1 मिनट में Outgoing Call कैसे बंद करे ( आउटगोइंग कॉल बंद करना सीखे )

0
mobile me outgoing call block kaise kare

अधिकतर लोग स्मार्टफोन का उपयोग करते है क्योकि इसका उपयोग Picture Click, Video Recording, Music Listening आदि कई सारे कामो को कर सकते है, जब भी आप अपने फ़ोन से किसी को कॉल करते है या आपको अपने दोस्त या किसी का फ़ोन आता है तो Call History Details में आपको Incoming और Outgoing लिखा दिखता होगा, लेकिन अगर आप नही जानते है कि Outgoing Call कैसे बंद करे तो इसी के बारे में बताने वाला हु,

मोबाइल यूज़र्स की संख्या बढ़ती का रही है और लगभग सभी लोगो के पास अपना स्मार्टफोन होता हौ क्योकि इससे कई प्रकार के कामो को किया जा सकता है, अपने दोस्तों से कनेक्टेड रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक अच्छा तरीका है WhatsApp Messaging App एक बहुत ही लोकप्रिय सोशल मीडिया अप्प है और इससे आप अपने दोस्तों के साथ मे Voice और Video Call पर भी बात कर सकते है

जब भी आप WhatsApp पर किसी को कॉल करते है या कोई आपको कॉल करता है तो Calls में आपको Incoming और Outgoing Call लिखा दिखता है इसका मतलब कई सारे लोग नही जानते है है इसलिए इसी के बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल ने मिलने वाली है, इसलिए पूरा पोस्ट पढ़े।

Outgoing Call क्या होता है और कैसे ब्लॉक करे

Contents

जब आप किसी को अपने मोबाइल से कॉल करते है तो उसे आउटगोइंग कॉल कहा जाता है, Outgoing का हिंदी में मतलब बाहर जाने वाला होता है तो जो कॉल आपके फ़ोन से दूसरे फ़ोन पर जाता है उसे Outgoing Call ही कहा जाता है, सरल शब्दों में कहा जाए तो आपके फ़ोन से दूसरे के फ़ोन पर जाने वाली सभी कॉल को आउटगोइंग कॉल कहा जाता है ,

आप चाहे अपने Mobile Dialer से किसी के नंबर पर या किसी को सोशल मैसेजिंग अप्प जैसे Facebook WhatsApp के द्वारा कॉल करेगे, तो वो Outgoing Call कहलाएगा, incoming Call वो होती है जो आपके फ़ोन पर आते है, यानी कि आपका दोस्त या कोई भी व्यक्ति आपके फ़ोन पर कॉल करता है, इसलिए आपको incoming और Outgoing में Confuse होने की आवश्यकता नही है,

Outgoing Call कैसे बंद करे ( आउटगोइंग कॉल बंद करना सीखे )

फ़ोन में Incoming Call को बंद करने के बारे में मैंने एक पोस्ट में बताया है, जिसे इंटरनेट कैटेगरी में पढ़ सकते है, इस आर्टिकल में आपको Outgoing Call Block कैसे करे इसका तरीका बताने वाला हु, कई सारे लोग नहीं चाहते है कि उनके मोबाइल से कोई भी कॉल करे, इसलिए Mobile की आउटगोइंग कॉल को बंद करने का तरीका खोजने लगते है, तो यह बहुत ही आसान है और इसके लिए किसी भी अप्प को अपने मोबाइल में भी डाउनलोड नही करना होगा, और लगभग सभी मोबाइल में उसेर्स को यह फीचर मिल जाता है

इससे कोई भी आपके डिवाइस से कॉल नहीं पायेगा, क्योकि जब भी कोई आपके फ़ोन से किसी को फ़ोन करेगा, तो Call Connect ही नही होगा, Incoming हमारे फ़ोन पर आने वाले कॉल होते है जिनको Receive ( प्राप्त करने ) के लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही देना होता है जबकि Outgoing Call करते है तो इसका चार्ज भी लगता है, यानी की आपके सिम में टॉकटाइम बैलंस होना चाहिए तभी किसी को कॉल कर सकते है,

