Paytm से Contact कैसे करे ? Paytm Customer Care Number in Hindi

14
paytm-se-direct-contact-kaise-kare-5-tarike

Hello friends, Paytm से contact कैसे करे, paytm से सीधे संपर्क कैसे करे ये मैं आपको इस पोस्ट बताने वाला हु, 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद paytm का use बहुत से लोग करने लगे है और ये एक इ-कॉमर्स साइट है जहाँ पर आप online product खरीदने के साथ साथ रिचार्ज बिल पेमेंट आदि भी कर सकते है

पेटम एक ऑनलाइन वॉलेट है जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत से काम जैसे रिचार्ज मूवी टिकट बुकिंग bus, train टिकट बुकिंग बिल्स पेमेंट आदि बहुत से काम कर सकते है इसमें अभी आपको upi वाला feature भी मिलता है जिसका इस्तेमाल करके आप सेकंड में money sendऔर received कर सकते है और भी बहुत सारे फीचर है जो ये E- wallet App एप्प आपको प्रोवाइड करता है

Paytm से Contact क्यों करे ? इससे सम्पर्क करना क्यों जरुरी है ?

Contents

आज कल paytm का use करने में लोगो को unable to send / received / add money to paytm wallet, unable to transfer money to bank account from paytm wallet, unable to send money to another wallet, issue in wallet balance / transaction history etc समस्याएं आ रही है और उनके कुछ question(सवाल) है-

1.Paytm की security अच्छी नहीं इसे और better होना चाहिए।

2.इससे send की गयी money pending बता रही है ?

3.इससे मैंने अपने दोस्त को पैसे भेजे लेकिन उसके अकाउंट में पैसे नहीं आये।

4.मैंने paytm से अपने बैंक में पैसे भेजे, wallet से पैसे कट गए लेकिन मेरे बैंक अकाउंट में नहीं आये और status pending बता रहा है।

5.मैं अपना paytm account का balance check नहीं कर पा रहा हु।

6.मैंने apne बैंक अकाउंट से wallet में पैसे add किये या जोड़े मेरे बैंक से पैसे कट गए लेकिन मेरे wallet में पैसे add नहीं हुए या लोड नहीं हो रहे।

7.इससे पेमेंट करने में भी प्रॉब्लम हो रही है।

अगर आपका भी इन सवालों मेसे एक सवाल है या आपको भी paytm का इस्तेमाल करने में 7 problems आ रही है और आप इससे सीधे संपर्क करना चाहते है

आप paytm से direct contact कर सकते है। इन्ही मेसे कुछ प्रॉब्लम ऐसे है जो पेटम का इस्तेमाल करने पर जायदातर लोगो को आती है जैसे आप अपने पेटम वॉलेट में पैसे जोड़ रहे थे और आपके बैंक से पैसे कट गए हो लेकिन वो वॉलेट में ऐड नहीं हुए हो और स्टेटस में प्रोसेसिंग शो कर है

और आपने किसी को पैसे भेजे हो आपके बैंक अकाउंट या वॉलेट से पैसे कुट जाये लेकिन वो आपके फ्रेंड के बैंक अकाउंट या वॉलेट में न आये इसी तरह आप paytm से mobile recharge कर रहे है तो रिचार्ज करते टाइम आपके वॉलेट से money deduct  हो गयी लेकिन आपके नंबर पर रिचार्ज न हुआ हो इसी तरह ही प्रॉब्लम अगर आपको बार बार आती है

तो आप पेटम टीम से बात करके उन्हें इसके बारे में बता सकते है इसके लिए बहुत से लोग नंबर इंटेरेंट पर paytm customer care ka number क्या है या paytm se baat kaise kare ऐसा लिखकर सर्च करते रहते है तो और अगर आप भी यही सर्च कर रहे थे तो इस पोस्ट में आपको इसी के बारे में बताने वाला हु

Paytm से Contact कैसे करे5 तरीक़े

paytm team से बहुत से लोग संपर्क करना चाहते है लेकिन जो लोग नई होते है जिन्हें इंटरनेट की जाएदा जानकारी नहीं होती है तो उनके लिए ये थोडा मुश्किल हो जाता है और आपको पेटम पर जो नंबर मिलता है वो भी कई बार लगता ही नहीं है

इसलिए यहाँ पर में आपको और भी दूसरे तरीको के बारे में बताने वाला हु जिन्हें इस्तेमाल करके आप paytm से जल्दी से जल्दी संपर्क कर सकते है और उन्हें बता सकते है की आपको किस तरह के समयस्या आ रही है

1. Support Ticket Create करे

Support ticket लगभग हर ऑनलाइन इ- कॉमर्स साइट में होता है जिसे बनाकर हम अपनी समस्या site owner को बता सकते है इसमे आपको आपकी समस्या का subject(विषय) और अपनी समस्या बतानी होती है paytm के support ticket form पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे अब आपको अपने अकाउंट में लॉगिन करना है और अपनी जो भी प्रॉब्लम हो वो  सपोर्ट टिकेट में लिखे और send करदे।

2. Online Paytm से सीधे संपर्क करे

अगर आप ऑनलाइन इससे संपर्क करना चाहते है तो उसके लिए paytm ने ऑनलाइन हेल्प के लिए लिंक दे रखी है जिससे आप इससे ऑनलाइन सम्पर्क कर सकते है और अपनी प्रॉब्लम बता सकते है कि आपको इसका इस्तेमाल करने में क्या समस्या आ रही है। यहाँ पर आपको मनी ऐड करने में प्रॉब्लम हो रही है या आपने कुछ आर्डर किया और आपके अकाउंट से पैसे कट गए बूत वो प्रोडक्ट रेसवीएड नहीं हुआ ऐसी ही कोई समस्या है तोलिंक नीचे देख सकते है-

paytm.com/care

3.Paytm Customer Care Number in Hindi

हां दोस्तों आप आप पेटीएम पर कॉल करके भी सम्पर्क कर सकते हो । बहुत से लोग सोचते है की Paytm  को कॉल कैसे करे इसलिए वो paytm customer care से बात करने के लिए नंबर भी पता करना चाहते है

