Phonepe से Bank Account Delete कैसे करे ( PhonePe UPI Delete )

0
phonepe se bank account delete kaise kare

फोनपे में अपनी यूपीआई आईडी बनाते समय बैंक अकाउंट ऐड करना होता है, और इसे हटा भी सकते है, Phonepe से Bank Account Delete कैसे करे इसके बारे में जानेंगे, जब भी आप किसी भी UPI App में अकाउंट बनाते है तो आपको वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा करना होता है, इसमे आपको बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड नंबर को वेरीफाई करना होता है, और इसके बाद आप फिर UPI के माध्यम से Phonepe, Paytm आदि ऐप्प से कोई भी Payment कर सकते है,

फोनेपे में बैंक अकाउंट को अनलिंक और रिमूव करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, अगर आप अपने किसी अकाउंट को इस ऐप्प से हटाना चाहते है तो आसानी से अपना अकाउंट रिमूव कर सकते है।

Phonepe से Bank Account Delete कैसे करे ( PhonePe UPI Delete )

Contents

फोनेपे से बैंक अकाउंट को डिलीट करने के लिए इस ऐप्प की प्रोफाइल में अपने बैंक अकाउंट पर क्लिक करे और Unlink Bank Account वाला विकल्प चुने।

Phonepe से Bank Account को Delete करने के बाद उसे दुबारा से ऐड भी कर सकते है, इसलिए अगर आपने जाएदा अकाउंट को इस ऐप्प में ऐड किया हुआ है तो इनको रिमूव कर सकते है, ध्यान रखे कि जब आप अपने बैंक को अनलिंक कर लेंगे तो आपकीं UPI ID भी रिमूव हो जायेगी, और आप Phonepe से कोई भी ट्रांसक्शन नही कर पाएंगे और न ही आप अपनी यूपीआई आईडी और नंबर पर फोनेपे में Money Receive कर पाएंगे, इसलिए आप इस एप्प से सिर्फ उसी Account को हटाए जिसे यूज़ नही करते है।

PhonePe से Bank Account Delete करने का तरीका

  • अपने डिवाइस मे Phonepe App को ओपन करने के बाद अपनी Profile Photo Icon पर क्लिक करना है।
phonepe se bank account kaise hataye
  • इसके बाद आपको UPI Accounts में आपको फोनेपे Linked Bank Account की List दिखने लगेगी, और स्क्रॉल करके अपने दूसरे अकाउंट को देख सकते है, इनमेसे आप जिस भी Bank Account को Phonepe App से Delete करना चाहते है उसपर क्लिक करना है।
unlink account phonepe
  • और फिर यहां पर सारी डिटेल्स UPI Pin, Balance, UPI IDs आदि दिखाई देगी, आपको यहां पर नीचे Unlink Bank Account वाला विकल्प दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
  • यहाँ पर आपको बताया जाएगा कि बैंक अकाउंट को अनलिंक करने के बाद आप कोई भी पेमेंट्स इस ऐप्प से नही कर पाओगे, आपको Unlink पर क्लिक करना है।

अभी आपका Phonepe App से Bank account Delete सफलतापूर्वक हो जाएगा।

PhonePe UPI ID कैसे Delete करे

अपनी फोनेपे यूपीआई आईडी को डिलीट करने के लिए आपको बैंक अकाउंट को अनलिंक करने की जरूरत नही होती है, यानी कि आपने इस ऐप्प में बहुत सी यूपीआई आईडी बना ली है और कुछ को हटाना चाहते है तो ऐसा कर सकते है, फोनपे से जब आप कोई भी Payment करते है तो आपसे Phone Number के साथ ही UPI ID वाला विकल्प भी दिखाई देता है, तो आप जिन भी Phonepe UPI ID का यूज़ नही करते है उनको रिमूव कर सकते है, इससे आपका Bank Account Delete नही होता है।

