Triller App क्या है ? Triller Short Video Platfrom कैसे यूज़ करे

0
triller app kya hai aur isme video kaise banate hai

Triller app hai in hindi, आज कल सभी लोग इंटरनेट पर फेमस होना चाहते है और इसके लिए वो बहुत से तरीको को इस्तेमाल करते है लेकिन इंटरनेट पर फेमस होना बहुत सरल हो गया है और इसके लिये आपको जाएदा कुछ नही करना रहता है, आप शार्ट वीडियो बनाकर बहुत ही आसानी से इंटरनेट पर फेमस हो सकते है,

इंटरनेट पर आपको बहुत से शार्ट वीडियो अप्प्स मिल जाते है जिनपर आप अपने शार्ट वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है और उनमें से ही एक अप्प ले बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु, जिसका नाम triller app है ये एक शार्ट वीडियो क्रिएटिंग अप्प्स है,

जिसमें आप शार्ट वीडियो बना सकते है और दूसरे यूज़र्स के वीडियोस को भी देख सकते है, ये एक अच्छा तरीका है जिसका यूज़ करके आप बहुत ही आसानी से इंटरनेट पर फेमस हो सकते है।

Triller App Kya Hai ? Triller Short Video Platfrom In Hindi

Contents

Triller एक शार्ट वीडियो बनाने वाला अप्प्स है जिसमे आप अपने फोटो से या कैमेरा से शार्ट वीडियो बना सकते है और उसमे सांग को जोड़ सकते है, यहां पर आपको funny, entertaing आदि बहुत सी कैटेगरी के वीडियो मिल जाते है,

और उन वीडियो को आप लाइक कर सकते है और कमेंट भी कर सकते है और अगर किसी वीडियो को अपने फ्रेंड्स के साथ में सोशल मीडिया अप्प्स जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप्प, इंस्टाग्राम आदि पर शेयर करना चाहते है तो वीडियो शेयर करने का ऑप्शन भी यहां पर आपको मिल जाता है

और अगर आपको किसी का वीडियो बहुत जाएदा अच्छा लगता है तो आप उस वीडियो बनाने वाले क्रिएटर को फॉलो भी कर सकते है, इसके लिये आपको triller app में अकॉउंट बनाना होता है फिर आप यहां पर अपने वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते है और उनपर कोई भी पर्सन लाइक और कमेंट और शेयर कर सकता है

और किसी को अगर आपका वीडियो बहुत जाएदा अच्छा लगता है तो वो आपको फॉलो भी कर सकता है, वैसे तो इंटरनेट पर हज़ारों की संख्या में शार्ट वीडियो क्रिएटिंग अप्प्स उपलब्ध है लेकिन उनमेसे कुछ ही अप्प्स ऐसे है जो सही से काम करते है जैसे roboso, moj, josh आदि जिनके बारे में मैंने पहले से पोस्ट में बताया है जिन्हें आप इंटरनेट कैटेगिरी में जाकर रीड कर सकते है

Triller App Ko Download Kaise Kare ?

एंड्राइड यूज़र्स इस एप्प को प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है triller app को अभी तक 10 लाख से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 3.4 है इससे आप इस अप्प की लोकप्रियता का अनुमान लगा सकते है इसे यहां से भी डाउनलोड कर सकते है।

Triller App Ko Kaise Use Kare ?

ट्रिलर अप्प का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसमी अकाउंट बनाना होता है इस एप्प में अकाउंट बनाना बहुत आसान है कोई भी आसानी से इस एप्प में खाता बना सकता है, इसमें आप फेसबुक, ट्विटर, स्नैपचैट आदि किसी भी सोशल मीडिया से लॉगिन कर सकते है और अगर आप किसी सोशल मीडिया अप्प का यूज़ नही करना चाहते है तो फ़ोन नंबर से भी इस अप्प में अकाउंट बना सकते है और ईमेल एड्रेस भी रजिस्टर करने का ऑप्शन यहां पर आपको मिल जाता है।

Triller Account Kaise Banaye ?

जैसा कि मैने बताया कि ट्रिलर अप्प में आप अगर किसी के वीडियो को लाइक और कमेंट या किसी को फॉलो करना चाहते है या अपना वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते है तो triller app में अकॉउंट बनाना होता है अगर आप ट्रिलर अप्प में अकाउंट बनाना चाहते है तो नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

