Instagram Photo पर लाइक कमेंट कैसे बढ़ाये ? ऑटो लाइकर का उपयोग करके

4
instagram photo video par auto-likes comments kaise badhaye

इंस्टाग्राम ऑटो लाइक कैसे बढ़ाये, Instagram Photo Video पर Auto Like Comment  कैसे बढ़ाये ये आज में आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हु. इंस्टाग्राम भी एक सोशल मीडिया एप्प है जिसपर आप फोटो वीडियो शेयर कर सकते हैं. इसपरआप अपने फ्रेंड या किसी को भी यानि सेलिब्रिटी, एक्टर, एक्ट्रेस आदि  को फॉलो कर सकते है

और आपके फ्रेंड या कोई भी आपको फॉलो कर सकता है ये इंस्टाग्राम की बेसिक इनफार्मेशन आप मेसे आल मोस्ट सभी लोग जानते ही होंगे अब बात आती है कि इंस्टाग्राम पर ऑटो लाइक कमेंट क्या है और कैसे अपनी इंस्टाग्राम पिक्चर पर ऑटो लिखे कमेंट लाये जा सकते है.

Instagram पर Auto Like Comment क्यों बढ़ाये ?

Contents

अगर आप इंस्टा यूजर है और आपके बहुत कम instagram followers है तो आपकी photo & Video  पर भी बहुत कम लाइक्स एंड कमेंट आएंगे. यानि आपके 50 से 60 followers है तो आपके फोटोज पर 5 से 10  या जायदा से जायदा 20 से 25 maximum like और 5 से 10 comment आएंगे.

तो अब बहुत से लोग चाहते है की उनके इंस्टाग्राम फोटो पर बहुत से लाइक्स आये तो इस्सके लिए ही आज में आपको एक ट्रिक बताने वाला हु जिसका इस्तेमाल करके आसानी से अपनी इंस्टाग्राम पिक्चर पर ज्यादा से ज्यादा लाइक्स & कमैंट्स प्राप्त कर सकते है.

जैसा की आप जानते ही होंगे की इंस्टाग्राम पर जो लोग आपको फॉलो करते है उन्ही को आपकी फोटो या विडियो  जो आपने शेयर की है वो दिखती है तो आपके अगर कम फोल्लोवेर्स है या आपके जाएदा फोल्लोवेर्स है लेकिन उनमेसे बहुत कम एक्टिव है तो आपके पास ओनली 1ऑप्शन रहता है की आप Auto Like Comment की हेल्प ले सकते है.

Auto Commentका मतलब होता है ऑटोमेटिकली कमेंट आने मीन्स जैसे आप अपने खुद के शेयर की गई फोटो या वीडियो पर ऑटोमेटिकली कमैंट्स बढ़ा सकते है

Instagram Photo पर लाइक कैसे बढ़ाये – 100% Working Trick

अपनी फोटो जो आपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है उसपर अगर जाएदा लोगो ने लाइक या कमेंट नहीं किया है और आप चाहते है की उसको ज्यादा लोग पसंद करे तो फिर आपके पास ऑटो लाइक्स वाला मेथड ही बचता है.

इसका इस्तेमाल करके कुछ ही सेकंड में अपनी पिक्चर पर 50 से 100 लाइक्स बढ़ा सकते है एंड इस्सके लिए आपके पास जरुरी नहीं है की कंप्यूटर या लैपटॉप हो आप अपने मोबाइल से भी ये कर सकते है. क्योकि में किसी Auto Liker साईट के बारे में नहीं बता रहा हु यहाँ पर में एप्प के बारे में बताने वाला हु और इस एप्प को आप अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके इस्तेमाल कर सकते है

इंस्टाग्राम पर अनलिमिटेड लाइक कैसे बढ़ाये ? Instagram पे Like बढ़ाने वाला एप्प

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में मेगा लाइक्स नाम का एक एप्प डाउनलोड करना होगा जिससे डायरेक्ट यहाँ से डाउनलोड कर सकते है.

Download Likes For Instagram App

share-any-photo-in-instagram

Note – यहाँ आप देख सकते है मेरे द्वारा शेयर की गयी फोटो पर अभी 1 भी like नहीं है.

login-to-get-likes

  • अब इंस्टेंट फोल्लोवेर्स बूस्टर एप्प को डाउनलोड एंड इनस्टॉल करने के बाद अब यहाँ पर लोगिन तो गेट लाइक्स वाला ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करदे.

enter-your-instagram-username-and-password-and-login

  • अब यहाँ पर अपना इंस्टाग्राम यूजरनाम एंड पासवर्ड एंटर करे और लोगिन पर क्लिक करदे.

like-and-follow-other-insta-user

नाउ अब आप सक्सेस्स्फुल्ली इस अप्प में लोगिन हो जायेंगे अभी आपको इस अप्प में कॉइन यार्न करने है उसके लिए यहाँ पर दूसरे insta user को follow और like करना होगा, फॉलो करने पर 5 कॉइन मिलेगा

यहाँ पर बहुत से लोगो की फोटो और उसके निचे like एंड follow बटन दिखेगा जिसपर क्लिक करके आप उन्हें फॉलो कर सकते है और अगर आपको किसी पर्सन को फॉलो नहीं करना है तो स्किप पर क्लिक कर सकते है.

tap-on-likes-option

  • नाउ फ्रेंड्स जब आपके पास 5० से जायदा कोइन्स हो जाये तब यहाँ पर लाइक्स वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे अब आपको यहाँ पर अपने इंस्टाग्राम की सभी फोटो एंड वीडियो दिखेगी जिस भी फोटो या वीडियो पर लिखे बढ़ने है उसपर क्लिक करदे.

