Paytm CashBack Offer से हर महीने 5000 रुपए कैसे कमाए

1

Paytm Cashback offer से पैसेकैसे कमाए, Paytm में Cashback कैसे मिलेगा। अगर आप भी paytm user है तो जानते ही होंगे कि इसमे हमे बहुत से offers मिलते रहते। है और आज की पोस्ट मैं भी आपको paytm cashback offer के बारे में बताऊंगा लेकिन यहां पर में आपको एक या दो नही बल्कि सभी cashback offer के बारे में बताऊंगा इसलिए पूरी पोस्ट read करे।

Paytm एक पॉपुलर e-wallet अप्प है जिसका इस्तेमाल करके हम online mobile recharge, bills payment, movies, bus & train ticket booking आदि बहुत से काम कर सकते है और अब आप paytm bank में account भी open कर सकते है। यानी घर बैठे बैंक account खोल सकते है। ऐसे और भी बहुत से फीचर है जो हमे paytm app में मिलते है।

Paytm Cashback Offer क्या है ?

Contents

Paytm अपने यूज़र्स के लिए नए नए cashback offer लाता रहता है जैसे money add करने पर & recharge and bill payment करने पर cashback आदि वैसे तो और भी बहुत सी e-wallet apps जैसे Phonepe, Freecharge, आदि है जिनमे भी हमे बहुत से cashback offers मिलते है

लेकिन जायदातर लोग paytm app का इस्तेमाल ही करते है क्योकि इसको इस्तेमाल करना बहुत सरल है और इसमे मिलने वाले offers भी दूसरे अप्प से जाएदा अच्छे होते है और paytm से मिलने वाला cashback हमारे wallet में ही जुड़ जाता है जिसका इस्तेमाल mobile recharge और bill payment में तो कर ही सकते है

और इसको हम bank account में भी transfer कर सकते है। paytm cashback offer का लाभ उठाने के लिए आपको kyc complete करनी होती है जिसके बारे में मैंने पहले से पोस्ट की हुई है।

Paytm Cashback Offer से 5000 रुपये हर महीने कैसे कमाए

Paytm में अभी एक नया cashback offer चल रहा है जिसमे आप 5000 रुपये तक का cashback प्राप्त कर सकते है इसमे आपको बहुत से offers जैसे mega offers, mobile recharge offer, credit card bill payment offer आदि

बहुत से cashback offer मिलते है इन सभी offer को activate करने के बाद आप paytm से हर महीने 5000 rs तक कमा सकते है लेकिन इससे पहले में आपको इन सभी offer के बारे में detail में बता देता हूं।

1.Paytm Mega Offer – mega offer में 1500 रुपये तक का cashback कमा सकते है इसमे आपको mobile recharge, mestro card recharge, bills payment etc में 10 payments करने होते है और 100 रुपये या इससे जाएदा का payments ही इसमे count होता है और एक दिन में एक payment ही इस offer में count होता है

आपके हर payment में आपको voucher मिलता है जैसे इसमे आपको recharge and bill payment voucher, electricity voucher, movie voucher, bus voucher आदि मिल सकते है और इस offer से आप 1500 रुपये तक का cashback प्राप्त सकते है

2. Rs 300 mobile Recharge Offer – ये एक बहुत ही अच्छा offer है जिसमे आपको 12 mobile recharge करने होते है और फिर आप 300 रुपये का cashback कमा सकते है लेकिन इसमे भी कुछ terms है

जैसे आपको 100 या इससे जाएदा का recharge करना होगा तभी वो इसमें count किया जाएगा और एक महीने में एक recharge ही इसमे गिना जाता है।

3. 5 पे 200 credit card bill payment offer – अगर आपके पास credit card है और आप paytm से अपना credit card payment करते है तो 5 payment करने पर आपको 200 rs का cashback मिलता है।

लेकिन यहां पर एक और बात ध्यान देना जरूरी है कि minimum transaction value 3000 या उससे जाएदा होनी चाहिए और एक महीने में एक transaction ही इसमे count किया जाता है।

4. Flat 7 cashback on upi money transfer – इसमे paytm bhim upi से 10 upi money transfer करने पर 7 रुपये का cashback मिलता है और minimum transaction value 2000 या इससे जाएदा होनी चाहिए।

5.Flat 1000 cashback on movie ticket – अगर आपको movie देखना पसन्द है तो ये offer आपके लिए फायदेमंद हो सकता जी क्योकि इसमे 450 और इससे जाएदा की movie ticket booking करते है

तो 12 movie ticket payments करने पर आपको 1000 रुपये cashback कमा सकते है जैसा कि मैंने बताया कि minimum order value 450 होना चाहिए और इस offer को week में 1 बार ही इस्तेमाल कर सकते है।

Cash back offer को Activate कैसे करे ?

  • अब अगर आप भी इन सभी paytm offers का लाभ उठाना चाहते है तो सबसे पहले इनको activate करना होगा सभी offers को activate करने का process बिल्कुल same है
tap-on-cashback-option-in-paytm
  • सबसे पहले paytm app को ओपन करे फिर यहां पर right side में cash back वाला option दिखेगा इसपर क्लिक करदे।
activate paytm cashback offer

यहां पर new offers वाला option दिखेगा इसमे बहुत सारे cashback offers show होंगे और सभी के नीचे activate offer लिखा दिखेगा एक एक करके activate पर क्लिक करके इन सभी offers को activate करदे।

दोस्तो paytm cashback offer क्या है और कैसे यूज़ करे ये आप सीख ही होंगे ये जानकारी आपको कैसी लगी comment करके जरूर बताएं और ऐसी और भी paytm से रिलेटेड पोस्ट रीड करने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते करते रहे और इस जानकारी को अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट पर जरूर साझा करें।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here