WhatsApp Block Se Khud Ko Unblock Kaise Kare in Hindi, व्हाट्सएप्प के लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसके यूजर्स की संख्या मिलियंस से बिलियन में है और हर किसी के स्मार्टफोन में व्हाट्सएप्प मैसेंजर मिल जाता है इस मैसेंजर के इतने जाएदा लोकप्रिय होने का प्रमुख इसके फीचर और यूजर इंटरफ़ेस है, व्हाट्सएप्प का यूजर इंटरफ़ेस बहुत जाएदा सरल है
जिसे कोई भी पर्सन आसानी से समझ सकता है और इस्तेमाल कर सकता है इसमें अकाउंट बनाना भी बहुत सिंपल है क्योकि इसमे मोबाइल नंबर से अकाउंट बना सकते है और यूजरनाम और पासवर्ड की आवश्यकता नही होती है इसके अलावा स्टेटस, स्टीकर, डार्क मोड, चैट बैकग्राउंड वॉलपेपर, ग्रुप वीडियो कॉल, चैट पिन जैसे कमाल के फीचर भी व्हाट्सएप्प के अप्प में यूज़र्स को मिल जाते है
और Whatsapp Block फ़ीचर भी यूज़र्स को प्रदान करता है तो सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म में ये फीचर रहता है जिसका इस्तेमाल कई लोग करते है, वैसे तो जब आप अपने किसी फ्रेंड से बात नही करना चाहते और वो आपको बार बार मैसेज भेजकर परेशान कर रहा है तो उसको व्हाट्सएप्प पर ब्लॉक भी कर सकते है
इससे आपका फ्रेंड आपको मैसेज सेंड नही कर सकता और न ही आपको कॉल कर सकता है इसके अलावा आप जिस पर्सन को ब्लोक करते है वो आपको किसी भी व्हाट्सएप्प ग्रुप में नही जोड़ सकता है ,
ऐसा नही है कि आप अगर किसी को व्हाट्सएप्प पर ब्लॉक कर देते है तो उसको अनब्लॉक नही कर सकते है इसमे Unblock वाला ऑप्शन मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फ़्रेंड को Whatsapp Block से Unblock कर सकते है इससे वो आपको फिर से मैसेज सेंड कर सकता है,
अभी आप समझ गए होंगे कि इस फीचर का क्या उपयोग है लेकिन अगर आपके दोस्त ने आपको व्हाट्सएप्प पर ब्लॉक कर दिया है उसे मैसेज सेंड करना चाहते है तो क्या ऐसा कर सकते है इसी का तरीका इस आर्टिकल में बताने वाला हु।
यानि किसी ने व्हाट्सएप्प पर ब्लॉक कर दिया उस पर्सन को मैसेज कैसे सेंड करे ये भी बहुत से लोगो का सवाल रहता है तो आप आसानी से उस पर्सन को मैसेज सेंड कर सकते है और इसी का तरीका इस आर्टिकल में बताने वाला हु।
व्हाट्सएप्प पर कोई किसी को ब्लॉक क्यों करता है ?
