Chingari App क्या है ? चिंगारी अप्प किस देश का है (भारतीय शार्ट वीडियो अप्प्स)

0
chingari app kya hai aur kisne banaye in hindi

Chingari App Kya Hai Aur Kisne Banaya in Hindi अगर यही जानना चाहते है तो इस पोस्ट में इसी के बारे में बताने वाला हु, जैसा कि आप जानते ही होंगे कि भारत मे 59 चीनी को प्रतिबंधित किया गया जिनमे टिकटोक भी शामिल है। इसलिए अभी बहुत से लोग इंडियन अप्प्स को ही इस्तेमाल करना चाहते है और इंटरनेट पर बहुत से इंडियन एप्पस उपलब्ध भी है,

अभी इंडिया में शार्ट वीडियो बनाने की लोकप्रियता बहुत जाएदा बढ़ चुकी है हर कोई शार्ट वीडियो बनाना चाहते है इसके लिए इंटरनेट पर बहुत से शार्ट वीडियो क्रिएटिंग अप्प्स भी उपलब्ध है और कुछ शार्ट वीडियो क्रिएटिंग अप्प्स जैसे टिक किक, रोपोसो आदि के बारे में मैंने पहले से पोस्ट की हुई है जिन्हें आप इंटरनेट केटेगरी में जाकर पढ़ सकते है

और इस पोस्ट में आपको chingari app के बारे में बताने वाला हु, इसके नाम से आपको नही लग रहा होगा कि ये एक शार्ट वीडियो क्रिएटिंग अप्प है लेकिन चिंगारी एक शार्ट वीडियो क्रिएटिंग अप्प है

जिसमे आसानी से अकाउंट बनाया जा सकता है और आसानी से फेमस भी हो सकते है, लगभग सभी लोग शार्ट वीडियो भी फेमस होने के लिए बनाते है सभी चाहते है कि उन्हें जाएदा से जाएदा लोग जाने और फॉलो करें

और इंटरनेट पर फेमस होने का सबसे अच्छा तरिका शार्ट वीडियो बनाना ही है, शार्ट वीडियो बनाना बहुत सरल होता है और आसानी से शार्ट वीडियो बना भी सकते है, और लगभग सभी लोग शार्ट वीडियो देखना पसंद भी करते है,

इसलिए अगर आप इंटरनेट पर फेमस होना चाहते है तो शार्ट वीडियो बनाकर फेमस हो सकते है इंटरनेट पर शार्ट वीडियो बनाने के लिए बहुत से अप्प्स उपलब्ध है लेकिन उनमेसे बहुत ही कम अप्प्स ऐसे है जो काम करते है और कुछ एप्पस का यूजर इंटरफ़ेस इतना मुश्किल होता है जिसे जायदातर लोग समझ ही नही पाते है, इसलिए यहां पर में आपको chingari अप्प जो ही एक इंडियन अप्प है इसके बारे में ही बताने वाला हु।

Chingari App Kya Hai ? Chingari App Kisne Banaya Hai

Contents

चिंगारी एक इंडियन शार्ट वीडियोअप्प है और चिंगारी अप्प के फाउंडर बिस्वात्मा नायक और सिद्धार्थ गौतम है जो कि बैंगलोर से है, इंटरनेट पर लोकप्रिय शार्ट वीडियो क्रिएटिंग अप्प्स मेसे एक है, जिसमे आसानी से वीडियो बनाये जा सकते है, और उन्हें अपने दोस्तों के साथ में आसानी से साझा भी कर सकते है,

इस एप्प को अगर इंडियन टिकटोक भी कहा जाए तो इसमे कुछ गलत नही होगा क्योकि ये बिल्कुल टिकटोक जैसा ही है और इस Chingari App में भी आपको वो सभी फीचर मिल जाते है जो आपको टिकटोक अप्प में मिलते है, यानी की इसमे भी ट्रेंडिंग न्यूज़, एंटरटेनमेंट न्यूज़, फनी वीडियो, वीडियो सांग्स, लव कोट्स आदि सभी प्रकार के वीडियो मिल जाते है,

ये चिंगारी अप्प इंडिया का नया tv है जहां पर कोई भी स्टार बन सकता है यानी कि फेमस हो सकता है, जैसा कि आप जानते ही होंगे कि अभी शार्ट वीडियो बनाकर ही लोग अपना मनोरंजन करते है और ये मनोरंजन का एक बहुत अच्छा तरीका बन चुका है और अगर आपको शार्ट वीडियो बनाना अच्छा नही लगता है टी दूसरे लोगो के वीडियो को देख कर भी मनोरंजन कर सकते है,

