुत सारे फीचर यूज़र्स को मिल जाते है।

Instagram में Video History कैसे Check करे

instagram par video ki history kaise dekhe
  • अपने फ़ोन में Instagram App को ओपन करने के बाद आपको प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करेंगे तो मेनू पर क्लिक करने के बाद में Your Activity में जाना है।
instagram reels video history kaise check kare
  • यहाँ पर Like वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आपने कौन कौनसी रील्स को लाइक किया है, इसे देख सकते है, यहाँ पर आपको वो सारे Photo और Video History देखने को मिल जाते है, जिनको आपने लाइक किया है।
tap on comment option in instagram settings
  • अगर आप जिस रील्स को फाइंड कर रहे है वो आपको इसमे नही दिखाई देती है तो आप एक्टिविटी वाले ऑप्शन में Comments पर क्लिक करेंगे, यहाँ पर Reels के साथ ही आपने क्या कमेंट किया है, इसे देख सकते है और आप Creator की Profile को भी देख सकते है।
  • इन दोनों ऑप्शन से आप अपने Instagram Account की Video History को देख सकते है।

Reels History देखने का तरीका

अगर आपने किसी रील्स पर लाइक और कमेंट नही किया है, और उस वीडियो को फाइंड करना चाहते है तो आपको इंस्टाग्राम पर डाटा को डाउनलोड करना होता है, और यहाँ पर आपको सभी View किये गए वीडियो, फोटो की लिस्ट दिख जाती है, इसके साथ ही इसमें आप Deleted Messages को भी देख सकते है, और भी बहुत सारा डाटा इसमे रहता है।

  • Instagram App में Your Activity में नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर Download Your Information पर क्लिक करना है।
instagram video history check karne ka tarika
  • फिर आपको बताया जाएगा कि आपकी फ़ाइल तैयार हो जाती है तो आप 4 दिन में इसे डाउनलोड कर सकते है, और यह फ़ाइल पासवर्ड प्रोटेक्टेड होती है, आपको Request Download पर क्लिक करना है।
  • फिर यहाँ पर आपको अपनी फेसबुक और इंस्टाग्राम प्रोफाइल दिखेगी, आपको यहां पर सिर्फ Instagram Profile पर क्लिक करके सिलेक्ट करना है और Next पर क्लिक करे।
  1. Complete Copy – अगर आप इंस्टाग्राम अकाउंट की पूरी कॉपी डाउनलोड करना चाहते है, जिसमे सारा डाटा डाउनलोड हो जाएगा तो इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
  2. Select Types of Information – यहाँ से आप जिस भी पर्टिकुलर डाटा या Instagram Video History को डाउनलोड करना चाहते है, उसे सिलेक्ट करना है, इसमे Comments, Messages, Guide, Saved, Events, Likes, Content, Subscriptions आदि किसी भी ऑप्शन को चुन सकते है।
  3. इनमेसे एक विकल्प को चुने, और फिर आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे।
tap on submit request option

Note – इसमें Notify में आपको अपना Email दिखेगा, आपने इंस्टाग्राम में जो ईमेल जोड़ा है, वोही इसमे दिखेगा, इसी ईमेल पर आपके इंस्टाग्राम डाटा की फ़ाइल की लिंक होगी, इसलिए अगर यह ईमेल आपके डिवाइस में लॉगिन है, तो कोई भी Changes नही करना है, लेकिन अगर आपके डिवाइस में यह Email Account लॉगिन नही है, और आप अपने दूसरे ईमेल पर डाटा कॉपी को प्राप्त करना चाहते है, तो आप इंस्टाग्राम सेटिंग में Personal Details में नया ईमेल ऐड करे और फिर उस जीमेल अकाउंट को सिलेक्ट करे।

  • अभी Submit Request पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपकी instagram Video History की Data Downloading Process Start हो जाएगी, और आपके डाटा फ़ाइल के हिसाब से ही इसमे समय लगता है, यानि कि आपका डाटा जाएदा है तो यह Download Process में अधिक समय लगेगा।
  • फिर आपके Email पर Instagram Data File वाला एक Mail आएगा, उस मेल पर क्लिक करके Data को डाउनलोड कर सकते है।

Instagram Video History कैसे Delete करे

जैसा कि मैंने बताया कि इस मैसेंजर में सर्च के अलावा कोई दूसरी हिस्ट्री नही होती है, यानि कि आप अपनी Recent Searches को देख सकते है और उन्हें रिमूव भी कर सकते है, लेकिन जब आप Reels पर क्लिक करके कोई रील वीडियो देखते है तो उसे दुबारा से फाइंड नही कर सकते है, अपने द्वारा सर्च किये गए Video History Delete करने के लिए नीचे बताये इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें।

  1. इंस्टाग्राम में Search Icon पर क्लिक करे।
  2. इसके बाद सर्च बार मे कुछ भी लिखकर सर्च करना है और आपको यहाँ Recent Searches वाला ऑप्शन दिखेगा, See All पर क्लिक करे।
  3. अभी आपको आपके द्वारा सर्च की गई हिस्ट्री दिखने लगेगी, जिस भी Search को Delete करना चाहते है उसके आगे Cross आइकॉन पर क्लिक करे।

FAQs –

इंस्टाग्राम मैसेंजर में योर एक्टिविटी में लाइक वाले सेक्शन पर क्लिक करके आपने जिन भी रील्स को लाइक किया है उनको देख सकते है।

नही, इंस्टाग्राम में Search History के अलावा कोई भी दूसरा वीडियो या Photo History वाला फीचर नही है।

Instagram में Video History कैसे Check करे इस जानकारी को सोशल मीडिया पर साझा कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here