Flipkart Account Delete & Deactivate कैसे करे ( 2 तरीके )

0
flipkart account delete karne ka tarika

फ्लिपकार्ट अकाउंट को बंद करने के लिए आपको कोई भी ईमेल भेजने की आवश्यक्ता नही होती है बल्कि Flipkart Account Delete करने के लिए इसके ऐप्प में ही ऑप्शन मिल जाता है, अगर आप अपने फ्लिपकार्ट अकाउंट से शॉपिंग करते है, या आपने इसमे नया अकाउंट बना लिया है और आप 2 Flipkart Id को यूज़ नही करना चाहते है तो आप अपने एक आईडी को डिलीट भी कर सकते है,

यह यूजर्स को ID Deactivate करने के ऑप्शन प्रदान करता है, इससे आप अपने Account को बंद कर सकते है और इसे फिरसे एक्टिवेट भी किया जा सकता है, यहाँ पर आपको Flipkart Account Delete करने के बहुत ही सरल तरीके के बारे में बताऊंगा।

इन्हे भी पढ़े –

Flipkart Account Delete & Deactivate कैसे करे ( 2 तरीके )

Contents

फ्लिपकार्ट अकाउंट डिलीट करने के लिए आपको फ्लिपकार्ट ऐप्प में प्रोफाइल वाले सेक्शन में डीएक्टिवेट वाला विकल्प मिल जाता है, इसके बाद आपको नए ऑफर और डिस्काउंट से संबंधित नोटिफिकेशन प्राप्त नही होगी और न ही आप अपने पुराने आर्डर देख पाएंगे, और अपनी विशलिस्ट को भी एक्सेस नही कर पाएंगे।

Flipkart Account Delete करने के बाद आपको डिस्काउंट ऑफर संबंधित ईमेल प्राप्त होना बंद हो जायेगे, अगर आप सोच रहे है कि आप अपना Flipkart Account Deactivate कर देंगे तो आप दुबारा उसे Reactivate नही कर पाएंगे तो ऐसा नही है, आप अपना अकाउंट डिलीट करने के बाद उसे दुबारा से एक्टिवेट कर सकते है, यानि कि आपका खाता हमेसा के लिए बंद नही होता है, बल्कि यह जब तक डीएक्टिवेट हो जाता है तब तक आप खाते को यूज़ नही करते है

और बहुत बार Inactive Account भी ऑटोमेटिकली डीएक्टिवेट हो जाते है, यानी कि आप अपने किसी फ्लिपकार्ट अकाउंट से बहुत समय तक शॉपिंग नही करते है और न इस एप्प में लॉगिन करते है तो भी आपका Flipkart Account Delete हो जाता है,

ध्यान देने वाली बात है कि Flipkart App को आपने डिवाइस में इनस्टॉल किया हुआ है, और इस ऐप्प को अपने डिवाइस से अनइंस्टाल या रिमूव कर देते है , तब भी आपका अकाउंट डिलीट नही होगा, फ्लिपकार्ट के ऐप्प को अनइंस्टाल करने से सिर्फ इसका ऐप्प आपके डिवाइस से रिमूव होता है, इससे आपकी प्रोफाइल और डाटा डिलीट नही होता है।

Flipkart Account Deactivate कैसे करे

tap on edit profile option in flipkart app
  • अपने फोन में Flipkart App को ओपन करना है, इसके बाद Account पर क्लिक करे, और फिर Edit Profile पर क्लिक करदे।
  • अभी आपकी प्रोफाइल दिखने लगेंगी, यहाँ पर अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर आदि देख सकते है, यहाँ पर आपको Deactivate Account वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
flipkart account delete kaise kare
  • फिर यहाँ पर आपसे पासवर्ड एंटर करने के लिए कहा जायेगा, आपका Flipkart Password एंटर करे और Confirm Deactivation पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपसे एक बार और कन्फर्म करने के लिए कहा जायेगा कि आप अपना Flipkart Account Delete करने के लिये कहा जायेगा, Okay पर क्लिक कर देना है।

