MI Account ID कैसे बनाये 2023

1
mi account id kaise banaye step by step jane

MI Account कैसे बनाये, ये आज आप इस आर्टिकल में जानेंगे, दोस्तों अगर आपके पास भी Redmi Phone है तो ये पोस्ट आपके लिए ही है आपके पास कोई भी Redmi 5 आदि कोई भी Model हो इससे फर्क नहीं पढता, आप अपने किसी भी Phone से Mi Account बना सकते है और उसे अपने मोबाइल से कनेक्ट कर सकते है, दोस्तों अगर आप Redmi की सभी अप्प्स को यूज़ करना चाहते है तो उनको उपयोग करने के लिए इस एकाउंट की जरुरत पढ़ती है और अगर आपके पास ये एकाउंट नही है तो आप MI की इन अप्प्स को पूरी तरह यूज़ नहीं कर पाएंगे, और न ही थीम स्टोर से कोई भी थीम डाउनलोड और इनस्टॉल नही कर सकते है।

MI Account कैसे बनाये 5 मिनट में 2023

Contents

Mi अकाउंट अपने मोबाइल नंबर या ईमेल से बना सकते है, और इसके लिए Mi App या Site का उपयोग कर सकते है, इसमे आपको नंबर या ईमेल को वेरीफाई करना है, इसमे अकाउंट बनाना जाएदा कठिन नही है, क्योकि आपको कोई भी फॉर्म नही भरना होता है।

रेडमी फोन में ही बल्कि दूसरे फोन से भी Mi Account को बना सकते है, इसके लिये Mi Store ऐप्प को अपने फ़ोन में डाउनलोड और इनस्टॉल करना होता है, यह शॉपिंग ऐप्प है जिसपर Smartphone, Tablet आदि बहुत से प्रोडक्ट मिलते है।

MI Account कैसे बनाये

tap-on-account-and-sign-up-login
  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Mi Store App को ओपन करे, यहाँ सबसे लास्ट में अकाउंट ऑप्शन दिखेगा इसस्पाए क्लिक करे और Sign Up / Login ऑप्शन पर क्लिक करदे।
tap-create-a-mi-account-for-free
  • अब यहाँ पर Create Mi Account For Free वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करदे।
select-your-country-and-country-code
  • अब यहाँ पर आपको अपनी Country Code में अपना कंट्री कोड सेलेक्ट करना है करना है, अगर आप इंडिया से है तो यहाँ पर आप 91 को Country Code में सेलेक्ट कर सकते है।
enter-your-phone-number-and-next
  • अपना 10 डिजिट के मोबाइल नंबर को Phone Number वाले आप्शन में डाले और Next पर क्लिक करदे।
enter-captcha-code-and-ok
  • अब एक कैप्चा कोड दिखेगा, इस Captcha Code को जैसा का वैसा बॉक्स में डाले, और Ok पर क्लिक करदे।
enter-verification-code-and-tap-verify
  • अब आपने जो नंबर एंटर किया है उसपे एक Code आएगा, वो कोड Enter Verification Code वाले बॉक्स में डालकर Verify पर क्लिक करदे।
enter-password-and-tap-finish
  • आपको Password Choose करने के लिए बोला जायेगा ऐसा पासवर्ड डाले जो आपको याद रहे और दूसरे लोग पता न कर पाये पासवर्ड एंटर करने के बाद Finish पर क्लिक करदे।

Desktop Computer में MI Account कैसे बनाये

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर में MI की साइट पर जाये।
create-using-a-phone-number
  • अब Country / Region में आप जिस भी कंट्री से है, उस कंट्री को सेलेक्ट करे,और Create Using a Phone Number पर क्लिक करदे।

Important-  अगर आप ईमेल के द्वारा इसपर अकॉउंट बनाना चाहते है, तो Enter Email Address में अपना Email एंटर करे।

enter-your-mobile-number-captcha-code-and-tap-create-mi-account
  1. Mobile Number में अपना 10 डिजिट का Number डाले।
  2. Capcha Code को as it is बॉक्स में डाले।
  3. Create Mi Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
enter-verification-code-and-tap-next
  • आपने जो नंबर डाला है उसपर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा वो कोड बॉक्स में डाले, और Next पर क्लिक करदे, Passwod Choose करने का ऑप्शन दिखेगा पासवर्ड सेट करने के बाद Create ऑप्शन पर क्लिक करदे।

MI Account क्या है ?

