Airtel 4G का Data / Net Balance कैसे Check करे ( Using Airtel Thanks App )

0
airtel sim ka net balance kaise check kare

लगभग सभी लोग के पास अपना मोबाइल होता है जिसका उपयोग कई सारे कामो के लिए करते है, और मोबाइल से पेमेंट, शॉपिंग और रिचार्ज आदि करने के लिए इंटरनेट का उपयोग करना होता है, और आप अपने फ़ोन में इंटरनेट के लिए किसी न किसी टेलीकॉम कंपनी के सिम कार्ड का उपयोग करते होंगे, इस आर्टिकल में आपको Airtel का Net Balance कैसे Check करे इसके बारे में बताने वाला हु,

वैसे तो कई सारे टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर है लेकिन उनमेसे Airtel, Jio, VI आदि ऐसे टेलीकॉम कंपनी है जो कि लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनियां है और जायदातर लोग इन टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर का ही उपयोग करते है, अगर आप भी Airtel Sim यूजर है और अपने सिम का डाटा बैलेंस या Net Balance Check करना चाहते है तो सही जगह पर हौ यहां पर आपको इसी का तृक बताने वाला हु।

Airtel Sim का Net Balance कैसे Check करे ?

Contents

मोबाइल में नेट चलाने के लिए आप जिस भी टेलिकॉम ऑपरेटर का सिम कार्ड उपयोग करते है वो आपको प्रीपेड और पोस्टपेड कनेशन की सुविधा प्रदान करती, पोस्टपेड सर्विस में यूज़र्स पहले सर्विसेज का उपयोग कर सकते है और महीने या साल में उनका भुगतान एक साथ कर सकते है, प्रीपेड में आपको सर्विसेज के लिए पहले भुगतान करना होता है

और फिर आपके नंबर पर वो सर्विस चालू हो जाती है, और जब आप अपने सिम में रिचार्ज करते है तो उसमें आपको Recharge Plan के हिसाब से Data Balance, Talktime Balance मिलता है, Airtel में 129 रुपए से अनलिमिटेड प्लान शुरू होते है, जिसमे आपको अनलिमिटेड कॉल और 1GB डाटा मिलता है और इसके 199 रुपए के प्लान में 1.5GB डाटा प्रतिदिन और अनलिमिटेड कॉल मिलते है, यानी कि आप अगर 199 या इससे जाएदा का रिचार्ज का करते है तो आपको डेली 1.5GB और 2GB डाटा प्रतिदिन मिलता है,

और जब आप अपने डेली डाटा का पूरा उपयोग कर लेते है तो आपकी Net Speed भी कम हो जाती है, लेकिन क्या ऐसा कोई तरीका है जिससे की Airtel Net Balance को Check कर सके, तो इसके 2 तरीके है आप USSD Code से भी अपना Airtel Sim का Net Balance चेक कर सकते है और Airtel Thanks App में भी अपना Data balance देख सकते है यहां पर में आपको दोनों ही तरीको के बारे में बताने वाला हु जो कि तरीका अच्छा लगे उसका उपयोग कर सकते है।

Airtel 4G का Data / Net Balance कैसे Check करे ( Using Airtel Thanks App )

आज कल सभी लोगो के पास 4G स्मार्टफोन होता है, जिसमे 4G सिम कार्ड को यूज़ करते है अगर आप भी अपने Airtel 4G Sim का Net Balance चेक करना चाहते है तो Airtel Thanks App के द्वारा कर सकते है, इसमे आपके नंबर पर कौनसा रिचार्ज प्लान एक्टिव है और उसकी वैलिडिटी भी देख सकते है इसी के साथ मे आप अपना Daily Data Balance भी देख सकते है उदहारण के लिए अगर आपके एयरटेल नंबर और 299 वाला प्लान एक्टिव है और आपको डेली 2GB डाटा मिलता है

