Snacky Takatak App क्या है ? इसमे शार्ट वीडियो कैसे बनाये और गेम खेले

0
snacky takatak app kya hai aur isme video kaise banaye

Snacky TaKatak App Kya Hai In Hindi, इंटरनेट पर डेली नए नए शार्ट वीडियो अप्प्स लांच होते रहते है और इस आर्टिकल में भी आपको एक न्यू शार्ट वीडियो अप्प के बारे में ही बताने वाला हु इस एप्प का नाम स्नैकी एप्प है, आज कल सभी लोग सोशल मीडिया साइट जैसे फेसबुक, ट्विटर की तरह ही शार्ट वीडियो अप्प्स का उपयोग भी करते है इन अप्प्स के द्वारा बहुत हु जल्दी इंटरनेट पर फेमस हुआ जा सकता है

और अपनी एक अलग पहचान बनाई जा सकती है वैसे तो कई सारे अप्प्स है लेकिन उनमेसे लोकप्रिय शार्ट वीडियो अप्प्स रोपोसो, मौज, जोश आदि है और ये सारे इंडियन अप्प्स है, अगर आप इंटरनेट का जाएदा इस्तेमाल नही करते है तो शार्ट वीडियो प्लेटफार्म के बारे में जाएदा नही जानते होंगे, ये एक ऐसा प्लेटफार्म होता है जिसका इस्तेमाल करके आप 15 से 30 सेकंड के वीडियो बना सकते है और जब आपके द्वारा बनाया गया वीडियो वायरल जो जाता है तो आपके एकाउंट पर फॉलोवर्स भी इनक्रीस हो जाते है जिससे आप फेमस हो सकते है।

Snacky TataTak App Kya Hai ? Short Video Apps In Hindi

Contents

स्नैकी टकाटक अप्प एक शार्ट वीडियो अप्प्स है, जिसमे शार्ट वीडियो बनाये और रिकॉर्ड किये जा सकते है, दूसरे शार्ट वीडियो अप्प्स की तरह ही स्नैकी अप्प में भी 15 सेकंड का वीडियो अपलोड कर सकते है जिसपर कोई भी पर्सन लाइक कर सकता है और कमेंट भी कर सकता है अगर आपके द्वारा बनाये गए वीडियो पर जाएदा व्यूज आते है और जाएदा लाइक और कमेंट आते है और लोगो को आपका कंटेंट अच्छा लगता है तो वो आपको फॉलो भी कर सकते है,

Mx Tatatak App के बारे में बारे में मैंने पहले से पोस्ट किया है जिसे आप इंटरनेट कैटेगरी के बारे में रीड कर सकते है Mx Player के बारे में आप मेसे सभी लोग जानते ही होंगे ये एक पॉपुलर वीडियो प्लेयर है कंप्यूटर मे जैसे VLC Video player है उसी तरह एंड्राइड मोबाइल में Mx player है इसे जायदातर एंड्राइड यूजर्स इस्तेमाल करते है, Mx Media ने ही Mx Tatatak App लांच की और अभी इसने अपनी एक और अप्प जिसका नाम स्नैकी टकाटक है लांच करदी है इस शार्ट वीडियो अप्प्स में भी आप शार्ट वीडियो को देख सकते है

और उन्हें डाउनलोड भी कर सकते है आपको यहाँ पर सभी कैटेगरी जैसे dance, cooking, beauty, art, comedy, music आदि सभी प्रकार के वीडियो मिल जाते है और यहाँ पर हिंदी और इंग्लिश के अलावा और भी भाषा मे वीडियो देख सकते है Snacky Takatak App में यूज़र्स को हिंदी, पंजाबी, तमिल, तेलगु, मलयालम, बंगाली, गुजराती, मराठी आदि भाषाएं मिल जाती है,

इनमेसे किसी भी भाषा में वीडियो देख सकते है, snacky tatatak app में वीडियो बनाने के साथ मे और भी फीचर जैसे गेम सेंटर और व्हाट्सएप्प स्टेटस सेवर वाला ऑप्शन मिल जाता है जिनका इस्तेमाल करके आप इस एप्प में गेम खेल सकते है और अपने व्हाट्सएप्प फ्रेंड के स्टेटस को डाउनलोड भी कर सकते है।

Snacky Takatak App Download Kaise Kare ?

इस एप्प को एंड्राइड यूजर्स गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है इसे अभी तक 10 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.2 है ये इन मेड इन इंडिया अप्प है यानी कि इसे इंडिया में बनाया गया है इस एप्प में आप अपने फ्रेंड को फाइंड कर सकते है और शार्ट वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है ऐसे और भी कई सारे फीचर है जो कि इस एप्प में यूज़र्स को मिल जाते है।

Snacky Takatak App Ko Kaise Chalaye ?

snacky takatak app kaise kaam karta hai

स्नैकी अप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद में ओपन करे फिर यहां आपको होम स्क्रीन पर वीडियो शो करने लगेंगे और दूसरे शार्ट वीडियो अप्प्स की तरह ही इसमे भी स्क्रॉल करके नए वीडियोस को देख सकते है, यहां पर लेफ्ट साइड में आपको लाइक आइकॉन, कमेंट आइकॉन, शेयर आइकॉन आदि ऑप्शन शो करेगे,

लाइक आइकॉन पर क्लिक करके आप वीडियो को लाइक कर सकते है, कमेंट आइकॉन पर क्लिक करने उनपर कमेंट कर सकते है यानि अपनी टिप्पणी दे सकते है और शेयर वाले ऑप्शन का उसे अपने फ्रेंड के साथ में सोशल मीडिया साइट जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप्प और इंस्टाग्राम आदि पर शेयर भी कर सकते है।

Snacky Account Kaise Banaye ?

