Bolo Indya App क्या है ? टिकटोक जैसा अप्प डाउनलोड करना है

0
bolo indya app kya hai aur kaise use kare

Bolo Indya App Kya Hai In Hindi, आज कल सभी लोग अपने मोबाइल से शार्ट वीडियो देखना और बनाना पसंद करते है, जैसा कि आप जानते ही होंगे कि टिकटोक अप्प को इंडिया में बैन किया जा चुका है और बहुत से लोकप्रिय indian short video Apps भी इंटरनेट पर उपलब्ध है जैसे रोपोसो, मौज, जोश आदि जिन्हें यूज़ करके शार्ट वीडियो बनाने के साथ में इंटरनेट पर फेमस भी हो सकते है वैसे तो इंटरनेट पर हर कोई फेमस होना चाहता है

लेकिन ये इतना सरल नही है क्योकि इंटरनेट सेलिब्रिटी बनने के लिए आपको अपने फॉलोवेर्स बढ़ाने होते है जितने जाएदा लोग आपको पसंद करते है उतने ही फेमस होते है मतलब की अगर आपको इंटरनेट पर फेमस होना है तो आपके फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी अच्छे फॉलोवेर्स होने जरूरी है तभी इंटरनेट स्टार बन सकते है

लेकिन अभी ऐसा नही है क्योकि अभी शार्ट वीडियो अप्प्स से अगर आपके सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि पर जाएदा फॉलोवेर्स नही है तो भी आप इंटरनेट पर फेमस हो सकते है क्योकि शार्ट वीडियो अप्प्स में अगर कोई video बनाते है

और वो फेमस हो जाता है तो आप बहुत ही जल्दी इंटरनेट पर फेमस हो सकते है, bolo indya app भी Viral Video App है जहाँ पर आप अपनी भाषा मे वीडियो रेकॉर्ड करके अपलोड कर सकते है। और अपने फ्रेंड्स के साथ मे शेयर भी कर सकते है।

Bolo Indya App Kya Hai ? What Is Bolo Indya In Hindi

Contents

बोलो इंदया एक indian short video app है जिसमें अपनी भाषा जैसे हिंदी, तमिल, तेलगु, बंगाली, भोजपुरी, पंजाबी आदि में शार्ट वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है और अगर आपके द्वारा बनाया गया वीडियो लोगो को अच्छा लगता है तो वो उसे लाइक भी करते है और कमेंट भी करते है और अगर आपने बहुत ही अच्छा video बनाया है

तो कुछ लोग उसे शेयर भी कर सकते है और आपको फॉलो भी कर कर सकते है, भारत मे Short Video बनाने की लोकप्रियता बहुत अधिक बढ़ चुकी है हर किसी को शार्ट वीडियो बनाना और उसे अपने फ्रेंड्स के साथ मे शेयर करना अच्छा लगता है क्योकि कोई भी आसानी से अपने मोबाइल से शार्ट वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है

जबकि Long Size के Video बनाने के लिए कैमेरा और माइक्रोफोन की आवश्यकता होती है, bolo indya App में आपको फ़ैशन, फ़ूड कुकिंग, लव, लाइफ, कैरियर, टेक्नोलॉजी, शॉपिंग आदि सभी प्रकार की कैटगिरी से रेलटेड Video मिल जाते है , bolo indya App पर आप अपने Video भी Create कर सकते है और उन्हें अपने दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर शेयर कर सकते है।

वैसे तो जैसा कि मैंने बताया कि इंटरनेट पर हज़ारों की संख्या में शार्ट वीडियो अप्प्स उपलब्ध है लेकिन जायदातर अप्प्स ऐसे है जो सही से काम नही करते है कुछ ही लोकप्रिय अप्प जैसे रोपोसो, मौज, जोश, ट्रिलर अप्प, bolo indya app आदि है जिनका यूज़ करके आप Short Video बना सकते है।

अगर अपनी भाषा जैसे बंगाली, पंजाबी, तमिल आदि में Video Record करना चाहते है तो bolo indya App आपके लिए अच्छा ऑप्शन है जहां पर आप अपनी भाषा मे अपने टैलेंट को वीडियो के द्वारा बता सकते है यदि लोगो को आपका टैलेंट अच्छा लगता है

तो वो आपके वीडियो को शेयर भी करते है और फॉलो भी करते है ये एक ऐसा तरीका है जिसे फ्री में यूज़ कर सकते है यानी कि इसके लिए किसी भी प्रकार का चार्ज नही देना होता है।

Tiktok Jaisa App Download Karna Hai ?