Contents
अगर आपके दोस्त या किसी ने भी आपको ब्लॉक किया है तो किसी कारण से किया होगा और वो आपसे बात नही करना चाहता होगा लेकिन अगर आप उससे बात करना चाहते है और मैसेज या कॉल करना चाहते है तो इसका ही तरीका बताने वाला हु, जायदातर गर्लफ्रैंड या बॉयफ़्रेंड और बेस्ट फ्रेंड में ऐसा होता है कि आप अपनी फ्रेंड से बात कर रहे है
और उसे आपकी बात अच्छी नही लगी तो गुस्से में वो आपको ब्लॉक कर सकती है, इसलिए ऐसे ही आपको किसी ने Blocked कर दिया है और उससे बात करना चाहते है तो इसके लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी अप्प का यूज़ नही करना होगा, बल्कि आसानी से कुछ ही सेकंड में Whatsapp Block से Unblock हो सकते है,
लगभग सभी लोग अपने दोस्तो के साथ मे चैट करने के लिए व्हाट्सएप्प मैसेंजर का यूज़ करते है क्योंकि ये एक इंस्टेंट चैट मैसेजिंग अप्प्स है जिसमे आप अपने फ्रेंड के साथ मे चैट करते टाइम उन्हें स्टीकर भी भेज सकते है और ऑडियो मैसेज भी सेंड कर सकते है इससे चैट करना आसान हो जाता है,
लेकिन आप अपने फ्रेंड के साथ मे चैट कर रहे है या किसी को मैसेज कर रहे है और आपको लगता है कि वो पर्सन आपके मैसेज को इग्नोर कर रहा है फिर भी बार बार उसे मैसेज कर रहे है तो वो उसको आपके मैसेज बार बार आना परेसान कर सकता है और वो पर्सन आपको ब्लोक भी कर सकता है।
WhatsApp पर कोई आपको Block क्यों करता है ( 5 Reason )
1.कभी कभी हम व्हाट्सएप्प पर अनजान पर्सन से चैट करने लगते है जिनको हम नहीं जानते है और जायदातर हम लड़कियों से ही चैट करते है जिनके बारे में हम जाएदा नहीं जानते है तो कभी कभी अगर उन्हें हमारी किसी बात पर गुस्सा आ जाता है तो वो हमे ब्लॉक कर देती है.
2.अगर आप किसी की गर्लफ्रेंड है और आपके बॉयफ्रेंड ने आपको Whatsapp पर block कर दिया है या आप किसी के बॉयफ्रेंड है और आपकी गर्लफ्रेंड ने आपको ब्लॉक कर दिया हो तो ये ट्रिक आपके लिए उसेफुल होगी.
3.अगर आपने अपने फ्रेंड उस पर्सन को अपशब्द कहा हो
4.अगर आपने किसी को व्हाट्सअप्प पर जोक वाला मैसेज सेंड किया हो लेकिन उसे वो अच्छे न लगे हो.
5.आप किसी को डेली बहुत से मैसेज वीडियो ऑडियो आदि सेंड कर रहे हो.
तो फ्रेंड्स ये कुछ रीज़न जिनकी वजह से बहुत से लोग आपको ब्लॉक कर देते है।
कैसे पता करे WhatsApp पर किसने Block किया है ?
अगर आप पता लगाना चाहते है की आपको व्हाट्सएप्प पर किसने ब्लॉक किया तो ये बहुत आसान है सबसे पहले आप अपने उस फ्रेंड के इनबॉक्स में जाये जिसपर आपको डाउट है की ये मुझे ब्लॉक कर सकता है या कर सकती है और उसे कुछ भी मैसेज लिखकर सेंड करे फिर अगर आपने जो मैसेज सेंड किया है उसमे अगर सिंगल टिक Show कर रहा है और Double Tick नहीं Show कर रहा है,
और आप अपने फ्रेंड का Last Seen भी Check नहीं कर पा रहे है तो आप एक अपना एक WhatsApp Group बनाकर देखे और उसमे उस फ्रेंड को ऐड करके देखे अगर आप उसे Group में ऐड नहीं कर पा रहे है तो समझ जाये कि उसने आपको WhatsApp Block कर दिया है।
वैसे अब बहुत से लोग सोचते है की ऐसा भी तो हो सकता है की किसी ने अपना लास्ट सीन हाईड कर रखा हो और Read Receipts भी Disable कर रखी हो तो ये बात सही है लेकिन कभी कभी छोटी छोटी चीजे से भी हमें बहुत कुछ पता चल जाता है जैसे अगर कोई आपको व्हाट्सप्प पर ब्लॉक करेगा तो आपका मैसेज उस तक पहुंचेगा ही नहीं और उसे आप अपने बनाये Group में भी ऐड नहीं कर पाएंगे,
