Jio Fiber Recharge कैसे करे ? जियो वाई-फाई रिचार्ज करने का तरीका

0
jio fiber recharge kaise kare in hindi

जियो फाइबर से अपने मोबाइल, कंप्यूटर, टीवी आदि में इंटरनेट चला सकते है, लेकिन जब इसमे रिचार्ज नही होता है तो इससे नेट नही चलता है, इसलिए Jio Fiber Recharge कैसे करे इसका तरीका सीखेंगे, जिस तरह से आप अपने जियो फ़ोन या सिम में MyJio App से Recharge करते है उसी तरह ही अपने ब्रॉडबैंड को भी रिचार्ज कर सकते है, इससे आप अपने Jio Wifi को फिरसे एक्टिवेट कर सकते है,

अगर आपके पास Jio Fiber का Prepaid या Postpaid Connection है तो दोनो ही कनेक्शन में बहुत से रिचार्ज प्लान मिल जाते है, आपका कनेक्शन प्रीपेड या पोस्टपेड है उसके हिसाब से Recharge को सिलेक्ट कर सकते है, इसमे Prepaid और Postpaid के अधिकतर प्लान एक जैसे ही होते है और इनमे 30MBPS, 100MBPS मिलती है।

Jio Fiber Recharge कैसे करे ? जिओ वाई-फाई को रिचार्ज करने का तरीका

Contents

जिओ फाइबर को रिचार्ज करने के लिए जिओ ऐप्प में फाइबर वाले ऑप्शन को चुनना होता है, इसके बाद यहाँ पर अपने प्लान के नीचे Recharge या Pay Bill वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपने पसंद के जिओ फाइबर प्लान को सिलेक्ट करने के बाद पेमेंट कर देना है।

Jio Fiber Recharge करते समय आप कोई भी प्लान सिलेक्ट कर सकते है, Prepaid Plan में यूज़र्स को Annual, Semi – Annual, Quarterly, Top Up आदि कैटेगरी के रिचार्ज प्लान को चुन सकते है, इनमे आपको 30MBPS से लेकर 1GBPS तक के प्लान दिख जाते है, आप जितनी Fast Internet Speed चाहते है, उसके लिए आपको उतनी ही जाएदा प्राइस का रिचार्ज करना होता है,

जायदातर Postpaid Users अपना Jio Fiber Recharge 399 वाला करते है, इसमे 30 MBPS की Net Speed मिलती है और Unlimited Internet मिलता है, यानि कि इसमे आप जितना चाहे उतने इंटरनेट का उपयोग कर सकते है।

Jio Fiber Recharge कैसे करे

tap on fiber option
  • अपने मोबाइल में MyJio App को ओपन करने के बाद में Fiber वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद अगर आपका Jio Fiber Recharge Plan Expired हो गया होगा तो यहाँ पर Repeat Plan वाला ऑप्शन दिखेगा, और दूसरे रिचार्ज भी दिखेगें, तो आपको Repeat Plan पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपसे Payment करने के लिए कहा जायेगा, इसमे आप Paytm Wallet, Phonepe, Mobikwik आदि किसी भी मेथड से पेमेंट कर सकते है, इसमे UPI से भी भुगतान कर सकते है और Credit / Debit Card से Payment करने वाले ऑप्शन भी मिलते है।
  • इनमेसे किसी भी मेथड को सिलेक्ट करके Jio Fiber Recharge का भुगतान कर सकते है, और पेमेंट करने के बाद आपका रिचार्ज सफलतापूर्वक हो जाएगा।

Jio Fiber में Recharge Plan कैसे बदले ( WIFi की Net Speed बढाये )

अपने Jio Wifi की Net Speed को बढ़ाने के लिये आपको अपने Recharge Plan को बदलना होता है, अगर आप बहुत बड़ी साइज की फ़ाइल को डाउनलोड करना है, या अपलोड करना चाहते है तो इसके लिए आपके इंटरनेट की स्पीड भी Fast होनी चाहिए क्योंकि Slow Net Speed होने पर File Download और Upload होने पर अधिक समय लग सकता है, इसलिये आप 100 MBPS, 500 MBPS आदि कोई सा भी प्लान चुन सकते है।