मोबाइल में Outgoing Call को बंद करने के 2 तरीके है, पहला तरीका जिसमे की आप Call Barring सेटिंग से ही अपने फ़ोन के Incoming और Outgoing कॉल को ही ब्लॉक कर सकते है और दूसरा मेथड USSD Code वाला है।

मोबाइल में Outgoing Call कैसे बंद करे

tap-on-setting
  • सबसे पहले अपने फ़ोन के Dialer को ओपन करे उसके बाद यहां पर 3 Dot ( Menu ) दिखेगा इसपर क्लिक करने के बाद Call Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करे,
tap on calling accounts option
  • फिर आपको यहां पर कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Calling Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
tap-on-carrier-call-setting
  • इसके बाद आपको Carrier Call Setting नाम से ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करे
mobile me outgoing call block
  • और फिर Fixed Dialing Number, Additional Setting आदि ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Call Barring वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, और अपनी जिस भी सिम कार्ड की Outgoing Call को बंद करना चाहते है उस सिम पर क्लिक करके सलेक्ट करे।
outgoing call block kaise kare
  • इसके बाद आपको All Outgoing Calls वाला ऑप्शन दिखेगा, यह ऑप्शन डिसेबल होगा इसपर क्लिक करके इसे इनेबल करे, उसके बाद आपसे अपना पासवर्ड एंटर करने के लिए कहा जाएगा, जिस भी कंपनी का सिम है उसका Call Barring पासवर्ड एंटर करे।

Outgoing Call को Block कैसे करे ( USSD Code )

  • अपने मोबाइल में Dialer में जाने के बाद *31# ये USSD Code लिखे और Dial करे, अगर आपके फ़ोन में Double Sim कार्ड है तो आपसे सिम कार्ड को सेलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा, जिस भी सिम कार्ड में Outgoing Call को Block करना चाहते है उसको सलेक्ट करे।
  • इसके बाद आपके मोबाइल की आउटगोइंग कॉल बंद हो जाएगी, यानी कि आपके फ़ोन से कोई भी कॉल नही कर पायेगा, और कोई कॉल करेगा भी तो कनेक्ट नही होगा

Outgoing Call कैसे चालू करे ?

  • कई सारे लोगो का सवाल होता है कि अगर Outgoing Call Block करदी तो क्या फिरसे अनब्लॉक या Activate कर सकते है तो हा आप फिरसे अपने फ़ोन से जाने वाली कॉल को चालू कर सकते है और इसके लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें।
  • कॉल बारिंग सेटिंग में आपको All Outgoing Calls वाला ऑप्शन दिखेगा, जो कि इनेबल होगा इसपर क्लिक करके इसे डिसेबल करे, और फिर पासवर्ड एंटर करे।
  • USSD Code के द्वारा आउटगोइंग कॉल को बंद किया है तो फिरसे चालू करने के लिए Mobile Dialer में #31# ये USSD Code लिखकर Dial करे और जिस सिम की आउटगोइंग कॉल को एक्टिवेट करना चाहते है उसे सेलेक्ट करे।

निष्कर्ष –

Outgoing Call को ब्लॉक कैसे करे, मोबाइल में कॉल ब्लॉक करने के लिए इंटरनेट पर कई सारे अप्प उपलब्ध है जिनका उपयोग करके सेकंड में अपने फ़ोन पर आने वाले कॉल को बंद कर सकते है लेकिन बिना किसी अप्प का इस्तेमाल किये भी All Incoming और Outgoing Call को Block किया जा सकता है, इसलिए आपको अपने मोबाइल में किसी भी अप्प को डाउनलोड करने की आवश्यकता नही है और जाएदा अप्प्स को डिवाइस में इनस्टॉल करने पर उसकी इंटरनल स्टोरेज का भी जाएदा उपयोग होता है।

दोस्तो Mobile में Outgoing Call को कैसे बंद करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ के सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे, और ऐसी और भी पोस्ट की नोटिफ़िकेशन प्राप्त करने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here