मोबाइल में Pendrive कैसे चलाये ? OTG Cable Connect करने का तरीका

0
mobile me pendrive kaise chalaye

Mobile me Pendrive Kaise chalaye इसी के बारे में सर्च कर रहे है तो सही जगह पर है, कई सारे स्मार्टफोन में यूज़र्स को 32GB से 64GB स्टोरेज ही मिलती है और जायदातर स्टोरेज में तो pre-installed app ही होती है यानी वो अप्प जो मोबाइल में पहले से इनस्टॉल रहती है यानि कि सिस्टम में इनस्टॉल होती है जिन्हें uninstall या रिमूव नही किया जा सकता है, लेकिन फिर ऐसा कोई तरीका है जिससे कि Mobile Storage को बढ़ाया जा सकता है

इसके लिए कई सारे तरीके है, अपने मोबाइल में SD कार्ड का इस्तेमाल करके स्टोरेज को बढ़ा सकते है लगभग सभी स्मार्टफोन में SD Card Slot दिया रहता है जिसमे यूज़र्स Sd Card या memory card लगाकर अपने डिवाइस की स्टोरेज को दुगना कर सकते है लेकिन कई सारे स्मार्टफ़ोन में सिम स्लॉट के साथ ही SD Card Slot होता है जिससे कि आप 1 सिम और मेमोरी कार्ड का यूज़ कर सकते है लेकिन अगर आप Mobile में double sim का इस्तेमाल करते है तो Sd Card को नही लगा सकते है, लेकिन मोबाइल में Pendrive लगा सकते है कंप्यूटर की तरह मोबाइल में बड़े साइज के USB Port नही होते है लेकिन फिर भी इसे यूज़ किया जा सकता है।

मोबाइल में पेनड्राइव कैसे चलाये ? जाने हिंदी में

Contents

कंप्यूटर यूज़र्स को पेनड्राइव की हमेसा जरूरत पड़ती है क्योंकि अगर डाटा को स्टोर करके रखना है तो ये एक अच्छा तरीका है pendrive का आकार बहुत ही छोटा होता है जिसे की एक जगह से दूसरी जगह पर आसानी से ले जाया जा सकता है और इसकी साइज 1gb से लेकर 1TB तक होती है लेकिन 2TB की पेनड्राइव भी आती है लेकिन जायदातर लोग 64GB से 128GB साइज की ड्राइव का ही इस्तेमाल करते है और इसकी डाटा ट्रांसफर स्पीड भी अच्छी होती है, कभी कभी कंप्यूटर को फॉरमेट भी करना होता है और अगर अपने PC को Full Format करते है तो इससे आपका सारा डाटा भी डिलीट हो जाता है इसलिए अपने डेस्कटॉप या कंप्यूटर के डाटा का backup लेना महत्वपूर्ण होता है

इसके लिए Pendrive का इस्तेमाल कर सकते है और 1GB से लेकर 1TB तक के डाटा को इसमे स्टोर कर सकते है, कंप्यूटर की तरह जब मोबाइल को Full Reset किया जाता है तो उसका डाटा भी डिलीट हो जाता है लेकिन अगर आपके Mobile में मत्वपूर्ण Photo, Video, Document है जिनका बैकअप बनाना चाहते है तो पेनड्राइव में अपनी सभी Files photos, videos, document आदि का बैकअप ले सकते है और Mobile Rest करने के बाद उस बैकअप को अपने डिवाइस स्टोरेज या sd card में ट्रांसफर कर सकते है।

मोबाइल में Pendrive कैसे चलाये ? Using OTG Cable

कंप्यूटर की तरह मोबाइल फ़ोन में बड़े साइज का Usb port नही होता है केवल चार्जिंग के लिए Usb port दिया रहता है जो कि स्मॉल साइज का होता है इसलिए अगर आप अपने Mobile में Pendrive लगाना चाहते है तो डायरेक्ट नही लगा सकते है इसके लिए आपको USB OTG Cable का उपयोग करना होता है, ये सभी Device के लिए उपलब्ध होती है लेकिन इसका यूज़ करने के लिए आपका मोबाइल OTG supported होना चाहिए तभी उससे पेनड्राइव को कनेक्ट कर सकते है,

