दूसरे का WhatsApp Message अपने फ़ोन में कैसे देखे ( बिना फोन लिए )

0
dusre ke whatsapp message apne phone me dekhe

किसी दूसरे पर्सन के व्हाट्सएप्प को अपने फ़ोन में देखना चाहते है तो, दूसरे का WhatsApp Message कैसे देखे इसका पूरा तरीका बताऊंगा, सभी लोगो को पता है कि जब एक नंबर से आप दो मोबाइल में व्हाट्सएप्प का यूज़ नही कर सकते है, लेकिन Qr Code Method से ऐसा कर सकते है, इस तरीके से किसी का भी WhatsApp अपने फ़ोन में चला सकते है, और उसके Messages को भी रीड कर सकते है,

मतलब की आप सिर्फ Old Messages को ही नही बल्कि नए Message को भी देख सकते है, अगर आप अपने किसी Friend या GF के Message को देखना चाहते है तो यह एक बहुत ही बढ़िया तरीका है, और इसके लिए आपको कुछ मिनट के लिए उस पर्सन का फ़ोन लेना होता है, जिसके Messenger को अपने फ़ोन में चलाना है।

दूसरे का WhatsApp Message अपने फ़ोन में कैसे देखे ( बिना मोबाइल लिए )

Contents

अपने Friend, Girlfriend या Boyfriend के WhatsApp Message को अपने फ़ोन में देखने के लिए Linked Device वाले फीचर का यूज़ करना होता है, इससे आप एक ही नंबर वाले व्हाट्सएप्प अकाउंट को 2 फ़ोन में चला सकते है।

अगर अपने पार्टनर के Message, Calls आदि को देखना चाहते है कि वो व्हाट्सएप्प पर किससे बात करती है, तो अपने फोन से भी ऐसा कर सकते है, और आप जिसके Message और Call Check कर रहे है, उसे पता भी नही चलता है, हर कोई online chat या video call करता है, इसलिए आप इस तरीके से ही किसी की Call Details भी पता कर सकते है।

GF / BF के WhatsApp Message कैसे देखे

  • सबसे पहले अपने उस फोन में WhatsApp का App Install करे, जिसमें दूसरे के मैसेज देखना चाहते है, अगर आपके मोबाइल में पहले से व्हाट्सएप्प अकाउंट है, और यह मैसेंजर ऐप्प आपके डिवाइस में है,

तो आपको अपने अकाउंट को लॉगआउट या रिमूव करने की जरूरत नही है, बल्कि आप मैसेज का Dual App कर सकते है, Dual App या Clone App करने वाला फीचर लगभग सभी मोबाइल में मिल जाता है, जिससे कि आप WhatsApp का Dual App बना सकते है, दूसरे के Message या Chat को देख सकते है।

dusre ka whatsapp apne mobile me dekhe
  • इसके बाद जब इस Messenger का Dual App आपके फोन की होमस्क्रीन पर दिखने लगेगा, इस ऐप्प को ओपन करने के बाद में Accept & Continue पर क्लिक करे।
kisi ke whatsapp chat dekhne ka tarika
  • फिर यहाँ पर आपको 3 Dot पर क्लिक करने के बाद Link as companion Device पर क्लिक करना है।
  • अभी आपको अपने फ़ोन में एक Qr Code दिखाई देगा, इस क्यू आर कोड को उस फ़ोन से स्कैन करना है, जिसके व्हाट्सएप्प को देखना है।
kisi ke whatsapp message kaise dekhe
  • आपको अपने Friend या GF जिसके भी WhatsApp Message को पढ़ना है, उसके व्हाट्सएप्प को ओपन करे और 3 Dot पर क्लिक करके Linked a Device पर क्लिक करे।
tap on linked devices option
  • फिर Linked Device पर क्लिक करे, और अभी स्कैनर ओपन हो जाएगा, इस स्कैनर से आपको अपने फ़ोन पर दिखने वाले Qr Code को Scan करना है।
  • Qr Code Scan करने के बाद आपके फ्रेंड का व्हाट्सएप्प आपके मोबाइल में दिखने लगेगा।

