Password Protected / Locked Email कैसे भेजे / सेंड करे

0
password protected locked email kaise send kare

Locked Email Kaise Bheje, इंटरनेट का यूज़ बढ़ने के साथ ही लगभग सभी प्रकार के काम ऑनलाइन हो जाते है, पहले किसी को संदेश भेजने में बहुत जाएदा समय लग जाता था लेकिन अभी इंटरनेट के द्वारा कुछ ही सेकंड में संदेश भेजा जा सकता है, इंटरनेट पर संदेश भेजने के लिए बहुत से ईमेल प्रोवाइडर है

लेकिन उनमेसे कुछ Email Provider लोकप्रिये है और फ्री ईमेल सर्विस प्रोवाइड करते है जैसे गूगल, याहू, माइक्रोसॉफ्ट आदि,

और अगर आप इंटरनेट का यूज़ करते है तो जानते ही होंगे कि सभी प्रकार के काम जैसे किसी वेबसाइट में रजिस्टर करने, फॉर्म भरने, सोशल मीडिया अकाउंट बनाने आदि सभी कामो में ईमेल का यूज़ होता है, और जो ईमेल प्रोवाइडर है उनकी सर्विसेज को यूज़ करने के लिए भी Email ID की जरुरत होती है, और इसे बनाना भी बहुत सरल होता है

सिर्फ आप अपनी कुछ जानकारी जैसे नाम, नंबर, पर्सनल डिटेल आदि का यूज़ करके ईमेल अकाउंट क्रिएट कर सकते है।

Password Protected / Locked Email Kya Hai ?

Contents

जैसा की मैंने बताया कि लगभग सभी प्रकार के कामो जैसे वेबसाइट में रजिस्टर करने, फॉर्म भरने आदि में जीमेल अकाउंट का यूज़ होता है, और सभी लोग कोई भी डॉक्यूमेंट, फोटोज, फाइल्स आदि शेयर करने के लिए जीमेल का यूज़ ही करते है

क्योकि इससे इंस्टेंट मेल सेंड कर सकते है लेकिन क्या आप जानते है कि ईमेल में पासवर्ड भी लगाया जा सकता है ये सुनने में थोड़ा अजीब लगता है

लेकिन ये संभव है, मतलब की आप किसी को मेल सेंड करते है उसमें लॉक लगा सकते है, यानी उसको पासवर्ड से प्रोक्टेड कर सकते है, यानि आप जिसको ईमेल भेजते है उसको वो पर्सन बिना पासवर्ड के ओपन नही कर पायेगा, ये एक अच्छा तरीका है

जिसका इस्तेमाल करके इम्पॉर्टेन्ट मेल सेंड कर सकते है क्योकि इससे आप जिसे locked email भेजते है केवल वही पर्सन उसको रीड कर पायेगा उसके अलावा दूसरा पर्सन उसको रीड करने की कोशिश करेगा,

तो ऐसा नही कर पायेगा क्योकी उसे पासवर्ड एंटर करना होगा, सरल शब्दों में कहा जाए तो जैसे आप किसी को मैसेज भेजते है तो उसे पता तो चल जाएगा की आपने उसे मैसेज सेंड किया है लेकिन वो जैसे ही मैसेज को ओपन करने की कोशिश करेगा मैसेज ओपन नही होगा, मैसेज को ओपन करने पर पासवर्ड एंटर करने के लिए कहा जायेगा,

और पासवर्ड एंटर करने के बाद वो पर्सन उस मैसेज को सीन कर पायेगा, ऐसा ही password protected email को को भी वहीं पर्सन ओपन कर सकता है जिसे उसका पासवर्ड पता होता है और बिना पासवर्ड के कोई उस ईमेल को ओपन करने की कोशिश करता है तो उससे पासवर्ड एंटर करने के लिए कहा जाता है, और पासवर्ड एंटर करने के बाद ही मेल ओपन होता है।

Password Protected / Locked Email Kaise Bheje ?

वैसे तो पासवर्ड प्रॉटेक्टेड मेल भेजने की सुबिधा सभी प्रकार के ईमेल प्रोवाइडर प्रदान करते है लेकिन यहां पर में आपको जीमेल जो कि एक सबसे लोकप्रिय ईमेल प्रोवाइडिंग प्लेटफार्म है इसके बारे में बताने वाला हु ,

गूगल जीमेल में यूज़र्स को confidential Mode वाला ऑप्शन मिलता है जिसका यूज़ करके यूज़र्स मेल को सेंड करने के बाद ऑटोमेटिकली डिलीट कर सकते है, और उसमे पासवर्ड भी लगा सकते है अगर आप भी जीमेल में लॉक लगाना चाहते है तो आसानी से लगा सकते है।

Gmail Se Confidential Mail Kaise Send Kare ?

