Instagram Reels क्या है ? इंस्टाग्राम शार्ट वीडियो कैसे बनाते है

0
instagram reels kya hai or kaise banaye

instagram Reels Kya Hai In Hindi, इंटरनेट पर short Video की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इंस्टाग्राम ने अपनी अप्प में Reels वाला फीचर जोड़ दिया है जिसका इस्तेमाल करके यूज़र्स पर इंस्टाग्राम पर शार्ट वीडियो बना सकते है, और उन्हें अपने दोस्तो के साथ मे शेयर भी कर सकते है, Short Video Platform भी सोशल मीडिया की तरह ही एक पॉपुलर प्लेटफार्म बन गया है इसलिए कई सोशल मीडिया अप्प ने अपनी अप्प में शार्ट वीडियो बनाने वाला ऑप्शन भी जोड़ दिया है जिसका इस्तेमाल करके यूज़र्स अपने मोबाइल से 15 से 30 सेकंड के Video Record करके अपलोड कर सकते है,

इंस्टाग्राम फ़ोटो शेयर करने का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसे लाखो लोग इस्तेमाल करते है, इसकी खास बात ये है कि वीडियो चैट और लाइव स्ट्रीमिंग जैसे फीचर भी इस एप्प में यूज़र्स को मिल जाते है जिसका इस्तेमाल करके अपने दोस्तों से वीडियो चैट तो कर ही सकते है, instagram Live Streaming करके फॉलोवर्स भी बड़ा सकते है, कई सारे सेलिब्रिटी अपने सभी फॉलोवर्स या फैन से एक साथ बात करके के लिए live Stream करते है जिससे वो सभी लोगो के साथ मे एक साथ कनेक्ट कर सकते है और लोगो के सवालों के जवाब भी दे सकते है।

Instagram Reels क्या है ? What is Instagram Reels In Hindi

Contents

इंस्टाग्राम रील एक कमाल का short Video platform है जहाँ पर यूज़र्स 25 सेकंड का वीडियो रिकॉर्ड करके अपलोड कर सकते है, वीडियो रिकॉर्ड करते टाइम बैकग्राउंड चेंज करने, स्पीड कम या जाएदा करने, गाने को जोड़ने आदि फीचर भी इसमे मिल जाते है, इसके अलावा यहां पर ट्रेंडिंग आइकॉन भी मिल जाते है जिनका इस्तेमाल वीडियो रिकॉर्ड करते समय कर सकते है, अगर आप अपनी मोबाइल गैलरी से कोई Recorded Videos instagram Reels में upload करना चाहते है तो ऐसा भी कर सकते है, लगभग सभी लोग इंटरनेट पर फेमस होना चाहते है और इसके लिये सोशल मीडिया एक अच्छा तरीका है

अगर आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर अच्छे फॉलोवर्स है तो इंटरनेट पर भी आसानी से फेमस हो सकते है, सोशल मीडिया पर सबसे लोकप्रिय प्लेटफार्म Facebook, Twitter, Instagram आदि है जिन्हें यूज़र्स की संख्या करोड़ो में है, कई सारे लोग Instagram Followers बढ़ाना चाहते है इसके लिए वो डेली पोस्ट करते है नई नई फ़ोटो और वीडियो अपने अकाउंट पर साझा करते है लेकिंन क्या आप जानते है कि 1 Short Video बनाकर भी हज़ारो की संख्या में इंस्टाग्राम अकाउंट के फॉलोवर्स बढ़ा सकते है, आपने अपने फ्रेंड या कई लोगो की Instagram Reels देखी होगी जो कि बहुत जाएदा पॉपुलर हो जाती है

और उनके फॉलोवर्स भी इनक्रीस हो जाते है, ऐसा इसलिए क्योकि जब भी किसी पर्सन को आपका बनाया गया Short Video अच्छा लगता है तो वो उसे लाइक तो करता है आपको फॉलो भी कर सकता है और अगर आपके द्वारा बनाया गया कंटेंट बहुत अच्छा और सबसे अलग है तो सभी लोग उसे पसंद करते है, और उसे शेयर भी करते है, इंटरनेट पर कई सारे Short Video Apps उपलब्ध है

