Facebook और Instagram पर Gender Change कैसे करे

0
facebook instagram par gender kaise change kare

फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आपको प्रोफाइल में जेंडर सिलेक्ट करने वाला विकल्प भी मिलता है, लेकिन जो लोग अपनी प्रोफाइल डिटेल्स को नही भरते वो इस ऑप्शन में भी कोई भी बदलाव नही करते है, इसलिए Facebook, Instagram पर Gender Change कैसे करे, इसके बारे में सीखेगे, हर सोशल मीडिया ऐप्प में अपने अलग अलग फीचर मिलते है, लेकिन एक ऑप्शन जो लगभग सभी सोशल मीडिया ऐप्प, Short Video Platfrom और मैसेजिंग ऐप्प में भी देखने को मिल जाता है,

इस ऑप्शन का नाम Gender है, और जब आप किसी साइट पर रजिस्टर करते है, तो वहाँ पर भी Name, Email आदि डिटेल के साथ मे जेंडर सिलेक्ट करने के लिए कहा जाता है, वैसे तो फेसबुक,इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, आदि पर पोस्ट,मैसेज के लिए अलग अलग ऑप्शन रहते है, और इसमे आप अपनी Public Profile या Professional account भी बना सकते है।

Facebook Instagram पर Gender Change कैसे करे

Contents

फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जेंडर को बदलने के लिए Settings और प्रोफाइल में ऑप्शन मिल जाता है, इंस्टाग्राम पर आप Edit Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Gender को Change कर सकते है।

सोशल मीडिया पर आपकी प्रोफाइल जितनी अधिक कम्पलीट होती है, आपको उतनी ही अपने इंटरेस्ट से संबंधित पोस्ट इन साइट पर दिखाई देती है, और आपको इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी उन लोगो को फॉलो करने के लिए Suggestion दिया जाता है, जिनकी प्रोफाइल आपसे मिलती जुलती होती है, Facebook और Instagram पर Gender वाला ऑप्शन प्रोफाइल पर नही दिखायी देता है, लेकिन यह भी प्रोफाइल डिटेल्स का महत्वपूर्ण विकल्प होता है।

Facebook पर Gender कैसे Change करे

  • अपने फेसबुक ऐप्प को ओपन करने के बाद में Settings पर क्लिक करना है।
profile details options in facebook
  • इसके बाद आपको नीचे स्क्रॉल करने पर Audience and Visibility में Profile Details पर क्लिक करना है।
basic info edit facebook
  • यहाँ पर आपको Basic Info में Edit पर क्लिक करना है।
facebook par gender change kaise kare
  • और यहाँ पर Gender को Change कर सकते है इसमें Male और Female ऑप्शन दिखेगें, लड़के Male ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है, जबकि लड़कियां Female ऑप्शन को चुन सकती है।
  • इसके बाद जब आप Facebook पर अपना जेंडर सिलेक्ट कर लेंगे, तब आपको Save पर क्लिक करना है।

Instagram पर Gender Change कैसे करे

  • इंस्टाग्राम ऐप्प को ओपन करने के बाद Edit Profile पर क्लिक करना है।
  • यहाँ पर आपको Name, Username, Bio, add link आदि प्रोफाइल डिटेल दिखेगी, और इसके साथ ही आपको Gender वाला विकल्प दिखाई देगा, इसपर क्लिक करे।
instagram par gender change kare
  • इसमे आपको बताया जाएगा, कि यह ऑप्शन आपकी Public Profile का हिस्सा नही है, और न यह आपकी Public Profile में दुसरे ऑप्शन के साथ दिखता है यहां पर आपको Female, Male आदि ऑप्शन दिखेगें, इनमेसे आप अपना Gender चुन सकते है।
  • इसके बाद Right Mark पर क्लिक करना है।
  • इन दोनो मेथड का उपयोग करके आप Facebook, Instagram पर अपना Gender Change कर सकते है।

FAQs –

Facebook पर Gender Change करने से क्या होता है ?

इससे आपकी Public Profile की Details में कोई बदलाव नही होता है, इससे सिर्फ फेसबुक पर आपका जेंडर बदल जाता है, अगर आप अपनी सारी प्रोफाइल को सही से भरना पसंद करते है, यानि आपने Profile Photo, Bio, Work, Education आदि Details को Fill कर रखा है तो इस जेंडर Option को भी सिलेक्ट कर सकते है।

Snapchat में Bitmoji कैसे बदले ?

स्नैपचैट में आपकी Bitmoji ही दिखाई देता है, यानि कि किसी भी यूजर को आपकी प्रोफाइल फ़ोटो पर Bitmoji ही दिखता है, जब आप Bitmoji Create करते है तो Gender Select करने वाला ऑप्शन दिख जाता है, और आपको 2 Cartoon Bitmoji दिखते है, जिनमेसे आप अगर लड़के है तो Boy Cartoon Bitmoji पर क्लिक कर सकते है, और आप लड़की है तो Girl Cartoon Bitmoji को चुन सकती है।

क्या Instagram पर Gender Change कर सकते है ?

हां, फेसबुक की तरह ही इंस्टाग्राम पर भी आप अपना जेंडर बदल सकते है, और आपने गलटी से Male की जगह Female सिलेक्ट कर दिया है तो आप इसे बदलकर Male सिलेक्ट कर सकते है।

क्या Facebook और Instagram Profile में जेंडर दिखता है ?

नही, आपको फेसबुक और इंस्टाग्राम की प्रोफाइल में यह ऑप्शन नही दिखाई देता है।

दोस्तो Facebook, Instagram पर Gender Change कैसे करे इसकी पूरी जानकारी आर्टिकल में बताई है, इसे सोशल मीडिया पर साझा कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here