Phonepe UPI ID कैसे बनाये ( फोनपे में बैंक खाता जोड़े )

1
phonepe upi id kaise banaye in hindi

Phonepe UPI ID Kaise Banaye In Hindi, इंडिया में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दिया जा रहा है, Cashless transaction करने पर कई सारे कैशबैक ऑफर भी मिलते है, Cashless transaction ऐसा ट्रांसक्शन होता है जिसमे बिना कैश के उपयोग किये ऑनलाइन भुगतान किया जाए, उदहारण के लिए जब भी आप ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेज़न, फ्लिपकार्ट से कोई प्रोडक्ट खरीदते है और उसका भुगतान अपने डेबिट कार्ड, नेट बेकिंग के द्वारा करते है तो ये एक प्रकार का cashless Transaction ही कहा जाता है,

इसी प्रकार कई लोग Mobile Recharge, Bills Payment आदि के लिए भी मोबाइल वॉलेट का उपयोग करते है, ऑनलाइन भुगतान करने के कई सारे तरीके है जिनमे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि का यूज़ करते है, लेकिन इन सभी तरीको को यूज़ करने पर आपके नंबर पर OTP कोड आता है जिसको वेरीफाई करके ही भुगतान होता है और इस तरह किसी भी प्रकार का ऑनलाइन भुगतान करने में जाएदा टाइम लग जाता है, जबकि Phonepe UPI ID एक ऐसा तरीका है जिससे कि आप कुछ ही सेकंड में पेमेंट कर सकते है, इससे आप अपने बैंक अकाउंट से किसी के भी बैंक अकाउंट में सेकंड में मनी ट्रांसफर कर सकते है।

Phonepe UPI ID Kya Hai ?

Contents

फोनेपे से रिचार्ज, बिल पेमेंट या किसी भी प्रकार का भुगतान करते टाइम UPI, Debit Card, Credit Card आदि ऑप्शन दिखते है, जिसमे कई सारे लोग डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का यूज़ करके मोबाइल रिचार्ज करते है, जिसमे की आपको रिचार्ज या बिल पेमेंट करने में थोड़ा अधिक समय लग जाता है, phonpe में Paytm Wallet की तरह वॉलेट वाला ऑप्शन मिलता है जिससे आप phonepe Account में topup कर सकते है इस बैलेंस को बैंक में नही भेजा जा सकता है लेकिन इससे Recharge, Bill Payment, Gold Purchase, Online Merchants & Stores/ Shop Payment आदि कर सकते है,

इसके अलावा आप फोनेपे बैलंस को किसी दूसरे फोनेपे यूज़र्स के वॉलेट में भी नही भेज सकते है, आपने अपने कई फ्रेंड को phonepe से ऑनलाइन पेमेंट करते देखा होगा, तो इसके लिए सिर्फ आपको अपनी UPI ID बनाना होता है, UPI ( unified Payment address ) को एक ऑनलाइन पेमेंट एड्रेस भी कह सकते है जिसका इस्तेमाल करके यूज़र्स किसी को पैसे भेज सकता है और पैसे प्राप्त कर सकता है, UPI से पैसे भेजने और प्राप्त करने में कुछ सेकंड लगते है

Phonepe UPI ID कैसे बनाते है तरीका हिंदी में

फोनेपे अकाउंट बनाते समय यूज़र्स को बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए ऑप्शन मिलता है जब आपका बैंक अकाउंट फोनेपे से लिंक्ड हो जाता है तब आपको एक Phonepe UPI ID दिया जाता है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने बैंक अकाउंट से डायरेक्ट पेमेंट कर सकते है लेकिन UPI ID बनाने के लिए आपको वेरिफिकेशन प्रोसेस करना होता है इसके लिए आपका जिस नंबर से बैंक खाता है उस नंबर का सिम कार्ड आपके मोबाइल में होना चाहिए,

और आपके पास डेबिट कार्ड यानी कि atm कार्ड भी होना चाहिए, फिर आप Phonepe UPI ID बना सकते है, किसी भी प्रकार का भुगतान UPI ID के माध्यम से करने पर कई तरह के कैशबैक ऑफर भी मिलते है, इंटरनेट पर कई सारे पेमेंट अप्पस Paytm, Mobikwik, Google Pay, Bhim App आदि भी यूज़र्स को UPI वाला ऑप्शन मिल जाता है, इसी के साथ मे QR Code के द्वारा मनी सेंड और रिसीव कर सकते है।

यूपीआई आईडी बनाने के लिए केवल आपको अपना बैंक अकाउंट से लिंक्ड नंबर को वेरीफाई करना होता है इसके लिए आपको आधार कार्ड और पेनकार्ड वेरिफिकेशन नही करना होता है, लेकिंन आपको अगर phonepe wallet में टॉपअप करना है तो आपको आधार कार्ड और पेन कार्ड वेरिफिकेशन करना होगा।

UPI आईडी बनाने के लिए क्या क्या चाहिए ?

