Mobile से TV ( Android & Google ) कैसे Connect करे ( बिना USB के )

0
mobile se tv kaise connect kaise kare

मोबाइल से टीवी को कनेक्ट करने के लिए आपको किसी भी केबल की जरूरत नही होती है, और बिना USB Cable के Mobile से TV कैसे Connect करे इसका तरीका ही बताऊंगा, लगभग सभी एंड्राइड टीवी में Screen Cast वाला फीचर मिल जाता है,

और इंटरनेट के द्वारा फोन की स्क्रीन को कंप्यूटर या लैपटॉप पर देख सकते है, इसके लिए WiFi का यूज़ करना होता है, आज कल की SmartTv में बहुत से ऐसे फीचर मिल जाते है, जिनसे की आप टीवी को ही मोबाइल की तरह यूज़ कर सकते है, यानि कि आप टेलीविज़न में अभी वीडियो देखने के साथ ही Apps और Games को भी इनस्टॉल कर सकते है, इसमे आप Photos को भी देख सकते है,

और भी कई सारे काम कर सकते है, मोबाइल की Small Screen पर आप कोई फोटो या वीडियो देखते है तो वो जाएदा अच्छी तरह से नही दिखता है, या आप कोई मूवी देखते है तो वो भी बड़ी स्क्रीन पर अच्छी लगती है, ऐसे ही कोई भी Social App जैसे कि Facebook, WhatsApp को TV पर देखना बहुत अच्छा लगता है, और उनकी सिर्फ स्क्रीन को देखना चाहते है और मोबाइल से उसे कंट्रोल करना चाहते है तो स्क्रीन कास्टिंग इसके लिए सबसे अच्छा होता है।

Mobile से TV ( Android & Google ) कैसे Connect करे ( Without USB )

Contents

बिना USB के Phone को TV से Connect करने के लिए MiraCast और Google Home का यूज़ कर सकते है, इनसे आपकी मोबाइल की स्क्रीन कंप्यूटर पर दिखने लगता है।
एंड्राइड और गूगल टीवी में ऐप्प को इनस्टॉल करने वाला फीचर मिलता है, यानी कि इनमे आप प्लेस्टोर से ऐप्प को इनस्टॉल कर सकते है और यूज़ भी कर सकते है, जैसा कि मैंने बताया की अगर आप कोई भी ऐप्प को प्लेस्टोर से डाउनलोड करके अपने डिवाइस में इनस्टॉल करते है, तो इसके लिए आपको गूगल अकाउंट का यूज़ करना होता है,

और गूगल अकाउंट से प्लेस्टोर पर लॉगिन कर सकते है, जिस तरह से आप फ़ोन में एप्लीकेशन को डाउनलोड और इनस्टॉल करते है उसी तरह ही TV में भी कर सकते है, और इसमे Screen Mirroring भी कर सकते है, मतलब की आप जो भी ऐप्प, गेम को अपने फ़ोन में चलाते है वो आपको टीवी पर भी दिखाई देता है, इससे आप किसी Photo, Video, Game को भी Full Screen पर देख सकते है।

Mobile से TV Connect कैसे करे ( Without USB )

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल और टीवी को हॉटस्पॉट और वाईफाई से कनेक्ट कर लेना है, यानी कि आपके फोन में Hotspot को On करके Android या Google Tv में Wifi को ऑन करके दोनो कनेक्ट करले, और मोबाइल का Internet On करलें ( अगर आपके पास ब्रॉडबैंड कनेक्शन है, तो ब्रॉडबैंड से ही Both Device को कनेक्ट करले )
  • अपने मोबाइल में प्लेस्टोर से Google Home नाम का ऐप्प डाउनलोड करना है, इसके बाद इस ऐप्प को इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे।
  • फिर यहां पर आपसे गूगल अकाउंट को सिलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, जो भी Google Account आपके डिवाइस में लॉगिन है, उनमेसे किसी भी अकाउंट को इसमे सिलेक्ट कर सकते है।
tap on device option in home app
  • इसके बाद Google Home में लॉगिन करने के बाद इसमे कुछ ऑप्शन दिखने लगेंगे, Device, Automations, Activity और Settings आदि इनमेसे आपको Device पर क्लिक करना है।
mobile se tv connect karne ka tarika
  • फिर यहाँ पर Add Device पर क्लिक करे, इसके बाद आपको यहां पर अपनी Android Tv का नाम लिखा दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
 mobile tv connect kaise karte hai
  • अभी आपकी टीवी फोन से कनेक्ट हो जाएगी, और फोन की स्क्रीन को टीवी पर देख पाएंगे।

Miracast से Mobile Screen को TV पर कैसे देखे

Mira Cast एक Screen Casting ऐप्प है, जिससे की आप Phone Screen को टीवी या किसी दूसरे डिवाइस पर Cast कर सकते है, यह ऐप्प आपको दोनों ही डिवाइस में इनस्टॉल करना होता है।

  • अपनी Android TV में प्लेस्टोर को ओपन करे, और Search Bar पर क्लिक करके MiraCast लिखे, फ़िर आपको MiraCast का App दिखने लगेगा, इसमे Install पर क्लिक करे।
  • टीवी में Miracast को इनस्टॉल करने के बाद इस ऐप्प को अपने Phone में भी इनस्टॉल करले, मोबाइल में भी Google Play Store से MiraCast App को इनस्टॉल करले।
  • इसके बाद टीवी और मोबाइल को Wifi के द्वारा कनेक्ट करले।
  • अभी अपनी टीवी में Miracast को ओपन करना है, यहाँ पर Waiting For Connection लिखा दिखेगा, अभी मोबाइल में Miracast App को ओपन करे, और फिर यहाँ पर अपनी Android TV का नाम दिखेगा, इसपर क्लिक करना है।
  • आपकी टीवी Phone से Connect हो जाएगी, और जो भी ऐप्प, गेम को मोबाइल में यूज़ करेंगे वो आपको Screen पर भी दिखेगें।

FAQs –

USB Cable के द्वारा तो फोन को टीवी से कनेक्ट कर सकते है, लेकिन अभी आप WiFi के द्वारा भी दो डिवाइस को कनेक्ट कर सकते है, और आपको किसी भी USB Cable को भी यूज़ नही करना होता है, आपके पास कोई भी एंड्राइड फोन है, तो Screen Casting App से एंड्राइड फोन को टीवी से कनेक्ट कर सकते है।

टीवी में Pendrive को Connect नही करना चाहते है या Pendrive में Data को कॉपी नही करना है और Direct अपने Photo और वीडियो को TV पर देखना है तो इसके लिए Home App का यूज़ करके Photo और Video को बडी स्क्रीन पर देख सकते है।

Screen Sharing और Casting दोनों एक ही होते है, इससे आप एक डिवाइस को दूसरे डिवाइस पर देख सकते है, Presentation, Movie, Picture को देखने के लिए यह फ़ीचर बहुत अच्छा होता है, लेकिन इससे आप दूसरे डिवाइस को Remotely Control नही कर सकते है, यानी कि Team Viewer से आप दूसरे Device को Control करते है, उस तरह से Screen Cast में ऐसा नही होता है।

मोबाइल की स्क्रीन को टीवी से डिसकनेक्ट करने के लिए जिस भी Screen Casting App का यूज़ कर रहे है, उसमें अपने डिवाइस पर क्लिक करके Disconnect वाले ऑप्शन को क्लिक करे।

Mobile Screen को TV से Connect कैसे करे इस जानकारी को सोशल मीडिया पर साझा करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here