Amazon Account Logout कैसे करे ? अमेज़न से लॉगआउट करने का तरीका

0
amazon account logout kaise kare in hindi

ऑनलाइन शॉपिंग करने की सबसे लोकप्रिय साइट अमेज़न है, और जायदातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए इसका ही उपयोग करते है क्योकि इसमे मोबाइल, फैशन, इलेक्ट्रॉनिक आदि सभी कैटेगरी के प्रोडक्ट मिल जाते है, और आपका भी अमेज़न अकाउंट है और Amazon Account Logout कैसे करे इसी के बारे में जानना चाहते है तो सही जगह पर है,

ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए आपको Amazon Account बनाना होता है जिसके बारे में मैंने पहले से अपनी पोस्ट में बताया है, आप आसानी से अपने फोन नंबर या ईमेल से अकाउंट बना सकते है, इसमे रजिस्टर करने के बाद आप अमेज़न से शॉपिंग कर सकते है, यह एक E-Commerce App है, इंटरनेट पर और भी कई सारी E-Commerce app है लेकिन जायदातर लोग अमेज़न से ही ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते है क्योकि इसमे सभी केटेगरी के प्रोडक्ट mobile, Electronic, Computer, Sport आदि मिल जाते है, लेकिन amazon App से Logout करने के बारे में अगर नही जानते है तो यहां पर आपको इसी के बारे में बताने वाला हु।

Amazon से Logout कैसे करे

Contents

अमेज़न अप्प में लॉगिन करने के बाद इसमे आपका अकाउंट ओपन ही रहता है लेकिन किसी कारण से आप Amazon Account Logout करना चाहते है तो यह बहुत ही आसान है, जिस तरह सोशल मीडिया अप्प पर यूज़र्स को अकाउंट को लॉगआउट करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है उसी तरह यह ऑप्शन अमेज़न पर भी मिल जाता है जिसे आसानी से उपयोग कर सकते है,

अपने Amazon Account Logout करने के कई सारे कारण हो सकते है, अगर आप अपने दूसरे अकाउंट से अमेज़न में लॉगिन करना चाहते है तो इसके लिए भी आपको अपने अकाउंट को लॉगआउट करना होता है, Amazon Prime Membership भी प्रदान करता है, और Prime Members को कई तरह के कैशबैक ऑफर भी मिलते है, amazon Prime Subscription लेने के बाद आप इससे जो भी शॉपिंग करते है

उसके लिए आपको Shipping Charge या Delivery Charge नही देना होता है, और प्राइम मेंबर्स को कई तरह के रिवॉर्ड भी मिलते है, इसलिए अगर आपने अपने किसी अकाउंट में प्राइम मेम्बरशिप का सब्सक्रिप्शन लिया है और उससे अमेज़न में लॉगिन करने के लिए आपको अपने पहले वाले अकाउंट से लॉगआउट करना होगा, वैसे तो इसमे Switch Account वाला फीचर भी मिल जाता है जिससे कि आप अपने दूसरे अकाउंट को भी इसमे जोड़ सकते है।

Amazon Account logout कैसे करे ? अमेज़न से लॉगआउट करने का तरीका

अमेज़न अप्प में अकाउंट लॉगआउट करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, जिससे आप आसानी से अप्प से अपने अकाउंट को डिसकनेक्ट कर सकते है, जब आप Amazon Account Logout कर देते है तो इससे आपका अकाउंट डिलीट नही होता है बल्कि वो अप्प से डिसकनेक्ट हो जाता है, जिसे दुबारा से भी कनेक्ट कर सकते है,
आप अपने Amazon Account को Logout करने के बाद उसे फिरसे लॉगिन भी कर सकते है,

जिस प्रकार सोशल मीडिया साइट्स जैसे फेसबुक पर आप अपने अकाउंट में लॉगिन और Logout कर सकते है उसी तरह Amazon app में Sign out कर सकते है, अमेज़न से Online Shopping करने के साथ मे Mobile Recharge, Bill Payment भी कर सकते है, और इसमें Online Payment भी कर सकते है, इसके अलावा Amazon Gift Card वाला ऑप्शन भी प्रदान करता है, जिससे कि आप किसी को भी Gift Card के रूप में उपहार दे सकते है।

Amazon Account को Logout / Sign Out कैसे करे

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Amazon App को ओपन करना है इसके बाद आपको यहा पर 3 Line ( Menu ) ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
tap on setting in amazon
  • मेनू पर क्लिक करने के बाद Amazon Account Logout करने के लिए आपको Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
amazon account logout kaise kare
  • अभी आपको Notification, Language आदि ऑप्शन दिखने लगेंगे और नीचे स्क्रॉल करने पर Sign Out नाम का ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपसे एक बार और कन्फर्म करने के लिए कहा जायेगा कि आप अपने डिवाइस से अमेज़न अप्प से लॉगआउट करना चाहते है आपको फिरसे Sign Out वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

अभी आपका सफलतापूर्वक Amazon Account Logout हो जाएगा,

निष्कर्ष –

अमेज़न से लॉगआउट कैसे करते है, ऑनलाइन शॉपिंग साइट का प्रचलन बढ़ता ही जा रहा है और जायदातर लोग Offline Shopping से जाएदा Online Shopping को पसंद करते है क्योकि इससे आप कही से भी शॉपिंग कर सकते है, और यहाँ पर आपको अलग अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट देखने को मिलते है जिनपर डिस्काउंट ऑफर भी मिलते है, Online Shopping करने से टाइम भी कम स्पेंड होता है

और आप अपने मोबाइल से शॉपिंग कर सकते है, वैसे तो इंटरनेट पर हज़ारो की संख्या online Shopping apps उपलब्ध है लेकिन उनमेसे कुछ ही अप्प ऐसे है जो कि लोकप्रिय है, Amazon, Flipkart आदि बहुत ही लोकप्रिय online Shopping Site है जिनके लाखो की संख्या में यूज़र्स है, मोबाइल, कंप्यूटर, टेलीविजन आदि सभी कैटेगिरी के प्रोडक्ट अमेज़न पर मिल जाते है जिनपर कैशबैक और डिस्काउंट ऑफ़र भी मिलते रहते है, और इन अप्प का यूजर इंटरफ़ेस भी बहुत ही जाएदा सिंपल हो जाता है जो कि लोगो को आसानी से समझ आ जाता है,

amazon account Logout करने के बाद आप अपने दूसरे अकाउंट से इसमे लॉगिन कर सकते है लेकिन अगर आपको दोनो अकाउंट को Amazon में add करना है तो इसके लिए switch Account वाला ऑप्शन भी इसमे मिल जाता है जिससे की आप अमेज़न पर अपने दूसरे अकाउंट को भी जोड़ सकते है,

इसका एक फायदा यह होता है कि आपको बार बार अपने अकाउंट से लॉगआउट करना नही होता है, यह एक बहुत ही अच्छा फ़ीचर्स है जिसे कोई भी यूज़ कर सकता है, और amazon में Language Change करने वाला ऑप्शन मिल जाता है जिससे आप हिंदी भाषा मे भी अमेज़न अप्प का उपयोग कर सकते है, और हिंदी।लैंग्वेज सेलेक्ट करने के बाद आपको अप्प में सभी ऑप्शन हिंदी भाषा में दिखने।लगते है।

दोस्तो Amazon Account Logout कैसे करते है इसके बारे में सीख ही गए होंगें, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी शेयर करे और ऐसी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here