तो आप Airtel Thanks अप्प के द्वारा आप पता कर सकते है की आपके 2GB Net Balance मेसे कितना डाटा आपने यूज़ कर लिया है और 2GB मेसे कितना डाटा बचा है, जिओ सिम में भी यूज़र्स को My jio App मिल जाता है जिसमे आप अपना Main balance, Data Balance आदि देख सकते है उसी तरह Airtel thanks App में Airtel Net Balance देख सकते है, इसके साथ ही इस एप्प में रिचार्ज करने के लिए ऑप्शन भी मिल जाता है, यानी कि अगर आप अपने Airtel Number पर रिचार्ज करना चाहते है तो Airtel Thanks App के द्वारा कर सकते है

Airtel का Net Balance Check करने का तरीका

सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में प्लेस्टोर से Airtel Thanks वाला अप्प डाउनलोड कर लेना है।

  • इसके अप्प को फ़ोन में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, यहां पर आपको Let’s Start वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
airtel sim ka net-balance kaise check kare
  • इसके बाद आपसे मोबाइल नंबर एंटर करने के लिए कहा जायेगा, अपनी Airtel Sim का नंबर यहा पर एंटर करे और send OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, उसके बाद आपके नंबर पर एक Otp Code आएगा, उस कोड को OTP वाले बॉक्स में डाले और Log in पर क्लिक करे।
airtel ka net balance check karne ka tarika
  • फिर आपको यहां पर Name एंटर करने के लिए कहा जायेगा, यहां पर अपना पूरा नाम लिखे और Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
choose language and next
  • इसके बाद आपको Language सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, यहां पर English, Hindi, Telgu, Tamil, Punjabi, marathi, Gujarati आदि भाषाएं दिखेगी, जिनमेसे आप अपनी पसंद की भाषा को चुन सकते है, जो भी भाषा आपको अच्छे से समझ आती है उसपर क्लिक करके सेलेक्ट कर सकते है, इसके बाद Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

अभी आपको Airtel Thanks App में अपने नंबर के साथ मे Data Balance और Talktime Balance दिखने लगेगा, इसी के साथ आपके नंबर पर कौनसा प्लान एक्टिव है और उसकी वैलिडिटी कितनी है यह भी देख सकते है, यहां पर Data Left में आप देख सकते है कि आपके Airtel Sim में कितना Net Balance है।

Airtel Sim का Net Balance कैसे देखे ( USSD Code )

जिस प्रकार मोबाइल नंबर पता करने के लिए USSD code होता है उसी तरह Data Balance देखने के लिए भी USSD Code का यूज़ कर सकते है, इससे आप कुछ ही सेकंड में अपने Airtel Sim का Net Balance देखने के साथ मे अपने नंबर पर Active Plan की Validity भी देख सकते है, Airtel Main Balance कैसे देखते है इसके बारे में लगभग सभी लोग जानते है उसी तरह आप इसमे Data balance को भी चेक कर सकते है यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है जिससे की आप अपने किसी भी फ़ोन में इंटरनेट बैलेंस देख सकते है और इसके लिए आपको अपने डिवाइस में किसी भी अप्प को इनस्टॉल नही करना होता है बल्कि बिना किसी अप्प के USSD Code से Airtel Net Balance Check कर सकते है।

Airtel Net Balance Check USSD Codes *123#

एयरटेल का नेट बैलेंस चेक करने का नंबर *123*11#

निष्कर्ष –

Airtel Sim का Net Balance कैसे Check करे, कई सारे लोग इंटरनेट पर Airtel का Net MB कैसे Check करे ऐसा लिखकर भी सर्च करते है क्योकि उनके सिम में कितना MB Internet Data बचा है, इसके बारे जानना चाहते है, airtel thanks अप्प के द्वारा आप अपने Daily Data Uses, Balance, Validity को चेक कर सकते है, मोबाइल नेट बैलेंस कैसे चेक करे इसके बारे में बताया गया है इस तरीके से आप अपनी किसी भी Airtel 2G/ 3G/4G Sim Card में Net Balance Check कर सकते है, और यहां पर एक नही बल्कि 2 तरीको के बारे में बताया गया है जो भी तरीका अच्छा लगता है उसका उपयोग कर सकते है।

दोस्तो Airtel 4G का Net balance कैसे Check करे इसके बारे।में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here