Android Phone मैं जिस तरह गूगल की अप्प्स को यूज़ करने के लिए गूगल अकाउंट या Gmail id होनी जरुरी है, तभी हम गूगल की अप्प्स जैसे Play Store, Gmail को यूज़ कर सकते है उसी तरह Mi Phone में इसकी अप्प्स को यूज़ करने के लिए हमे MI Account की जरुरत होती है, Phone में MI Drop, Store बहुत सी अप्प्स Pre-installed यानि पहले से इनस्टॉल मिलती है इनमे कुछ अप्प्स को हम बिना आईडी के ही यूज़ कर सकते है लेकिन बहुत सी ऐसी अप्प्स भी है जिनको उपयोग करने के लिए हमे इसमें ID बनाना होता है।

जैसे Mi Theme, Cloud को यूज़ करने के लिए Mi Account होना जरुरी है तभी इन एप्प्स को इस्तेमाल कर सकते है, इसके ऍप Cloud App में में आप अपने फ़ोन के सभी डेटा जैसे Contacts, Photos, Call Details, Recordings आदि को Sync कर सकते है, और उनका बैकअप बना सकते है, जिससे आप Deleted Data को Recover भी कर सकते है,

आपने मोबाइल में MI अकाउंट से login किया हुआ है तो आप अपने मोबाइल से जो भी फाइल्स Photo, Contact आदि को डिलीट करेंगे वो परमानेंटली डिलीट नहीं होगा बल्कि Cloud App में सेव हो जायेगा जिसे आप इसकी साइट या एप्प में जाकर कभी भी रिकवर कर सकते है, इस तरह अगर आपके मोबाइल में अकाउंट लॉगिन है और आपका फ़ोन कही खो हो जाता है तो उसे आप Phone Finder की हेल्प से आसानी से खोज कर सकते है।

जैसा की मैंने आपको बताया कि Redmi की Apps & Services को यूज़ करने के लिए Mi Account होना बहुत से जरूरी है, अगर आप इसमें आइडी नहीं बनाते है तो आप फ़ोन को अपडेट नहीं कर पाएंगे और मी अप्प्स एंड सर्विसेज जैसे फॉण्ट इनस्टॉल करना थीम डाउनलोड और Deleted Data Recovery भी नहीं कर पाएंगे।

FAQs –

1.क्या Phone में Mi Account बनाना जरूरी है ?

नही, यह अकाउंट बनाना जरूरी नही है, लेकिन आप अपने डिवाइस में कोई नयी थीम इनस्टॉल करना चाहते है, या आप डाटा का बैकअप लेना चाहते है तो इस सभी फ़ीचर्स के लिए अपना अकाउंट बना सकते है, अगर आपके पास रेडमी के अलावा दूसरा फोन है, तो आपको इसमें अकाउंट बनाने की जरूरत नही है, क्योकि आप जिस कंपनी का स्मार्टफ़ोन यूज़ करते है, उस स्मार्टफोन में उसी कंपनी के कुछ ऐप्प पहले से इनस्टॉल रहते है, और जिनमे Themes, Phone manager आदि App शामिल है।

2.Mi Account Delete कैसे करे ?

अपने फोन की सेटिंग में Mi Account पर क्लिक करे, और सभी ऑप्शन मेसे Help पर क्लिक करे, यहाँ पर Delete Account पर ऑप्शन पर क्लिक करना है, इसके बाद में Account Verification लिखा दिखेगा, आपके नंबर को वेरीफाई कराने के लिएकहा जायेगा, Send वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, यहाँ पर आपको Delete Your Account वाला बटन दिखेगा, और यहाँ बताया जाएगा कि Contacts, Notes, Photos, Videos आदि जो भी आपने इसमे स्टोर किये है वो सारे डिलीट हो जाएंगे आपको Delete वाली बटन पर क्लिक कर देना है, इसके बाद अपने अकाउंट का पासवर्ड एंटर करने के बाद Confirm Delete करदे।

दोस्तों MI Account बनाने का तरीका इसके बारे मेंआप सीख ही गये होंगे अगर ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर जरूर करे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here