ShareChat Followers कैसे बढाये ( 5 तरीके )

0
sharechat followers kaise badhaye in hindi

Sharechat App में वीडियो देखने के साथ ही Live Chatroom भी मिल जाते है, और इसमे फ़ॉलोवेर्स भी बढ़ा सकते है, ShareChat App में Followers कैसे बढाये इसी के बारे में जानेंगे, शेयरचैट में आपने देखा होगा कि बहुत से लोगो के अकाउंट 10 हज़ार, 20 हज़ार और लाखों फ़ॉलोवेर्स होते है, तो आपने शेयरचैट पर नया अकाउंट बनाया है
और इसपर Photo और Video को भी Share कर रहे है, लेकिन आपके फ़ोटो और वीडियो पर अधिक व्यूज नही आ रहे है, और न आपके फ़ॉलोवेर्स बढ़ रहे है तो इसका कारण आपकी कंटेंट क्वालिटी अच्छी नही होना हो सकता है, क्योकि लोगो को जो कंटेंट अच्छा लगता है उसे ही देखते है।

ShareChat Followers कैसे बढाये ( शेयरचैट फ़ॉलोवेर्स बढ़ाने के 5 तरीके )

Contents

शेयरचैट पर फ़ॉलोवेर्स बढ़ाने के लिए Duet Video, Hashtag और Chatroom का उपयोग कर सकते है, इसमे Followers बढ़ाने के लिए News और Trending Topic पर वीडियो बना सकते है, ऐसे वीडियो को अधिक लोग पसंद करते है।

Sharechat Followers बढ़ाने का सबसे सरल तरीका Viral और Trending News पर वीडियो बनाना है, क्योकि आप एक ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो अपलोड करते है तो वो 100 Old Topic वाले Video के बराबर होता है, और बहुत जल्दी Content Reach बढ़ने लगती है, इसके साथ ही आप एक Niche को भी भी सिलेक्ट कर सकते है, क्योकि अभी Multi Topic Content को User पसंद नही करते है, यहाँ पर आपको Sharechat पर Followers बढ़ाने के 5 तरीके बता रहा हु, और यह सारे नए तरीके है।

sharechat followers increase kare

1. Trending News / Viral Topic पर Photo & Video को Post करे

Social Media पर Viral Post देखने को मिलती है, और 1 दिन में ही कोई भी Photo और Video Viral हो जाता है और लोग उसी के बारे में सर्च करते है, और बहुत से यूजर ऐसी Viral Post के संबंधित अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी पोस्ट करते है जिससे की उनके फ़ॉलोवेर्स बढ़ सके तो आप Sharechat में इसी तरह ही Followers को बढ़ा सकते है, Instagram, Facebook पर जो भी Post Viral हो रही है, उससे संबंधित पोस्ट शेयरचैट पर कर सकते है, Viral News पर Photo Share करके कुछ ही मिनट ने अपने Sharechat Account पर हज़ारों फ़ॉलोवेर्स कर सकते है।

2. Sharechat Live से Followers बढाये

शेयरचैट में अभी Users को Live वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, इसमे आपको Popular, Friend Zone आदि ऑप्शन मिल जाते है, popular वाले ऑप्शन में आपको बहुत से Live Chatroom मिल जाते है, जहाँ पर आप चैट कर सकते है और ऑडियो कॉल पर बात भी कर सकते है, इन ट्रेंडिंग चैनल में हज़ारों की संख्या में यूजर ऑनलाइन होते है , इसी तरह का चैटरूम आप भी बना सकते है, और उसका कोई भी अच्छा नाम लिख सकते है,

Sharechat Followers के लिए Chatroom या Channel सरल तरीका है और जब आपका चैनल Trending Now में दिखने लगता है, तो इसे अधिक से अधिक यूज़र्स देखते है और आपको Follow भी करते है।

3. एक Niche / Topic पर Video Post करे

अभी अधिकतर लोग एक टॉपिक पर वीडियो देखना सबसे जाएदा पसंद करते है, क्योकि Funny, Education, Singing, Tech आदि अलग अलग कैटेगरी है, और जब आप इन सभी कैटेगरी पर Video Post करते है तो अधिक लोग आपको फॉलो नही करते है, क्योकी जायदातर लोग एक Particular Topic पर बनाया गया Content देखना पसंद करते है, इसलिए आपको एक अच्छे Niche को चुनना होता है, क्योकि इससे ही Sharechat Followers बढ़ते है,

उदहारण के लिए अगर आप Comedy या Funny Content Creator है तो आपको अपने सारे Video को Funny ही बनाना चाहिये और कोई Photo भी Share करते है तो वो भी Funny ही होनी चाहिए।

4. Sharechat Chatroom को Join करके Followers बढाये

शेयरचैट में चैटरूम बनाने के साथ ही चैटरूम को जॉइन करके भी अपने अकाउंट पर Followers बढ़ा सकते है, जब आप आप किसी Sharechat Chatroom को Open करे, तब आपको इसमे Comment Section में Follow me लिखना होगा, और इसे लगतार करना होगा, जिससे की अधिक से अधिक लोग आपका Comment देख सके,
आपको Trending Chatroom को ही Open करना है

जिनमे 2000 से 5000 Online दिखे, क्योकी ऐसे Chatroom में Comment करने पर आपका कमेंट ऑनलाइन सभी लोगो को दिखता है, और उनको आपकी प्रोफाइल अच्छी लगती है तो आपको Follow भी करते है, इस मेथड का उपयोग करने से पहले अपनी Profile में Picture को Upload करे और कुछ अपनी Photo और वीडियो भी प्रोफाइल पर साझा करे।

5. Hashtag का उपयोग करके Sharechat Followers बढाये

किसी भी Video पर Views आने का एक कारण सर्च भी होता है, लोग जब किसी Popular Keyword को लिखकर सर्च करते है और आपका Photo या Video Search करने पर दिखाई देता है, तो इससे भी Sharechat के Followers बढ़ते है, आप ऐसे Trending & Viral Hashtag को अपने Video में उपयोग कर सकते है, जो अधिक बार सर्च किये जाते है, इसके अलावा अपने Video से Related Hashtag को भी लिख सकते है,

आपने कोई Photo और गाने वाला वीडियो बनाया है तो आप #status इस हैशटैग को लिख सकते है, आपको # इस सिंबल के बाद ही कुछ शब्दों में अपना #Hashtag लिखना होगा।

FAQs –

Sharechat Video पर Like कैसे बढाये ?

अपने Sharechat Video पर Like और Comment बढ़ाने के लिए High Quality Video को Post करे, और इसे दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे, इससे आपके वीडियो पर व्यूज बढेंगे और लाइक भी बढेंगे।

Sharechat Trending Category कैसे पता करे ?

शेयरचैट में Explore नाम का एक ऑप्शन मिल जाता है, इसमे आप Sharechat Trend वाले ऑप्शन से इस ऐप्प में Trending Topics को देखते है और ऐसे Topics पर कंटेंट Share करके Sharechat Followers बढ़ा सकते है, इसमे आपको Entertainment Trends, Sport Trends, Lifestyle Trends और Other ऑप्शन भी मिल जाता है, इससे आप किसी कैटेगरी से संबंधित वायरल या ट्रेंडिंग टॉपिक भी देख सकते है।

Sharechat Followers कैसे बढाये, इस पोस्ट में 5 फ़ॉलोवेर्स बढ़ाने के तरीको के बारे में बताया है, और इससे शेयरचैट अकाउंट पर लाइक और कमेंट भी बढ़ा सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here