Plato App क्या है ? प्लेटो एप्प में गेम कैसे खेले

0

Plato App क्या है और इसमें गेम कैसे खेले ये आप पोस्ट में जानेंगे, दोस्तो जैसा आप जानते ही होंगे कि आज कल सभी लोगो को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में गेम खेलने अच्छे लगते हैं और बहुत से गेम्स इंटरनेट पर उपलब्ध है और उन्ही मेसे एक Multiplayer Gaming App के बारे में आपको इस आर्टिकल में बताने वाला है, मल्टीप्लयेर गेम को हम अपने फ्रेंड्स के साथ में भी खेल सकते है,

Plato App में आपको Ludo, Werewolf आदि बहुत से गेम मिलते है, जिन्हे आप अपने फ्रेंड्स के साथ में प्ले कर सकते है और इसमे New Friends भी बना सकते है, प्लेटो एप्प के फीचर के बारे में अगर बात करे तो यहाँ पर आप Game खेलने के साथ साथ न्यू फ्रेंड भी बना सकते है और उनके साथ में चैट भी कर सकते है और भी बहुत सारे फीचर आपको इस अप्प में मिलते है, प्लेटो एप्प में आप ग्रुप बनाकर ग्रुप चैट भी कर सकते है।

Plato App क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

Contents

Plato App में हमे बहुत सारे Multiplayer Game मिलते है जिन्हे हम किसी के साथ भी ऑनलाइन प्ले कर सकते है, इसमें werewolf, ludo, chess, werewolf, ludo, chess, spades, rock card, checkers, dominoes, dice party, go fish, 4 in a row, literati, baloot, smugglers आदि शामिल है।

ये ही बहुत ही कमाल का App है जिसमे आप ग्रुप में भी चैट कर सकते है मतलब एक साथ अपने सभी फ्रेंड्स के साथ बात कर सकते है, और भी बहुत सारे फीचर इसमें है, Plato App में आपको 30+ Group Games मिलते है, जिन्हे आप अपने दोस्तों के साथ में खेल सकते है, और इसमे Thousand Of People हर समय Online रहते है जिनके साथ में आप ग्रुप में बात कर सकते है यानि ग्रुप चैट कर सकते है।

बहुत से लोगो के जाएदा फ्रेंड्स नहीं होते है और वो ऑनलाइन लोगो से Friendship करना चाहते है तो अगर आपके भी जायदा फ्रेंड्स नहीं है, या आप नए दोस्त बनांना चाहते है तो इस एप्प का उपयोग कर सकते है क्योंकि इसमें ग्रुप चैट का ऑप्शन मिलता है जहाँ पर 100+ से जाएदा लोग किसी न किसी Chat Room में ऑनलाइन रहते है, इस तरह आप नए नए लोगो से एक साथ बात कर सकते है और उनके साथ में फ्रेंडशिप कर सकते है, इस तरह Plato App में गेम खेलने के साथ साथ आप Online New Friends भी बना सकते है।

Plato App में Game कैसे खेले

Plato Game खेलने के लिए सबसे पहले आपको इसके एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में डाउनलोड करना होगा, वैसे तो और भी बहुत सारे Multiplayer Games इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन इस अप्प में आपको बहुत सारे मल्टीप्लयेर गेम्स एक साथ मिल जाते है।

और इस एप्प का साइज भी 75MB का है यानि बहुत कम है जिससे आपके फ़ोन की इंटरनल स्टोरेज का भी कम उपयोग होता है और प्लेटो एप्प को अभी तक 5 मिलियंस से जाएदा लोग कर चुके है और इस्सकी रेटिंग 4 है इससे आप इस एप्प के पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगा सकते है।

plato app kya hai in hindi

Plato App में Group Chat कैसे करे

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Play Store से Plato Games & Group Chats नाम के एप्प को डाउनलोड करना होगा या इसे यहाँ से भी डाउनलोड कर सकते है।
  • Plato App को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे फिर आप इसके होम पर पहुंच जाएंगे जहां पर आपको Online Users Show करेगा और कुछ Games Show होंगे यहाँ पर आपको लेफ्ट में Profile icon वाला एक ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
  • फिर आप अपनी प्रोफाइल में पहुँच जायेंगे यहाँ पर आप अपनी जानकारी भर सकते है जैसे Name & Photo, bio आदि और फिर राइट में आपको Settings वाला आइकॉन दिखेगा सेटिंग पर क्लिक करेंगे तो यहाँ पर Login With Existing Account वाला एक ऑप्शन Show होगा।
  • इसपर क्लिक करके आप अपने ईमेल से इस एप्प में लॉगइन कर सकते है अगर आप इसमें लोगिन नहीं करना चाहते है तो बिना Login के भी Plato Game खेल सकते हैं।
  • Plato App के होम में आपको यहाँ पर नीचे के साइड में कुछ आइकॉन Show होंगे, First में होम वाला ऑप्शन होगा जहां पर आप है 2nd icon Game का इसपर क्लिक करेंगे।
  • तो आपको इसके सभी गेम्स जैसे टेबल soccer, ocho, pool, bowling, mini golf etc show करेंगे जिस भी गेम को आप खेलना चाहते है उसपर क्लिक करके आप उस गेम को खेल सकते है।
  • Plato App पर 3rd में आपको चैट जैसे ऑप्शन दिखेंगे ये Chat Room वाला आप्शन है जहां आपको सभी तरह के Chat Room जैसे Social, love connection, TV Talk etc आदि दिखेगे इनमेसे जो भी आपको पसंद हो उसपर क्लिक कर सकते है।
  • आप जैसे ही किसी Chat Room पर क्लिक करोगे आपको Games, Chat, और Online 3 ऑप्शन दिखेंगे, Games में आपको मल्टीप्लयेर गेम दिखेंगे जिन्हे चैट में कितने लोग ऑनलाइन है इसे भी देख सकते है, आप सभी लोगो के साथ में Group Chat कर सकते है।

Conclusion –

दोस्तों Plato App क्या है और कैसे यूज़ करते है ये आप सीख ही गये होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो कमेंट करके जरूर बताये और ये पोस्ट अगर आपके लिए फायदेमंद रहा तो इसे अपने दूसरे फ्रेंड्स के साथ में सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करे और ऐसी इंटरनेट और सोशल मीडिया से रिलेटेड पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here