कॉंग्रट्स अब आपको सक्सेस का मैसेज दिखेगा और आपके फोटो पर लाइक्स आना स्टार्ट हो जायेगे इससमे 5 से 10 मिनट तक लग सकते है.

now-likes-successfully-incresed-in-your-insta-pic

  • जैसा की फ्रेंड्स आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है की पहले मेरे द्वारा शेयर की गयी फोटो पर 1 भी लाइक नहीं था लेकिन अब 20 लाइक्स है .

Instagram Photo पर Auto Comment कैसे बढ़ाये ?

इंस्टाग्राम पर अनलिमिटेड कमेंट कैसे पाये ये बहुत से लोगो का सवाल रहता है इंस्टा पर लाइक बढ़ाना तो इजी है लेकिन कमेंट बढ़ाना थोड़ा डिफिकल्ट है इंस्टाग्राम पर ऑटो कमेंट कैसे करे ये ये लिखकर अधिकतर लोग इंटरनेट पर सर्च करते रहते है वैसे तो बहुत सी साईट है जिनका इस्तेमाल करके आप इंस्टाग्राम पर ऑटो कमेंट बढ़ा सकते है

लेकिन जायदातर साइट ऐसी है जो पेड है यानि जिनका इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे देने होते है लेकिन यहाँ पर में आपको किसी साईट के बारे में नहीं बल्कि एप्प के बारे में बताने वाला हु और वो बिलकुल फ्री है में आपको जो मेथड बताने वाला हु उसका यूज़ करके आप बहुत आसानी से अपने इंस्टा अकाउंट पर ऑटो कमैंट्स इनक्रीस कर सकते है.

इंस्टाग्राम पर कमेंट कैसे बढ़ाये ?

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में रियल कमैंट्स नाम का एक एप्प डाउनलोड करे.

enter-your-insta-username-and-password-and-sign-in

  • अब इससमे आपको यूजरनाम एंड पासवर्ड वाले आप्शन दिखेंगे यहाँ पर अपना इंस्टा यूजरनाम एंड पासवर्ड डाले और सिग्न इन पर क्लिक करदे.

tap-on-promote-option

  • नाउ अब यहाँ पर प्रमोट ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करे और फिर यहाँ आपको अपने सभी इंस्टाग्राम फोटो एंड वीडियोस दिखेगी जिसपर भी कमेंट बढ़ानी है उसपर क्लिक करके सेलेक्ट करे.

remove-comments

  • अब यहाँ पर पहले से बहुत से कमेंट लिखे दिखेंगे जैसेwhat a nice pic, lol, great picture, you are looking great etc अब आप चाहे तो इनका उसे भी कर सकते है या इन्हे नही उसे करना है तो – वाली आइकॉन पर क्लिक करके इन्हें रिमूव करदे.

add-new-comment

  • अब अपनी पसंद की कमैंट्स लिखने के लिए ऐड न्यू कमेंट पर क्लिक करे और आप फिर nice, awesome, very nice etc कुछ भी लिख सकते है.

select-comments-and-add-comment-instagram-photo

  • नाउ अब आपकी कमैंट्स जो आपने ऐड की है वो यहाँ पर दिखने लगेगी अब आपको एक एक करके इनपर क्लिक करके सिलेक्ट करना है जैसे ही आप कमेंट सेलेक्ट करेंगे उसके सामने ग्रीन मार्क दिख जायेगा उसके बाद गेट कमैंट्स पर क्लिक करदे.

now-auto-comment-successfully-add-in-your-instgram-picture

  • कॉंग्रट्स अब आपको सक्सेस का मैसेज दिखेगा अभी १० से १५ मिनट तक वेट करे उसके बाद आपकी फोटो पे कमेंट इनक्रीस हो जायेगी.

इस ट्रैश फ्रेंड्स आप अपने इंस्टाग्राम फोटो वीडियो पर ऑटोमेटिकली लाइक और कमेंट्स ऐड कर सकते है.

Important – फ्रेंड्स जब आप इन दोनों ऍप का यूज़ करके अपने इंस्टाग्राम फोटो वीडियो पर लिखे एंड कमैंट्स बढ़ा ले तब इन दोनों ऍप से लॉगआउट हो जाये और अपने इंस्टा अकाउंट का पासवर्ड भी चेंज करदे एंड अगर आप बहुत जायदा इन एप्प्स का यूज़ करेंगे तो आपके इंस्टा अकाउंट पर बहुत जायदा फोल्लोविंग बढ़ जायेगा एंड इस्सलिये इस ट्रिक का मिसयूज न करे

दोस्तों इंस्टाग्राम पर लाइक्स कैसे बढ़ाये, Instagram Photo पर like comment कमेंट बढ़ानेका तरीका इन हिंदी वाली ये इनफार्मेशन आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये और ये आर्टिकल अगर आपको अच्छा लगे तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ सोशल मीडिया साइट पर शेयर जरूर करे.

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here