Jio Data कितने बजे मिलता है ? Data Renew कब होता है

0
jio data kitne baje milta hai

जिओ सिम में बहुत से रिचार्ज प्लान 1GB, 2GB वाले होते है, और जब आप डेली डाटा का पूरा उपयोग कर लेते है तो नेट स्पीड बहुत स्लो हो जाती है, इसलिए Jio Data कितने बजे मिलता है यही बताने वाला हूँ, MyJio App मे यूज़र्स अपने रिचार्ज प्लान और वैलिडिटी तो देख सकते है इसी के साथ मे Daily Data भी देख सकते है, और इस ऐप्प में Net कितने बजे मिलेगा इसे भी चेक कर सकते है,

अगर आप High Quality में Online Video देखते है और बड़ी साइज की वीडियो फ़ाइल को डाउनलोड या अपलोड करते है तो इससे आपके इंटरनेट की स्पीड बहुत स्लो हो जाती है, क्योकि जितनी Daily Jio Data की लिमिट मिली है, उस लिमिटेड इंटरनेट का पूरा उपयोग करने के बाद डाटा को रिन्यू होने में समय लगता है।

Jio Data कितने बजे मिलता है ? Jio Data Renewal Time क्या है

Contents

जिओ डाटा ऑटोमेटिकली रात 12AM से 2AM वाले Time Period में Renew होता है, यानी सभी Jio Users को अलग अलग समय पर डेली डाटा मिलता है, जिओ ऐप्प में आपका Daily Data कितने बजे Renew होगा इसे देख सकते है।

Jio Data Renew कब होगा इसे चेक करने के लिए 3 तरीके बताऊंगा, और इसी के साथ मे आप Call, Sms Usage Details को भी देख सकते है, जब आप Balance और डाटा को Check करते है तो वहाँ पर आपको अपना Recharge Plan, Validity और प्रतिदिन का डाटा भी दिखाई देता है, और इसी के साथ मे Renewal Time भी देख सकते है, जब आप 149 या 249 वाला रिचार्ज प्लान लेते है तो इनमे 1GB और 2GB Daily Internet मिलता है,

और यह 1GB और 2GB इंटरनेट का पूरा यूज़ करने के बाद नेट स्पीड 64KBPS हो जाती है, और इस नेट स्पीड को बढ़ाने के लिए Data Booster लेना होता है, इससे आपकी Internet speed बढ़ जाती है, लेकिन अगर आप बिना किसी Add On plan के Jio Net Speed को बढ़ाना चाहते है तो डाटा रिन्यू होने तक इंतजार करना होता है।

Jio Data कितने बजे आता है

जायदातर जिओ सिम यूज़र्स को डाटा 12 बजे से 1 बजे तक मिल जाता है, और अगर 1 बजे तक भी आपका डाटा रिन्यू नही होता है तो आपको 2 बजे तक इंतजार करना होता है, जरूरी नही है कि सभी यूज़र्स का Daily Data Renewal का Time एक जैसा हो, कुछ यूज़र्स का Jio Data Renew होने में 12.30AM तक हो जाता है, तो कुछ यूज़र्स के लिए यह Renewal Time 1.30AM या 2AM भी हो सकता है।

MyJio App में Jio Data Renew कब होगा कैसे चेक करे

अगर आप अपने Jio Net कितने बजे आता है इसके बारे में जानना चाहते है तो MyJio App में देख सकते है, और पता कर सकते है कि कितने समय पर आपको दुबारा से 1GB या 2GB नेट प्राप्त होगा।

  • अपने फ़ोन में MyJio App को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करना है।
  • और अपनी जिओ सिम का Mobile Number Enter करना है, इसके बाद आपके नंबर पर एक Otp Code आएगा, उस कोड को एंटर करने के बाद सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाएंगे।
  • इसके बाद इस ऐप्प में होमपेज पर Menu वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
tap on my plans option
  • फिर यहाँ पर My Plans पर क्लिक करदे।
jio data renew kitne baje hota hai
  • इसके बाद आपको अपने Recharge Plan के साथ ही Jio Data Renewal Time भी दिख जाएगा, डाटा के साथ ही Sms Renew Time को देख सकते है।

