Amazon Account Delete कैसे करे ( अमेज़न खाता बंद करें 2023 )

0
amazon account delete karne ka tarika

अमेज़न यूज़र्स को अकाउंट बंद करने के लिए विकल्प प्रदान करता है, यानी की कोई भी इसमे अपना खाता बंद करा सकता है, Amazon Account Delete कैसे करे इसी के बारे में सीखेंगे, अमेज़न में शॉपिंग करते है यानी कि कोई प्रोडक्ट आर्डर करते है तो Product Shipped और Delieverd कब होगा इसे भी चेक कर सकते है, इसमे Mobiles, Fashion, Electronic आदि प्रोडक्ट पर बहुत सारा डिस्काउंट भी मिलता है,

Amazon Pay से ऑनलाइन ट्रांसक्शन भी कर सकते है और इससे किसी भी दूसरे यूपीआई पर पैसे भेज सकते है, और भी बहुत से फीचर इस शॉपिंग ऐप्प पर यूज़र्स को मिलते है, Amazon Kindle और बहुत सारी E-Books और अमेज़न म्यूजिक में बहुत से Music मिल जाते है और जब आप अपना अकाउंट डिलीट कर देते है तो इन सारी सर्विस का यूज़ नही कर सकते है।

Amazon Account Delete कैसे करे ( अमेज़न खाता बंद करें 2023 )

Contents

अमेज़न अकाउंट को डिलीट करने के लिए अमेज़न ऐप्प को ओपन करने के बाद में Menu पर क्लिक करने के बाद अकाउंट पर क्लिक करना है और Close Your Amazon Account पर क्लिक करना है, फिर रीज़न को सिलेक्ट करने के बाद Close पर क्लिक कर देना है।

Amazon Account को Delete करने के बहुत से कारण हो सकते है, जिनमेसे एक कारण दो खाता होना भी हो सकता है यानी कि आपने अलग अलग Number और Email से Amazon में रजिस्टर किया है, तो आप किसी अकाउंट को बंद करना चाहते है, ध्यान रखे कि जब आप अपना अकाउंट डिलीट कर देते है, तो इससे दूसरी अमेज़न सर्विस भी डिलीट हो जाती है, जिनमे Prime Membership, Music आदि शामिल है, और आपने जो Photos को स्टोर किया है वो सारा डाटा भी डिलीट भी हो जाता है।

जिस तरह से Social media या Payment App ID को Delete करने का विकल्प मिलता है, उसी तरह ही Amazon Account Delete कर सकते है, और इसके लिए आपको डेस्कटॉप में इस साइट को ओपन नही करना होता है बल्कि App में ही यह ऑप्शन मिल जाता है।

Amazon Account Delete कैसे करे

  • अपने फोन में Amazon App को ओपन करने के बाद में यहाँ पर Menu पर क्लिक करे।
  • इसके बाद यहां पर Order, List आदि Option मेसे अकाउंट पर क्लिक करे।
tap on close your account
  • अभी नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर Close Your Account नाम से ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करे।

अभी आपको यहाँ पर बताया जाएगा कि आप Permanemtly Amazon Account Delete करने की रिक्वेस्ट को सबमिट कर सकते है, और जब आपका खाता पूरी तरह से बंद हो जाएगा तो इससे अमेज़न की सर्विसेज का यूज़ नही कर पाएंगे, यहां पर Business, Prime, Pay आदि सारी सर्विस भी डिलीट हो जाएगी।

Note – अगर आपके Amazon Pay Wallet में बैलेंस है यानी कोई गिफ्ट कार्ड है, इस वॉलेट बैलेंस से रिचार्ज, बिल पेमेंट या कोई भी भुगतान करले, या इस बैलंस को दुसरे किसी अकाउंट में ट्रांसफर करदे, क्योकि Amazon Account Delete होने के बाद इस वॉलेट को एक्सेस नही कर पाएंगे, और खाता बंद करने से आपकी अमेज़न पे यूपीआई आईडी भी पूरी तरीके से डिलीट हो जाती है।

