Mobile को Silent कैसे करे ? मोबाइल में साइलेंट मोड कैसे सेट करे

0
mobile ko silent kaise kare

जब फ़ोन पर किसी का कॉल आता है तो रिंगटोन बजने लगता है, जिससे कि आपको पता चल जाता है कि आपके मोबाइल पर किसी की कॉल आ रही है लेकिन कई लोग नही चाहते है कि जब उनको कोई कॉल करे तो Ringtone बजे, तो इसके लिए आप अपने फ़ोन को Silent Mode पर सेट कर सकते है,

इससे अगर कोई आपके नंबर पर कॉल करता है तो रिंगटोन नही बजता है सिर्फ स्क्रीन पर कॉल दिखता है, mobile को Silent कैसे करते है इसके बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु, ऐसा नही है कि सिर्फ एंड्राइड फ़ोन में ही यह फीचर मिलता है बल्कि कीपैड मोबाइल में साइलेंट मोड वाला फीचर मिल जाता है, जिसका यूज़ करके आप अपने डिवाइस पर आने वाले कॉल की साउंड को बंद कर सकते है,

मतलब की जब भी आपके डिवाइस पर कोई भी Incoming Call आता है तो आपके डिवाइस में साउंड नही बजता है, सिर्फ फ़ोन की स्क्रीन पर कॉल करने वाले का नाम या नंबर दिखता है, इससे आपके अलावा कोई किसी को नही पता चलता है कि आपके मोबाइल पर कॉल आ रहा है।

Phone को Silent कैसे करे ?

Contents

अगर आप कोई काम कर रहे है या पढ़ाई कर रहे है, तो अगर आपके मोबाइल पर किसी का कॉल आता है तो इससे फ़ोन में साउंड बजने लगता है, जिससे की आपको आपके काम मे डिस्टर्ब होता है, इसलिए Mobile को Silent कर सकते है इससे कॉल आने पर भी Sound नही बजता है, और इससे आपको काम करते टाइम डिस्टर्ब भी नही होता है क्योकि मोबाइल में रिंगटोन नही बजता जिससे कि आप मोबाइल पर आने वाले कॉल को रिसिव नही करना चाहते है तो ऐसा कर सकते है,

और जैसा कि मैने बताया कि आप अपने किसी भी डिवाइस यानी कीपैड फ़ोन और फ़ीचर फ़ोन को भी Silent कर सकते है, वैसे तो कीपैड मोबाइल के Dialer में ही फ़ोन को General, Vibrate आदि के लिए शॉर्टकट दिया रहता है,

जिससे कि कुछ ही सेकंड में मोबाइल को साइलेंट कर सकते है, लेकिन यह ऑप्शन एंड्राइड फ़ोन में भी नोटिफिकेशन बार मे मिल जाता है, और आप अपने फ़ोन के नोटिफिकेशन बार ही मोबाइल में Ring, Vibrate आदि मोड को सेलेक्ट कर सकते है, अगर आपके फ़ोन के नोटिफिकेशन बार मे यह ऑप्शन नही है तो भी आप अपने मोबाइल में साइलेंट मोड को सेट कर पाएंगे।

Mobile को Silent कैसे करे ? मोबाइल में साइलेंट मोड कैसे सेट करे

लगभग सभी मोबाइल में Sound वाला ऑप्शन होता है, जिंसमे यूज़र्स को Ring, Vibrate, Silent आदि ऑप्शन मिल जाते है, वैसे तो इसके लिए कई सारे एप्प्स भी उपलब्ध है जिनका यूज़ करके आप अपने मोबाइल में Vibrate या Ringing Mode को सेलेक्ट कर सकते है,

लेकिन यहा पर किसी भी एप्प के बारे में नही बताने वाला हु, क्योकि आपको किसी एप्प को अपने डिवाइस में डाउनलोड करने की आवश्यकता ही नही है बल्कि बिना किसी एप्प के ही अपने Mobile को साइलेंट कर सकते है, इसके लिए यहाँ पर 2 तरीको के बारे में बताने वाला हु, इनमेसे किसी भी मेथड का यूज़ कर सकते है।

