Twitter पर Photo Video Upload कैसे करते है ट्विटर पर फ़ोटो पोस्ट करे

0
twitter par photo video upload kaise kare

ट्विटर पर ट्वीट करने के बारे मे है जो जायदातर लोग जानते ही है लेकिन क्या आपको पता है कि Twitter पर Photo Video Upload भी कर सकते है,आपने कई सारे लोगो के ट्वीट पर फ़ोटो या वीडियो देखे होंगे, इसी तरह आप भी इसपर अपनी किसी भी फ़ोटो को साझा कर सकते है, फेसबुक की तरह ही ट्विटर पर भी पोस्ट करने के लिए ऑप्शन मिलता है और इसपर आप किसी को फॉलो भी कर सकते है

और कोई भी आपको फॉलो कर सकता है, इसी के साथ दूसरे सोशल मीडिया अप्प की तरह पर भी आप नए दोस्त बना सकते है और दोस्तो के साथ मे चैट भी कर सकते है और वौइस् मैसेज भी भेज सकते है, और भी कई सारे फीचर Twitter App में यूज़र्स को मिल जाते है, आपने कई सारे लोगो की Tweet को Photo और वीडियो के साथ मे होगा, Twitter पर Photo Video Upload कर सकते है और पोस्ट में शेयर भी कर सकते है।

Twitter पर Photo कैसे अपलोड करे ?

Contents

ट्विटर पर फ़ोटो अपलोड करना भी फेसबुक की तरह ही सरल है जिस प्रकार आप फेसबुक पर अपनी कोई भी पोस्ट करते समय उसमे Photo जोड़ सकते है उसी प्रकार Twitter पर Photo Video Upload कर सकते है जो लोग पहली बार ट्विटर के उपयोग करते है उन्हें इसके बारे में जाएदा जानकारी नही होती है और न ही उनको पता होता है कि ट्विटर पर जो पोस्ट की जाती है उसको ट्वीट कहा जाता है और इसमें टेक्स्ट लिखने की लिमिट होती है यानी कि अपने Tweet में सिर्फ 280 Characters में ही कर सकते है इससे जाएदा शब्दो का ट्वीट नही किया जा सकता है,

इसी तरह Retweet का मतलब किसी की ट्वीट को अपने प्रोफाइल पर साझा करना होता है जिस तरह फेसबुक में शेयर ऑप्शन रहता है उसी तरह Twitter पर यूज़र्स को Retweet वाला ऑप्शन मिलता है, हालांकि Twitter पर भी शेयर ऑप्शन रहता है

लेकिन उसका उपयोग करके आप किसी की पोस्ट यानी ट्वीट को दूसरे Social Media account पर साझा कर सकते है लेकिन अगर आपको ट्वीटर पर किसी की पोस्ट को अपनी प्रोफाइल को साझा करना चाहते है तो इसके लिए Retweet वाले ऑप्शन का उपयोग कर सकते है इसके साथ ही आपको Quote Tweet वाला ऑप्शन भी मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करके आप जिसके ट्वीट को रिट्वीट करते है उसमें कुछ लिखना चाहते है तो लिख भी सकते है।

Twitter पर Photo Video Upload कैसे करते है ?

आपने कई सारे लोगो के Twitter Account पर फ़ोटो और वीडियो वाले पोस्ट देखे होंगे, ट्विटर पर Photo Video Upload करने के लिए किसी भी दूसरी अप्प का उपयोग नही करना होता है बल्कि यह ऑप्शन Twitter पर ही मिल जाता है जिससे कि आप अपने फोटोज को भी ट्वीट के साथ में साझा कर सकते है, इससे ट्वीट पर जाएदा लाइक भी आते है और कई सारे लोगो को आपकी ट्वीट अच्छा भी लगती है,