यहां पर आपको लॉक्ड ईमेल भेजने के लिए मोबाइल और कंप्यूटर दोनों का तरीका बताने वाला हु, अगर मोबाइल यूज़र्स है तो जीमेल अप्प्स का यूज़ कर सकते है और कंप्यूटर यूज़र्स ब्राउज़र में जीमेल की साइट का यूज़ करके sent email में लॉक लगा सकते है।

Gmail Se Password Protected Email Kaise Bheje ? ( Using Mobile )

tap on compose option

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Gmail App को ओपन करना है और फिर यहां पर compose वाला ऑप्शन मिलेगा उस ऑप्शन पर क्लिक करदे। उसके बाद कुछ डेतैइल फील करनी है।

locked email send karne ka tarika
  1. इस ऑप्शन में आपको उस पर्सन का ID डालना है जिसे Locked Email भेजना चाहते है।
  2. 2- Subject वाले ऑप्शन में कुछ भी लिख सकते है
  3. Compose mail में जो भी ईमेल में लिखना चाहते है वो लिख सकते है और attach icon पर क्लिक करके उसमे कोई फ़ाइल attach भी कर सकते है।
  • मेल लिखने के बाद इसके बाद आपको 3 line पर क्लिक करना है और फिर कुछ ऑप्शन शो होंगे जिनमेसे confidential mode वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। फिर कुछ ऑप्शन शो होंगे जिनको फील करने के लिए नीचे बताये स्टेप्सफॉलो करें।
set passcode option and save option
  1. Set Expiration में मेल को ऑटोमेटिकली डिलीट करने का समय सेलेक्ट कर सकते है।
  2. Require Passcode वाले ऑप्शन में sms Passcode वाला ऑप्शन सेलेक्ट करे।
  3. locked email केसभी ऑप्शन को सही से फील करने के बाद में save वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे
  • इसके बाद आपको send icon पर क्लिक कर देना है फिर add missing info वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
tap on send icon
  • फिर आपसे नंबर एंटर करने के लिए कहा जायेगा यहां पर आपको उस पर्सन का नंबर डालना है जिसके नंबर पर passcode प्राप्त करना चाहते है। उसके बाद done पर क्लिक कर देना है और फिर send icon पर क्लिक करदे।

इस तरह confidential mail सफलतापूर्वक सेंड हो जाएगा।

Locked Email Kaise Bheje Tarika Hindi Me

सबसे पहले कंप्यूटर के ब्राउज़र में जीमेल की साइट को ओपन करना है और फिर अपने अकाउंट में लॉगिन करना है इसके बाद आपको compose वाला ऑप्शन शो होगा उसपर क्लिक करदे।

password protected locked email kaise bheje
  1. To वाले ऑप्शन में जिस पर्सन को ईमेल भेजना चाहते है उसकी ID डाले
  2. Subject मे Email के बारे में कुछ जानकारी बता सकते है
  3. इस वाले ऑप्शन में Locked Email में जो मैसेज लिखना चाहते है वो मैसेज लिख सकते है और फ़ोटो / डॉक्यूमेंट आदि अटेच करना चाहते है तो उन्हें भी अटेच कर सकते है।
  4. उसके बाद confidential icon पर क्लिक करदे।
select sms passcode option
  • फिर यहां पर आपको SMS passcode वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
how to send locked email in hindi
  • उसके बाद सेंड वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • फिर नंबर कन्फर्म करने के लिए कहा जायेगा, उस पर्सन का नंबर एंटर करना है जिसके नंबर पर passcode प्राप्त करना चाहते है और send पर क्लिक करदे

Password Protected/ Locked Email Ko Open Kaise Kare

  • अपने किसी भी डिवाइस से जीमेल पर जाए और जिस भी पासवर्ड प्रॉटेक्टेड ईमेल को ओपन करना है उसपर क्लिक करदे फिर verify identity वाला ऑप्शन मिलेगा उसके नीचे send passcode वाले ऑप्शन पर क्लीक करदे।
  • उसके बाद आपके नंबर पर एक कोड आएगा उस कोड को enter passcode वाले ऑप्शन में डाले और submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • फिर वो locked email सफलतापूर्वक ओपन हो जाएगा।

Conclusion –

Password protected / Locked Email Kaise Bheje/ Open Kare इसके बारे पता चल होगा, इस पोस्ट में जो तरीका बताया है उसका यूज़ करके आप सेंड मेल को ऑटोमेटिकली डिलीट भी कर सकते है और इसके लिए आपको न ही किसी अप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा और न ही किसी साइट पर विजिट करना होगा।

दोस्तो Locked Email Kaise Bheje / Send Kare इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करे और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिये हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here