मोबाइल में Full Screen Mode क्या है ? और कैसे इनेबल करे

0
mobile me full screen mode kaise enable kare

Mobile Ko Full Screen Mode Me Kaise Chalaye, स्मार्टफ़ोन यूजर की संख्या बढ़ती जा रही है लेकिंन क्या आप अपने स्मार्टफ़ोन के सभी फीचर के बारे में जानते है जायदातर लोग जो मोबाइल का यूज़ करते है उन्हें उसके कुछ ही फीचर के बारे में जानकारी होती है, लेकिन स्मार्टफ़ोन के ऐसे बहुत सारे फीचर होते है जिनसे बहुत से काम कर सकते है

और ऐसे ही एक फीचर जिसका नाम full screen mode है इसके बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु, फुल स्क्रीन मोड जिसके नाम से पता चल है कि पूरी स्क्रीन वाला मोड तो ये क्या होता है और इसे कैसे इनेबल करते है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताने वाला हु,

लेकिन पहले जान लेते है कि normal mode क्या होता है, जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि नार्मल मतलब साधारण तो इस मोड आपको अपने मोबाइल में पहले से सेट मिलता है, इसमे आप जब भी किसी अप्प या मोबाइल सेटिंग को ओपन करते है तो होमस्क्रीन पर टच करके आप मोबाइल की होमस्क्रीन पर पहुँच जाते है

और वो अप्प रीसेंट में रहता है जिसे recent tabs में जाकर चेक कर सकते है, और वहा से उन अप्प्स को चेक कर सकते है और हटा भी सकते है ये फीचर लगभग सभी एंड्राइड स्मर्टफ़ोन में मिल जाता है। ये तो normal display mode होता है और इसमें आप जब भी किसी अप्प को ओपन करते है तो जायदातर अप्प्स फुल स्क्रीन पर शो नही करते है।

Mobile Me Full Screen Mode Kya Hai ? In Hindi

Contents

फुल स्क्रीन मोड से किसी भी अप्प को फुल स्क्रीन में रन कर सकते है, जैसा कि आपको पता होगा कि जब भी आप मोबाइल मे किसी अप्प को ओपन करते है तो कुछ अप्प्स फुल स्क्रीन मे शो नही करते है लेकिन full screen mode वाले इस फीचर का यूज़ करके आप मोबाइल अप्प्स को फुल स्क्रीन पर व्यू कर सकते है, इसका एक फायदा ये भी होता है

कि इससे आप लेफ्ट, राइट में स्वाइप करके अप्प्स को क्लोज कर सकते है, जो कि यूज़र्स को बहुत अच्छा लगता है, इसका एक फायदा ये भी है इससे आप सभी अप्प्स को उनके फुल साइज में व्यू कर सकते है

जिससे कि उस अप्प को और अच्छे से चलाया जा सकता है, कुछ अप्प्स ऐसे भी होते है जो स्टार्टिंग में फुल स्क्रीन पर शो नही करते है उन अप्प्स को भी इस फीचर का इस्तेमाल करके फुल स्क्रीन पर व्यू कर सकते है, अभी आप समझ गए होंगे कि full screen mode का यूज़ करके आप अप्प्स को फुल साइज में चला सकते है, और उन अप्प्स को अच्छे से इस्तेमाल कर सकते है,

इसके अतिरिक्त इस मोड का यूज़ करने से आपके मोबाइल का लुक पहले से जाएदा अच्छा दिखने लगता है, और आप उसे अच्छे से ऑपरेट भी कर सकते है, वैसे तो full screen mode वाला ऑप्शन लगभग सभी स्मर्टफ़ोन में रहता है लेकिंन अगर आपके स्मार्टफोन में ये फीचर नही है तो भी आप इस फीचर को यूज़ कर सकते है

इसके लिए आपको अपने डिवाइस मे फुल स्क्रीन गेस्चर नाम के अप्प्स को डाउनलोड करना होगा उसका यूज़ करके अपने किसी भी एंड्राइड डिवाइस में फुल स्क्रीन मोड को इनेबल कर सकते है, जैसा कि मैंने बताया कि इसके बहुत सारे फायदे भी है और इस फीचर को कोई भी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है ,