लेकिन उनमेसे कुछ ही अप्प्स जैसे Roposo App, Moj App, Josh App आदि सबसे पॉपुलर है जिन्हें लाखो लोग इस्तेमाल करते है, ये मनोरं का एक अच्छा तरीका है क्योंकि इसमें शार्ट वीडियो बनाने के साथ मे उन्हें देखकर भी अपना मनोरंजन कर सकते है, इसमे स्क्रॉल करने पर आपको नए नए कंटेंट दिखने लगते है, अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर Full Screen Status Upload करते है तो अभी आपको इंटरनेट पर फुल स्क्रीन स्टेटस लिखकर सर्च नही करना होगा क्योंकि Instagram Reels में बहुत सारे Short Video मिल जाते है जो full screen में होते है और जिन्हें आप अपने किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट के स्टेटस में यूज़ कर सकते है।

Instagram Reels को डाउनलोड कैसे करे ?

इंस्टाग्राम ने रील्स नाम से कोई भी अलग अप्प को लांच नही किया है बल्कि instagram Reels इसकी ऑफिसियल अप्प में ही जोड़ा गया फीचर है जिसे आप इस मैसेंजर से ही इस्तेमाल कर सकते है यानी की दूसरी शार्ट वीडियो अप्प्स के बीच मे आपको वीडियो बनाने के लिए ऑप्शन मिल जाता है उसी तरह इंस्टाग्राम में भी ऐसा ऑप्शन मिल जाता है जिसपर क्लिक करके आप दूसरे लोगो के बनाये गए short video देख सकते है और रिकॉर्ड भी कर सकते है

इसके अलावा इसमे आप अपने मोबाइल गैलरी से रिकॉर्ड वीडियोस को भी अपलोड कर सकते है, इसके लिए आपको अलग से अकाउंट बनाने की आवश्यकता भी नही होती है और न ही आपको किसी additional App को अपने डिवाइस में डाउनलोड करना होता है, ये Reels फीचर नए अपडेट में जोड़ा गया है इसलिए इस फीचर का लाभ लेने के लिए आपको अपने Instagram मैसेंजर को अपडेट करना होगा, एंड्राइड यूज़र्स गूगल प्लेस्टोर से इसे अपडेट कर सकते है या यहां से भी इसे डाउनलोड और अपडेट कर सकते है।

Instagram Reels Video कैसे बनाये ?

इंस्टाग्राम रील्स बनाने के लिए अलग से किसी भी प्रकार का अकाउंट क्रिएट नही करना होता है बल्कि instagram App में ही यूज़र्स को ‘Reels’ वाला ऑप्शन मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करके instagram Reels बना सकते है और अपने दोस्तो के साथ मे साझा कर सकते है लेकिन रील्स फीचर को इस्तेमाल करने से पहले आपको कुछ बातों को जानना चाहिए, आपने अगर अपने अकाउंट को प्राइवेट किया है तो उसे पब्लिक करले

क्योकि अगर आप प्राइवेट अकाउंट से Instagram reels पर वीडियो बनाकर अपलोड करेगे तो उसपर जाएदा Reach नही आएगा और आपका कंटेंट भी फीड से 24 hours में ऑटोमेटिकली हट जाएगा, इसलिए अगर आप जाएदा से जाएदा फॉलोवर्स बढ़ाना चाहते है और अपना वीडियो वायरल करना चाहते है तो instagram account को public सेलेक्ट करे क्योकि जब आप प्राइवेट अकाउंट सेलेक्ट करते है तो आपकी पोस्ट केवल आपके फॉलोवर्स और फॉलविंग को ही दिखती है जबकि इसके विपरीत Public ऑप्शन को सेलेक्ट करके अपनी पोस्ट को सभी लोगो को दिखा सकते है।

Instagram Reels में वीडियो कैसे बनाये ?