Permanently Flipkart Account Delete कैसे करे

अपने फ्लिपकार्ट अकाउंट को परमानेंटली डिलीट करने के लिए आपको Flipkart Customer care से Contact करना होता है, आप कस्टमर केअर से कॉल करने के बाद अकाउंट डिलीट क्यो करना चाहते है इसके बारे में बता सकते है, यह तरीका उन लोगो के लिए बहुत ही अच्छा है जो शॉपिंग साइट की अधिक जानकारी नही रखते है इसलिए इस मेथड से आप कस्टमर केअर से बात कर सकते है और उनके बताए इंस्ट्रक्शन को फॉलो कर सकते है।

  1. फ्लिपकार्ट ऐप्प में Accounts पर क्लिक करने के बाद Help Center पर क्लिक करे।
  2. इसके बाद I Want to Help With other Issues पर क्लिक करने के बाद Others पर क्लिक करे।
  3. फिर यहाँ पर Contact Us पर क्लिक करना है, और Request a Call वाले ऑप्शन पर क्लीक करे।
  4. अभी आपका जो नंबर Flipkart App में Registered है उसपर फ्लिपकार्ट कस्टमर केअर का कॉल आएगा।
  5. फिर आपको कस्टमर केअर को Flipkart Account Delete करना चाहते है यह कहना है, इसके बाद आपका अकाउंट कुछ ही समय में बंद हो जाएगा

FAQs –

1. क्या Flipkart Account बंद करने के बाद इससे दोबारा शॉपिंग कर सकते है ?

हां, जब आप फ्लिपकार्ट अकाउंट डीएक्टिवेट करते है तो आपका खाता पूरी तरह से डिलीट नही होता है, और अकाउंट डीएक्टिवेट करने के कुछ दिन बाद भी इसमे लॉगिन करके इसे फिरसे यूज़ कर सकते है, यानी आप फ्लिपकार्ट से शॉपिंग कर सकते है, मोबाइल, टीवी, इयरफोन, हैडफ़ोन आदि कोई भी प्रोडक्ट इस शॉपिंग साइट से आर्डर कर सकते है।

2. Flipkart Account Delete करने से क्या होता है ?

फ्लिपकार्ट अकाउंट डिलीट करने के बाद आपको अकाउंट से रिलेटेड कोई भी नोटिफिकेशन ईमेल पर प्राप्त नही होता है, यानि कि जब इस शॉपिंग साइट पर डिस्काउंट ऑफर शुरू होते है और इलेक्ट्रॉनिक, फ़ैशन आदि प्रोडक्ट पर डिस्काउंट मिलता है तो आपको इस साइट से डिस्काउंट ऑफर्स वाला ईमेल मिलता है।

3. फ्लिपकार्ट से कांटेक्ट कैसे करते है ?

फ्लिपकार्ट से आप चैट और कॉल के द्वारा कांटेक्ट कर सकते है, और इसमें 24×7 Customer Support है, यानी कि आप कभी भी किसी भी समय Flipkart Customer care को कॉल कर सकते है, और अपने Query बता सकते है, आपका किसी आर्डर से रिलेटेड कोई सवाल है या आपका आप किसी आर्डर को कैंसिल करना चाहते है, या प्रोडक्ट को रिटर्न करना चाहते है आपके जो भी सवाल है उन सवाल को कस्टमर केअर से पूछ सकते है, कॉल या चैट करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही लगता है।

4. Flipkart Delete Account को Reactivate कैसे करे ?

जितना आसान फ्लिपकार्ट अकाउंट को Delete करना है उससे कई जाएदा आसान अपना Flipkart Account Reactivate करना है, इसके लिए आपको सिर्फ अपने deactivate Account में ईमेल और पासवर्ड एंटर करने के बाद फिरसे लॉगिन करना होता है और फिर आपका बंद खाता दुबारा से चालू होता है।

इन्हे भी पढ़े –

दोस्तो Flipkart Account Delete कैसे करे इसकी पूरी जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करे और ऐसी और भी नई जानकारी से संबंधित पोस्ट।पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here