  • यहाँ पर नीचे स्क्रॉल करने पर बताया जाएगा कि एक बार आपका अकाउंट Permanently Delete करने के बाद दुबारा से उसे Restore नही कर पाएंगे, और अमेज़न के प्रोडक्ट और सर्विस का दुबारा से उपयोग करने के लिए नया अकाउंट बनाना होगा।
amazon account delete kasie kare
  1. Choose Reason वाले ऑप्शन में बहुत सारे कारण दिखेगे, जिनमेसे i Have Another Account वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करे या अपनी पसंद से किसी भी कारण को सिलेक्ट कर सकते है।
  2. इसके बाद Yes I Want पर टिक करदे।
  3. और Close My Account पर क्लिक करे।
  4. इसके बाद एक बार कन्फर्म करने के लिए कहा जायेगा कि ok पर क्लिक करदे।

अभी आपने Amazon Account Delete कराने के लिए रिक्वेस्ट सेंड करदी है और 24 Hours तक आपका अमेज़न खाता बंद ही जायेगा।

Important – जब आप अमेज़न खाता बंद करने के लिए यह सारे स्टेप्स को फॉलो करले, तब आपको दुबारा से अपने इसी अकाउंट से इसकी ऐप्प में लॉगिन नही करना है।

अमेज़न की तरह ही फ्लिपकार्ट, मीशो, Shopsy आदि Shopping Site से भी अकाउंट को डिलीट कर सकते है, यह सारी Online Shopping App है, लेकिन अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग नही करते है और न ही इन सभी साइट का यूज़ करते है, तो इन साइट से खाता बंद कर सकते है, अमेज़न पे का उपयोग करके मोबाइल रिचार्ज, इलेक्ट्रॉनिक बिल पेमेंट, क्रेडिट कार्ड पेमेंट, मूवी टिकट बुकिंग आदि बहुत से काम कर सकते है, और इससे Money send & Received भी कर सकते है, इससे भुगतान करने पर Cashback मिलता है, और जायदातर ट्रांसक्शन करने पर स्क्रेच कार्ड भी मिलते है,

FAQs –

क्या अमेज़न खाता बंद कर सकते है ?

हां, इस शॉपिंग साइट पर यूजर को Amazon Account Delete करने वाला विकल्प मिल जाता है, और इस विकल्प जे लिए आपको डेस्कटॉप पर इसकी साइट को ओपन नही करना होता है बल्कि इसकी ऐप्प में भी क्लोज अकाउंट करने वाला ऑप्शन मिल जाता है, अमेज़न ऐप्प से अपना अकाउंट हटाने के लिए लॉगआउट भी कर सकते है, इससे खाता डिलीट नही होता बल्कि ऐप्प से हट जाता है और फिर दुबारा से इस ऐप्प में अपने खाते से लॉगिन कर सकते है।

Amazon Account Delete करने से क्या होता है ?

अपना अकाउंट डिलीट करने से इसमे Prime Membership, Music, Photos आदि सभी डाटा डिलीट हो जाता है, इसी तरह ही जब आपका अकाउंट पूरी तरह से डिलीट हो जाता है तो आपके द्वारा किये गए सारे आर्डर, रिव्यु और रेटिंग भी डिलीट हो जाता है।

क्या अमेज़न डिलीट अकाउंट को रिकवर कर सकते है ?

अगर आपमें Permanently Amazon Account Delete कर दिया है तो उसका सारा डाटा रिमूव हो जाता है और उसको Recover या Restore नही कर सकते है।

अमेज़न ऐप्प को कैसे हटाये ?

इसकी ऐप्प को हटाने या अनइंस्टाल करने के लिए Homepage पर Amazon App पर Long Press करे और फिर Uninstall वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, फिर एक बार कन्फर्म करने के लिए कहा जायेगा कि इस ऐप्प को अनइंस्टाल करना चाहते है आपको दुबारा Uninstall Option पर क्लिक कर देना है।

Amazon Account कैसे Delete करे इसके बारे में सीख गये होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here