MX TakaTak App क्या है ? इंडियन शार्ट वीडियो अप्प्स डाउनलोड करे

1
mx takatak app kya hai aur kaise use kare in hindi

Mx Takatak App Kya Hai, भारत मे शार्ट वीडियो अप्प्स की लोकप्रियता बहुत अधिक बढ़ गयी है, लगभग सभी लोगो को शार्ट वीडियो देखना और रिकॉर्ड करना अच्छा लगता है क्योकि ये मनोरंजन का एक बहुत ही अच्छा साधन है, जैसा कि आप जानते ही होंगे की सभी लोगो ले अंदर कोई न कोई टैलेंट होता है जैसे किसी को डांसिंग करना आता है

तो कोई अच्छा सिंगिंग करता है ऐसे ही अगर आपके अंदर भी कोई टैलेन्ट है जिसे दूसरे लोगो को दिखाना चाहते है तो शार्ट वीडियो प्लेटफार्म एक बहुत ही आसान और अच्छा तरीका है जिससे आप अपने टैलेंट को जाएदा से जाएदा लोगो के साथ मे शेयर कर सकते है

और ये बिल्कुल फ्री मेथड है मतलब की इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही देना होता है। और अधिकतर लोग जो इंटरनेट पर फेमस होना चाहते है इसके लिये सोशल मीडिया पर जाएदा से जाएदा एक्टिव रहते है तो उनके लिए भी short video apps अच्छा मेथड है क्योकि इसका यूज़ करके कुछ ही मिनट में इंटरनेट पर फेमस हुआ जा सकता है

क्योकि आप जो वीडियो बनाते है अगर वो अच्छा होता है तो जाएदा से जाएदा लोग उसपर लाइक और कमेंट करते है और कंटेंट को शेयर भी करते है और इस तरह आपके द्वारा बनाया कंटेंट वायरल हो जाता है और फिर अपने बनाये एक ही वीडियो से फेमस जो सकते है।

Mx Takatak App Kya Hai ? What Is Mx Takatak In Hindi

Contents

Mx Tatatak App एक इंडियन शार्ट वीडियो अप्प्स है जिसपर शार्ट वीडियो देखने के साथ मे रिकॉर्ड भी कर सकते है इस एप्प में यूज़र्स को 10+ भाषाएं Hindi, Telugu, Tamil, Kannada, Malayalam, Bengali, Gujarati, Marathi, Punjabi, English आदि मिलती है, जो भी भाषा आपको अच्छी लगती है और पसंद है उस भाषा मे इस एप्प का यूज़ कर सकते है, Mx Takatak App एक mx media का अप्प है और इसी कंपनी का एक अप्प mx player भी है जो कि एक बहुत ही लोकप्रिय वीडियो प्लेयर अप्प है

आपने बहुत से लोगो के मोबाइल मे mx video देखा होगा इससे आप एंग्लिश मूवी को हिंदी लैंग्वेज में देख सकते है लेकिन इसके लिए मूवी ड्यूल ऑडियो में होनी चाहिये और भी बहुत से फीचर है जो इसके video player में यूजर को मिलते है mx player की तरह इसका शार्ट वीडियो अप्प भी लोकप्रिय है,

और इसमें यूज़र्स को बहुत सी कैटगिरी जैसे Beauty, Dance, Lip-sync, Singing, Tech, Jokes,Tricks, Challenge, Cooking, Comedy ,Bollywood, Fashion-style आदि मिल जाती है जिनमेसे जो भी केटेगरी आपको पसंद हिओ उससे related video देख सकते है और वीडियो रिकॉर्ड भी कर सकते है।

Mx TakaTak App का यूजर इंटरफ़ेस टिकटोक अप्प और दूसरी short video apps की तरह ही है जो कि यूज़र्स को आसानी से समझ मे आ जाता है,अगर आप भारतीय शार्ट वीडियो अप्प को यूज़ करना चाहते है तो ये एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है क्योकी इसमे बहुत से फीचर है और इस एप्प में 6 millions से जाएदा टैलेंटेड स्टार्टस है

जो dialogue,dubbing, comedy, gaming, food, sports, memes आदि से रेलटेड वीडियो पोस्ट करते है जिन्हें यूज़र्स वाच कर सकते है और उन video पर लाइक और कमेंट भी कर सकते है, इस एप्प में short video के अलावा और भी बहुत सारे ऑप्शन जैसे game center और whatsapp status saver मिल जाते है जिनका यूज़ करके आप इस एप्प में गेम भी खेल सकते है और अपने फ्रेंड्स केव्हाट्सएप्प स्टेटस को डाउनलोड और सेव कर सकते है,

mx takatak app के game center वाले ऑप्शन में यूजर को block puzzle, space alite, crazy dunk आदि गेम मिल जाते है इस तरह आप इस एप्प में video देखने के साथ मे गेम खेलकर भी अपना मनोरंजन कर सकते है।