आज कल सभी Phone में OTG connect करने के लिए ऑप्शन दिया रहता है, लेकिन कई सारे लोगो को पता नही होता है कि Mobile Se Pendrive Kaise Connect Kare ये जाएदा मुश्किल नही और न ही इसके लिए आपको अपने मोबाइल में किसी अप्प को डाउनलोड और इनस्टॉल करना होता है बल्कि बिना किसी थर्ड पार्टी अप्प का यूज़ किये ही OTG connect कर सकते है, ये एक बहुत ही सरल तरीका है जिससे कि आप photos, Videos, Document आदि डाटा को ट्रांसफर और रिसीव कर सकते है।

Mobile में Pendrive लगाने के लिए क्या चाहिए ?

1. OTG supported Mobile

2. OTG Cable

वैसे तो फ़ोन में ओटीजी कनेक्शन वाला ऑप्शन पहले से दिया रहता है इसलिए आपको सिर्फ ओटीग़ केवल ही खरीदनी होती है जो कि आप किसी भी शॉप स खरीद कर सकते है या ऑनलाइन भी शॉपिंग साइट Amazon, Flipkart, Snapdeal आदि से खरीद सकते है इसका प्राइस भी जाएदा नही होता है और बहुत ही ऑनलाइन शॉपिंग साइट का यूज़ करने से प्रोडक्ट पर डिस्काउंट भी मिल जाता है, जैसे ही इसके बारे में सर्च करते है तो बहुत सारे प्रोडक्ट दिखने लगते है जो भी प्रोडक्ट अच्छा लगे उसे खरीद सकते है।

Mobile में Pendrive कैसे Connect करे ?

सबसे पहले आपको पता होना चाहिए कि आपका डिवाइस OTG connection को support करता है या नही क्योकि जो बिना otg Supported फ़ोन में Pendrive को कनेक्ट करेगे तो वो काम नही करेगा, अलग अलग डिवाइस में यूज़र्स इंटरफ़ेस भी अलग होता है, जिससे कि उनमें कई सारे ऑप्शन भी अलग जगह पर होते है, लेकिन यहाँ में आपको जो तरीका बताने वाला हु उससे आप अपने किसी भी डिवाइस के बारे में जान सकते हों कि आपका मोबाइल ओटीजी सपोर्ट करता है या नही करता है और इसके लिए किसी भी सॉफ्टवेयर और अप्प का यूज़ नही करना होगा, सिर्फ़ नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करना है।

  • अपने मोबाइल की सेटिंग में जाए, उसके बाद आपको additional Setting में जाना है
mobile se pendrive connect karne ka tarika
  • यहां पर आपको OTG connection वाला ऑप्शन दिख जाएगा
mobile me pendrive kaise chalaye
  • अगर यहां पर ओटीजी वाला ऑप्शन नही Show करता है तो आपको setting मे सर्च बार मे otg लिखकर सर्च करना है फिर आपको ये ऑप्शन दिख जाएगा, अगर ये ऑप्शन नही शो कर रहा है तो आपका डिवाइस otg supported नही है।

Mobile में Pendrive कैसे चलाये ? और लगाए

tap on additional setting option
  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में जाने के बाद Additional Setting में जाना है और यहाँ पर OTG Connection वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इसे इनेबल कर देना है।
how to connect pendrive in mobile phone in hindi
  • फिर आपको Pendrive को OTG Cable में लगाकर अपने मोबाइल से कनेक्ट कर देना है इसके बाद OTG Connected वाला एक नोटिफिकेशन आएगा और File manager में phone storage के साथ मे ओटीजी वाला ऑप्शन ही दिखेगा जिसका इस्तेमाल करके आप मोबाइल से किसी भी डाटा गाने, वीडियो, डाक्यूमेंट्स आदि को पेनड्राइव में ट्रांसफर कर सकते है और इसके डाटा photo, video, song को Mobile में भी ट्रांसफर कर सकते है, इसके अलावा अगर आप इंटरनेट से कोई large File को इसमें डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर डाउनलोड स्टोरेज को चेंज करके वहां पर USB drive को सेलेस्ट करना होगा,