tap on profile icon and register and login
  • सबसे पहले Triller App को ओपन करे यहां पर आपको प्रोफाइल वाला आइकॉन दिखेगा उसपर क्लिक करदे। फिर यहाँ पर आपको Register Or Log In वाला ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे
triller app kaise use kare
  • प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ सोशल मीडिया साइट के आइकॉन दिखेगे, जैसे फेसबुक, ट्विटर, स्नैपचैट आदि जिनमेसे जिस भी सोशल मीडिया साइट से इस एप्प में लॉगिन करना चाहते है उसपर क्लिक कर सकते है या आप फ़ोन नंबर से triller app में अकाउंट बनाना चाहते है तो phone नंबर वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करदे या email से अकॉउंट बनाना चाहते है तो इमेल वाला ऑप्शन सेलेक्ट करदे।
triller app me account kaise banaye in hindi
  • अगर आप triller app में phone number वाला ऑप्शन चुनते है तो आपसे 10 अंक का मोबाइल नंबर एंटर करके वेरीफाई करने के लिए कहा जायेगा, और अगर आप ईमेल एड्रेस वाला ऑप्शन चुनते है तो आपसे ईमेल, यूजरनाम और पासवर्ड एंटर करने के लिए कहा जायेगा।
  • फिर नंबर वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर आपके नंबर पर वेरिफिकेशन कोड आएगा, उसको एंटर करने पर आपका अकाउंट सफलतापूर्वक क्रिएट हो जाएगा।

Triller App Me Video Kaise Upload Kare ?

  • ट्रिलर अप्प में अकाउंट बनाने के बाद अगर आप भी इस आप मे अपने वीडियो अपलोड करना चाहते है तो आसानी से कर सकते है।
triller kya hai in hindi
  • Triller app को ओपन करे यहां पर आपको सेंटर में + वाला आइकॉन दिखेगा जिसपर क्लिक करदे। फिर यहाँ पर आपको म्यूजिक वीडियो और सोशल वीडियो 2 ऑप्शन दिखेगे,
Triller app me video record karne ka tarika
  • अगर आप गाने के साथ मे वीडियो बनाना चाहते है तो म्यूजिक वीडियो वाला ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है और अगर बिना गाने के वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते है तो social video वाला ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है।
triller app me video kaise banaye
  • Music video वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपको यहां पर आपको बहुत सारे सोंग दिखेगे जिनमेसे जो भी सांग आपको अच्छा लगे जिसमे आप अपनी शार्ट वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते है उस सांग पर क्लिक करके उसे सेलेक्ट कर सकते है। फिर उसके आगे प्ले और यूज़ 2 ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे यूज़ वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
tap on film option
  • और फिर film वाला ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
  • फिर ये अप्प आपसे आपके मोबाइल कैमरा और एल्बम की परमिशन लेगा allow पर क्लिक करके परमिशन देदे, फिर आपके मोबाइल का कैमरा ओपन हो जायेगा और अपना शार्ट वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है यहां पर कुछ ऑप्शन भी दिखेगे जैसे flip, filter, speed, timer आदि
Triller app me video banane ka tarika
  • जिनका इस्तेमाल करके आप अपने अपने वीडियो को उलटा सीधा कर सकते है उसकी स्पीड को कम और जाएदा कर सकते है और फ़िल्टर को भी बदल सकते है और यहां पर आपको कैमेरा रोल वाला ऑप्शन भी मिलता है जिससे आप फोटोज सेलेक्ट कर सकते है फिर जब आप अपना वीडियो रिकॉर्ड करले तो next वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • फिर यहां पर आपको वीडियो को cut करने के लिए भी ऑप्शन मिलेगा और उसमे इफ़ेक्ट भी ऐड कर सकते है आपको finish वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • फिर यहां triller app पर वीडियो डिस्क्रिप्शन में कुछ भी लिख सकते है जिससे संबंधित आपका वीडियो है और set as private वाले ऑप्शन से वीडियो को private कर सकते है या public वाला ऑप्शन सेलेक्ट करे अगर वीडियो को सभी लोगो को दिखाना चाहते है। और post & save वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

Triller App Kis Desh Ka Hai ?

जैसा कि दोस्तो आपको पता ही होगा कि बहुत से लोग टिकटोक शार्ट वीडियो क्रिएटिंग अप्प का यूज़ करते थे जिसे बैन किया जा चुका है इसलिए बहुत से लोग अभी इंडियन शार्ट वीडियो अप्प्स को ही इस्तेमाल करना चाहते है,

बहुत से इंडियन शार्ट वीडियो अप्प्स जैसे रोबोसो, मौज, जोश आदि इंटरनेट पर उपलब्ध है जिन्हें आप यूज़ कर सकते है इसके बारें में मैंने पहले से पोस्ट में बताया है, triller app एक अमेरिकन अप्प है जो 9 दिसंबर 2015 में रिलीस की गई थी और इसका नई अपडेट 6 oct 2020 को आया है जिसमे बहुत से फीचर यूज़र्स को मिलते है।

Conclusion –

Triller App Kya Hai Aur Kaise Use Kare in Hindi इसके बारे में आपको पता चल ही गया होगा अगर आप भी शार्ट वीडियो बनाकर इंटरनेट पर फेमस होना चाहते है तो इस एप्प का इस्तेमाल करके ऐसा कर सकते है ये एक तरीका है जिससे कोई भी आसानी से इंटरनेट ओआ फेमस हो सकता है।

दोस्तो Triller App Kya Hai Or Isme Video Kaise Banaye ये आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे फ्रेंड्स के साथ मे सोशल मीडिया पर भी शेयर करे और अगर इंटरनेट से रेलटेड और भी पोस्ट पढ़ना चाहते है तो हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here