आपने देखा होगा की बहुत से बैंक अपना टोलफ्री  नंबर देते है जिससे हम उनसे संपर्क कर सकते है और आपको अपनी language चुनने को मिलती है इसी तरह paytm ने अपना helpline number  दिया है जिसपर कॉल करके आप अपनी समस्या बता सकते है। और आप हिंदी भाषा में भी अपनी problem call करके बता सकते है। 

ये वाला तरीका उन लोगो के लिए जाएदा उपयोगी है जो न्यू यूजर होते है तो उनको e- wallet app को समझने में थोड़ा समय लगता है इसलिएआप इस तरीके का इस्तेमाल करके customer care  को डायरेक्ट कॉल करके अपनी समस्या बता सकते है

Paytm Helpline Number In India:-

9643979797

4. Android Mobile में Paytm से Contact करे

आज कल हर किसी के पास अपना android smartphone होता है क्योकि इसका यूजर इंटरफ़ेस बहुत अच्छा होता है जो सभी को आसानी से समझ में आ जाता हैइसलिए अगर आप अपने मोबाइल से पेटीएम से संपर्क करना चाहते है तो आपको सबसे पहले पेटीएम अप्प डाउनलोड करना होगा जिसे आप जिसे आप play store से डाउनलोड कर सकते है। या फिर यहाँ से भी कर सकते है

अब इस app को open करे और अपने menu पर क्लिक करे फिर 24×7 help पर क्लिक करे

Home<<menu option<<24×7 help

अब यहाँ पर आपको ये बताना है आपको क्या paytm में क्या समस्या आ रही है आपको money transfer, transaction, bill पेमेंट या आर्डर से सम्बंधित जो भी समस्या हो वो यहाँ contact us पेज पर लिखकर सबमिट करदे आपको reply आपके ईमेल आईडी पर 24-48 घंटे के अंदर  मिल जायेगा।

5. Email द्वारा Paytm से सम्पर्क करे

अगर आप अपनी ईमेल आईडी से पेटीएम से सम्पर्क करना चाहते है तो आप आसनी से कर सकते है आप अपनी जो भी समस्या जैसे money transfer करने में problem, account chack, आर्डर शिपिंग सम्बंधित कोई भी समस्या मेल करके भी Paytm को बता सकते है इसका ईमेल आईडी आप नीचे देख सकते है।

care@paytm.com

Important– आप अपने नजदीकी paytm office या kyc center में जाकर भी इससे सम्पर्क कर सकते है अपने नजदीकी पेटीएम office का पता लगाने के लिए google maps का use करे। और अपने नज़दीकी kyc center के बारे में भी पता कर सकते है क्योंकि अगर आपका kyc नहीं है तो वॉलेट का इस्तेमाल करने में कुछ लिमिट रहती है इसलिए kyc verify कराकर आप उन limit को हटा सकते है

उम्मीद है paytm से Contact कैसे करे वला ये पोस्टआपको अच्छा लगा इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट पर जरूर शेयर के और आपको इस पोस्ट में कुछ समझ न आया हो तो कमेंट करके जरूर बताये और ऐसी और भी पोस्ट पड़ने के लिए अभी हमारी साइट को subscribe करे और नयी पोस्ट की जानकारी अपने ईमेल पर प्राप्त करे।

14 COMMENTS

    • paytm ki limit badhane ke liye aapko apna kyc complete karna hoga fir aap paytm vip customer ban jayege paytm kyc ko comeplete karne ke post already maine ki hui hai jisse aap paytm category me jakar read kar sakte hai.

  1. hello manish jis num se maine paytm bnaya tha uska pasword bhul gya mai ab reset kr rha hu pasword to call ka option aarha hai aur jab call kr rha hu to btaya ja rha h ki jis num se aap call kr rhe hai wo ragister nahi hai
    lekin wo he num ragister hai ab kya kru pls resolved my problam

    • aapne apna paytm debit card manga liya hai fir usko use karne ke liye aapko usse activate karna hoga isske liye paytm app me jaye waha par bank option par click kare aur fir waha par debit & atm card wale option par click kare wha aapko active your card ka option dikhega uspar click kare aur apne card ko scan kare fir aapka paytm physical debit card activate ho jayega.

  2. dear sir,
    hii my name is sandeep eachully meri problem bhi kuch block se releted hai.sir maine kuch 3 month pehle paytm account banaya tha with kyc bhi karwa rakhi thi kabhi log in-log out bhi nhi kiya aur naa hi other device me kabhi open kiya hai aur yaha tak ki per transaction bhi karta hu me. bt recent last 4 days se mera account tempriorly blocked bta rha hai jabki mene passward bhi write dala tha paytm customer sevice pe call kar rha hu to wha call nhi lag rhi aur mail bhejo to kuch donot@paytm se reply aa rha hai mere wallet me puri salary hai sir plzzz help me this problem…….

    Thanks Regards,
    SANDEEP

    • aap paytm app me jaker waha par help & support wale option me jaye waha par niche scoll kare fir aapko bank wallet & payments ke aage ek number dikhegaa uspar call karke apni problem bata sakte hai.

  3. Bhai mujse contact kre pless bhut jaruri h
    Ye no. 9993926664 WhatsApp no.h pless bhut hi jaruri pytem help Lena h

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here