और आप इसे कभी भी देख सकते है, और आपको बार बार आपके फ्रेंड का मोबाइल लेने की भी जरूरत नही होगी, और बिना अपने फ़्रेंड का मोबाइल लिए जब भी उसके WhatsApp पर कोई नया Message, वौइस् और वीडियो कॉल करेगा, तो उसे आप अपने फोन में भी देख पायेंगे और रिप्लाई भी कर सकते है या कोई भी मैसेज डिलीट भी कर सकते है।

किसी की WhatsApp Call को अपने Mobile में कैसे देखे

WhatsApp Message की तरह ही कॉल्स को भी अपने फोन में चेक कर सकते है, इसके लिए भी QR Code वाले तरीके का उपयोग कर सकते है, यानि कि जब भी कोई आपके फ्रेंड को कॉल करेगा, जिसका व्हाट्सएप्प आपने अपने फ़ोन से लिंक्ड किया हुआ है तो वो कॉल आपको भी प्राप्त होगी, आप उस वीडियो या वौइस् कॉल को एक्सेप्ट और रिजेक्ट भी कर सकते है।

  • अपने Phone के WhatsApp Messenger में क्यू आर कोड को दूसरे के फोन के Linked Device वाले Option से Scan कर सकते है।
  • और उस दूसरे व्हाट्सएप्प पर आने वाली सभी Calls आपके फोन पर आने लगेंगी।

WhatsApp Linked Device को कैसे हटाये

व्हाट्सएप्प पर किसी ने आपके फोन के क्यू आर कोड को स्कैन कर रखा है और आपकी WhatsApp Message को देख रहा है, तो इसे आसानी से चेक कर सकते है कि आपके अकाउंट से कितने Device Linked है, और उन्हें रिमूव भी कर सकते है।

  • अपने मोबाइल में WhatsApp को ओपन करना है, इसके बाद 3 Dot पर क्लिक करने के बाद Linked Device पर क्लिक करना है।
  • फिर यहाँ पर आपको सारे Linked Device की List दिख जाएगी, इसमे जितने भी फोन आपके व्हाट्सएप्प से कनेक्ट होंगे, वो यहाँ पर दिखने लगेंगे, इसमे आप डिवाइस पर क्लिक करके Disconnect वाले ऑप्शन को चुने।
  • इससे Linked Device Remove हो जाएगा,जो Qr Code से Connect कर रखा था।

FAQs –

दूसरे के WhatsApp Message को अपने मोबाइल पर देखने के लिए उसके व्हाट्सएप्प को अपने फ़ोन से लिंक्ड कर सकते है, इसका पूरा तरीका आर्टिकल में बताया है।

व्हाट्सएप्प पर आप एक साथ 4 Device को Linked कर सकते है, मतलब की एक Account को आप 4 Device में एक साथ उपयोग कर सकते है, Phone, Computer आदि में एक साथ इस मैसेंजर को चला सकते है।

गर्लफ्रैंड के व्हाट्सएप्प मैसेज को पढ़ने के लिए आप WhatsApp Web का उपयोग करके उसके messenger को अपने फ़ोन में देख सकते है, और उसे इसके बारे में पता भी नही चलेगा।

जब आप नया व्हाट्सएप्प खाता बनाते है, तो आपको वहाँ पर Mobile Number Enter करने वाला ऑप्शन तो दिखता है, इसी के साथ मे आपको पुराने अकाउंट को लिंक करने वाला ऑप्शन भी इसमे दिख जाता है, जिससे कि आप दूसरे मैसेंजर अकाउंट को अपने फोन पर देख सकते है।

दूसरे के WhatsApp Message को अपने मोबाइल पर कैसे देखे इस जानकारी को अपने फ्रेंड्स के साथ सोशल मीडिया पर साझा कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here