  1. बैंक में खाता होना चाहिए
  2. डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड होना चाहिए
  3. बैंक खाते में जो नंबर रजिस्टर्ड है उस नंबर का सिम कार्ड मोबाइल में होना चाहिए
  4. सिम में बैलेंस में होना चाहिए।

Phonepe UPI ID कैसे बनाये

  • आपका phonepe account होना जरूरी है, फोनेपे अप्प को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर अकाउंट बना सकते है।
  • इसके बाद UPI Id बनाने के किये Phonepe App को ओपन करे, कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे My Money वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • यहां पर payments में Bank Account नाम का ऑप्शन दिखेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद add New Bank Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • उसके बाद आपको कई सारे बैंक के नाम दिखने लगेंगे, जिस भी बैंक में आपका खाता है , यहां पर आप सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपने बैंक का नाम लिखकर सर्च भी कर सकते है फिर उसको सेलेक्ट करे,
  • आपको सिम कार्ड सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, आपका बैंक अकाउंट से रजिस्टर नंबर सिम 1 या सिम 2 जिस में भी है उस सिम को सेलेक्ट कर सकते है।
  • इसके बाद आपको Debit Cards Details वाला ऑप्शन दिखेगा, यहां पर आपको डेबिट कार्ड के Last 6 डिजिट एंटर करना है और उसका Expiry Date & Month एंटर करना है, Continue पर क्लिक करदे ।
  • अभी Enter OTP और Set UPI PIN वाला ऑप्शन दिखेगा, आपके नंबर पर ओटीपी कोड आएगा उस कोड को यहां पर के Enter OTP में डाले, इसके बाद SET UPI PIN में आपको UPI PIN बनाना है,

Important –ध्यान रहे है कि आप यहाँ पर जो पिन एंटर करेगे वो आपको याद रहना चाहिए क्योंकि जब भी आप किसी भी प्रकार का कोई भी भुगतान करेगे तो आपसे UPI PIN एंटर करने के लिए कहा जायेगा।

  • इसके बाद आपको Confirm UPI PIN में दुबारा वही यूपीआई पिन एंटर करके कन्फर्म कर देना है।
  • अभी आपका फोनपे यूपीआई आईडी सफलतापूर्वक क्रिएट हो चुका है जिसे की अपने अकाउंट में चेक कर सकते है।

अपने नाम का Phonepe UPI ID कैसे बनाये ?

इस तरीके से आपका यूपीआई आईडी नंबर के साथ मे दिखेगा, लेकिन आप इसे अपने नाम से दिखाना चाहते है, तो इसके लिए भी फोनेपे में ऑप्शन मिल जाता है।

  • Phonepe App को ओपन करने के बाद My Money वाले सेक्शन में जाए, यहां पर आपको अपना बैंक एकाउंट वाला ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
  • फिर UPI Pin Change & Reset आदि कई ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे आपको कोई भी ऑप्शन सेकेक्ट नही करना है, नीचे स्क्रॉल करने पर अपनी UPI ID के नीचे + वाला आइकॉन दिखेगा इसपर क्लिक करदे
  • यहां पर Preferred Id में आप अपना नाम लिखकर Phonepe UPI Id बना सकते है, ध्यान रहे कि यहाँ पर आप अपना नाम लिख रहे है और अगर उसी नाम से किसी और पर्सन की आईडी है तो Not Available दिखेगा, इसलिए यहाँ पर अपना पूरा नाम डाले, और एल्फाबेट के साथ मे नंबर का यूज़ भी कर सकते है, उसके बाद create वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

Phonepe UPI ID के फायदे –

  1. मोबाइल से Instant Payment करने का सबसे अच्छा तरीका है और इसके लिये कोई चार्ज भी नही देना होता है।
  2. इस UPI ID से सेकंड में मनी ट्रासंफर कर सकते है और मनी रिसीव भी कर सकते है
  3. ऑनलाइन रिचार्ज, बिल भुगतान आदि कर सकते है।
  4. अगर आप किसी पर्सन से मनी रिसीव करना चाहते है तो आपको उसे बैंक डिटेल नही बताना होता, अपनी UPI ID बताकर ही पैसे अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते है।
  5. इससे पेमेंट करने पर कई सारे कैशबैक ऑफर भी मिलते है।
  6. कैशलेस ट्रांसक्शन करने का सबसे सरल और आसान तरीका है जिससे कि आप किसी भी शॉप या स्टोर में ऑनलाइन भुगतान कर सकते है।

निष्कर्ष –

Phonepe UPI ID Kaise Banaye In Hindi इसके बारे में पता चल गया होगा, अगर आप भी मोबाइल से किसी को पैसे भेजना और प्राप्त करना चाहते है तो UPI ID के द्वारा ऐसा कर सकते है ये ऑनलाइन पेमेंट करने का सरल तरीका है, जिससे कि आप अपने मोबाइल से रिचार्ज, बिल भुगतान आदि अभी प्रकार का ऑनलाइन भुगतान कर सकते है, इसके लिए कोई चार्ज भी नही देना होता है।

दोस्तो Phonepe UPI ID Kaise Banate Hai सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here