वैसे तो बिना अकाउंट बनाये भी इसमें वीडियो देख सकते है लेकिन उनपर लाइक और कमेंट करने या किसी यूज़र्स को फॉलो करना है या आपको इस एप्प में वीडियो बनाना तो इसके लिए Snacky Takatak App account बनाना होता है इसमें आप अपने मोबाइल नंबर और गूगल अकाउंट किसी भी तरीके से अकाउंट बना सकते है इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

select phone number option
  • सबसे पहले snacky takatak app को ओपन करे फिर यहां पर प्रोफाइल वाला ऑप्शन शो करेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करदे।।
    प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करने के बाद यहाँ पर google और phone number ये 2 ऑप्शन शो होंगे, गूगल वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने गूगल अकाउंट से इस एप्प में रजिस्टर कर सकते है
  • और phone number वाले ऑप्शन का यूज़ करने पर आप अपने मोबाइल नम्बर से snacky takatak app में अकाउंट ओपन कर सकते है, इनमेसे जिस भी ऑप्शन से इस एप्पके रजिस्टर करना चाहते है उस ऑप्शन को सेलेक्ट करदे । ध्यान रहे कि आप अगर phone number वाला ऑप्शन चुनते है तो आपको वही नंबर एंटर करना होगा जो चालू हो क्योकि उसपर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा और बिना उस कोड के इस एप्प में रजिस्टर नही कर सकते।
enter your mobile number and next option
  • Phone number वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपसे अपना नंबर एंटर करने के लिए कहा जायेगा, यहाँ पर अपना 10 अंक का मोबाइल नंबर एंटर करे और next पर क्लिक करदे।
  • फिर आपने जो नंबर एंटर किया है उसपर एक otp code आएगा उस कोड को एंटर करने के आप सफलतापूर्वक Snacky Takatak अप्प में रजिस्टर हो जायेगे।

इस अप्प में अकाउंट बनाने के बाद प्रोफाइल में जाकर आप अपनी प्रोफाइल को एडिट कर सकते है अपना नाम और फ़ोटो ऐड कर सकते है और भी बहुत से बदलाव अपनी प्रोफाइल में कर सकते है।

Snacky Takatak App Ko Kaise Use Kare ?

स्नैकी अप्प अकाउंट बनाने के बाद आसानी से इस एप्प को यूज़ कर सकते है और इसके सभी फीचर का लाभ उठा सकते है,

snacky takatak app kaise use kare

Snacky takatak App को ओपन करने पर यहाँ पर आपको सभी ट्रेंडिंग वीडियो देखने को मिल जाते है और स्क्रॉल करके नए वीडियोस को भी देख सकते है, search icon पर क्लिक करके आप यहाँ पर video का नाम लिखकर उसे सर्च कर सकते है जैसे कि अगर आपको किसी सांग या मूवी डायलॉग वाला वीडियो देखना चाहते हक उसका नाम सर्च में लिखकर उसे सर्च कर सकते है

इसके अलावा अगर आपका कोई फ्रेंड Snacky TakaTak App को यूज़ करता है और उसे फाइंड करना चाहते है तो सर्च वाले ऑप्शन का यूज़ करके ऐसा कर सकते है, नोटिफिकेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आपके वीडियो को कितने लोगों ने लाइक किया

और कितने लोगों ने व्यू किया और कमेंट किया और कितने लोगो ने आपको फॉलो किया ये चेक कर सकते है इसके अलावा अगर कोई आपकी प्रोफाइल पर विजिट करता है तो उसकी नोटिफिकेशन भी यहाँ से देख सकते है, प्रोफाइल वाले आइकॉन पर क्लिक करके आप अपनी snscky takatak प्रोफाइल को देख सकते है, यहाँ पर अपने द्वारा अपने अपलोड किए गए सभी वीडियोस और अपने फॉलोवर्स और फॉलोविंग भी देख सकते है।

tap on profile icon
  • यहाँ पर लेफ्ट साइड में भी कुछ ऑप्शन शो करते है, अगर आपको किसी की प्रोफाइल चेक करनी है तो उसके प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक कर सकते है और प्रोफाइल आइकॉन के नीचे + वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उस पर्सन को फॉलो भी कर सकते है।
tap on nearby option
  • यहाँ पर आपको Nearby, Follow, For You आदि ऑप्शन भी शो करते है, Follow वाले ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको ट्रेडिंग क्रिएटर की प्रोफाइल शो करती है जिन्हें फॉलो कर सकते है और आपने जिन लोगो को फॉलो किया होता है उनके द्वारा बनाये गए वीडियो को भी यहाँ से देख सकते है, आपकी सिटी में कौन कौन स्नैकी अप्प को यूज़ कर रहा है