क्योकि जायदातर लोग अपने टैलेंट से वीडियो बनाते है, जो कि बहुत अच्छे होते है और सभी लोगो को देखने मे अच्छे भी लगते है, चिंगारी अप्प की खास बात ये है कि इसमे आपको video के साथ मे न्यूज़ वाला ऑप्शन भी मिल जाता है जहां से आप न्यूज भी पढ़ सकते है बहुत से लोगो को न्यूज़ पढ़ना अच्छा लगता है तो वो भी इस एप्प में पढ़ सकते है,

और Chingari App में आपको फनी, सांग्स,हिंदी डायलॉग वाले सभी प्रकार के वीडियो मिल जाते है और इन वीडियो को देखने के लिए आपको इस एप्प में अकॉउंट बनाने की जरूरत नही होती है बल्कि बिना अकॉउंट बनाये भी वीडियो को देख सकते है और किसी भी वीडियो पर लाइक और कमेंट भी कर सकते है

और जिसका वीडियो आपको अच्छा लगे उस वीडियो बनाने वाले क्रिएटर को फॉलो भी कर सकते है और चिंगारी अप्प में आप भी वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है और कोई भी आपको फॉलो कर सकता है। सभी लोग फेमस होना चाहते है और चाहते है कि उनके जाएदा से जाएदा फॉलोवेर्स हो यानी कि जाएदा से जाएदा लोग उन्हें जाने तो ये एक बेस्ट तरीका है जिससे आप बहुत जल्दी फेमस हो सकते है।

सोशल मीडिया की तरह ही शार्ट वीडियो प्लेटफार्म की लोकप्रियता भी बढ़ती जा रही है, आज कल सभी लोगो के मोबाइल में कोई न कोई शार्ट वीडियो अप्प्स मिल ही जाता है और हज़ारो की संख्या में इंडियन अप्प्स भी इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन उनमेसे कुछ ही अप्प्स ऐसे है जो सही से काम करते है और बहुत से फीचर यूज़र्स को प्रदान करते है उन्ही मेसे एक अप्प जिसका नाम chingari App है भारत का नया एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन है जिससे कोई भी स्टार बन सकता है

फेमस होना हर किसी को पसंद होता है लेकिन सभी के पास ऐसा प्लेटफार्म नही होता जहा से वो अपना टैलेंट जाएदा से जाएदा लोगो के साथ मे शेयर कर सके तो उन सभी लोगो के लिए जो अपना टैलेंट सभी लोगो तक पहुँचाना चाहते है चिंगारी अप्प एक अच्छा माध्यम है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने टैलेंट को लाखों लोगों तक पहुँचा सकते है

इस एप्प को 10 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसमे आप अपनी भाषा यानी इंग्लिश के साथ मे हिंदी, मराठी, पंजाबी, बंगाली, गुजराती आदि में भी वीडियो बना सकते है, यहाँ पर यूज़र्स को Trending, Entertainment, Funny videos, Video Song, Wish, Love quotes, Status आदि सभी कैटेगिरी के वीडियो मिल जाते है और स्क्रॉल करके नए वीडियो भी देख सकते है।

Indian Short Video Apps Ko Kaise Use Kare ?

चिंगारी अप्प को कैसे चलाये, इस एप्प को यूज़ करने यानी कि इसमे वीडियो बनाने के लिए आपको इसमे अकॉउंट बनाना होगा, बिना अकॉउंट बनाये इसमे वीडियो अपलोड नही कर सकते है अपने गूगल अकाउंट से से चिंगारी अप्प में अकाउंट बना सकते है, लेकिन जिस भी इस अप्प गूगल अकॉउंट से इसमें अकाउंट बना रहे है

वो आपके डिवाइस में लॉगिन होना चाहिए मतलब की गूगल अकॉउंट से आपको Chingari App Account बनाते समय वेरीफाई कराना होगा, वैसे तो लगभग सभी लोग जो इंटरनेट का यूज़ करते है उनका गूगल एकाउंट यानी कि जीमेल अकॉउंट होता ही है, और एंड्राइड यूजर को अपने मोबाइल में किसी भी अप्प को डाउनलोड करना होता है तो google play store से ही करते है और गूगल प्ले स्टोर पर जीमेल यानी गूगल अकाउंट से ही लॉगिन करना रहता है एक गूगल अकाउंट से आप गूगल की सभी सर्विसेज़ को इस्तेमाल करते है।