  • जिओ ऐप्प को ओपन करने के बाद Fiber पर क्लिक करना है, यहाँ पर आपको अपने Recharge Plan के नीचे View Plan पर क्लिक करना है।
jio fiber recharge karne ka tarika
  • इसके बाद यहाँ पर Change Plan पर क्लिक करदे।
  • अभी आपको सारे रिचार्ज प्लान दिखने लगेंगे, यह सारे आपको Monthly, Quarterly, Annual आदि वैलिडिटी में दिखेगे, मतलब की आप 1 महीने, 3 महीने या 1 साल के लिए Jio Fiber Recharge करना चाहते है, उस हिसाब से प्लान को सिलेक्ट कर सकते है।

आप Monthly ऑप्शन को चुनते है तो यहाँ पर 100MBPS पर क्लिक करने पर इसके सारे रिचार्ज प्लान दिखने लगेंगे, इनमे आपको 699 वाला प्लान without Subscription के साथ दिखेगा, और दूसरे रिचार्ज प्लान में आपको कुछ ऐप्प Jioshaavn, JioCinema, Sony Liv आदि Subscription के साथ मे दिखेगें, जिनमेसे आप किसी भी Jio Fiber Recharge Plan को चुन सकते है।

  • इसके बाद आपको फोनेपे, पेटीएम आदि किसी भी मेथड से पेमेंट कर देना है, और यहाँ पर कुछ ऑफर भी मिलते है, जिनसे की आप कैशबैक प्राप्त कर सकते है।

Jio Fiber में Net नही चल रहा है

अगर आपके Jio WiFi का Net नही चल रहा तो इसका कारण आपके Recharge Pack का Expired होना हो सकता है, जब आपका Plan Expired हो जाता है, और रिचार्ज नही करते है तो Wifi से Net नही चलता है, अगर आपके डिवाइस भी Wifi से कनेक्ट है फिर भी नेट नही चल रहा है तो आप Jio Fiber में Recharge कर सकते है।

  • अपने जिओ ऐप्प में Fiber पर क्लिक करेंगे तो यहाँ पर No Active Plan लिखा दिखेगा।
  • इसमे आपको Pay वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर जितने रुपए वाला आपका Jio Fiber Recharge Plan है उतने अमाउंट का भुगतान कर देना है।

FAQs –

1.जियो फाइबर का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान कौनसा है ?

Jio Fiber का सबसे सस्ता Recharge Plan 399 वाला है, इसमे 30 Days की वैलिडिटी के साथ मे अनलिमिटेड डाटा मिलता है और 30 MBPS की internet Speed मिलती है।

2.Jio WiFi में Recharge कैसे करे ?

जिओ फाइबर को WiFi भी कहते है, और इससे 22 Device तक कनेक्ट कर सकते है, इस तरह आप अपने बहुत से Mobile, Computer और Android TV आदि को इससे कनेक्ट कर सकते है, Jio Wifi में रिचार्ज करने का तरीका भी एक ही जैसा होता है।

3.Jio Fiber में Net नही चल रहा है ?

जियो फाइबर में इंटरनेट नही चलने के बहुत सारे कारण हो सकते है, Jio Fiber Connection ने Problem होने पर या Recharge plan Expired होने पर भी नेट नही चलता है।

4.अपने WiFi से Connected Device कैसे देखे ?

जियो ऐप्प में फाइबर पर क्लिक करने के बाद My Device पर क्लिक करे, यहाँ पर आपको अपने Wifi से Connected सारे डिवाइस दिखने लगेंगे, और कौन कौन से डिवाइस कनेक्टेड है इसे भी चेक कर सकते है।

दोस्तो Jio Fiber Recharge कैसे करते है इसका तरीका सीख गए है, इसके लिए आपको डेस्कटॉप डिवाइस नही यूज़ करना होता है बल्कि अपने मोबाइल से जियो वाईफाई को रिचार्ज कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here