फेसबुक की तरह ही ट्विटर भी एक Social Media Platform है जिसका यूज़ जायदातर सेलिब्रिटी भी करते है, यानी कि फेसबुक एयर इंस्टाग्राम की तुलना Twitter पर जायदातर सेलिब्रिटी एक्टिव रहते है और अपने फ़ॉलोवेर्स से कनेक्ट करने का भी यह एक अच्छा तरीका है, सिर्फ टेक्स्ट में किसी भी प्रकार का पोस्ट करने पर उसे जाएदा लोग पसंद नही करते है इसलिए अगर आप चाहते है की आपकी Twitter की पोस्ट भी अधिक लोगो को दिखे और अपने अकाउंट के फ़ॉलोवेर्स को बढ़ाना चाहते है तो फ़ोटो और वीडियो को अपनी पोस्ट में जोड़ना चाहिए।

Twitter पर Photo Video Upload कैसे करे ( पोस्ट करे )

choose photos option in twitter
  • सबसे पहले आपको अपने फोन में Twitter App को ओपन करना है, यहां पर आपको प्लस वाला आइकॉन दिखेगा इसपर क्लिक करे, उसके बाद कुछ ऑप्शन Tweet, Gif, Photos, Spaces आदि दिखने लगेंगे, जिनमेसे आपको Photos वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अभी यह आपसे मीडिया की परमिशन लेगा, Continue पर क्लिक करे उसके बाद आपको अपने मोबाइल गैलरी के सभी Photos और वीडियोस दिखने लगेंगे।
twitter par photo video upload kaise karte hai
  • Twitter Account पर जिस भी Photo Video Upload करना चाहते है उसपर क्लिक करके सेलेक्ट कर सकते है।
tap on tweet option
  • आपने जो फ़ोटो या वीडियो सेलेक्ट किया है वो ट्विटर पोस्ट में दिखने लगेगा, आप कुछ लिखना चाहते है तो यहां पर लिख भी सकते है, उसके बाद Tweet पर क्लिक करे।
  • अभी आपने सफलतापूर्वक Twitter पर Photo Video Upload कर दिया है और आपकी ट्वीट भी प्रोफाइल पर दिखने लगेगा।

निष्कर्ष –

Twitter पर Photo Video Upload & Post कैसे करे, इसके बारे में इस आर्टिकल में बताया ही है और आप Gif Animation भी शेयर कर सकते है यानी कि ट्विटर यूज़र्स को कई सारे Gif Animation भी प्रदान करता है जिससे कि अपनी पोस्ट या ट्वीट में Gif भी जोड़ सकते है और उसे साझा कर सकते है, Twitter पर ट्वीट करते टाइम poll Create करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है यानी कि आप कोई सवाल पूछना चाहते है

और उसके कुछ जवाब भी लिखना चाहते है तो इस ऑप्शन का उपयोग कर सकते है, सरल शब्दों में कहा जाए तो twitter पर poll ऑप्शन के द्वारा आप कोई भी प्रश्न पूछ सकते है और उसके जवाब में 2 या 4 विकल्प भी दे सकते है, और यह poll कब तक दिखाना चाहते है यह भी सलेक्ट कर सकते है, Twitter Microblogging प्लेटफार्म भी है

यानी कि इसमे आपको सभी प्रकार ट्रेंडिंग न्यूज़, ट्रेंडिंग टॉपिक्स से संबंधित जानकारी मिल जाती है, इसमें यूज़र्स को Science, Art & Culture, Entertainment, Music, Technology आदि कई सारे टॉपिक्स मिल जाते है जिनमेसे आप अपनी पसंद का टॉपिक सेलेक्ट कर सकते है, twitter पर अपने Interest के हिसाब से किसी भी टॉपिक को सेलेक्ट कर सकते है,

और आप जो टॉपिक सेलेक्ट करते है उसी से रिलेटेड आपको पोस्ट दिखते है, ट्विटर पर आपने किसकी ट्वीट को लाइक किया है, यह देखना बहुत ही आसान है अपनी प्रोफाइल में Likes वाले ऑप्शन में आपको उन सभी की Tweet दिख जाती है जिनकी Tweet को आप Like कर सकते है, इसमे आप अपने Tweet & Replies को देख सकते है, अपनी प्रोफाइल को एडिट करने के लिए भी इसमे ऑप्शन है जिससे कि प्रोफाइल फोटो, Cover Photo, Bio आदि को एडिट और चेंज कर सकते है।

दोस्तो Twitter पर Photo Video Upload कैसे करते है इसके बारे में सीख ही गए होंगे यव जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here