अगर आप नही जानते है कि गूगल अकाउंट कैसे बनाते है तो ये जाएदा मुश्किल नही है और कोई भी आसानी से गूगल अकाउंट बना सकता है, इसके बारे मे मैंने पोस्ट भी किया है जिसे इंटरनेट केटेगरी में में जाकर पढ़ सकते है या यहां से भी उस पोस्ट को पढ़कर गूगल अकाउंट बना सकते है।

Chingari App Ko Download Kaise Kare ?

  • Chingari App एंड्राइड यूजर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है ये एक इंडियन अप्प है और अभी तक 10 मिलियन्स से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 3.9 है और इस एप्प में 10000+ creator है जो डेली वीडियो बनाते है
  • इसमे आपको फनी, इंटरटेंमेंट, शायरी, गुड नाईट आदि सभी प्रकार की केटेगरी वाले वीडियो भी मिल जाते है और इसमे न्यूज भी पढ़ सकते है , बहुत से लोगो को ऑनलाइन न्यूज़ पढना अच्छा लगता है तो इस चिंगारी अप्प में वीडियो देखने के साथ साथ न्यूज़ भी पढ़ सकते है और उन्हें अपने दोस्तों के साथ मे भी साझा कर सकते है, इसे यहां से भी डाउनलोड कर सकते है।
chingari app kya hai
  • Chingari app को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे फिर आपको एक term and condition वाला पेज दिखेगा i agree वाले आइकॉन पर क्लिक करके टिक करदे और accept वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
choose language in chingari app
  • फिर आपसे लैंग्वेज सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा यहां पर आपको हिंदी, बंगाली, तमिल, गुजराती, इंग्लिश आदि बहुत ही भषाएँ दिखेगी इनमेसे जो भी भाषा आपको अच्छी लगे और समझ आती हो उसे सेलेक्ट कर सकते है यहां पर आप हिंदी लैंग्वेज सेलेक्ट कर सकते है।
  • फिर Chingari App ओपन हो जाएगा और यहां पर वीडियो और न्यूज़ वाले ऑप्शन दिखेगे वीडियो वाले ऑप्शन में आप सभी वीडियोस देख सकते है और न्यूज़ वाले ऑप्शन में न्यूज़ पढ़ सकते है, इस तरह आप स्वाइप करके अपनी पसंद के वीडियोस को देख सकते है।

Chingari App Me Account / Id Kaise Banaye ?

चिंगारी अप्प में आईडी बनानी है, ऐसा लिखकर सर्च कर रहे है तो ये इतना मुश्किल नही है अपने मोबाइल नंबर या अपने गूगल अकाउंट से ही चिंगारी अप्प में अकाउंट बना सकते है और हर किसी का जीमेल आईडी होता है क्योंकि गूगल की सर्विसेज जैसे प्लेस्टोर, गूगल ड्राइव, गूगल असिस्टेंट, जीमेल आदि का यूज़ करने के लिए जीमेल आईडी की आवश्कयता होती है और इसी तरह अगर कीसी वेबसाइट में रजिस्टर करते समय भी ईमेल एंटर करने के लिए कहा जाता है,

इसलिए आप अपने जीमेल या मोबाइल नंबर किसी भी तरीक़े से चिंगारी अप्प में अकाउंट बना सकते है लेकिन मोबाइल नंबर का यूज़ कर रहे है तो ऐसा मोबाइल नंबर यूज़ करे जो चालू हो क्योकि उसपर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा और उस वेरिफिकेशन कोड को एंटर करने के बाद ही आपका अकाउंट क्रिएट होगा, इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें ।