tap on video icon
  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में instagram App को ओपन करना होगा इसके बाद यहां पर कई सारे ऑप्शन दिखेगे और बीच मे एक Reels वाला ऑप्शन दिखेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करदे।
Tap on camera icon
  • अभी आपको Full Screen में instagram Reels Video दिखने लगेगे और स्क्रॉल करके नए वीडियो भी देख सकते है, यहां पर लेफ्ट साइड में कैमेरा वाला ऑप्शन दिखेगा इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, इसके बाद इंस्टाग्राम आपसे कैमेरा और ऑडियो की परमिशन लेगा allow पर क्लिक करके परमिशन देदे।
  • इसके बाद इंस्टाग्राम रील्स में कैमरा ओपन हो जाएगा यहां से आप वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है और भी कही सारे ऑप्शन इसमें दिखेगे।
Instagram reels video kaise banaye

1.Music Icon – इस ऑप्शन से आप अपने वीडियो में गाना जोड़ सकते है, यहां पर आपको बहुत सारे सांग्स मिल जाते है, जिस भी सांग को यूज़ करना चाहते है उसे सेलेक्ट कर सकते है, इसकी खास बात ये है कि जब भी आप कोई गाना सेलेक्ट करते है तो उस गाने के किसी भी पार्ट को यूज़ कर सकते है उदहारण के लिए किसी भी गाने के लिरिक्स को कही से भी यूज़ कर सकते है।

2.15second – यहां पर आपको 15 सेकंड का वीडियो रिकॉर्ड करने कस टाइमर पहले से सेट मिलता है अगर आप 30 सेकंड का Video record करना चाहते है तो इसपर क्लिक करके इसे 30 Second कर सकते है इसका फायदा ये होता है कि इससे आपका कंटेंट थोड़ा बड़ा हो जाता है और बहुत से लोग शार्ट वीडियो के द्वारा अपना टैलेंट को लोगो के साथ मे साझा करते है लेकिन 5 सेकंड में अपने टैलेंट को दिखाना आसान नही होता क्योकि ड्राइंफ, आर्ट, डिज़ाइन आदि टैलेंट को शेयर करने में टाइम लगता है, इसलिए इसमे 15 सेकंड वाले ऑप्शन को 30 सेकंड कर सकते है।

3.इस ऑप्शन से वीडियो की स्पीड को स्लो और फ़ास्ट कर सकते है, यहां पर तीन गुना तक स्पीड बढा सकते है और स्पीड स्लो भी कर सकते है, 1x वाले ऑप्शन लार क्लिक करके 2x और 3x तक स्पीड बढ़ा सकते है

4.इस वाले ऑप्शन में यूज़र्स को सभी ट्रेडिंग आइकॉन मिल जाते है जिनका उसे Video Record करते टाइम कर सकते है, इन आइकॉन का यूज़ करके कंटेंट को और अच्छा बना सकते है।

5.अपने Video में फ़िल्टर या ब्यूटी प्लस इफेक्ट को जोड़ने के लिए इस ऑप्शन का यूज़ कर सकते है

6.अगर आप वीडियो को फ्रेम और अलग अलग फ्रेम में रिकॉर्ड करना चाहते है तो इस ऑप्शन के द्वारा कर सकते है

7.गैलरी वाले ऑप्शन से आप अपने मोबाइल गैलरी से कोई रिकॉर्ड वीडियो अपलोड करना चाहते है तो इस ऑप्शन पर क्लिक करके आपको अपने गैलरी गैलरी की सभी मीडिया फाइल्स दिखेगी उनमेसे किसी को भी सेलेक्ट कर सकते है।

8.कैमेरा आइकॉन पर क्लिक करके बैक या फ्रंट कैमरा को सेलेक्ट कर सकते है, अगर back camera select है और front camera से video record करना चाहते है तो इस ऑप्शन से camera swich कर सकते है।

9.मोबाइल की फ्लैश को ऑन और ऑफ करने के किए ऑप्शन है।

10.इस Reels बटन पर क्लिक करके वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।

इन सभी ऑप्शन का यूज़ करके इंस्टाग्राम रील्स वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है और अपने दोस्तो के साथ मे शेयर कर सकते है।

Instagram Reels FAQ –

Q.1 How to make Short Video on Instagram ?