या अपने करीबी दोस्तों जो इस अप्प जा यूज़ करते है उन्हें फाइंड करना चाहते है तो इसमें उसके लिए nearby वाला ऑप्शन मिल जाता है Nearby वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद ये अप्प आपसे लोकेशन की परमिशन लेगा allow पर क्लिक करके परमिशन देने के बाद यहाँ ओर उन लोगो की लिस्ट शो करने लगेगी, जो आपके सिटी से है और इस एप्प का यूज़ करते है।

Snacky TakaTak App Me Video Kaise Banaye ? Record Kare

इस अप्प के होम पर ही यूजर्स को वीडियो बनाने के लिए ऑप्शन मिल जाता है जिसका यूज़ करके आप आसानी से इसमें वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है और उसे शेयर भी कर सकते है इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

snacky takatak app me video kaise banaye
  • सबसे पहले Snacky Takatak App को ओपन करे और फिर यहां पर सेंटर में + वाला आइकॉन शो करेगा इसपर क्लिक करदे।।
    इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद ये अप्प आपसे आपके मोबाइल के कैमरा और मीडिया की परमिशन लेगा allow पर क्लिक करके परमिशन देदे।
  • उसके बाद आपके मोबाइल का कैमरा ओपन हो जाएगा और कुछ ऑप्शन जैसे फ़िल्टर, इफेक्ट्स, इमोजी आदि शो करने लगेंगे इन ऑप्शन का यूज़ करके आप 15 सेकंड का वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है और उसे अपलोड कर सकते है।

Snacky TakaTak App Me Game Kaise Khele ?

जैसा कि मैने बताया कि इस एप्प में गेम सेंटर वाला ऑप्शन मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करके आप वीडियो देखने के साथ मे गेम खेलकर भी अपना मनोरंजन इससे कर सकते है।

tap on game center option
  • सबसे पहले स्नैकी अप्प को ओपन करे फिर यह पर 3 लाइन ( मेनू ) वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे मेनू पर क्लिक करने के बाद कुछ ऑप्शन शो करेगे जिनमेसे Game Center वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे ।
choose game to play
  • गेम सेंटर में आपको block Puzzle, Space Alie, Crazy Dunk, Plus Minus, Slide & Glide, Road Ruler, Air Lift , आदि गेम्स शो होंगे इनमेसे जिस भी गेम को खेलकर मनोरंजन करना चाहते है उस गेम ओर क्लिक करदे ।
Snakcy takatak app me game kaise khele
  • फिर वो गेम फुल स्क्रीन पर शो करने लगेगा और डाउनलोड होने लगेगा और कुछ ही सेकंड में डाउनलोडिंग प्रोसेस पूरी हो जाएगी।।
game start
  • उसके बाद वो गेम स्टार्ट हो जाएगा, इस तरह इस शार्ट वीडियो अप्प्स में ही गेम्स खेलकर मनोरंजन कर सकते है इसके लिए दूसरी अप्प को नही डाउनलोड करना होगा।।

Snacky Takatak App Se Paise Kaise Kamaye ?

जैसा कि मैने बताया कि शार्ट वीडियो प्लेटफार्म से पैसे कमाए जा सकते है लेकिन इनमें मनी अर्न करने के लिए ऐसा कोई ऑप्शन नही मिलता है लेकिन अगर आप अपने शार्ट वीडियो अकाउंट पर फॉलोवर्स बड़ा लेते है तो कई तरीकों से इनसे पैसे कमा सकते है, अगर आपके snacky app एकाउंट में 1 लाख से जाएदा फॉलोवर्स हो जाते है तो आप Brand Promotion, Affiliate Marketing, Social media promotion आदि कई तरीकों से इस एप्प से पैसे कमा सकते है।

Conclusion –

Snacky Takatak App Kaise Kaam Karta hai, ये एक अच्छा शार्ट वीडियो अप्प्स है जिसमे आप वीडियो तो बना सही सकते है साथ में गेम्स भी खेल सकते सकते है और इसमें आपको कंटेन्ट की लैंग्वेज बदलने का ऑप्शन भी मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करके आप हिंदी और इंग्लिश के अलावा और भी भाषाओ जैसे तमिल, मराठी, पंजाबी, तेलगु, बंगाली, गुजराती आदि भाषाओं में भी वीडियो देख सकते है और इसमे WhatsApp Status Saver वाला ऑप्शन भी मिलता है जिसका इस्तेमाल करके अपने फ्रेंड का व्हाट्सएप्प स्टेटस डाउनलोड कर सकते है।

दोस्तो Snacky Takatak App Kya Hai Aur Isme Video Kaise Banaye इसके बारे में सीख ही गये होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद राहु तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करे और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here