  • Changari App को ओपन करने के बाद में यहाँ पर लेफ्ट साइड में एक आइकॉन शो करेगा उसपर क्लिक करे या इस एप्प में profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
chingari app kaise use kare
  • उसके बाद आपको login/ Register with phone और get started with google वाले ये 2 ऑप्शन शो होंगे, अगर अपने मोबाइल नंबर से चिंगारी अप्प में अकाउंट बनाना चाहते है तो login/ Register with phone वाले ऑप्शन कक चुने, अगर गूगल अकाउंट से इस एप्प में लॉगिन करना चाहते है 2nd वाले ऑप्शन get started with google सेलेक्ट करे।
enter your mobile number and next
  • मोबाइल नंबर वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपसे आपका 10 अंक का मोबाइल नंबर एंटर करने के लिए कहा जायेगा, अपना फ़ोन नंबर यहां पर डाले और Login / Register Now वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे, अगर आपने Google Account ऑप्शन चुना हैआपके डिवाइस में अगर 1 से जाएदा गूगल अकॉउंट है तो आपको अकॉउंट सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, अकॉउंट सेलेक्ट करने के बाद आप चिंगारी अप्प में अपने गूगल अकॉउंट से लॉगिन हो जायेगे।
  • उसके बाद आपके नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा उस कोड को वेरिफिकेशन वाले बॉक्स में एंटर करदे ।
  • यहां पर आपको अपना नाम एंटर करने ले लिए कहा जायेगा enter name में अपना नाम डाले और Done पर क्लिक करदे।
  • फिर आपको यहां पर कुछ यूजर के अकॉउंट दिखेगे जिन्हें फॉलो कर सकते है या skip वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे, अभी आपका चिंगारी अप्प में सफलतापूर्वक अकॉउंट बन जाएगा और फिर इसपर वीडियो भी बनाकर अपलोड कर सकते है।

Chingari App Me Video Kaise Banaye ? Upload Kare

चिंगारी अप्प में वीडियो कैसे बनाये, इसमे वीडियो बनाना या अपलोड करना जाएदा मुश्किल नही है और टिकटोक कि तरह ही इसमे आसानी से वीडियो बनाकर डाल सकते है, और वीडियो में इफेक्ट्स और फ़िल्टर भी जोड़ सकते है डायलॉग, सौंग आदि भी जोड़ने के ऑप्शन इस एप्प में मिल जाते है

  • Chingari App में वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले चिंगारी अप्प को अपने मोबाइल में ओपन करे फिर यहां आपको नीचे कैमरा वाला आइकॉन दिखेगा इसपर क्लिक करदे।
  • फिर ये अप्प आपसे फ़ोटो वीडियो आदि की परमिशन मांगेगा allow पर क्लिक करके परमिशन देदे फिर आपके मोबाइल का कैमरा ओपन हो जाएगा और वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है

इफेक्ट्स भी जोड़ सकते है और भी बहुत सारे ऑप्शन इस एप्प में मिलते जिन्हें यूज़ करके अपना वीडियो अच्छे से अच्छे बनाने की कोशिस कर सकते है और फिर उस वीडियो को चिंगारी अप्प में अपलोड भी कर सकते है।

Chingari App Kis Desh Ka Hai ?

चिंगारी अप्प किंस देश का है ये आपको पता चल ही गया होगा, चिंगारी अप्प को इंडिया में ही बनाया गया है और इसका फाउंडर भी इंडियन ही है, बहुत से लोग अभी इंडियन अप्प्स को ही इस्तेमाल करना चाहते है क्योकि 59 चीनी एप्पस को इंडिया में बैन कर दिया है, क्योकि उनमे यूजर का डाटा प्रोटेक्ट नही था, इन 59 चीनी अप्प में टिकटोक भी शामिल है

जो कि एक लोकप्रिय शार्ट वीडियो क्रिएटिंग अप्प थी लेकिन ये सभी बैन हो चुकी है तो बहुत से लोग indian tiktok app को find कर रहे है तो चिंगारी अप्प आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है क्योकि इसमें आपको लगभग वो सभी फीचर मिल जाते है जो आपको टिकटोक में मिलते थे

Chingari Apps Ke Fayde( Benefits )

1. Create & Watch Content Many Indian Language

चिंगारी एक भारतीय अप्प है इसलिए इसमे यूज़र्स को अंग्रेजी भाषा के साथ में हिन्दी, पंजाबी, मराठी, मलयालम, गुजराती, तमिल, तेलगु, ओड़िया, भोजपुरी, बंगाली आदि भारतीय भाषाए भी मिल जाती है जो भी भाषा आपको अच्छी लगती है उस भाषा मे वीडियो देख सकते है और रिकॉर्ड भी कर सकते है, वैसे तो और भी बहुत से शार्ट वीडियो अप्प्स इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन जायदातर अप्प्स में भाषा बदलने के लिए कोई भी ऑप्शन नही मिलता है लेकिन इस अप्प में यूज़र्स को लैंग्वेज सेलेक्ट करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है।