Mx Taktak App Ko Download Kaise Kare ? In Hindi

इस एप्प को android users गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है एमएक्स टकाटक को अभी तक 50 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.2 है इससे आप इस एप्प की लोकप्रियता को अनुमान लगा सकते है

MX Takatak App Ko Use Kaise Kare ?

mx takatak app ko kaise chalaye
  • इस एप्प को अपने फ़ोन में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे फिर ये यहां पर आपको लैंग्वेज सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा यहां पर आपको hindi, telgu, punjabi, tamil, bangali, gujrati, marathi आदि भाषाएं दिखेगी इनमेसेआप अपनी पसंद की भाषा जो भी आपको समझ आती है उसे सेलेक्ट कर सकते है यहां पर आप जो लैंग्वेज सेलेक्ट करेगे उसी भाषा मे आपको कंटेंट शो होगा।
mx takatak app ko kaise use kare
  • लैंग्वेज सेलेक्ट करने के बाद फुल स्क्रीन पर video दिखने लगेगा और स्क्रॉल करके और भी वीडियोस देख सकते है और उनको लाइक भी कर सकते है और कमेंट भी कर सकते है अगर किसी क्रिएटर का video बहुत जाएदा अच्छा लगता है तो उसकी प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करके उसे फॉलो भी कर सकते है इस एप्प मे भी दूसरी शार्ट वीडियो अप्प्स की तरह ही ऑप्शन मिल जाते है।
tap on plus icon in mx takatak app
  • Home वाले ऑप्शन पर आपको सभी प्रकार के वीडियोस देखने को मिलते है यहां पर trend वाले ऑप्शन से trending videos देख सकते है , follow वाले ऑप्शन मे जिन लोगो को आपने फॉलो किया है उनके video देख सकते है और nearby में आपके नज़दीकी लोग जो mx takatak app का यूज़ कर रहे है उन्हें फाइंड कर सकते है,
  • discover वाले ऑप्शन से आप किसी यूजर को या किसी कंटेंट को सर्च कर सकते है, notification वाले ऑप्शन में आप देख सकते है कि किसने आपके वीडियो पर लाइक और कमेंट किया है और किसने फॉलो किया है, Me वाले ऑप्शन में आपको अपना प्रोफाइल दिखता है जिसमें आप अपने फॉलोवेर्स, फोल्लोविंग और वीडियोस देख सकते है।।

इस तरह आसानी से MX takatak app को यूज़ कर सकते है।

MX Account Kaise Banaye ?

इस एप्प में अकाउंट बनाना बहुत आसान है अपने मोबाइल नंबर, फेसबुक या गूगल आईडी किसी से भी mx takatak app में अकाउंट बना सकते है इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होता है।

tap on plus icon in mx takatak app

Mx takatak app को ओपन करे फिर यहां पर आपको me वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करे और फिर कुछ ऑप्शन जैसे facebook, google,phone number आदि दिखेगे जिनमेसे जिस भी एकाउंट से mx takatak app में लॉगिन करना चाहते है उस ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है जैसे अगर फ़ोन नंबर से लॉगिन करना चाहते है तो phone number वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

enter your phone number and next
  • फिर यहां पर आपसे आपका नंबर एंटर करने के लिए कहा जायेगा अपना 10 अंक का मोबाइल नंबर डाले और next पर क्लिक करदे।
enter otp code and continue
  • फिर आपके नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा वो कोड बॉक्स में डाले और continue पर क्लिक करदे।

अभी आप सफलतापूर्वक mx takatak app में लॉगिन हो जायेगे।

MX Takatak App Me Video Kaise Banaye ?

इस अप्प में अकाउंट बनाने के बाद आसानी से वीडियो भी बना सकते है इसके लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करें।

tap on plus icon in mx takatak app
  • Mx Takatak App को ओपन करने के बाद सेंटर में + वाले आइकॉन पर क्लिक करे फिर ये अप्प आपसे मीडिया,ऑडियो और कैमेरा की परमिशन लेगा allow पर क्लिक करके परमिशन देदे।
  • इसके बाद आपके मोबाइल का कैमरा ओपन हो जाएगा और फ़ी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है, उसमे सॉन्ग भी ऐड कर सकते है और वीडियो में ब्यूटी इफेक्ट्स और स्टीकर का यूज़ करके उसे और भी जाएदा अच्छा बना सकते है।

Conclusion –

MX Takatak App Kaise Kaam Karta Hai In Hindi इसके बारे में पता चल ही गया होगा, इसके अलावा और भी बहुत सारे इंडियन शार्ट वीडियो अप्प्स जैसे रोपोसो, मौज, जोश, टनाटन आदि इंटरनेट उपलब्ध है जिनके बारे में मैंने पहले से पोस्ट की है जिसे इंटरनेट केटेगरी में जाकर रीड कर सकते है।

दोस्तो MX Takatak App Kya Hai in Hindi, टिकटोक जैसा इंडियन अप्प्स डाउनलोड करना है इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे फ्रेंड्स के साथ में सोशल मेडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे ।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here