जैसा कि आप जानते ही होंगे कि भारत मे टिकटोक बैन हो चुका है और बहुत से indian short video apps भी इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन फिर भी बहुत से लोग टिकटोक जैसे अप्प्स को खोज रहे है तो अगर आप भी टिकटोक जैसी अप्प डाउनलोड करना चाहते है

तो bolo indya एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है क्योंकि इसमें भी आप टिकटोक की तरह ही स्क्रॉल करके वीडियो देख सकते है और अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर अपलोड भी कर सकते है,

यहां पर व्हाट्सएप्प शेयर वाला आइकॉन भी मिलता है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने व्हाट्सएप्प फ्रेंड के साथ भी Video को शेयर कर सकते है जायदातर लोगो को व्हाट्सएप्प स्टेटस में फुल साइज वाला वीडियो लगाना अच्छा लगता है तो bolo indya App में आपको full size status video भी मिल जाते है जिन्हें अपने फ्रेंड के साथ मे व्हाट्सएप्प पर शेयर कर सकते है।

Bolo indya App Ko Download Kaise Kare ?

बोलो इंदया अप्प को एंड्राइड यूज़र्स प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है इसे 1 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.3 है

Bolo Indya App Ko Use Kaise Kare ?

बोलो इंदया अप्प को कैसे यूज़ करे, अगर आप केवल शार्ट वीडियो देखना चाहते है तो बिना इस एप्प में अकाउंट बनाये भी ऐसा कर सकते है, लेकिन यदि आपको वीडियो अपलोड करना है तो इसके लिए bolo indya app में अकाउंट बनाना होता है, इसमे आप अपने मोबाइल नंबर या गूगल अकाउंट से रजिस्टर कर सकते है।।

choose language in bolo indya app
  • Bolo indya app को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे फिर ये आपसे लैंग्वेज सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, यहां पर बहुत सारे लैंग्वेज जैसे हिंदी, मराठी, पंजाबी, गुजराती आदि दिखेगी जिनमेसे आप अपनी पसंद की भाषा सेलेक्ट कर सकते है। और राइट मार्क पर क्लिक करदे।
indian short video apps
  • फिर bolo indya app ओपन हो जाएगा और आपको वीडियो देखने लगेगा इसमे स्क्रॉल करके दूसरा वीडियो भी देख सकते है यहां पर सर्च, नोटिफिकेशन , प्रोफाइल आदि आइकॉन दिखेगी, सर्च पर क्लिक करके आप अपने फ्रेंड या क्रिएटर को सर्च कर सकते है, नोटिफिकेशन में चेक कर सकते है कि आपके Video को किसने लाइक किया है या किसने कमेंट और शेयर किया है,
  • और किसने आपको फॉलो किया है, प्रोफाइल में जाकर आप अपने फॉलोवेर्स और फोल्लोविंग चेक कर सकते है कि आपने कितने लोगों को फॉलो किया हुआ है और कितने लोगों ने आपको फॉलो किया है।

Bolo indya App Me Account Kaise Banaye ?

tap on profile icon
  • अपने मोबाइल में बोलो इंदया अप्प को ओपन करे फिर यहां पर प्रोफाइल वाले आइकॉन पर क्लिक करदे।
bolo indya app ko kaise use kare
  • यहां पर आपको अपना 10 अंक का मोबाइल नंबर एंटर करने के लिए कहा जाएगा, अगर मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाना चाहते है तो यहां पर अपना 10 अंक का मोबाइल नंबर एंटर करे और continue पर क्लिक करदे, अगर गूगल अकाउंट से bolo indya app में रजिस्टर करना चाहते है तो sign in वितज google account वाले ऑप्शन को चुन सकते है।
bolo indya app me account kaise banaye
  • फिर आपके नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा, उस कोड को बॉक्स में एंटर करे और वेरीफाई वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

अभी सफलतापूर्वक bolo indya app में रजिस्टर हो जायेगे।

Bolo indya App Me Video Kaise Banaye ? Upload Kare

  • बोलो इंदया अप्प में अकाउंट बनाने के बाद इसमें वीडियो अपलोड कर सकते है इसके लिए इस एप्प को ओपन करे फिर यहां पर सेंटर में + वाला आइकॉन दिखेगा इसपर क्लिक करदे।
  • फिर ये अप्प आपसे कैमेरा स्टोरेज आदि की परमिशन लेगा allow पर क्लिक करके परमिशन देदे, फिर आपके मोबाइल का कैमरा ओपन हो जाएगा और वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है और साउंड भी सेलेक्ट कर सकते है।

Conclusion –

Tiktok Jaisa Indian Apps Download Karna Hai इसके बारे में पता चल ही गया होगा अगर आपको भी शार्ट वीडियो बनाना पसंद है और टिकटोक जैसे indian short video app को फाइंड कर रहे है तो इस एप्प को यूज़ कर सकते है।

दोस्तो Bolo Indya App Kya Hai Or Kaise Use Kare, टिकटोक जैसा अप्प डाउनलोड करना है कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी शेयर करे और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here