Ans – इंस्टाग्राम रील्स का यूज़ करके शार्ट वीडियो बना सकते है।

Q.2 How To Increase Instagram Reels Video Views ?

Ans – इंस्टाग्राम रील्स के वीडियो वायरल करने या व्यूज बनाने के यूनिक कंटेंट पोस्ट करे।

Q.3 How To Download Instagram Short Video App ?

Ans – इंस्टाग्राम ने शार्ट वीडियो बनाने के लिए अलग से कोई अप्प नही लांच किया है बल्कि इसने अपने Instagram App में ही Reels वाला फीचर जोड़ा है

Q.4 -What is Instagram Reels Video ?

Ans- इंस्टाग्राम रील्स में जो वीडियो अपलोड करते है वो ही reels Video होते है और लाखो लोग इस फीचर का यूज़ करते है।

Reels को कैसे चलाये ? यूज़ करे

इंस्टाग्राम अप्प में होमपेज पर ही बीच मे Reels वाला ऑप्शन दिख जाता है इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर कई सारे 15 से 30 सेकंड के Full Screen Video दिखने लगते है और स्क्रॉल करने नया कंटेंट भी देख सकते है, इसके अलावा और भी कई सारे ऑप्शन मिल जाते है।

intagram reels me Video kaise banaye

1.लाइक आइकॉन पर क्लिक करके किसी के द्वारा बनाया गया कंटेंट अच्छा लगता है तो उसे लाइक कर सकते है।

2. कमेंट आइकॉन पर क्लिक करके कोई भी कमेंट या रिप्लाई लिख सकते है, अगर आप जाएदा से जाएदा पॉपुलर वीडियो पर कमेंट करते है तो इससे आपके फॉलोवर्स भी बढ़ते है क्योंकि कई सारे लोग वीडियो देखने के बाद कमेंट भी पढ़ते है और उन्हें अगर किसी का कमेंट अच्छा लगता है तो उसे फॉलो भी करते है।

3.इस ऑप्शन से वीडियो को अपने दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट्स व्हाट्सएप्प, फेसबुक आदि पर शेयर भी लार सकते है, और अपनी Instagram Stories में भी अपलोड कर सकते है।

4..Follow वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अगर आपको किसी के द्वारा बनाया कंटेंट बहुत जाएदा अच्छा लगता है तो उसे फॉलो भी कर सकते है।

5..अगर आपको किसी वीडियो का साउंड अच्छा लगता है और उसी साउंड या म्यूजिक पर अपना Video बनाना चाहते है तो इस उस कंटेंट को ओपन करने के बाद कैमेरा आइकॉन पर क्लिक करदे इससे वही गाना अपने कंटेंट में जोड़ सकते है।

निष्कर्ष –

Instagram Reels Kya Hai Or isme Video Kaise Banaye, ये एक नया फीचर है जो कि इंस्टाग्राम अपडेट अप्प में यूज़र्स को मिलता है लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि Reels वाला फीचर आपको तभी दिखेगा जब आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस मैसेंजर में लॉगिन होंगे क्योकि फेसबुक से लॉगिन करने का ऑप्शन भी इसमे मिलता है और बहुत सारे लोग अपने फेसबुक मैसेंजर से ही इसमे लॉगिन करते है

लेकिन अगर आप reels फीचर को यूज़ करना चाहते है तो फेसबुक अकाउंट से लॉगिन न करके इंस्टाग्राम अकाउंट से लॉगिन करना होगा, और आसानी से अपने मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस से इसमे अकाउंट बना सकते है, और अपने Account को private की जगह पर public रखे क्योकि इससे आपके फॉलोवर्स तो इनक्रीस होते ही है, और शार्ट वीडियो पर भी जाएदा व्यूज आते है।

दोस्तो Instagram Reels Kya Hai In Hindi इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ में सोशल मीडिया साइट्स पर भी साझा करें और ऐसी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी और सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक, व्हाट्सएप्प, ट्विटर, इंस्टाग्राम की नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here