Mobile को Silent कैसे करे ?

tap on sound and vibration option
  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Setting को ओपन करना है, इसके बाद आपको Wifi, Connection & Sharing आदि ऑप्शन दिखेगे, इनमेसे आपको Sound & Vibration वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
mobile me silent mode set karne ka tarika
  • यहां पर आपको Sound Mode वाला ऑप्शन दिखेगा, जिंसमे Ringing सेलेक्ट होगा, इसपर क्लिक करे,
mobile ko silent kaise kare in hindi
  • इसके बाद कुछ ऑप्शन Ringing, Vibrate, Silent Mode आदि दिखेगे, आपको साइलेंट मोड वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर देना है।

इस तरीके से आपके फ़ोन में साउंड मोड बदल जायेगा, और जब भी आपके डिवाइस पर किसी का कॉल आएगा तो उसकी रिंगटोन नही बजेंगी।

Phone में Silent Mode कैसे Set करे ( Notification Bar )

जैसा कि मैने बताया कि जायदातर फोन में यूज़र्स को नोटिफिकेशन बार मे ही Sound Mode सेलेक्ट करने वाला ऑप्शन मिल जाता है, और आप One क्लिक में मोबाइल को Silent कर सकते है, इसके लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करे।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Notification Bar को ओपन करे, यहां पर आपको बहुत से आइकॉन Mobile Data, Flashlight, Auto Rotate, Dark Mode आदि दिखेगे, जिनमेसे आपको Ring वाला आइकॉन दिखेगा इसपर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद यहां पर Vibrate या Silent Mode दिखने लगेगा, जिस भी साउंड मोड को मोबाइल में सेलेक्ट करना चाहते है उसे यहां से सेलेक्ट कर सकते है।

मोबाइल को Silent से कैसे हटाये ?

  • अगर आप अपने फोन में Ringing Mode सेट करना चाहते है, यानी कि जब आपको कोई कॉल करे तो Ringtone बजने लगे तो अपने फ़ोन को साइलेंट से हटा सकते है और Ringing Mode को सेलेक्ट कर सकते है।
  • अपने फ़ोन की Setting को ओपन करने के बाद Sound & Vibration वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Sound Mode वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और यहां पर Ringing वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करदे।

निष्कर्ष –

Mobile पर Silent Mode कैसे सेट करे, अगर आप अपने फ़ोन में कॉल आने पर साउंड को बंद करना चाहते है, तो आप Vibrate Mode को भी सेलेक्ट कर सकते है इससे जब भी आपके फ़ोन पर किसी का कॉल आता है तो फोनी Vibrate होने लगता है, जिससे की आपको पता चल जाता है कि आपके फोन पर कोई Call आ रहा है, मोबाइल में साइलेंट मोड सेलेक्ट करने के बाद जब आप फिरसे Ring Mode सिलेक्ट करते है तो इससे आपकी Ringtone पर कोई भी फर्क नही पड़ता है,

मतलब की आपने मोबाइल में जो रिंगटोन सेट किया है और अगर आप Ring Mode की जगह पर Silent Mode को सिलेक्ट करते है और फिरसे Ring मोड को सेलेक्ट करते है तो इससे आपकी रिंगटोन नही बदलती है, इससे आपको बार बार अपने फ़ोन में रिंगटोन को सेट नही करना होता है,

और न आपको किसी भी दूसरी एप्प को फ़ोन में इनस्टॉल करना होता है, मोबाइल के Sound & Vibration वाले ऑप्शन में यूज़र्स को Volume, Notification Sound आदि ऑप्शन भी मिल जाते है, वॉल्यूम वाले ऑप्शन से आप Media, Ringtone, Notification, Alarm आदि की Volume को कम या जाएदा कर सकते है, और नोटिफिकेशन साउंड भी अपनी पसन्द की साउंड को सेलेक्ट कर सकते है।

दोस्तो Mobile को Silent कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर शेयर करे और ऐसी और भी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे, और नयी पोस्ट अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक कर सकते है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here