जिओ डेली डाटा कब मिलता है इसे चेक करने का यह सबसे सरल तरीका है, सिर्फ आपको अपने डिवाइस ने जियो का ऐप्प इनस्टॉल करना होता है, इस ऐप्प में आपने कितने इंटरनेट का उपयोग कर लिया है और 1GB मेसे कितना MB Data Left है इसे भी चेक कर सकते है, अगर आपने जिओ Fiber connection भी लिया है तो इस ऐप्प में आप अपना JioFiber वाला प्लान भी देख सकते है, और अपने fiber Connection से Connected Device को भी देख सकते है।

Call करके Jio Daily Data कब मिलेगा पता करे

Jio Customer Care को कॉल करके भी आपका डेली डाटा कितने बजे आएगा, इसके बारे में पता कर सकते है, इस मेथड को आप जिओ फ़ोन में भी यूज़ कर सकते है।

अपने फोन डायल में 199 Number को जिओ सिम से Dial करना है, इसके बाद आपको Customer Care से बात करने करने वाले ऑप्शन को चुनना है, इसके बाद आप Customer Care से आपका Jio Data Renew कितने बजे होता है, इसके बारे में पूछ सकते है।

FAQs –

अपना Jio Data Renew कैसे करे ?

जिओ में मैन्युअली डाटा को रिन्यू करने वाला कोई ऑप्शन नही है, और कंपनी द्वारा ही सभी यूजर के डाटा प्लान को Daily Renew किया है, और यह सारी प्रोसेस कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के द्वारा की जाती है।

जिओ में Net कितने बजे आता है ?

जिओ सिम में डाटा 12AM के बाद आता है, अगर आप इस Data Renewal Time को बदलना चाहते है, तो ऐसा कोई ऑप्शन जिओ App में नही मिलता है, आप सिर्फ Renewal Time को देख सकते है उसमे कोई भी बदलाव नही कर सकते है, Jio कंपनी ही Data Renewal Time को बदल सकती है।

जिओ में Daily कितने SMS मिलते है ?

आपने कोई भी अनलिमिटेड प्लान लिया हो, लगभग सभी प्लान में यूजर्स को 100 SMS daily मिलते है, और जब 100 Sms भेज देते है, तो फिर Sms Send नही होते है, और SMS भेजने के Top Up Recharge करना होता है, Top Up Vouchers में बहुत सारे Recharge Plan मिलते है, और उन सब मे अलग अलग टॉकटाइम मिलता है,

Jio में 1GB Data कितने का है ?

Jio App में 1GB Data Booster वाला प्लान 15 रुपए का है, जबकि अगर आपको हर दिन 1GB इंटरनेट चाहिए तो आपको 149 वाला प्लान लेना होता है इस रिचार्ज प्लान में 20 दिन तक 1GB इंटरनेट प्रतिदिन मिलता है।

क्या जिओ प्लान में Calling Unlimiited मिलती है ?

हां, लगभग सभी रिचार्ज प्लान में कॉलिंग अनलिमिटेड मिलती है, यानि कि डाटा समाप्त होने के बाद भी कॉलिंग कर सकते है, और इसमे आपको किसी भी दूसरे सिम पर कॉल करने के लिए भी कोई Extra Charge नही देना होता है, आपके प्लान की वैलिडिटी तक आप अपने सिम से कितने भी कॉल कर सकते है, और कितनी भी देर तक कॉल पर बात भी कर सकते है।

Jio Data कितने बजे मिलता है इसकी पूरी जानकारी बताई है, यहाँ पर आपको जिओ डाटा रिन्यू हुआ है या नही इसे चेक करने के 3 तरीको के बारे में बताया है, इस जानकारी को सोशल मीडिया पर साझा कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here