Mobile Up Time क्या है और कैसे Reset करे

0
mobile up time kya hota-hai in hindi

लगभग सभी एंड्राइड फ़ोन में अप टाइम देखने को मिल जाता है, और यह हर सेकंड चलता रहता है, Mobile Up Time क्या होता है, और कैसे Reset करे, इसके बारे में जानेंगे, आपके मोबाइल में बहुत सारी प्रोसेस चलती रहती है, और कुछ ऐप्प बैकग्राउंड में भी रहती है, और जब आप मोबाइल का यूज़ करते रहते है तो आपके मन मे एक सवाल आता होगा कि आपने कितने समय तक अपना Phone Use किया है तो इसे देख भी सकते है,

बहुत से लोग अपने फ़ोन को रीस्टार्ट भी नही करते है तो उनका फ़ोन हैंग भी होने लगता है, इसलिए आपको अगर आपके फ़ोन में कोई भी समस्या होती है, तो फ़ोन रीस्टार्ट करने से भी कुछ समस्या सही हो जाती है, आपको समय पर Phone को Restart करते रहना चाहिए, आप एक Week में भी अपने डिवाइस को रीस्टार्ट कर सकते है, और डिवाइस की स्पीड को भी बढ़ा सकते है।

Mobile Up Time क्या है ? और कैसे Reset करे

Contents

Mobile के About Section में Up Time वाला ऑप्शन मिलता है, और इसमे आप कितने समय से फोन को उपयोग कर रहे है उतने घंटे, मिनट और सेकंड को देख सकते है।

फोन का अप टाइम हमेसा चलता रहता है मतलब की जब तक फोन का उपयोग करते रहते है तब तक यह फीचर ऑन ही रहता है, इसको बंद नही कर सकते है, लेकिन इस फीचर को रिसेट कर सकते है, यानी कि इसे फिरसे चालू कर सकते है और Mobile Up Time में जो भी Hour, Minute और Second दिख रहे थे, वो भी Delete हो जाते है।

इस फीचर को एक्टिवेट करने की जरूरत नही होती है, क्योकी यह पहले से ही सभी डिवाइस में एक्टिवेट हो जाता है, अप टाइम एक Timer है जो आपके Phone के शुरू होने से बंद होने तक की गिनती करता है।

Mobile का Up Time कैसे देखे

  • अपने फोन की Settings में जाए।
  • इसके बाद About Device पर क्लिक करने के बाद Status पर क्लिक करे।
  • फिर आपको अप टाइम वाला विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको एक Time लिखा दिखेगा।
  • जैसा कि स्क्रीनशॉट में देख सकते है कि इसमे सबसे पहले Hour दिखा रहा है और इसके बाद में Minute दिख रहे है और इसके आगे आपको Second दिखाई दे रहा है, यानि कि इसमे 32 घंटे, 41 मिनट और 1 सेकंड का अप टाइम दिखा रहा है, इसी तरह ही आपके डिवाइस में भी यह अलग दिखा रहा होगा,
  • और जितना यह अप टाइम दिखा रहा है उतने समय से आप फोन का यूज़ कर रहे है और आपने एक भी बार मोबाइल को रीस्टार्ट नही किया है।
mobile up time kya hota hai

Mobile Up Time को Reset कैसे करे

Phone के अप टाइम को रिसेट करने के लिए डिवाइस को Restart करना होगा होगा।

  • अपने मोबाइल में Power Button को Press करने के बाद कुछ ऑप्शन दिखेगे, इनमेसे आपको Restart पर क्लिक करना है।
  • अपने डिवाइस को रीस्टार्ट करने के बाद आपको Mobile Up Time Reset हो जाएगा,
  • और यह दुबारा से शुरू हो जाएगा।

Phone को Restart करने के फायदे –

  • फ़ोन की Hang Problem सही हो जाती है, यानी कि आपका डिवाइस बार बार Hang हो रहा था, तो मोबाइल हैंग नही होता है।
  • फ़ोन सॉफ्टवेयर सही से काम करने लगता है और App भी Hang नही होते है।
  • कुछ App में Cache की वजह से भी एप्लीकेशन सही से काम नही करते है तो Restart के बाद डिवाइस की यह समस्या भी सही हो जाती है।
  • Phone Restart करने के लिए बाद आपका Smoothly चलता है।

Long Up Time के नुकसान –

मोबाइल को कुछ महीनों से Restart या Reboot नही किया है तो इससे आपके डिवाइस का अप टाइम बढ़ता रहता है और इसके कुछ नुकसान भी है।

Battery Life को कम करता है

फोन में बैटरी लाइफ बहुत ही जाएदा महत्वपूर्ण होती है, और आप बहुत दिनों या महीनों से अपने स्मार्टफोन को रीस्टार्ट नही करते है तो बैटरी परफॉरमेंस भी कम हो जाती है, और इसके बाद Phone भी जल्दी Discharge होने लगता है।

System Update नही होता है

जब भी आप अपने फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट करते है तो आपसे फोन को रीस्टार्ट करने के लिए कहा जाता है, और जब तक आप डिवाइस को रीस्टार्ट नही करते है Software Download होने के बाद भी अपडेट नही होता है, इस तरह Long Up Time करने से सिस्टम भी अपडेट नही होता है, और आप आप डिवाइस में नए फीचर का यूज़ नही कर पाते है।

Apps Stopped होने लगते है

फ़ोन में बहुत सारे एप्प्स इनस्टॉल किये है, और लगातार फ़ोन का उपयोग कर रहे है तो आपको App Stopped की समस्या भी दिखती है, मतलब की जैसे कि आप किसी भी Mobile App को ओपन करते है तो वो ऐप्प ऑटोमेटिकली क्लोज हो जाता है, या ऐप्प रुक जाता है, तो यह समस्या भी Phone Restart न करने के कारण ही होती है।

Network Connectivity को सही करे

फोन के सिम कार्ड में नेटवर्क की समस्या होना, या कॉल न कनेक्ट होना आदि जायदा Mobile Up Time की वजह से हो सकता है, और जैसे ही आप फ़ोन को बंद करके दुबारा से चालू करते है तो फ़ोन अच्छे से काम करने लगता है, और इसकी नेटवर्क की समस्या भी सही हो जाती है।

FAQs –

फोन को समय पर रीस्टार्ट करने से डिवाइस का अप टाइम भी कम होता है, और आपको पता चल जाता है कि आपने कितने समय पहले अपने फ़ोन को Reboot किया, इसलिए आप हर Week को अपना डिवाइस एक बार रीस्टार्ट कर सकते है, और इससे Phone की परफॉर्मंस भी सही रहती है।

हां, अपने डिवाइस को रिसेट करने के बाद भी Up Time Reset हो जाता है, लेकिन यह रुकता नही है, और लगातार चलता रहता है, और रिसेट करने से आपके मोबाइल का सारा डाटा डिलीट हो जाता है, इसलिए अप टाइम को रिसेट करने के लिए आप फोन को फॉरमेट या रिसेट करने कर वजाए Mobile Reboot या Restart कर सकते है, और Reboot करने से फ़ोन का कोई भी डाटा डिलीट भी नही होता है, और सिस्टम सॉफ्टवेयर को अपडेट करने पर भी फ़ोन का डाटा और ऐप्प रिमूव नही होते है।

Mobile Up Time क्या है और कैसे Reset करे इस जानकारी को सोशल मीडिया साइट पर साझा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here