2. Full Screen Video Status For WhatsApp

कई लोग अपने व्हाट्सएप्प अकाउंट पर फुल स्क्रीन वाला वीडियो स्टेटस अपलोड करना पसंद करते है और इसके लिए इंटरनेट पर फुल स्क्रीन वीडियो स्टेटस सर्च करते रहते है लेकिन Chingari App में ही आपको हज़ारो की संख्या में स्टेटस वीडियो मिल जाते है जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ मे आसानी से व्हाट्सएप्प पर शेयर कर सकते है यहाँ पर व्हाट्सएप्प वाला आइकॉन मिल जाता है, इस आइकॉन पर क्लिक करके आप चिंगारी अप्प के वीडियो को अपने व्हाट्सएप्प स्टेटस में अपलोड भी कर सकते है।

3. Messages

Chingari App में यूज़र्स को मैसेज वाला ऑप्शन भी मिल जाता है जिसमे आप चेक कर सकते है कि आपको किसने मैसेज किया है और उसे रिप्लाई भी कर सकते है इस तरह इस एप्प से आप अपने फ्रेंड के साथ मे चैट भी कर सकते है और आप दूसरे लोगो के साथ मे फ्रेंडशिप भी कर सकते है ये एक अच्छा तरीका है जिससे नए लोगो के साथ मे दोस्ती कर सकते है और अपने फोलोवर्स के साथ मे फ्रेंड के मैसेज को भी चेक कर सकते है।

4. Find Your Friends

इस अप्प में सर्च वाला ऑप्शन भी मिल जाता है जिससे आप किसी भी वीडियो का नाम लिखकर उसे सर्च तो कर ही सकते है साथ मे अपने फ्रेंड को भी खोज सकते है आपके जो भी फ्रेंड चिंगारी अप्प का यूज़ करते है उनका नाम या यूजरनाम लिखकर उन्हें सर्च कर सकते है और फिर उनकी प्रोफाइल में जाकर फॉलो कर सकते है और जब आपका फ्रेंड भी आपको फॉलो कर लेता है तो एक दूसरे से चैट भी कर सकते है।

Chingari App Se Paise Kaise Kamaye ?

शार्ट वीडियो अप्प से पैसे कमाने के कई सारे तरीके होते है, लेकिन इसके लिए आपके फोलोवर्स भी होने चाहिए यानि अगर लाखो की संख्या में फैन फॉलोइंग है तो बहुत से तरीके है जिनसे पैसे कमा सकते है, चिंगारी अप्प से आप ब्रांड प्रमोशन, सोशल मीडिया प्रमोशन आदि कई तरीको से पैसे कमा सकते है,

ब्रांड प्रमोशन में आप किसी को कंपनी का कोई ब्रांड / प्रोडक्ट को अपने वीडियो के द्वारा प्रमोट करके मनी अर्न कर सकते है और इसी तरह अगर आप इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि पर जाएदा फोलोवर्स बढ़ाना चाहते है तो अपने Chingari App मै वीडियो बनाकर लोगो से सोशल मेडीआपर फॉलो करने के लिए कह सकते है और नीचे डिस्क्रिप्शन में सोशल मीडिया प्रोफाइल का लिंक भी शेयर कर सकते है।।।

Conclusion –

Chingari App Kis Desh Ka Hai Or Kisne Banaya ये पता चल ही गया होगा वैसे तो इंटरनेट पर और भी बहुत सी इंडियन शार्ट वीडियो क्रिएटिंग अप्प्स उपलब्ध है लेकिन उनमेसे बहुत ही कम अप्प्स ऐसे है जो सही से काम करते है और कुछ अप्प्स तो ऐसे है जो ओपन ही नही होते इसलिए चिंगारी में आप शार्ट वीडियो बनाकर फोल्ल्वेर्स बढ़ा सकते है और इसका यूजर इंटरफ़ेस भी बहुत सिंपल है जो कि सभी लोगो को आसानी से समझ मे आ जाता है।

दोस्तो चिंगारी अप्प क्या है, Chingari App KIsne Banaya Hai इसके बारे में आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगे तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here