लेकिन जिसने रीड रिसीट्स बंद की है और उसका लास्ट सीन हाईड है तो उसतक आपका व्हाट्स एप्प मैसेज पहुँच जायेगा और वो आपको अपने द्वारा बनाये ग्रुप उसे ग्रुप में भी जोड़ सकते है तो फ्रेंड्स इस तरह आप आसानी से पता कर सकते है की आपको WhatsApp Block किसने किया है।
WhatsApp Block Se Khud Ko Unblock Kaise Kare in Hindi
- सबसे पहले आपको पता करना है की आपके फ्रेंड ने आपको ब्लॉक किया भी है या नहीं तो जैसा और बेस्ट ऑप्शन ये है की आपको जिस पर भी डाउट है की उसने मुझे व्हाट्सएप्प ब्लॉक कर दिया है उसे ग्रुप में ऐड करके देखे।
और अगर उसने आपको सच में WhatsApp Block किया होगा तो आप उसे अपने ग्रुप में ऐड नहीं कर पाएंगे. क्योंकि जब आप उसे ग्रुप में जोड़ने का प्रयास करेंगे तो Couldn’t add ऐसा लिखा दिखेगा।
- अब आपको व्हाट्सएप्प बिज़नेस नाम का एप्प डाउनलोड करना होगा इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है या यहाँ से डायरेक्ट भी इसे डाउनलोड कर सकते है।
अब इस बिज़नेस एप्प में आपको दूसरे नंबर से रजिस्टर करना यानि अकाउंट बनाना है यानि आपके जिस व्हाट्सएप्प नंबर को किसी ने ब्लॉक कर रखा है उसके अलावा आपके पास जो दूसरी सिम का नंबर है उससे आपको इस बिज़नेस एप्प में अकाउंट बनाना होगा।
अगर आप नहीं जानते है की इस बिज़नेस एप्प में अकाउंट कैसे बनाये तो इस्सके बारे में मैंने पोस्ट की है आप उसे रीड कर सकते है।
- अब बिज़नेस अप्प में अपने दूसरे नंबर से रजिस्टर करने के बाद यहाँ आपको Chat Icon दिखेगा उसपर क्लिक करदे, और फिर New Group वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- अब आपको यहाँ अपने फ़ोन के सभी Contacts शो होंगे और ग्रुप में ऐड करने के लिए participants सेलेक्ट करने की लिए बोला जायेगा यहाँ आपको सबसे पहले अपनी उस WhatsApp ID को जिसमे आप Block है उसे सेलेक्ट करना इसके बाद उस पर्सन को सेलेक्ट करना है जिसने आपको व्हाट्सप्प पर ब्लॉक किया है और उसको और फिर New Group पर क्लिक करदे।
- अब आपने जो participants सेलेक्ट किये है वो यहाँ आपको दिखेंगे और यहाँ Group Name डालने के लिए बोला जायेगा यहाँ पर अपना नाम डाले, और आप चाहे तो कैमरा आइकॉन पर क्लिक करके अपनी फोटो भी अपलोड कर सकते है और राइट मार्क पर क्लिक करदे।
- नाउ फ्रेंड्स अब एक ग्रुप क्रिएट हो जायेगा जिसमे आपकी नयी आईडी, ब्लॉक्ड आईडी और जिसने आपको ब्लॉक किया है वो पर्सन होगा. अब आपको यहाँ 3 डॉट पर क्लिक करना है और Group Info पर क्लिक करदे।
- अब यहाँ आपको Exit Group का ऑप्शन दिखेगा जिसपर क्लिक करदे अब आपसे एक बार और कन्फर्म करने के लिए बोला जायेगा की क्या आप सच में इस ग्रुप से लीव करना चाहते है Exit पर क्लिक करदे।
- अभी फ्रेंड्स सिर्फ 2 participants ग्रुप में बचेगे एक वो जिसने आपको ब्लॉक किया है और एक आपकी WhatsApp Block ID तो अब आपको अपने व्हाट्सएप्प अकाउंट ( जिसमे आपको आपके फ्रेंड या किसी ने ब्लॉक किया है) में जाना है और वह आपको WhatsApp Group दिखेगा जो आपने बिज़नेस एप्प से क्रिएट किया था अब इस ग्रुप में आप कुछ भी लिखकर सेंड करदे और मैसेज सफलतापूर्वक सेंड हो जायेगा, और उस पर्सन को मिल जायेगा जिसने आपको व्हाट्सएप्प पर ब्लॉक किया हुआ है।