सभी लोग चाहते है कि उनका मोबाइल दुसरो से अलग और अच्छा लगे और इसके लिए वो कई तरह के तरीके भी अप्प्स का यूज़ जैसे लांचर और फ़ॉन्ट्स अप्प्स भी इस्तेमाल करते है लेकिन इससे केवल आपके मोबाइल का लुक अच्छा लगता है

लेकिन उसको यूज़ करते समय भी उसका लुक प्रोफेशनल लगे इसके लिए एनीमेशन का यूज़ भी किया जा सकता है और फुल स्क्रीन मोड से आपके मोबाइल का डिस्प्ले और उसको चलना बहुत सरल हो जाता है और कोई भी उसे आसानी से आसानी से चला सकता है,

Mobile Ko Full Screen Mode Me Kaise Chalaye ?

जैसा कि मैंने बताया कि लगभग सभी लोगो के फ़ोन में पहले से फुल स्क्रीन मोड आता है, अगर आपके मोबाइल में भी यर फीचर है तो इसे आसानी से इनेबल कर सकते है इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

tap on full screen display apps
  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना है वहा पे आपको display and brightness वाला ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करे और फिर वहाँ पर बहुत सारे ऑप्शन दिखेगे, नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर आपको बहुत सारे अप्प्स दिखेगे उनमेसे full screen display of apps या full screen mode ऐसा ऑप्शन दिखेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • फिर वहां पे आपको normal mode और full screen mode ये 2 ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे full screen mode वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।।
  • Full screen mode वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यहाँ पर आपको सेलेक्ट करना होगा कि कोनसी अप्प्स को full screen पर व्यू करना चाहते है, वहां पे आपको अपने मोबाइल की सभी अप्प्स दिखेगे जिन भी अप्प्स को फुल स्क्रीन पर व्यू करना चाहते है उन अप्प्स को सेलेक्ट कर सकते है।
  • Full screen mode में जिन अप्प्स को इनेबल करेगे वो आपको फुल साइज में दिखेगे। और लेफ्ट, राइट, अप और डाउन में स्वाइप करने के बाद उन्हें क्लोज भी कर सकते है।

इस तरह आसानी से आप अपने मोबाइल में full screen mode को enable कर सकते है।

Kisi Bhi Mobile Me Full Screen Mode Ko Enable Kaise Kare ?

जैसा कि मैंने बताया कि full screen mode वैसे तो सभी स्मार्टफ़ोनके मिल जाता है लेकिन अगर आपके मोबाइल में ये ऑप्शन या फीचर नही है तो full screen gesture का यूज़ करके भी इस फीचर का लाभ उठा सकते है, इसके लिये आपको अपने मोबाइल में गूगल प्लेस्टोर से full screen gesture नाम का अप्प डाउनलोड करना होगा ,

इस एप्प को प्लेस्टोर पर 50 हज़ार से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.5 है और ये अप्प भी बहुत कम साइज का सिर्फ 2.5 mb है जिसे कोई भी आसानी से अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकता ह और उसके मोबाइल की जाएदा इंटरनल स्टोरेज भी यूज़ नही होती है इस एप्प को यहां से डाउनलोड कर सकते है।

mobile apps ko full screen me kaise chalaye

Full screen gesture app को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे फिर ये अप्प कुछ परमिशन लेगा allow पर क्लिक करके permission देदे और फिर यहां पर आपको gestures में left edge, right edge, bottom edge आदि ऑप्शन मिलेंगे, आप इन सभी ऑप्शन को इनेबल कर सकते है, और लेफ्ट राइट और सेंटर मे स्वाइप करके अप्प को स्क्रीन से क्लोज कर सकते है।

इस ट्रैग आसानी से आप अपने किसी भी मोबाइल में गेस्चर को इनेबल कर सकते है।

Conclusion –

Mobile Me Full Screen Mode Kaise Enable Kare इसके बारे में सीख ही गए होंगे, वैसे तो full screen gesture वाले और भी बहुत सारे अप्प्स इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन उनमेसे जायदातर अप्प्स ऐसे है जो सही से काम नही करते है लेकिन मैंने आपको जिस अप्प्स के बारे में बताया है वो पूरी तरह काम करता है और उसे आसंक से यूज़ भी किया जा सकता है।

दोस्तो Mobile Me Full Screen Mode Kaise Enable Kare, Full Screen Mode Kaam Kaise Karta Hai इसके बारे में आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपकोअच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढने के लिये हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here