Mobile Phone से Pendrive में डाटा ( फ़ोटो, वीडियो, गाने ) कैसे भेजे ? ट्रांसफर करे।

  • अपने मोबाइल से पेनड्राइव को कनेक्ट करने के डाटा को भेजने और प्राप्त करने के लिए आपको अपने Mobile में file manager अप्प को ओपन करना होगा, यहां पर phone storage और Otg वाले ऑप्शन दिखेगे ।
  • फ़ोन storage वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपने फ़ोन की सभी फाइल्स दिखेगी जिनमेसे जिस भी फोटोज, वीडियो, गाने को Pendrive में भेजना चाहते है उसपर क्लिक करके उसे सेलेक्ट करले, एक से जाएदा फाइल्स को भी सेलेक्ट कर सकते है, file select करने के बाद कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे कॉपी वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, कॉपी वाले ऑप्शन पर क्लिक करके फ़ाइल फ़ोटो, वीडियो, गाने को कॉपी कर सकते है।
  • अभी आपको दुबारा file manager में जाना है और OTG वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, उसके बाद आपको यहां पर paste और new folder ऑप्शन दिखेगे, अभी आप चाहे तो pendrive में new folder बना सकते है और paste वाले ऑप्शन पर क्लिक करके फ़ाइल कॉपी की है उन्हें पेस्ट करदे।
  • फ़ोन की डाटा फ़ाइल ( वीडियो, फ़ोटो, गाने ) को सफलतापूर्वक ट्रांसफर कर दिया है, इसी तरीके से पेनड्राइव से भी मोबाइल में data transfer कर सकते है इसके लिए अलग से किसी भी file manager अप्प को नही डाउनलोड करना होता है।

महत्वपूर्ण –

किसी भी मोबाइल से Pendrive Connect करने के लिए उसमे Otg Support होना चाहिए क्योंकि आपका डिवाइस अगर Otg Supported नही है और उसमें USB Drive कनेक्ट करते है तो वो काम नही करेगी, इसलिए अपनी फ़ोन सेटिंग में जाकर ओटीजी कनेक्शन वाला ऑप्शन चेक करे क्योकि Screen Cast जैसे फीचर के साथ और भी कई सारे ऑप्शन है जो कि जायदातर फ़ोन में नही मिलते है।

निष्कर्ष –

Mobile Phone Me Pendrive Kaise Chalaye In Hindi, कंप्यूटर की तरह स्मार्टफोन में भी ओटीजी केबल का उपयोग करके पेनड्राइव को फ़ोन से जोड़ा जा सकता है, ओटीजी केबल का उपयोग करके पेनड्राइव ही नही बल्कि माउस, कीबोर्ड, कार्ड रीडर आदि को भी कनेक्ट कर सकते है ये एक अच्छा तरीका है जिससे की आप अपने डिवाइस के स्टोरेज को बढ़ा सकते है, और अगर आप अपने मोबाइल का बैकअप बनाना बनाना चाहते हों तो इस मेथड से अपना सारे डाटा फ़ोटो, वीडियो, गाने, डॉक्यूमेंट आदि का बैकअप बना सकते है।

दोस्तो Mobile me Pendrive Kaise Chalaye in Hindi इसके बारे में सीख ही गए हो होंगे ये जानकारी आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी शेयर करे और ऐसी और भी एंड्राइड ट्रिक से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे, नयी पोस्ट की जानकरी फेसबुक पर प्राप्त करने के लिए हमारे Facebook Page को लाइक करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here