WhatsApp पर Unblock कैसे हो 2022
Whatsapp Block से अनलॉक होने के लिए कई सारे तरीके है सबसे सरल तरीका जो कि जायदातर यूजर इस्तेमाल करते है वो अपने नए नंबर से जिस पर्सन ने ब्लॉक किया है उसे मैसेज करने लगते है लेकिन ये तरीका जाएदा अच्छा नही है और इसके लिए आपको एक नया व्हाट्सएप्प अकाउंट बनाना होता है लेकिन यहाँ पर जिस ट्रिक के बारे में बताया है उसका यूज़ करने पर आपको कोई भी अलग से अकाउंट नही बनाना होगा
और इंटरनेट से किसी भी थर्ड पार्टी अप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड नही होगा। ये नई ट्रिक है और इसमे आपको न ही अपना व्हाट्सएप्प नंबर चेंज करना होगा और न किसी थर्ड पार्टी एप्प को डाउनलोड करना होगा और आप आसनी से खुद से व्हाट्सएप्प ब्लॉक को अनब्लॉक कर पाएंगे।
WhatsApp Par Khud Ko Unblock Kaise Kare in 5 Steps
- व्हाट्सएप्प बिज़नेस एप्प को मोबाइल में डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद ओपन करे।
- व्हाट्सएप्प बिज़नेस में अपने दूसरे सिम या नंबर से अकाउंट बनाये।
- इसके बाद एक नया ग्रुप बनाये इसमें अपने उस ब्लॉक नंबर को और उस पर्सन को जोड़े जिसने आपको ब्लॉक किया है।
- ग्रुप इन्फो में जाने के बाद एग्जिट ग्रुप पर क्लिक करे।
- अभी आपका WhatsApp ब्लॉक नंबर अनब्लॉक की तरह ही हो जायेगा, और जिसने आपको ब्लॉक किया उससे इस ग्रुप में चैट कर सकते है।
WhatsApp Block Unblock Trick के फायदे –
- इस ट्रिक में आपको जाएदा कुछ नहीं करना है सिर्फ आपके पास 2 सिम कार्ड होने चाहिए जो की सभी के पास होते है, इसलिए आप इस ट्रिक को आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।
- इससे आप आसानी से अपने फ्रेंड या उस पर्सन को जिसने आपको ब्लॉक किया है उससे कंफूज़ेड भी कर सकते है क्योंकि इस व्हाट्सएप्प ग्रुप में आपका Name और फोटो दिखेगी और उसे आपका मैसेज भी मिलेगा जिसने आपको ब्लॉक किया है तो वो एक दम कन्फ्यूज्ड हो जायेगा।
Important –
फ्रेंड ये ट्रिक सिर्फ एजुकेशनल परपोज़ के लिए शेयर की गयी है इसलिए इसका मिसयूज न करे।
Conclusion –
WhatsApp Block Se Unblock Kaise Hote Hai इसके बारे में पता चल गया होगा ये एक कमाल का तरीका है जिससे आप अपने उन दोस्तो को भी मैसेज भेज सकते है और चैट कर सकते है जिन्होंने आपको ब्लॉक कर दिया है, वैसे तो फीचर सिक्योरिटी के लिए दिया गया है लेकिन जायदातर लोग ऐसे ही इस फीचर का यूज़ करते रहते है और अपने दोस्तो को ब्लॉक और अनब्लॉक करते रहते है।
Dosto WhatsApp Block Hone Par Khud Se Unblock Kaise Karte Hai, ये अब आप सीख ही गये होंगे अगर आपको ये ट्रिक पसद आयी तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर जरुर करे और ऐसी ही और सोशल मीडिया से रिलेटेड पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।
Bahut achhi tricks hai, thanks
thanks for your valuable feedback, whatsapp se khud ko unblock kaise kare wali ye trick aapko acchi lagi bhut acchi baat hai 🙂
ye trick ab kam ni krti
nahi ye trick abhi bhi work karti hai.
Mere girlfriend ne mughe block kar diya
To unlock keise kare
iss post me bataya hai whatsapp block se khud ko unblock kaise karna hai