  • फोनपे में Profile And Payments Settings में जाने के बाद में यहां पर Payment Method में अपने बैंक अकाउंट पर क्लिक करे।
  • इसके बाद यहां पर आपको UPI IDs में अपनी सभी यूपीआई आईडी दिखने लगेगी, इसमें आप नयी आईडी भी ऐड कर सकते है, इनमेसे आपको जिस भी यूपीआई आईडी को डिलीट करना है उसके सामने Remove Icon पर क्लिक करे।
  • अभी यह UPI ID Disable हो जाएगी, जिससे कोई भी पेमेंट रिसीव नही होगी।

Note – यूपीआई को डिसेबल करने के बाद फिरसे इनेबल करने के लिये आपको सिर्फ एक्टिवेट पर क्लिक करना होगा और आपकीं आईडी फिरसे एक्टिवेट हो जाएगी।

PhonePe App में Bank Account Add कैसे करे

  • फोनेपे पर गलती से अपना कोई Bank Account Delete कर दिया है और उसे फिरसे इस ऐप्प में जोड़ना चाहते है इसका तरीका बहुत सरल है।
  • Phonepe App की Profile में UPI Accounts में स्क्रॉल करके Add bank Account विकल्प पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको सभी बैंक दिखने लगेंगे आपने जिस नंबर से Phonepe Account बनाया है वो जिस भी बैंक से रजिस्टर्ड है उसपर क्लिक करना है, यानी की यहाँ पर अपना बैंक सिलेक्ट करना होगा।
  • और फिर आपको Account Added Successfully वाला मैसेज दिखेगा, जिसका मतलब की आपका Delete Bank Account सफलतापूर्वक फोनेपे में ऐड हो चुका है, यहाँ पर आप Reset Pin पर क्लिक करके अपना Pin Change भी कर सकते है।
  • Phonepe में UPI ID को Manage कर सकते है और इसमे बहुत सारे फीचर मिल जाते है, और इस वॉलेट का यूज़ सिर्फ पेमेंट करने के लिए बल्कि रिचार्ज, शॉपिंग आदि में भी कर सकते है, और इन सभी ट्रांसक्शन को करने के लिए फोनेपे यूपीआई आईडी इनेबल करना होता है।

FAQs –

हां, Unlink Bank वाला विकल्प फोनेपे ऐप्प में ही यूजर को मिल जाता है, और इसके लिए आपको Net Banking का भी यूज़ नही करना होता है, बैंक को डिलीट करने के बाद आपकी यूपीआई आईडी डिसेबल हो जाती है और इसे फिरसे इनेबल करने के लिए आपको वेरिफिकेशन प्रोसेस करना होता है।

इस ऐप्प से कोई भी बिल भूगतान करने पर उसकी नोटिफिकेशन आपको दिखने लगती है, यानि कि आपने अगर 30 Days के लिए कोई रिचार्ज किया है, तो इसके बाद आपको Recharge करने नोटिफिकेशन प्राप्त होगी, वैसे तो यह अच्छा फीचर है लेकिन अगर यह फीचर आपको पसंद नही है तो फोनेपे में Settings & Preferences में Bill Notifications पर क्लिक करे और आपको बिल नोटिफिकेशन दिखाई देगी, Remove Icon पर क्लिक करके इन्हें रिमूव करे।

अपनी फोनेपे यूपीआई को बंद करने के लिए Bank Account Delete कर सकते है और किसी पर्टिकुलर यूपीआई आईडी को डिसेबल करने के लिए इस ऐप्प में विकल्प मिल जाता है, इसके बारे में आर्टिकल में पूरी डिटेल में बताया है।

फोनेपे पर आपको अगर ऐसे ही कोई पेमेंट रिक्वेस्ट दिख रही है, तो आप ऐसी रिक्वेस्ट को डिलीट भी कर सकते है, इसके लिए Notification Icon पर क्लिक करने के बाद Payment Request के सामने 3 Line पर क्लिक करके Delete वाला ऑप्शन चुनें।

Phonepe से Bank Account Delete कैसे करे इस जानकारी को सोशल मीडिया पर साझा कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here