Facebook Video Viral कैसे करे 5 तरीके ( 2024 )

0
facebook video viral kaise kare in hindi

फेसबुक पर अपने वीडियो को अधिक लोगो को दिखाना चाहते है, यानी कि व्यूज को बढ़ाना चाहते है तो Facebook Video Viral कैसे करे इसके बारे में जानेंगे, फेसबुक पर जब भी आप Video वाला Section देखते है तो आपको पॉपुलर वीडियो की लिस्ट दिख जाती है, इस Popular List में अपने कंटेंट को दिखाना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ करना होता है,

फेसबुक पर हर कोई पोस्ट, वीडियो को साझा करता रहता है, लेकिन उनकी पोस्ट वायरल नही होती है, इसके बहुत सारे कारण हो सकते है, जैसे कि उनकी पोस्ट ट्रेंडिंग टॉपिक पर न हो, इसके कारण भी वो वायरल नही नही होती है, फेसबुक पर रील्स वायरल भी कर सकते है, यहां पर आपको Facebook पर Long Video को Viral करने में बारे में बता रहा हु, हर कोई अपनी Facebook Post पर Views नही ला पता है, जिसकी वजह से उसका Post boost नही होती है।

Facebook Video Viral कैसे करे 5 तरीके

Contents

फेसबुक पर वीडियो वायरल करने के लिए Trending Topics in Facebook, Single Topic, Attractive Title और Description का उपयोग करना होता है, इससे आप अपने Content को वीडियो वाले सेक्शन में दिखा सकते है।

Facebook Video Viral करने के लिए आपको वीडियो पर Watch Time और Like लाना होगा, यानि कि कोई आपके कंटेंट को कितनी देर तक देख रहा है और उसे कितने लोग पसंद कर रहे है, यह बहुत जाएदा जरूरी है, बहुत सारे लोग अपना Facebook Account या Page बनाकर उसमे किसी भी कैटेगरी से संबंधित कोई भी Video Upload करते रहते है जो कि सही नही है,

क्योकि आपको सिर्फ अपना कंटेंट किसी को दिखाना नही होता है बल्कि इसके द्वारा फ़ॉलोवेर्स भी बढ़ाना होता है, और जब आपका Facebook Video Viral हो जाता है तो आपके Followers भी बढ जाते है, यहाँ पर वीडियो वायरल करने के 5 तरीके बताऊंगा।

facebook video ko viral kaise kare

1. Trending Video बनाने के लिए Research करे

फेसबुक पर वीडियो वायरल करने के लिए कौनसा Trending Content की जानकारी होनी चाहिए, इसके लिए आपको Facebook में Video Section देखना होगा, इसमे आपको जो वीडियो दिखते है वो पॉपुलर होते है, लेकिन फेसबुक आपको कुछ वीडियो आपके Choice के According Suggest करता है, इसमे आप सर्च करके भी Trending Topic के बारे में पता कर सकते है, इसके लिए आपको फेसबुक पर सर्च वाला ऑप्शन भी मिल जाता है और इस सर्च में Trending लिखकर सर्च करना होता है।

इंटरनेट पर हमेसा कोई न कोई न्यूज़, फोटो, आदि ट्रेंड में रहती है, और उस ट्रेंडिंग न्यूज़ को सोशल मीडिया पर सबसे जाएदा सर्च किया जाता है, इसलिए आप ऐसे किसी Viral Topic पर अपना Facebook Video बनाते है, तो उसके वायरल होने के चान्सेस भी बढ़ जाते है।

2. Facebook Video Viral करने के लिए Watch Time बढाये

फेसबुक पर Video के Watch Time की Viral Content में एक महत्वपूर्ण भूमिका है, क्योकि जितना अधिक आपके वीडियो का Watch Time होगा, वो उतना ही जाएदा पॉपुलर होगा, इससे पता चलता है कि लोगो को आपका कंटेंट अच्छा लग रहा है, बहुत से लोग 5 मिनट से 10 मिनट वाले वीडियो बनाते है,

उनपर अधिक संख्या में व्यूज आते है, इसी तरह ही अगर आपका वीडियो 1 मिनट से 2 मिनट का है तो उसपर Watch Time कम मिलता है, इससे आपका Facebook Video Viral नही होता है, इसलिए आपको Watch Time कम भी नही रखना चाहिए जाएदा भी नही रखना चाहिए।

3. Profile या Page पर Profile Photo, Cover लगाए

Facebook Profile या Page का नाम आपके Video की कैटेगरी से संबंधित हो तो उसपर जाएदा Followers बढ़ते है, क्योकि वीडियो देखने के बाद के कोई आपकी प्रोफाइल देखेगा, और प्रोफाइल आकर्षक होने पर फ़ॉलोवेर्स की संख्या भी बढ़ती है, आपको पेज के लिए प्रोफाइल फ़ोटो और कवर फोटो प्रोफेशनल रखना चाहिए, इसके लिए फोटो एडिटिंग ऐप्प का यूज़ कर रहे सकते है, इनमें फेसबुक कवर फोटो बनाने वाला ऑप्शन भी मिलता है, इसी के साथ आप Description भी अच्छा लिख सकते है।

4. Facebook पर 1 से 2 Video Regular Upload करे

Facebook, Instagram ऐप्प पर अच्छा कंटेंट होने के बाद भी कुछ क्रिएटर के अकाउंट पर फ़ॉलोवेर्स नही बढ़ते है, इसका कारण उनका Regular Video Share नही करना होता है, कुछ लोग 7 दिन में या 1 महीने में कोई भी नया वीडियो अपलोड करते है, इससे उन्हें व्यूज भी कम मिलते है, और कुछ Followers उनके अकाउंट को अनफॉलो भी कर देते है, इसलिए अगर अपने Facebook Video Viral करना चाहते है तो आपको Minimum 1 Video daily Share करना चाहिए, इससे धीरे धीरे उसकी Reach बढ़ने लगती है, और फिर आपका कंटेंट ट्रेंडिंग में दिखने लगता है।

5. Content Quality पर Focus करे

Facebook पर हर किसी का बनाया Video Viral नही होता है, क्योकि उसके कंटेंट में क्वालिटी नही होती है, अगर आप भी Low Quality Content बनाते है, तो ऐसे कंटेंट को कोई भी पसंद नही करता है, अगर आप Funny, Education, Acting आदि कैटेगरी से संबंधित Content बना रहे है तो आपको कंटेंट क्वालिटी पर फ़ोकस करना चाहिए,

और आपको खुद से बनाये Content Upload करने चाहिए, दुसरो के Content को अकाउंट पर अपलोड नही करना चाहिए।

FAQs –

Facebook Video पर Views कैसे बढाये ?

अपने फेसबुक वीडियो पर व्यूज लाने के लिए अच्छा Title और Description लिखे, Title में Attractive word का उपयोग करे, क्योकि टाइटल अच्छा है और उसे बहुत सारे लोग सर्च करते है तो आपका वीडियो भी सर्च में दिखता है और उसपर बहुत सारे व्यूज भी आते है।

Facebook Video Viral क्यो नही होता है ?

अगर आपका फेसबुक वीडियो वायरल नही हो रहा है, तो इसका कारण कंटेंट क्वालिटी बेहतर न होना होना है, कभी कभी बहुत से लोग पेज बनाने के बाद वीडियो को बिना एडिट किये ही पब्लिश कर देते है, इससे आपका कंटेंट साधारण दिखता है, जो जाएदा लोगो को पसंद नही करता है।

Facebook Video को Viral कैसे करे इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीड़िया साइट पर भी साझा कर सकते है, फेसबुक से रिलेटेड पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here